नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन | New ATM Application in Hindi

किसी भी बैंक खाते पर एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को देने के लिए New ATM Application in Hindi यहां से Online लिखें।

Bank खाते पर ATM लेने के लिए Application को Online लिखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

इस पोस्ट के माध्यम से  eExamPaper.com उन सभी खाताधरकों के लिए नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( New ATM Application for bank in Hindi) को उपलब्ध करा है। जो की खाताधारक अपने उस बैंक के मैनेजर को जिसमें खाता धारक का खाता हो उसके लिए लिख सकता है।

यह एप्लीकेशन खाताधारक अपने बैंक मैनेजर या उप बैंक मैनेजर को लिखता है। इस नये एटीएम के लिए एप्लीकेशन के माध्यम से खाताधारक अपने बैंक में अपने खाते पर नए ATM को जारी करने को कह सकता है।

यह एटीएम के लिए एप्लीकेशन बैंक ( New ATM Application in Hindi for bank) प्रार्थना पत्र उन सभी खाताधरकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि किसी बैंक में अपने खुले हुए खाते पर नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं। New  ATM Application in Hindi का यह Application सभी बैंकों के लिए मान्य है।

खाताधारक यह किसी भी बैंक मैनेजर या डिप्टी बैंक मैनेजर को संबोधित कर के लिख सकते है। इसका उपयोग सभी बैंक खाते पर ATM लेने के लिए कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

STEP 01 # यदि आपके बैंक खाते पर नेट बैंकिंग चालू है तो उस के माध्यम से नए ATM के लिए आवेदन कर सकते हैं।

STEP 02 # अपने बैंक शाखाा में नीचे लिखे गए नए ATM के लिए एप्लीकेशन को लिखकर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।

STEP 03 # एटीएम के लिए आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधक केे द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के पश्चात ATM डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

STEP 04 # एटीएम प्राप्त कर लेने के पश्चात एटीएम पिन को बनानेेे के लिए आपको अपने बैंक के एटीएम मेंं जाकर बनाना पड़ेगा।

STEP 05 # एटीएम पिन बनाने के पश्चात आपको सर्वप्रथम अपने ही बैंक के एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा ।

नोट :- हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इस New ATM Application in Hindi में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है। उसे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप बदल भी सकते हैं और प्रार्थना पत्र के प्रारूप में कोई भी परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार करके इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं।

ATM ke Liye Application, एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन Online, एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन, New ATM Ke Liye Application, application for atm card in hindi, ATM card request letter format in Hindi
ATM APPLICATION IN HINDI || एटीएम के लिए एप्लिकेशन

New ATM Application in Hindi for Bank

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक की शाखा का नाम :- XYZ (यहां पर अपनी बैंक शाखा का नाम लिखें)
बैंक का नाम :- XYZ (यहां पर अपनी बैंक का नाम लिखें)
पता :- BXDA (यहां पर अपना पता लिखें)

विषय :- नए एटीएम कार्ड के लिए Application

महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं (यहाँ पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का एक खाताधारी हूँ। जिसमें मेरा खाता (यहां पर अपना खाता संख्या लिखें) है। महोदय कारण है कि मुझे पैसों के लेनदेन में बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है (यहां पर अपना कारण लिखे) इसीलिए मैं इस समस्या के समाधान हेतु अपने खाते का ATM Card चाहता हूँ।

अतः आपसे निवेदन है कि ATM Card के लिए यह Application स्वीकार करेें और ATM Card प्रदान करने की कृपा करें। जिससे मेरे समस्या का समाधान हो जाएगा जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। 


आपका खाताधारक
नाम :- BCDAY
खाता संख्या :- XYZA1234
पता :- C4DEFG
मोबाइल नम्बर :- 7398HAAAF9
हस्ताक्षर :- XYZ
दिनांक :- DD-MM-YYYY

बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण (Applications) आवेदन पत्र

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

अन्य महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा लिखे गए इस New ATM Application in Hindi से आप सभी को ATM के लिए  Bank में Application का format समझ आ गया होगा। सभी एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म इसी प्रकार लिखा जाता है।

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? एटीएम के लिए आवेदन कैसे करे? जैसे सवालों के जवाब भी आपको इसमें मिल गया होगा। ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिये हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए New ATM Card Application in Hindi को लिख कर अपने बैंक में जमा करें।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया ATM ke Liye Application आपको अपने खाते पर एटीएम लेने में सहायता प्रदान करेगा। अतः यदि आपको ATM के लिए आवेदन करना है तो इस ATM के लिए एप्लीकेशन को हिंदी में लिख कर अपने शाखा प्रबंधक के पास जमा करें।


15 thoughts on “नये एटीएम के लिए एप्पलीकेशन | New ATM Application in Hindi”

      • मेरा ऐ टी एम कार्ड की डेट समाप्त हो गई है कृपया आप मेरा नया ऐ टी एम कार्ड भेज दीजिए

        Reply
    • सेवा में

      ‌‌‌ श्रीमान एसबीआई बैंक प्रबंधक साहब
      एसबीआई ब्रांच कोटडी भीलवाड़ा
      विषय निया एटीएम चाहने हेतु
      महोदय जी,
      उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मेरा पहले वाला एटीएम की वैलिडिटी खत्म हो गई है इसलिए मेरे को निया एटीएम चाहिए मेरा अकाउंट नंबर 61342291268 है जो जय लाल गुर्जर के नाम से है इस अकाउंट का मुझे निया एटीएम चाहिए।
      प्रार्थी
      जय लाल गुर्जर

      Reply

Leave a Comment