एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) :- इस पोस्ट के माध्यम से EexamPaper.com उन सभी खाताधरकों के लिए एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) को उपलब्ध करा है। जो की खाताधारक अपने उस बैंक के मैनेजर को जिसमें खाता धारक का खाता हो उसके लिए लिख सकता है। यह एप्लीकेशन खाताधारक अपने बैंक मैनेजर या उप बैंक मैनेजर को लिखता है। इस एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) के माध्यम से खाताधारक अपने बैंक में खोए हुए ATM की जानकारी दे सकता है और खोए हुये एटीएम को पुनः जारी करने को कह सकता है।
ATM गुम जाने की Application, ATM Application in hindi, atm kho jane par application kaise likhe, एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को, ATM Lost Application for bank in Hindi, एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में, एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे, एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन Hindi, एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम बंद करने का नंबर आदि के लिए एप्लीकेशन यहां पर उपलब्ध है।

नोट :- हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इस एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है। उसे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप बदल भी सकते हैं और प्रार्थना पत्र के प्रारूप में कोई भी परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार करके इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं। यह एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) प्रार्थना पत्र उन सभी खाताधरकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि किसी बैंक में अपने खुले हुए खाते में हस्ताक्षर बदलवाना चाहते हैं। एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को ( ATM Lost Application for bank in Hindi) का यह Application सभी बैंकों के लिए मान्य है। खाताधारक ये किसी भी बैंक मैनेजर या डिप्टी बैंक मैनेजर को संबोधित कर के लिख सकते है। इसका उपयोग सभी बैंक के लिए कर अवश्य ही कर सकते हैं।
खोए हुए ATM के लिए एप्पलीकेशन (ATM Lost Application for Bank in Hindi)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक की शाखा का नाम :- YTC
बैंक का नाम :- ABC
पता :- BXDA
विषय :- एटीएम कार्ड खो जाने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (WTS KUMAR) है और मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं और मेरा खाता नंबर (X6Y20008W) यह है। हाल ही में दुर्भाग्यवश मैंने आपके द्वारा निर्गत किया गया एटीएम कार्ड खो दिया है जिसका एटीएम कार्ड संख्या (XWTY00045) यह है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करके मेरे खाता संख्या पर नए एटीएम कार्ड को जारी करने का कष्ट करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आवश्यक डॉक्यूमेंट दिए गए आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।
सधन्यवाद!
आपका विश्वासी
नाम :- BEYCDAY
खाता संख्या :- XYZA5678
पता :- C4DHHEFG
मोबाइल नम्बर :- 7321HAAAF9
हस्ताक्षर :- YZXC
दिनांक :- DD-MM-YYYY
Tags :- ATM गुम जाने की Application, ATM Application in hindi, atm kho jane par application kaise likhe, एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को, ATM Lost Application for bank in Hindi, एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में, एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे, एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन Hindi, एटीएम ब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी, एटीएम बंद करने का नंबर
दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।
इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।
- Bank Statement Application in Hindi
- SSC Stenographer Question Paper 2020 in Hindi & English
- All Shift SSC CPO Question Paper 2020 in Hindi & English
- [PDF] SSC CGL Tier 2 Question Paper 2020 in Hindi & English
- UP Deled 1st Semester Question Paper
- UP Deled 2nd Semester Question Paper
- UP Deled 3rd Semester Question Paper
- UP Deled 4th Semester Question Paper PDF
HDFC अकाउंट बंद करायचे आहे काही करणार आहोत तुम्ही बंद करत आहे तुम्ही मला अकाउंट बंद करून मिळावे ही विनंती आपला विश्वासू
लवकरात लवकर बंद करावे ही विनंती