Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi

अगर आपका बैंक पासबुक खो गया तो Bank PassBook kho Jane par Application को यहां से देखकर लिखें।

बैंक पास बुक खोने का Application को यहाँ Online देखकर लिखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eExamPaper.com पर आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की बैंक का  Passbook खो जाने पर बैंक आवेदन पत्र (Online Application) कैसे लिखते हैं किसी भी बैंक के शाखा प्रबंधक या उपप्रबंधक को।

खाते से संबंधित लेनदेन की लिखित जानकारी के लिए बैंक पासबुक का होना बहुत ही जरूरी होता है और किसी कारणवश बैंक का पासबुक खाता धारक से खो गया हो या किसी प्रकार से नष्ट हो गया हो तो खाताधारक को जल्द से जल्द बैंक में नए पासबुक के लिए एप्लीकेशन लिख कर दे देना चाहिए और नया पासबुक बनवा लेना चाहिए।

बहुत से खाताधारकों का यह सवाल रहता है कि —

Bank Passbook खो जाने पर क्या करें?

यदि किसी भी खाताधारक का बैंक पासबुक खो गया है तो वह सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दे तथा अपने खाते से संबंधित बैंक में इसकी लिखित जानकारी दे। और बैंक मैनेजर से यह अनुरोध किया जाए कि हमारे खाते से कोई लेन देन ना किया जाए जब तक नया पासबुक नहीं बन जाता है।

नई पासबुक बनवाने के लिए हम आपको
Bank Passbook Kho Jane Par Application उपलब्ध करा रहे हैं इसे देखकर बैंक पासबुक खो जाने का कारण बताते हुए लिखें और इसे शाखा प्रबंधक के पास जमा कर दें।

Bank Passbook Kho Jane Par Application, Bank Passbook kho jane ke liye application, Bank Passbook khone ki liye application in hindi, Bank Passbook kho jane ka application
Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi

नोट :- हमारे द्वारा दिया गया यह Bank Passbook खो जाने पर Application
में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है। उसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल भी सकते हैं, अपने कारण सही विवरण दे कर ही लिखेें। प्रार्थना पत्र के प्रारूप में कोई भी सुगम परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार करके इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं।

इस Bank Passbook खो जाने के लिए Application को आप तब भी लिख सकते हैं जब आपके Bank Account का Passbook की सभी पृष्ठ भर गए / खो गए / फट गए / हो। यह Bank Passbook kho Jane par Application को किसी भी बैंक के लिए लिख सकते हैं जो भी बैंक में खाता धारक का खाता हो। अर्थात इस बैंक पासबुक खोने की एप्लीकेशन को किसी भी बैंक के लिए उपयोग कर सकते हैं।

बैंक पासबुक खो जाने पर आवेदन पत्र बैंक के लिए

सेवा में

शाखा प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक, प्रयागराज  (यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
बैंक का नाम :- XYYZZHH (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- BXDDAA (यहां अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :- बैंक पासबुक खो जाने पर नए पासबुक के लिए आवेदन पत्र।

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं अक्षय सिंह (यहां पर अपना नाम लिखे) आपके Bank का खाताधारक हूँ। मैं आपकी बैंक के सेवा का लाभ विगत वर्षों से लेता आ रहा हूं। जिसका खाता संख्या 174829026XX (Account Number Likhe) है। महाशय कारण यह है कि मेरी बैंक कि पासबुक जिसका खाता संख्या 174829026XX (यहां पर अपना Account No. लिखें) यह है। कल बाजार से लौटते वक्त बस में मेरा पासबुक गिर गया और मैं उसे पुनः प्राप्त नहीं कर सका।( यहां पर अपना कारण लिखें) जिसका मैंने पुलिस थाने में प्राथमिक शिकायत कर दी हैं। जिससे मुझे कुछ दिनों से अपने खाते से संबंधित लेनदेन की जानकारी नहीं प्राप्त हो पा रही है तथा Banking से जुड़े अन्य कार्यों में परेशानी आ रही है। इस समस्या के निराकरणके लिए मुझे एक नए बैंक पासबुक की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है कि आप मेरे खाता संख्या 1234567XXX (यहां पर अपना  खाता संख्या लिखें)  के लिए नया बैंक पासबुक प्रदान करने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट संलग्न किया गया है।

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपना हस्ताक्षर करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

अन्य महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें

इसी प्रकार के Application, नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इस बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से आपको यह पता चल गया होगा कि बैंक  के लिए एप्लीकेशन किस तरह से लिखते हैं क्या प्रारूप होता है। Bank Passbook kho Jane Par Application  हो आप लिखकर अपने खाते से संबंधित बैंक में जमा कर सकते हैं।

हमारे द्वारा लिखे गए बैंक पासबुक खो जाने का एप्लीकेशन आपको कैसा लगा यदि आपको बैंक से संबंधित एप्लीकेशन के लिए कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बाक्स के माध्यम से आप हमसे उस जानकारी को पूछ सकते हैं।

आशा करता हूं कि Bank Passbook Kho Jane Par Application आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

4 thoughts on “Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi”

  1. सेवा में श्रीमान एसबीआई बैंक से निवेदन है कि मेरी पासबुक घर में आग लगने के कारण जल गई है एटीएम भी जल गया है कर्मचारियों से निवेदन है कि मेरी पासवर्ड जलने के कारण नंबर भी और एटीएम भी जल गया है अकाउंट नंबर भी मुझे पता नहीं है अकाउंट मेरा खाली हो गया अब मुझे इतने पैसे डालने हैं तो कैसे डालें टोटल पैसा बचा है

    Reply

Leave a Comment