Bank me Name Change Application in Hindi

यदि आप अपने बैंक के खाते के नाम बदलवाने के लिए एप्पलीकेशन चाहते है तो Bank me Name Change Application को यहां से देखकर लिख सकते हैं।

बैंक में Name Change करवाने के Application को यहाँ Online देखकर लिखने के लिए यहां पर क्लिक करें।

नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट eExamPaper.com पर आज हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएंगे की बैंक खाते के नाम में यदि कोई परिवर्तन करवाना हो तो बैंक में नाम बदलवाने के लिए आवेदन पत्र (Online Application) कैसे लिखते हैं? किसी भी बैंक के शाखा प्रबंधक या उपप्रबंधक को।

बहुत से खाताधारकों को किसी भी कारणवश अपने खाते के नाम में कोई भी परिवर्तन करवाना रहता है तो उनके मन में यह विचार सर्वप्रथम उठता होगा कि अपने बैंक के खाते का नाम कैसे Change करवाएं?

आपके इसी प्रश्न का जवाब देने के लिए हमने यह पोस्ट को लिखा है और आपको यह भी बताया है कि किस प्रकार से आप अपने खाते के नाम में परिवर्तन करवा सकते हैं और बैंक में जमा करने के लिए Bank me Name Change Application को कैसे लिखें ?

Bank Me Name Change Application in Hindi को कैसे लिखें?

यदि आपको अपने बैंक के खाते के नाम मे कोई Change करवाना है तो आपको सर्वप्रथम अपने खाते से संबंधित बैंक में जाना होगा और वहां शाखा प्रबंधक को एक एप्लीकेशन लिखना होगा जो कि Bank me Name Change Application होगा।

इस नाम सुधारने के लिए Application को लिखकर शाखा – प्रबंधक के पास जमा कर देना है जिससे आपका खाता मैं जो भी परिवर्तन नाम में करना होगा वह बैंक द्वारा कर दिया जाएगा।

बैंक में Name Change कैसे करवाएं?

Step 01 # सर्वप्रथम आपको अपने बैंक शाखा में जाना होगा।

Step 02 # यदि आपको नाम चेंज करवानाा है तो आपको एक उस नाम का प्रूफ ले जाना होगा।

Step 02 # नीचे दिए गए Name Change Karne ke Liye Application को लिख कर बैंक में आवश्यक Document को संलग्न करके जमा करें।

Bank me name change application in Hindi, Name change request letter sample in bank, Application format for bank manager for change of name in Hindi
Bank में Name Change करवाने का Application | Bank me Name Change Application

नोट :- हमारे द्वारा लिखा गया यह Bank me Name Change Application
में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है। उसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार बदल भी सकते हैं और नाम मे जो भी परिवर्तन का सही विवरण दे कर ही लिखेें। इस Bank Passbook Name Change Application in Hindi के Format में कोई भी परिवर्तन अपनी समझ के अनुसार करके इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं।

इस Bank में Name में सुधार करवाने के लिए Application को आप तब भी लिख सकते हैं जब आपके Bank Account का Passbook में जो भी नाम  हो  वह आपके  आधार कार्ड  या पैन कार्ड  के नाम से मेल न खाता हो।

इस Bank Passbook नाम Change Application को किसी भी बैंक के लिए लिख सकते हैं। जिस भी बैंक में खाताधारक का खाता हो। अर्थात इस बैंक में नाम बदलवाने के लिए Application letter for name correction in Bank Account in Hindi को किसी भी बैंक के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Bank में नाम बदलवाने के लिए Application

सेवा में,

शाखा प्रबंधक महोदय

भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ (यहां पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)
बैंक का नाम :- XYYZZHWWYH (यहां अपने बैंक का नाम लिखें)
पता :- BXDGGGFTDAA (यहां अपने बैंक का पता लिखें)

विषय :- बैंक पासबुक के नाम में सुधरने हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम CTYZABWY (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं आपके बैंक का ग्राहक हूँ मेरा आपके बैंक की शाखा में खाता है। जिसका खाता नंबर (DEFGH7310 यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें ) यह है। महोदय कारण यह की मेरा नाम आधार कार्ड और सभी अन्य महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट  (यहां पर अपना कारण बताएं) में नाम “आतोच कुमार” हैं (यहां पर अपना परिवर्तित नाम लिखें) और Bank खाते में यह नाम  “आतोच कुमार सिंह” है (यहां पर अपना पुराना नाम लिखें) जो की जो कि अब मैं अपना खाते में नाम बदलवना चाहता हूँ और आधार कार्ड  के समान करवाना चाहता हूं।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि हमारे खाते में नाम बदलने करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।
सधन्यवाद!
भवदीय

पुराना नाम :- अपना पुराना नाम लिखें
नया परिवर्तित नाम :- अपना नया नाम लिखें

आपका खाताधारक
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
दिनांक :- DD-MM-YYYY…….

बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

अन्य महत्वपूर्ण प्रार्थना पत्र के लिए यहां पर क्लिक करें

इसी प्रकार के Application, नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा लिखा गया यह Bank me Name Change Application सभी के उपयोगी हो और इससे आपको यह पता चल गया होगा कि बैंक के लिए एप्लीकेशन किस तरह से लिखते हैं क्या प्रारूप होता है। इस Bank me Name Change Application को आप लिखकर अपने खाते से संबंधित बैंक में जमा कर सकते हैं।

How do I correct a spelling mistake on my bank account?
How do I change my name on my bank account application?
Bank Account में Name Change के लिए Application?
SBI Bank Account Name कैसे Change Kare with Application
Application for Name Change in Bank Account Letters in Hindi
जैसे सवालों के जवाब आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से अवश्य ही प्राप्त हो गया होगा।

SBI Bank me name change application in Hindi को आप देख कर लिख सकते हैं और इसका प्रयोग बैंक में एप्लिकेशन फॉर नाम करेक्शन इन हिंदी के रूप कर सकते हैं। Name change request letter sample in bank को लिखकर बैंक में जमा करें। Application format for bank manager for change of name in Hindi इसी तरह लिख कर आप अपने शाखा प्रबंधक के पास खाते में नाम परिवर्तन के लिए अनुरोध कर सकते हैं।

2 thoughts on “Bank me Name Change Application in Hindi”

Leave a Comment