Band khata Chalu karne ka Application :- बंद खाते को चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक जी को आवेदन पत्र को यहां Online से देख कर लिखें।
बन्द हुए Bank Account को चालू करवाने का एप्लिकेशन को यहां से देखकर लिखने के लिए यहां पर क्लिक करेें।
नमस्कार दोस्तों! eExamPaper.com आपका स्वागत करता है इस पोस्ट Band Khata Chalu karne ka Application में। आज इस पोस्ट बताएंगे कि बंद हुए Bank Account को चालू कैसे करें? और बंद खाता चालू करने हेतु शाखा प्रबंधक को एप्लीकेशन कैसे लिखें?
बन्द हुए बैंक खाता को चालू कैसे करवाये?
यदि आपके किसी भी बैंक का खाता किन्हीं कारणवश बंद हो गया हो तो और यदि आप उस बंद हुये बैंक खाते को पुनः चालू करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नियमों का अनुसरण करके उसे फिर से चालू करवा सकते हैं।
- सर्वप्रथम बंद हुए खाते के बैंक पासबुक को अपने पास रखें।
- जिस भी बैंक शाखा का खाता बंद हुआ हो आप अपनी उस बैंक में जाएं।
- बंद हुए खाते के खाता संख्या के बारे में बैंक द्वारा जानकारी प्राप्त करें की आपका खाता उसी बैंक में है।
- अपने बंद हुए खाते के बारे में शाखा प्रबंधक को बताएं और उनसे खाता दोबारा चालू करवाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
- हमारे द्वारा नीचे दिए गए बंद हुए खाते को चालू करवाने के लिए आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधक जी के पास अपने खाते के बंद होने का कारण बताते हुए लिख कर जमा करें।
- बन्द हुए Bank Account को Reopen होने के लिए आपको KYC करवानी पड़ेगी जिसके लिए आप अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को Band khata Chalu karne ka Application के साथ संलग्न करें।

यह बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को (Band khata chalu karne ka Application in Hindi) प्रार्थना पत्र उन सभी खाताधारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो कि किसी बैंक में अपने बंद हुए खाते तो फिर से चालू करवाना चाहते हैं। बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन बैंक मैनेजर को (Band khata chalu karne ka Application in Hindi) का उपयोग सभी बैंकों के लिए है।
अन्य सभी प्रकार के एप्लीकेशन और निबन्ध के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
नोट :- इस बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन को ऑनलाइन (Band khata chalu karne ka Application Online) में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है उसे आप अपनी आवश्यकतानुसार बदल भी सकते हैं तथा प्रार्थना पत्र के प्रारूप को अपनी समझ के अनुसार और अतिरिक्त उत्तम बना सकते हैं।
बन्द खाता चालू करने के लिए एप्लिकेशन Online | Band khata Chalu karne ka Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी बैंक का नाम)
लालगंज ,प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)
विषय:- बंद खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपका नाम) आपके बैंक का खाता धारक था। किसी किसी कारणवश मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। लेकिन अब मैं अपने उसी बंद खाता को पुनः चालू कराना चाहता हूं अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बन्द हुये खाता को दोबारा चालू करने की कृपा करें।
सधन्यवाद
दिनांक :- DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
नाम:- (अपका नाम)
अकाउंट नंबर :- 123478XX (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-9652553XXX
हस्ताक्षर :- ………..
यह बैंक खाता चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक जी को एप्लीकेशन आप सब किसी भी बैंक जैसे – भारतीय स्टेट बैंक (SBI),बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC इत्यादि बैंकों के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं।
इस बंद खाते को चालू करने की एप्लीकेशन को खाताधारक अपने उस बैंक के मैनेजर को देगा जिसमें खाता धारक का खाता बंद हुआ हो। यह एप्लीकेशन खाताधारक को अपने शाखा प्रबंधक या उप शाखा प्रबंधक को संबोधित करते हुए लिखना पडता है।
बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण (Appications) आवेदन पत्र को यहां से देखकर लिखें
- Band khata Chalu karne ka Application | बन्द खाता चालू करवाने का एप्लिकेशन
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन | khata Band Karne ke liye Application
- खाते का हस्ताक्षर बदलने के लिए एप्लीकेशन | Signature Change Application for bank in Hindi
- खोए हुए ATM के लिए एप्पलीकेशन | ATM Lost Application for Bank in Hindi
- एटीएम के लिए एप्पलीकेशन | New ATM Application in Hindi
- Bank Khate में Mobile No. जोडने के लिए Application | Mobile No. Link Application for Bank
- Bank Kahte का Mobile Number Change कराने का Application
- Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi
- Bank me Name Change Application in Hindi
- Application for Photo Update in Bank | Bank में फ़ोटो Update करवाने के लिए एप्पलीकेशन
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन | Bank Check Apply Application
- Bank Khate se Paisa kat Jane Par Application
- Bank से Loan लेने का Application in Hindi
- Bank Account Transfer Application | खाता स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र
- Bank Account में Aadhar Card Link करवाने का Application
- Bank Statement Application in Hindi
दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।
इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।
बंद खाता चालू कराने के लिए शाखा प्रबंधक जी को आवेदन पत्र देने के लिए आप सब यहां से देख कर इसे लिख सकते हैं।
सभी बैंकों के लिए Band khata को chalu karne हेतु application,
Application for reactivate Bank Account in Hindi, Close account ko open Karne Ke Liye Application in हिंदी, Account reopen application in Hindi, बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन online और बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन in Hindi को यहां से देखकर लिख सकते हैै।
Band khata को chalu कैसे चालू करें online और बैंक से संबंधित एप्लीकेशन को यहां से देख कर लिख सकते हैं इस पोस्ट में तो हमने आपके लिए किसी भी बैंक खाते को चालू करने का एप्लीकेशन लिख कर आपको दिया है।
hello sir mera bank account band hai to mara acount ko chalu karne ki kripya karo ge
इसके लिए आप अपने बैंक शाखा में संपर्क करें।
Mera khata hold hua hai use fir se chalu karana hai dhanyawad
इसके लिए आप अपने बैंक की शाखा में संपर्क करें।
Sir mera account band hai to mere ko reopen karna hai bank account
Please sir mera account reopen
अपने बैंक में संपर्क करें।
SBI Bank band khata ko chalu kre
आप अपने शाखा में संपर्क करें।