Leave Application in Hindi | अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र

अवकाश के लिए एप्पलीकेशन इन हिंदी । leave Application in Hindi :- आज EexamPaper.com उन सभी विद्यार्थियों या अन्य  के लिए अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र इन हिंदी (Leave application in Hindi) में लेकर आये हुए है।

इस अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र को लिखने के लिए यहाँ  पर क्लिक करें।

जो अपने विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, हेडमास्टर, प्रधानाध्यापक, प्राचार्या, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापिका या विद्यालय के प्रमुख को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देना चाहते हैं और अपने विद्यालय या किसी संस्था से अवकाश लेना चाहते हैं। इस लीव एप्लीकेशन इन हिंदी का उपयोग स्कूल के साथ – साथ कोई भी किसी भी संस्थान से अवकाश लेने के लिए भी लिख सकता है।

नोट :- इस छुट्टियों के लिए एप्पलीकेशन इन हिंदी (Leave application in Hindi) में जो भी अक्षर मोटा तथा तिरछे में लिखा गया है उसे आप अपनी आवश्यकतानुसार बदल भी सकते हैं तथा प्रार्थना पत्र के प्रारूप को अपनी समझ के अनुसार और अतिरिक्त उत्तम बना सकते हैं।

यह अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र इन हिंदी (Leave application in Hindi) उन सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। जिनकी परीक्षा में यह प्रार्थना पत्र लिखने को आता है। अतः सभी विद्यार्थी से यही निवेदन है कि इस अवकाश के लिए आवेदन पत्र को पढ़ें और अपने प्रार्थना पत्र लेखन कला को और बेहतर बनाएं।

छुट्टी की एप्लीकेशन इन हिंदी, मेडिकल लीव एप्लीकेशन फॉर गवर्नमेंट एम्प्लोयी इन हिंदी, आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र, लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर स्कूल

छुट्टी की एप्लीकेशन इन हिंदी, मेडिकल लीव एप्लीकेशन फॉर गवर्नमेंट एम्प्लोयी इन हिंदी, आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र, लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर स्कूल, Leave letter in hindi for class and office, Application in hindi for leave, Application for leave in school hindi, leave application in hindi

अवकाश / छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र | Leave Application in Hindi

सेवा में

श्रीमान प्रधानाध्यापक / श्रीमती प्रधानाध्यापिका (आपके विद्यालय या संस्थान के प्रमुख का संबोधन जिसे आप प्रार्थना पत्र लिखना चाहते हैं)

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज

लालगंज अझारा प्रतापगढ़

विषय :- अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र (विषय में अपना कारण स्पष्ट करें जिसके लिए आपको अवकाश चाहिए जैसे – आवश्यक कार्य हेतु अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र।)

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं अधीर रंजन गुप्ता आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र/छात्रा हूं।  मुझे अचानक आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण मैं कल विद्यालय ( यहां पर आप अपना कारण बताएं) आने में असमर्थ रहूंगा। आवश्यक कार्य को करने के लिए प्रार्थी को चार दिनों की अवकाश की आवश्यकता है।

अतः प्रार्थी का आपसे यही निवेदन है कि आप प्रार्थी को चार दिनों का अवकाश प्रदान करने की अति कृपा करें।

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी शिष्य / शिष्या

अधीर रंजन गुप्ता

कक्षा – 8

अनुक्रमांक – 17

दिनांक :- DD / MM / YYYY

फीस माफी के लिए एप्पलीकेशन इन हिंदी। Fees Mafi Application in Hindi

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

इसी प्रकार के अन्य एप्लीकेशन और निबंध को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें ।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा लिखे गए उपरोक्त leave Application in Hindi को पढ़कर आप सभी को हिंदी एप्लीकेशन फॉर्मेट को समझने में मदद मिली होगी।

Leave letter in hindi for class and office, Application in hindi for leave, Application for leave in school hindi, leave application in hindi

हमारे द्वारा लिखे गए इस एप्लीकेशन को आप अवकाश के लिए अपना कारण स्पष्ट करते हुए किसी संसंस्थान को संबोधित करते हुए लिख सकते हैं।

जैसे – लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर ऑफिस, छुट्टी की एप्लीकेशन इन हिंदी, मेडिकल लीव एप्लीकेशन फॉर गवर्नमेंट एम्प्लोयी इन हिंदी, मेडिकल लीव एप्लीकेशन फॉर ऑफिस इन हिंदी, लीव एप्लीकेशन इन हिंदी फॉर स्कूल, बीमारी के लिए प्रार्थना पत्र in Hindi, 2 दिन के अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र, जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र in Hindi, आकस्मिक अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र, छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी Company आदि को लिख सकते हैं।

Leave a Comment