STATE PSC QUESTIONS PAPER – e Exam Paper https://eexampaper.com Get competitive exam papers and related information. Wed, 06 Jul 2022 12:13:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://eexampaper.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-cropped-android-chrome-512x512-1-1-32x32.png STATE PSC QUESTIONS PAPER – e Exam Paper https://eexampaper.com 32 32 171833731 [Pre+Mains] UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English https://eexampaper.com/ukpsc-previous-year-paper-in-hindi/ https://eexampaper.com/ukpsc-previous-year-paper-in-hindi/#respond Tue, 10 May 2022 16:14:02 +0000 https://eexampaper.com/?p=5638 और अधिक पढ़े

]]>
यहाँ से आप UKPSC Previous Year Paper in Hindi और English में प्राप्त कर सकते हैं और UKPSC Question Paper से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी।

उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष UKPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं इसलिए आपको इस परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से करनी चाहिए। UKPSC की तैयारी करनेे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Last Year Exams के Question Paper ।

यदि आपने भी उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग UKPSC की परीक्षा में भाग लिया है और आप तैयारी करने के लिए UKPSC Previous year question paper ढूंढ रहे हैं तो हम यहां आपके लिए UKPSC Previous year paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप UKPSC की परीक्षा को आप आसानी से निकाल सके। यहां हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि UKPSC Exam Pattern क्या होगा तथा कितने नंबर का होगा इन सब की जानकारी हम आपको अपने अपने इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

written-on-white-background-ukpsc-previos-year-paper-in-hindi
UKPSC Previous Year Paper in Hindi

UKPSC Exam Pattern – 2022

अगर हम इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 3 चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

#01 प्रारंभिक परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं जिनमें प्रश्नों के प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नों जैसी होती है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आगे साझा की गई है।

#02 मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। मुख्य परीक्षा की प्रकृति लिखित परीक्षा की होती है जिसमें अब उम्मीदवारों को उत्तर लेखन करना होता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी को आगे बताया गया है।
#03 साक्षात्कार की परीक्षा में अभ्यर्थियों का व्यक्तित्व विकास देखा जाता है एवं अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का विभिन्न आयामों से परीक्षण किया जाता है।

UKPSC Question Paper Pattern 2022

जैसा कि हम आपको अग्रिम जानकारी दे चुके हैं कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में कुल 03 चरण होते हैं जिसमें प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का तथा द्वितीय चरण साक्षात्कार की परीक्षा का होता है। इन चरणों में केवल प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में ही प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा कराई जाती है अतः निष्कर्षानुसार हम आपको Prelims एवं Mains के Question Paper Pattern को समझाने का प्रयास करेंगे।

UKPSC Preliminary Exam Question Paper Pattern 2022

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)कुल प्रश्न (Total Question)समय (Time)अंक (Mark)
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन150 प्रश्न2 घंटे150
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य ज्ञान150 प्रश्न2 घंटे150
UKPSC Pre Exam Question Paper Pattern 2022 in Hindi
  • UKPSC का Pre Exam केवल Qualifying Nature का होता हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • अभ्यार्थियों को प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों की परीक्षा देना अनिवार्य होता है। दोनों प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र एक ही दिन में संपन्न कराए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट पर गोला लगाना होता है।
  • इस परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्र का पूर्णांक 300 अंकों का होता हैं।जिसमे पहले प्रश्न पत्र में प्रश्न एक अंक के होते है रहा दूसरे प्रश्न पत्र में 1.5 अंक के होते है।
  • दोनों प्रश्न पत्रों में 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होती है अर्थात आपके 4 प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित करने पर आपके एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा।
  • दोनो प्रश्न पत्र 150,150 अंक के होंगे कुल 300 अंक के पेपर होंगे। दोनो पेपर अंक जोड़कर कटऑफ बनने वाली हैं।

UKPSC Mains Exam Question Paper Pattern 2022

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)समय (Time)अंक (Mark)
प्रथम प्रश्न पत्रभाषा03 घण्टे300
द्वितीय प्रश्न पत्रभारत का इतिहास,राष्ट्रीय आंदोलन, समाज और संस्कृति03 घण्टे200
तृतीय प्रश्न पत्रभारतीय राजनीति सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध03 घण्टे200
चतुर्थ प्रश्न पत्रभारत और विश्व का भूगोल03 घण्टे200
पंचम प्रश्न पत्रभौतिक और सामाजिक विज्ञान 03 घण्टे200
षष्ट प्रश्न पत्रसामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी 03 घण्टे200
सप्तम प्रश्न पत्रसामान्य योगिता और नैतिकता03 घण्टे200
UKPSC Mains Previous Year Question Paper Pattern
  • UKPSC की मुख्य परीक्षा में कुल सात प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। प्रश्न पत्र के विषय एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऊपर तालिका के माध्यम से साझा की गई हैं।
  • mains की कुल पहली भाषा तथा निबंध परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसका पहला पेपर बहुत बड़ा और होगा इसमें निबंध लेखन होता है आपके पहले पेपर में 300 अंको की परीक्षा होगी। और बाकी पेपर 200 अंकों के होते हैं कुल परीक्षा का अंक 1500 का होता है
  • आपको पहले परीक्षा में हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा सिलेक्ट करने का मौका मिलता है लेकिन इसके बाद अन्य परीक्षाओं में आप एक ही भाषा में परीक्षा दे पाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक पंद्रह सौ अंकों का होता है। यह परीक्षा पेन तथा पेपर पर कराई जाती है अर्थात यह एक लिखित परीक्षा है।
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।

Last 05 Year UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को तालिका के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं इन सभी UKPSC Old Question Paper को आप PDF फॉर्मेट में लिंकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Previous Year Question Paper (Prelims Exam)

आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा के वर्ष 2015 से लेकर के 2021 तक में हुए प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र लेकर आए हुए हैं। यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आप की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने यहां विभिन्न वर्षो के प्रश्न पत्रों को संकलित किया है यह UKPSC PREVIOUS YEAR के PAPER  आप सभी लोग अच्छे से देख कर समझ सकते हैं और अपने विवेक से यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER में पूछे गए हैं और अपनी तैयारी में और भी अच्छे से कर सकते है।

परीक्षा का वर्षप्रथम प्रश्न पत्रद्वितीय प्रश्न पत्र
UKPSC Pre 2020 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2019 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2018 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2017 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2016 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2015 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
Preliminary Exam UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

इससे आपको यह अंदाजा लग जाता है कि आप आने वाली जिस परीक्षा में बैठने जा रहे है उस परीक्षा में किस विषय से किस प्रकार के प्रश्न आने की संभावना अधिक है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उनके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सहायक साबित होते हैं आपके लिए हमने यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER IN HINDI PDF  को यहां पर उपलब्ध करा दिया है आशा करता हूं कि या आप की आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

UKPSC Mains Last Years Question Papers in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए UKPSC Mains Exam के वर्ष 2018, 19, 20 ,21 में आयोजित कराई गई परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें तालिका माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का वर्षभाषा
UKPSC Mains Previous Year Paper 2021Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2020Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2019Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2018Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
Mains Exam UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

यह उन सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं हमने विभिन्न वर्षो में हुए परीक्षाओं के UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER को एक जगह संकलित किया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों ही उपलब्ध कराए हैं इसके साथ मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों को भी एकत्रित किया है जिन्हें उपरोक्त दिए गए लिंक के माध्यम से आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुनिशित कर सकते हैं।

UKPSC के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने के महत्व

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने के विभिन्न लाभ हैं जो कि इस प्रकार है –

  • यदि आप प्रारंभिक परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों को किस प्रकार हल करना है इसका अनुभव प्राप्त हो जाएगा और वास्तविक परीक्षाओं में प्रश्नों के गलत होने की संभावना कम हो जाएगी।
  • यदि आप मुख्य परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपकी लेखन क्षमता सुधरेगी एवं किस प्रकार से प्रश्नों को सुनियोजित तरीके से लिखना है इसका अनुभव प्राप्त होगा।
  • परीक्षाओं को पास करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है समय प्रबंधन यदि आप का सही समय प्रबंधन नहीं है तो आप जल्दबाजी में प्रश्नों को सही तरीके से हल नहीं कर पाएंगे एवं गलत उत्तर तथा गलत विकल्प चुनकर लगा देंगे इसलिए आपको पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए ताकि आप वास्तविक परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्रों को हल करने का सही समय प्रबंधन अपना बना लें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से विभिन्न आयामों में लाभ प्राप्त होता है चाहे वह समय प्रबंधन हो या प्रश्नों की प्रकृति एवं प्रश्न पत्र के स्तर जैसे आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का अनुभव प्राप्त होता है।
  • इससे आप आधी सफलता को पहले ही तय कर लेते है। आपके 30 से 50% नंबर यहां से आने की संभावना रहती है इस लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

UPPSC Previous Year Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब

क्या यहाँ पर UKPSC के Pre और Mains के Previous Year Paper उपलब्ध हैं?

यहां पर से आप UKPSC के Pre और Mains दोनों परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को प्राप्त कर सकते हैं हमने इन सभी प्रश्न पत्रों को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया है जिससे आप निःशुल्क डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या UKPSC के प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ इस परीक्षा में नकारात्मक अंकों का भी प्रावधान है यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका एक चौथाई 1/4 अंक एक सही उत्तर का काट लिया जाएगा।

क्या यहाँ से UKPSC के Pre के Previous Year Paper को Hindi में PDF Download कर सकतेहैं?

यहां पर आपके लिए UKPSC Pre Exam के Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं आप अपनी भाषा के सहजता अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते।

क्या इसमें पिछले पांच वर्षों के UKPSC के Old Question Paper हैं?

हमने आपके लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक के प्रारंभिक परीक्षाओं के प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराया है इसके साथ वर्ष 2018 से लेकर के वर्ष 2021 तक के मुख्य परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

यदि आपको हमारे द्वारा संकलित किया गए यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER Hindi और English के PDF आपको कैसा लगे। अपनी राय देने के लिए नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। आशा करता UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER किया पोस्ट आप सभी लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई होगी।

]]>
https://eexampaper.com/ukpsc-previous-year-paper-in-hindi/feed/ 0 5638
[PDF] BSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi & English https://eexampaper.com/bssc-cgl-previous-year-question-paper-pdf-hindi/ https://eexampaper.com/bssc-cgl-previous-year-question-paper-pdf-hindi/#respond Sun, 17 Apr 2022 01:40:04 +0000 https://eexampaper.com/?p=6044 और अधिक पढ़े

]]>
Bihar SSC CGL Previous Year Paper PDF in Hindi & English : आप यहाँ से BSSC CGL Previous Year Question Paper को Hindi और English में PDF को प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में बिहार कर्मचारी चयन आयोग आधिकारिक सूचना के साथ 2022 के लिए परीक्षाओं की तिथि तथा नोटिफिकेशन के संबंध में वार्षिक कैलेंडर जारी किया है यदि आप BSSC CGL 2022 की तैयारी करने वाले एक प्रतियोगी छात्र है तो आपके लिए BSSC CGL के Previous Year Paper बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस परीक्षा में Prelims तथा Mains दो चरणों में पेपर होता है जिसका परीक्षा परीक्षा पैटर्न हमने नीचे आपको दिया है

इसी क्रम में eExamPaper.com अपने इस लेख के माध्यम से BSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi और English को उपलब्ध करा रहा हैं यह BSSC CGL 2022 Question Paper आपको आगामी BSSC CGL के Exam में सहायक होगा। BSSC CGL की प्रारंभिक परीक्षा में आपसे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान और गणित, तथा मानसिक क्षमता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं वही मुख्य (Mains) की परीक्षा में पहले Paper 01 में आपसे हिंदी भाषा तथा दूसरे Paper 02 में आपसे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं गणित तथा तर्कशक्ति के विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं।

[2022] Bihar Police Fireman Previous Year Paper PDF: Hindi & English
[PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
[PDF] BPSC Bihar Head Master Old Question Paper in Hindi & English
[Pre+Mains] BPSC Previous Year Paper: Hindi & English

इस BSSC CGL Question Paper 2022 के साथ हम BSSC CGL के Exam Pattern, Selection Process और Question Paper Pattern के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

BSSC CGL Previous Year Paper PDF in Hindi & English

bssc-cgl-previous-year-question-paper-pdf-in-hindi-written-on-white-background
Get BSSC CGL Previous Year Paper in Hindi & English
संस्था का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
परीक्षा का नामBSSC CGL
आवेदन का मोडOnline (ऑनलाइन)
परीक्षा का मोडoffline
योग्यताअस्नातक
परीक्षा में कुल चरणतीन चरण
ऑफिसियल वेबसाइटbssc.bihar.gov.in
BSSC CGL Exam Highlights 2022

BSSC CGL Selection Process या Exam Pattern 2022

BSSC CGL के Selection Process और Exam Pattern के बारे हमने अपने BSSC CGL Previous Year Question Paper के इस Post में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है बीएसएससी सीजीएल की प्रारंभिक परीक्षा में आप हर विषय से अपने साथ एक बुक ले जा सकते हैं। जबकि आप Mains की परीक्षा में आप ऐसा नहीं कर सकते हैं Mains की परीक्षा में 2 Paper होते हैं।

इस लेख में हम BSSC CGL 2022 के Selection Process और Exam Pattern के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाने का प्रयास करेंगे।

  • Stage – 01 :- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • Stage – 02 :- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • Stage – 03 :- इंटरव्यू (Interview)

[Pre+Mains] BSSC CGL Question Paper Pattern 2022

नीचे हम आपको BSSC CGL के प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के Question Paper Pattern को BSSC CGL Previous Year Paper के माध्यम से समझा रहे हैं।

BSSC CGL Pre Exam Question Paper Pattern 2022

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन50200
सामान्य विज्ञान एवंग गणित50200
मानसिक क्षमता जांच50200
कुल150600
BSSC CGL 2022 Pre Question Paper Pattern

01 BSSC CGL 2022 के Pre Exam का Question Paper कुल 03 खंडों में विभक्त हैं। प्रत्येक खंड उपरोक्त दिए गए तालिका में विषय के आधार पर बंटे होते हैं।

02 प्रत्येक खंड में तीनों विषयों पर आधारित 50-50 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होती है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट अर्थात 135 मिनट का समय दिया जाता है।

03 प्रत्येक प्रश्नों के लिए 04 अंक आवंटित किया गया होता है कुल पूर्णांक 600 अंको का होता है। प्रारंभिक परीक्षा प्रत्येक खंड में 50 प्रश्नों के साथ 03 तीन खंड होगा कुल 600 अंकों के 150 प्रश्न होंगे।

04 BSSC CGL के Pre Exam के Question Paper में नकारात्मक अंक (Negative Marking) का भी प्रावधान होता है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

05 बीएसएससी सीजीएल एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है BSSC CGL Paper-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

BSSC CGL Mains Exam Question Paper Pattern 2022

BSSC CGL Mains Exam Paper-1 Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
हिंदी भाषा100400
SSC CGL 2022 Mains Paper-1 Question Paper Pattern

BSSC CGL Mains Exam Paper-2 Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन50200
सामान्य विज्ञान एवंग दादित50200
मानसिक क्षमता जांच50200
BSSC CGL 2022 Mains Paper-2 Question Paper Pattern

01 प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र सभी उम्मीदवारों को देना होता है।

02 आपको बता दें कि BSSC CGL Mains परीक्षा को दो पेपर में बांटा गया है Paper-1 और Paper-2 प्रत्येक पेपर की समय अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी यानी इसमें आपके पास 135 मिनट का समय होगा।

03 पेपर वन एक भाषा का पेपर है जिसमें कुल 400 अंकों के लिए 100 प्रश्न होते हैं यह पेपर दो भाषाओं में होता है हिंदी और इंग्लिश दोनों में होता है। तथा मेंस पेपर 2 की परीक्षा में आपसे फुल 600 पूर्णांक के प्रत्येक विषय से 50-50 प्रश्न कुल 150 अंक के पूछे जाते हैं।

04 मुख्य परीक्षा के बीएसएससी सीजीएल -3 Mains Paper-2 में 3 खंड होते हैं paper-2 के लिए प्रारूप और पाठ्यक्रम प्रारंभिक परीक्षा के समान ही हैं इसमें भी तीन विषय हैं।

05 यदि आपको बीएसएससी CGL के मुख्य परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो हमारे BSSC CGL Previous Year Question Paper वाले लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

Get PDF of All Shifts BSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi & English

यहां नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से BSSC CGL 2022 के Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जो कि Paper 01 अर्थात प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam) और Paper 02 अर्थात मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के हैं। जिन्हें आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

BSSC CGL Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 01Click Here
BSSC CGL Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 02Click Here
BSSC CGL Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 03Click Here
BSSC CGL Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 04Click Here
BSSC CGL Previous Year Paper PDF in Hindi – 05Click Here
BSSC CGL Previous Year Paper PDF in Hindi – 06Click Here
BSSC CGL Question Paper 2022 in Hindi & English (Paper 01 + Paper 02)

BSSC Exam Question Paper in Hindi & English से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या यहां से BSSC CGL 2022 Paper 01 के Question Paper को Hindi में Download कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ से BSSC CGL 2022 Paper 01 के Question Paper को Hindi और English में Download कर सकते हैं

BSSC CGL Pre का पेपर कितने अंक का होता है?

आपको बता दें कि बीएससी सिंसियर प्री का पेपर कुल 600 अंको का होता है जिसमें कुल 150 प्रश्न होते हैं इसमें तीन खंड होता है।

क्या BSSC CGL में नेगेटिव मार्किंग होती है?

जी हां आपको बता दें कि बीएसएससी सीजीएल में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इसमें 1/4 का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।

BSSC CGL की परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्यता क्या है

बीएसएससी सीजीएल की परीक्षा में भाग लेने के लिए आपका स्नातक होना आवश्यक है अन्यथा इस परीक्षा में आप भाग नहीं ले सकते हैं

प्रिय उम्मीदवार अब हम आप से आशान्वित है कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराये गए BSSC CGL Question Paper 2022 in Hindi और English को प्राप्त करके इनका सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास करेंगे। यदि आपको BSSC के किसी भी अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र को प्राप्त करना है तो आप हमारे इस शैक्षणिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

]]>
https://eexampaper.com/bssc-cgl-previous-year-question-paper-pdf-hindi/feed/ 0 6044
[PDF] BPSC Bihar Head Master Old Question Paper in Hindi & English https://eexampaper.com/bpsc-bihar-head-master-old-question-paper-hindi-pdf/ https://eexampaper.com/bpsc-bihar-head-master-old-question-paper-hindi-pdf/#respond Wed, 30 Mar 2022 11:09:35 +0000 https://eexampaper.com/?p=5264 और अधिक पढ़े

]]>
BPSC Bihar Head Master Previous Year Question Paper PDF : यहाँ से Bihar Head Master Old Question Paper PDF को Hindi और English में Download करें।

हाल ही में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा Head Teacher के पदों पर आवेदन मांगा गया है। यदि आप भी बिहार के एक ऐसे छात्र हैं जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं तो आपकी सहायता के लिए eExamPaper.com द्वारा BPSC Bihar Head Teacher के Previous Year Paper को Hindi और English में PDF फॉर्मेट को उपलब्ध कराया जा रहा है।

BPSC Bihar Head Master Old Question Paper के साथ आपको वर्ष 2022 में होनी वाली परीक्षा का पैटर्न, Question Paper Pattern और इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी साझा करेंगे।

परीक्षा का नामBPSC Head Master 2022
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामBPSC
पद का नामप्रधान अध्यापक
कुल पद40506
योग्यतास्नातक + प्रशिक्षण डिग्री
ऑफिसियल वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in
BPSC Head Master Vacancy 2022 Highlights

Bihar Head Master Exam Pattern & Selection Process 2022

bpsc-bihar-head-master-previous-year-paper-pdf-hindi-written-on-white-background
Get PDF of BPSC Bihar Head Master Old Question Paper in Hindi & English

BPSC Bihar Head Master के चयन प्रक्रिया या Exam Pattern की बात की जाय तो इस परीक्षा को केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा। इसी लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

  • इस बिहार प्रधान अध्यापक की भर्ती परीक्षा में साक्षात्कार (Interview) का कोई भी प्रावधान नहीं है।
  • इस भर्ती को लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अहर्ता अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों को सीट आवंटन विभाग द्वारा दिया जाएगा।
  • अंतिम रूप से सफल उम्मीदवारों के चयन के पश्चात उम्मीदवारों का पदस्थापन उनके मेरिट के आधार पर होगा।
  • लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर आयोग द्वारा सफल उम्मीदवारों की मेधा सूची बनाई जाएगी यदि किन्हीं दो उम्मीदवारों पर प्राप्तांक समान है तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।
[2022] Bihar Police Fireman Previous Year Paper PDF: Hindi & English
[PDF] BPSC AAO Previous Year Question Paper Prelims Exam
[PDF] Last 05 Year BPSC Mains Question Paper: Hindi/English
[Pre+Mains] BPSC Previous Year Paper: Hindi & English
[Pre+Mains] BPSC CDPO Previous Year Paper PDF in Hindi & English
Other BPSC Exam Previous Year Paper

BPSC Bihar Head Master Question Paper Pattern 2022

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य अध्ययन75 प्रश्न75120 मिनट
D.El.Ed विषय75 प्रश्न75
कुल योग150 प्रश्न150 अंक02 घण्टे
BPSC Head Master Question Paper Pattern 2022

#01 विज्ञापित पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

#02 लिखित परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय एवं वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी।

#03 150 प्रश्नों में से 75 प्रश्न सामान्य अध्ययन के लिए और 75 प्रश्न D.El.Ed विषयों के होंगे।

#04 प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नेगेटिव मार्किंग होगा।

#05 संपूर्ण परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

BPSC Head Master Old Question Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको तालिका की सहायता से BPSC Head Master के Previous Year Paper के PDF को Hindi और English में उपलब्ध कराया है।

BPSC Head Master Previous Year Paper – 01Click Here
BPSC Head Master Previous Year Paper – 02Click Here
BPSC Head Master Previous Year Paper – 03Click Here
BPSC Head Master Previous Year Paper – 04Click Here
BPSC Head Master Previous Year Paper – 05Click Here
BPSC Head Teacher Previous Year Paper PDF in Hindi & English

BPSC Head Master के पुराने प्रश्न पत्रों से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या यहाँ से BPSC Bihar Head Master के Previous Year Paper को Download कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ से BPSC Bihar Head Master Old Question Paper को Download कर सकते हैं?

क्या ये BPSC Bihar Head Master Old Question Paper Hindi में उपलब्ध हैं?

जी हाँ, यहाँ पर BPSC Bihar Head Master Old Question Paper Hindi में उपलब्ध हैं।

क्या BPSC Bihar Head Master 2022 की भर्ती में अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं?

जी नहीं, इस BPSC Bihar Head Master 2022 की भर्ती में अन्य राज्यों के उम्मीदवार शामिल नही हो सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवारों अब हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए इस Bihar Head Master Old Question Paper की सहायता से आप सभी इस परीक्षा की तैयारी और अधिक बेहतर बना सकते हैं। यदि आपको परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त करना है तो इस बिहार प्रधानाध्यापक के पुराने प्रश्न पत्रों को अवश्य डाउनलोड करके हल करें।

]]>
https://eexampaper.com/bpsc-bihar-head-master-old-question-paper-hindi-pdf/feed/ 0 5264
[PDF] UPPSC GIC Lecturer Question Paper in Hindi & English https://eexampaper.com/uppsc-gic-lecturer-question-paper-in-hindi-english/ https://eexampaper.com/uppsc-gic-lecturer-question-paper-in-hindi-english/#respond Sat, 13 Feb 2021 15:48:36 +0000 https://eexampaper.com/?p=2476 और अधिक पढ़े

]]>
UPPSC द्वारा निकले गए GIC Lecturer के Previous Years Question Papers को PDF में यहां से UPPSC GIC Lecturer Question Paper in Hindi और English में Download करें।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेजों में लेक्चरर पदों पर नियुक्ति के लिए वेकैंसी निकाली गई है। इसमें विभिन्न विषय के लिए अलग –  अलग प्रश्न पत्र होते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए UP GIC LecturerPrevious Year Question Paper को उपलब्ध कराया है।

इसमें हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, संस्कृत, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, उर्दू, सामाजिक अध्ययन कॉमर्स एवं गृह विज्ञान के UPPSC GIC LecturerPrevious Year Question Paper को उपलब्ध कराया है।

UPPSC GIC Lecturer Previous Year Question Papers Biology, UPPSC GIC Lecturer Previous Year Question Papers Chemistry, UPPSC GIC Lecturer Previous year Question Papers book, UPPSC GIC Lecturer Previous Year Question Papers sociology, UPPSC GIC Lecturer Question paper, UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern
UPPSC GIC Lecturer Question Paper in Hindi & English

UPPSC GIC Lecturer के Question Paper PDF फॉरमेट में है। जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

UP GIC Lecturer Exam Pattern in Hindi 2021

UPPSC GIC Lecturer प्रारंभिक परीक्षा के Pattern वर्ष 2021 इस प्रकार हैं –

भागों की संख्याविषयप्रश्नों की संख्या कुल अंक समय
Part – 01सामान्य अध्ययन4030002 Hours
Part – 02वैकल्पिक विषय 80
UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 2021

UPPSC GIC Lecturer मुख्य परीक्षा के Pattern वर्ष 2021 इस प्रकार हैं –

भागों की संख्याविषयकुल अंक समय
Part – 01सामान्य हिंदी5002 घण्टे
हिंदी निबंध लेखन50
Part – 02वैकल्पिक विषय30003 घण्टे
UPPSC GIC Lecturer Exam Pattern 2021

UPPSC GIC Lecturer Question Paper

वे अभ्यर्थी जिनको उत्तर प्रदेश के इंटर कॉलेजों में लेक्चरर पद के लिए भर्ती होना है उन्हें हमारे द्वारा इन उपलब्ध कराए गए UP GIC Lecturer Question Paper को डाउनलोड कर लेना चाहिए और इन्हें हल करना चाहिए।

नीचे हमने विभिन्न विषयों के प्रश्न पत्र के पीडीएफ को डाउनलोड करने का लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप अपने वैकल्पिक विषय के प्रश्न पत्र को प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम (NAME OF EXAMINATION)UPPSC GIC Lecturer
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)सामान्य ज्ञान एवं वैकल्पिक विषय
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)दो घंटा (Two Hour)
परीक्षा का अधिकतम अंक (MAXIMUM MARK OF EXAMINATION)300
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)120
UP GIC Lecturer Question Paper Hindi Click Here
UP GIC Lecturer Question Model Paper EnglishClick Here
UP GIC Lecturer Question Paper PhysicsClick Here
UP GIC Lecturer Question Paper ChemistryClick Here
UP GIC Lecturer Question Model Paper BiologyClick Here
UP GIC Lecturer Question Paper MathClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper SanskritiClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper EconomicsClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Model Paper CivicsClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper GeographyClick Here
UP GIC Lecturer Question Paper HistoryClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Model Paper SociologyClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper EducationClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper UrduClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper CommerceClick Here
UPPSC GIC Lecturer Question Paper Home ScienceClick Here
Download UP GIC lecturer Question Paper PDF

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का महत्वपूर्ण योगदान होता है यदि आप पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को भलीभांति से देख के नहीं जाते हैं तो आपको अपने परीक्षा के पैटर्न का सही तरीके से पता नहीं चल पाता है।

उत्तर प्रदेश के अन्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र से आप सभी को अपने आने वाली परीक्षा के पैटर्न का एक स्वरूप पता चल जाता है जिससे परीक्षा को देने में आसानी होती है और अधिक से अधिक अंक अर्जित किए जा सकते हैं।

हमने आपकी सुविधा के लिए एक सोच में सिलेबस को डालने का प्रयास किया है जिसके माध्यम से आपको अपने सिलेबस की एक समझ विकसित हो जाएगी।

अगर आप को संपूर्ण सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं।

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप (eexampaper@gmail.com) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया GIC Lecturer के Previous Years Question Papers आपकी आगामी परीक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे आप अपनी परीक्षा में सफलता की ओर अग्रसर होंगे।

 आपसे यही उम्मीद है कि UPPSC GIC Lecturer Question Paper PDF in Hindi और English को डाउनलोड कर ले और इसका गहन अध्ययन करें।

]]>
https://eexampaper.com/uppsc-gic-lecturer-question-paper-in-hindi-english/feed/ 0 2476
[PDF] UPPSC RO ARO QUESTION PAPER in Hindi | English https://eexampaper.com/uppsc-ro-aro-question-paper-2018/ https://eexampaper.com/uppsc-ro-aro-question-paper-2018/#respond Thu, 25 Jun 2020 10:26:17 +0000 https://eexampaper.com/?p=1309 और अधिक पढ़े

]]>
पिछले 05 वर्षों के UPPSC RO ARO Question Paper in Hindi या English भाषा में PDF Format को यहाँ से Download करें।

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी भर्ती के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

UPPSC RO ARO Previous Year Papers Download PDF :- उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तर प्रदेश में प्रत्येक वर्ष UPPSC RO ARO  की परीक्षा कराई जाती है। जिसके जरिये उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और उप समीक्षा अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाता है।

हाल ही में वर्ष 2021 उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग में समीक्षा अधिकारी एवं उप समीक्षा अधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसका ऑनलाइन फार्म 5 मार्च 2021 से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक भरा जा रहा है।

प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा तिथि 1 अगस्त 2021 को संभावित है।

संस्था का नाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
पद का नाम समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी
पदों की कुल संख्या 337 पद
परीक्षा का नाम UPPSC RO & ARO Exam
आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in
UPPSC RO/ARO Exam Syllabus 2021Download Syllabus

इस UPPSC RO ARO  की परीक्षा में कुल 02 चरण होते हैं- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा। आज eExamPaper.com विद्यार्थियों लिए प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र 2013 से लेकर के 2018 तक के सभी प्रश्न पत्र लेकर आए हुए हैं।

यह UPPSC RO ARO QUESTION PAPER 2018 और अन्य वर्ष के उन सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है जो इस UPPSC RO ARO  की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आपकी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने यहां विभिन्न वर्षो के UPPSC RO ARO QUESTION PAPER को Hindi और English में संकलित किया है।

इस UP RO/ARO QUESTION PAPER को आप सभी लोग अच्छे से देख सकते हैं और अपने से यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न UPPSC RO ARO QUESTION PAPER 2018 में  पूछे गए हैं इससे आपको यह अनुमान लग जायेगा कि आप की आने वाली  UP RO ARO EXAM  में किस विषय से किस प्रकार के प्रश्न के आने की संभावना अधिक है।

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उनके Previous Year Question Paper बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सहायक साबित होते हैं आपके लिए हमने यह UPPSC RO ARO QUESTION  PAPER 2018 IN HINDI PDF  को यहां पर उपलब्ध करा दिया है।

मैं यही उम्मीद करता हूं कि यह आपकी आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2018
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER in Hindi & English

Last 05 Years UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER in Hindi & English

यह हम उन सभी विद्यार्थियों की अत्यधिक सुविधा के लिए है। जो कि UPPSC की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं हमने 2013, 14, 15, 16,17 और 2018 में हुए परीक्षाओं के UPPSC RO ARO QUESTION PAPER को एक जगह संकलित किया है।

जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों ही उपलब्ध कराए गए हैं। नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप RO/ARO previous year paper in Hindi को अपने लैपटॉप या मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

मैं यहीं आशा करता हूं कि यह UPPSC RO ARO QUESTION PAPER आपके लिए अधिक से अधिक महत्वपूर्ण साबित होंगे।

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2018

परीक्षा का नाम( NAME OF EXAMINATION)UPPSC RO ARO EXAM 2018
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)GS
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)2 घंटे
परीक्षा का अधिकतम अंक(MAXIMUM MARK OF EXAMINATION) 140
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)140
परीक्षा का माध्यम (MODE OF EXAMINATION)हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू
संस्था का नाम (NAME OF ORGANIZATION)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2018 PRE PAPER – 1 Download Paper – 1 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2018 PRE PAPER – 2Download Paper – 2 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2018

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2017

परीक्षा का नाम( NAME OF EXAMINATION)UPPSC RO ARO EXAM 2017
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)GS
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)2 घंटे
परीक्षा का अधिकतम अंक(MAXIMUM MARK OF EXAMINATION) 140
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)140
परीक्षा का माध्यम (MODE OF EXAMINATION)हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू
संस्था का नाम (NAME OF ORGANIZATION)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2017 PRE PAPER – 1 Download Paper – 1 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2017 PRE PAPER – 2Download Paper – 2 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2017

[PDF] UPPSC Previous Year Paper Last 06 Year

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2016

परीक्षा का नाम( NAME OF EXAMINATION)UPPSC RO ARO EXAM 2016
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)GS
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)2 घंटे
परीक्षा का अधिकतम अंक(MAXIMUM MARK OF EXAMINATION) 140
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)140
परीक्षा का माध्यम (MODE OF EXAMINATION)हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू
संस्था का नाम (NAME OF ORGANIZATION)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2016 PRE PAPER – 1 Download Paper – 1 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2016 PRE PAPER – 2Download Paper – 2 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2016

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2014

परीक्षा का नाम( NAME OF EXAMINATION)UPPSC RO ARO EXAM 2014
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)GS
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)2 घंटे
परीक्षा का अधिकतम अंक(MAXIMUM MARK OF EXAMINATION) 140
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)140
परीक्षा का माध्यम (MODE OF EXAMINATION)हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू
संस्था का नाम (NAME OF ORGANIZATION)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2014 PRE PAPER – 1 Download Paper – 1 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2014 PRE PAPER – 2Download Paper – 2 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2014

अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के Question Paper Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2013

परीक्षा का नाम( NAME OF EXAMINATION)UPPSC RO ARO EXAM 2013
परीक्षा का विषय (SUBJECT OF EXAMINATION)GS
परीक्षा का समय (TIME OF EXAMINATION)2 घंटे
परीक्षा का अधिकतम अंक(MAXIMUM MARK OF EXAMINATION) 140
परीक्षा में कुल प्रश्न (NUMBER OF QUESTIONS)140
परीक्षा का माध्यम (MODE OF EXAMINATION)हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू
संस्था का नाम (NAME OF ORGANIZATION)उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2013 PRE PAPER – 1 Download Paper – 1 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2013 PRE PAPER – 2Download Paper – 2 PDF
UPPSC R0 ARO QUESTION PAPER 2013

RO/ARO Previous Years Paper से संबंधित कुछ प्रश्न

RO और ARO के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है ?

RO के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि ग्रहण किए हो तथा ARO के स्नातक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा या “ओ” लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो

क्या PGDCA का सर्टिफिकेट ARO की परीक्षा में मान्य होगा ?

हाँ, PGDCA भी ARO के लिए मान्य होगा परंतु या किसी भी केंद्रीय या राज्य विश्वविद्यालय से किया गया हो।

UPPSC RO/ARO Question Paper में कितने प्रश्न आते हैं ?

इस परीक्षा में कुल 140 प्रश्न आते हैं। जोकि पाठ्यक्रम के अनुसार विभिन्न विषयों पर आधारित होती हैं।

क्या UPPSC RO/ARO Question Paper में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है ?

हां, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है आपकी एक गलत उत्तर पर आपके सही उत्तर का एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

DISCLAIMER

 www.eExamPaper.com वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें eexampaper@gmail.com पर सूचित करने का कष्ट करें।

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप (eexampaper@gmail.com) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

UPPSC RO/ARO previous year papers in Hindi और English दोनों भाषाओं में दिया जाता है जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

RO ARO Question Paper 2020 PDF को प्राप्त करने के लिए हमने उपरोक्त टेबल में लिंक को दिया हुआ है जिसके माध्यम से आप इन्हें Download कर सकते हैं।

UPPSC RO/ARO Previous Year Question Papers को हिंदी और अंग्रेजी में यहां से Download करें PDF में प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र को। आप सब इसका गहन अध्ययन करें क्योंकि यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

]]>
https://eexampaper.com/uppsc-ro-aro-question-paper-2018/feed/ 0 1309
[Pre + Mains] UPPSC Previous Year Paper : Hindi/English https://eexampaper.com/uppsc-previous-year-paper/ https://eexampaper.com/uppsc-previous-year-paper/#comments Sun, 21 Jun 2020 11:25:31 +0000 https://eexampaper.com/?p=1228 और अधिक पढ़े

]]>
यहाँ से आप UPPSC के Last Years में हुए Exams के UPPSC Previous Year Paper को Hindi और English में PDF को प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष UPPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं इसलिए आपको इस परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से करनी चाहिए। UPPSC की तैयारी करनेे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Last Year Exams के Question Paper ।

UPPSC के Old Question Papers के माध्यम से आप UPPSC के Exam Pattern और Question Paper Pattern को समझ सकते है एवं इसके साथ आपको इस परीक्षा के विभिन्न आयामों के बारे में अनुभव प्राप्त हो जाएगा इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपकी मदद के लिए अपने इस लेख के माध्यम से UPPSC Previous Year Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं एवं इसके साथ परीक्षा पैटर्न तथा प्रश्न पत्र पैटर्न के बारे में भी जानकारी साझा कर रहे हैं।

uppsc-previous-year-paper-in-hindi-english-written-on-white-backgroud-with-uppsc-logo
Download PDF of UPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

UPPSC Exam Pattern – 2021

अगर हम इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 3 चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

#01 प्रारंभिक परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं जिनमें प्रश्नों के प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नों जैसी होती है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आगे साझा की गई है।

#02 मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। मुख्य परीक्षा की प्रकृति लिखित परीक्षा की होती है जिसमें अब उम्मीदवारों को उत्तर लेखन करना होता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी को आगे बताया गया है।
#03 साक्षात्कार की परीक्षा में अभ्यर्थियों का व्यक्तित्व विकास देखा जाता है एवं अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का विभिन्न आयामों से परीक्षण किया जाता है।

UPPSC Question Paper Pattern 2021

जैसा कि हम आपको अग्रिम जानकारी दे चुके हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में कुल 03 चरण होते हैं जिसमें प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का तथा द्वितीय चरण साक्षात्कार की परीक्षा का होता है। इन चरणों में केवल प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में ही प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा कराई जाती है अतः निष्कर्षानुसार हम आपको Prelims एवं Mains के Question Paper Pattern को समझाने का प्रयास करेंगे।

UPPSC Preliminary Exam Question Paper Pattern 2021

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन – 0115020002 घण्टे
द्वितीय प्रश्न पत्रCSAT10020002 घण्टे
UPPSC Pre Exam Question Paper Pattern 2021 in Hindi
  • UPPSC का Pre Exam केवल Qualifying Nature का होता हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • अभ्यार्थियों को प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों की परीक्षा देना अनिवार्य होता है। दोनों प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र एक ही दिन में संपन्न कराए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट पर गोला लगाना होता है।
  • दोनों प्रश्न पत्र का पूर्णांक 200 अंकों का होता हैं। द्वितीय प्रश्न पत्र केवल क्वालीफाइंग नेचर का होता है जिसमें अभ्यार्थियों को कम से कम 10 30% अंक प्राप्त करने होते हैं।
  • दोनों प्रश्न पत्रों में 1/3 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होती है अर्थात आपके 3 प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित करने पर आपके एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा।

UPPSC Mains Exam Question Paper Pattern 2021

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)अंक (Mark)समय (Time)
प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी15003 घण्टे
द्वितीय प्रश्न पत्रनिबंध15003 घण्टे
तृतीय प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन – 0120003 घण्टे
चतुर्थ प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन – 0220003 घण्टे
पंचम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन – 0320003 घण्टे
षष्ट प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन – 0420003 घण्टे
सप्तम प्रश्न पत्रवैकल्पिक विषय – प्रथम प्रश्न पत्र 20003 घण्टे
अष्टम प्रश्न पत्रवैकल्पिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र20003 घण्टे
कुल योग1500
UPPSC Mains Previous Year Question Paper Pattern
  • UPPSC की मुख्य परीक्षा में कुल आठ प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। प्रश्न पत्र के विषय एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऊपर तालिका के माध्यम से साझा की गई हैं।
  • सभी आठ प्रश्न पत्र 1 सप्ताह के भीतर दो पारियों में संपन्न कराए जाते हैं। प्रथम पाली का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक का होता है एवं द्वितीय पाली का समय दिन के 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होता है।
  • मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक पंद्रह सौ अंकों का होता है। यह परीक्षा तीन तथा पेपर पर कराई जाती है अर्थात यह एक लिखित परीक्षा है।
  • मुख्य परीक्षा ने प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।

Last 05 Year UPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को तालिका के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं इन सभी UPPSC Old Question Paper को आप PDF फॉर्मेट में लिंकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPSC Previous Year Question Paper (Prelims Exam)

आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा के वर्ष 2013 से लेकर के 2020 तक में हुए प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र लेकर आए हुए हैं। यह UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आप की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने यहां विभिन्न वर्षो के प्रश्न पत्रों को संकलित किया है यह UPPSC PREVIOUS YEAR के QUESTION PAPER  आप सभी लोग अच्छे से देख कर समझ सकते हैं और अपने विवेक से यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER में पूछे गए हैं।

परीक्षा का वर्षप्रथम प्रश्न पत्रद्वितीय प्रश्न पत्र
UPPSC Pre 2020 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2019 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2018 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2017 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2016 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2015 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2014 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UPPSC Pre 2013 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
Preliminary Exam UPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

इससे आपको यह अंदाजा लग जाता है कि आप की आगामी परीक्षा में किस विषय से किस प्रकार के प्रश्न आने की संभावना अधिक है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उनके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सहायक साबित होते हैं आपके लिए हमने यह UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER IN HINDI PDF  को यहां पर उपलब्ध करा दिया है आशा करता हूं कि या आप की आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

UPPSC Mains Last Years Question Papers in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए UPPSC Mains Exam के वर्ष 2018, 19, 20 में आयोजित कराई गई परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें तालिका माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का वर्षसामान्य हिंदीनिबंधसामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र
(GS Paper – 01)
सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र (GS Paper – 02)सामान्य अध्ययन तृतीय प्रश्न पत्र
(GS Paper – 03)
सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र
(GS Paper – 04)
वैकल्पिक विषय प्रथम प्रश्न पत्र
(Optional Paper – 01)
वैकल्पिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र
(Optional Paper – 02)
UPPSC Mains Previous Year Paper 2020Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here
UPPSC Mains Question Paper 2019 Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here
UPPSC Mains Exam Question Paper 2018 Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here
Mains Exam UPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

यह उन सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं हमने विभिन्न वर्षो में हुए परीक्षाओं के UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER को एक जगह संकलित किया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों ही उपलब्ध कराए हैं इसके साथ मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों को भी एकत्रित किया है जिन्हें उपरोक्त दिए गए लिंक के माध्यम से आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

Get Free PDF of CGPSC Previous Year Question Paper
UPPSC RO/ARO Previous Year Question Paper
BPSC Previous Year Question Paper in Hindi & English
BPSC AAO Previous Year Question Paper Prelims Exam
[Pre + Mains] MPPSC Previous Year Paper in Hindi & English
UPPSC Agriculture Previous Year Paper in Hindi & English
UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English
Other PSC Exam Question Paper in Hindi & English

UPPSC के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने के महत्व

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने के विभिन्न लाभ हैं जो कि इस प्रकार है –

  • यदि आप प्रारंभिक परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों को किस प्रकार हल करना है इसका अनुभव प्राप्त हो जाएगा और वास्तविक परीक्षाओं में प्रश्नों के गलत होने की संभावना कम हो जाएगी।
  • यदि आप मुख्य परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपकी लेखन क्षमता सुधरेगी एवं किस प्रकार से प्रश्नों को सुनियोजित तरीके से लिखना है इसका अनुभव प्राप्त होगा।
  • परीक्षाओं को पास करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है समय प्रबंधन यदि आप का सही समय प्रबंधन नहीं है तो आप जल्दबाजी में प्रश्नों को सही तरीके से हल नहीं कर पाएंगे एवं गलत उत्तर तथा गलत विकल्प चुनकर लगा देंगे इसलिए आपको पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए ताकि आप वास्तविक परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्रों को हल करने का सही समय प्रबंधन अपना बना लें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से विभिन्न आयामों में लाभ प्राप्त होता है चाहे वह समय प्रबंधन हो या प्रश्नों की प्रकृति एवं प्रश्न पत्र के स्तर जैसे आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का अनुभव प्राप्त होता है।

UPPSC Old Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब

क्या यहाँ पर UPPSC के Pre और Mains के Previous Year Paper उपलब्ध हैं?

यहां पर से आप UPPSC के Pre और Mains दोनों परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को प्राप्त कर सकते हैं हमने इन सभी प्रश्न पत्रों को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया है जिससे आप निःशुल्क डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या UPPSC के प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ इस परीक्षा में नकारात्मक अंकों का भी प्रावधान है यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका एक तिहाई अंक एक सही उत्तर का काट लिया जाएगा।

क्या यहाँ से UPPSC के Pre के Previous Year Paper को Hindi में Download कर सकतेहैं?

यहां पर आपके लिए UPPSC Pre Exam के Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं आप अपनी भाषा के सहजता अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते।

यह UPPSC के Old Question Paper किस वर्ष के हैं?

हमने आपके लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2020 तक के प्रारंभिक परीक्षाओं के प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराया है इसके साथ वर्ष 2018 से लेकर के वर्ष 2020 तक के मुख्य परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

DISCLAIMER

 WWW.EEXAMPAPER.COM वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें eexampaper@gmail.com पर सूचित करने का कष्ट करें।

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप (eexampaper@gmail.com) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

हमारे द्वारा संकलित किया गए यह UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER Hindi और English के PDF आपको कैसा लगे। अपनी राय देने के लिए नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। आशा करता UPPSC PREVIOUS YEAR PAPER किया पोस्ट आप सभी लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई होगी।

]]>
https://eexampaper.com/uppsc-previous-year-paper/feed/ 2 1228