[PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi | English

आप यहाँ बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के से Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi या English में PDF को Download कर सकते हैं।

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कि Bihar Police में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए हम अपने इस पोस्ट के माध्यम से Bihar Police के Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

Bihar Police Constable परीक्षा के Previous Year Paper के इस लेख में Bihar Police के पुराने प्रश्न पत्रों के साथ Exam Pattern तथा Question Paper Pattern को उपलब्ध करा रहे हैं।

तो चलिए सर्वप्रथम हम Bihar Police के Selection Process या Exam Pattern को समझ लेते हैं।

Bihar Police Exam Pattern 2022

परीक्षा का नामबिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम Central Selection Board of Constable, Bihar
पद का नामबिहार पुलिस कांस्टेबल
भर्ती में कुल चरण● लिखित परीक्षा
● शारीरिक दक्षता परीक्षा
● मेडिकल टेस्ट
नौकरी करने का स्थानBihar
ऑफिसियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in
Bihar Police Exam Pattern

यदि हम बिहार पुलिस के परीक्षा पैटर्न या सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इस परीक्षा कुल 03 चरणों में संपन्न कराया जाता है। जो कि इस प्रकार है –

  • प्रथम चरण – लिखित परीक्षा (Written Test)
  • द्वितीय चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test)
  • तृतीय चरण – चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)

#01 प्रथम चरण (Stage-01) :- इस परीक्षा के पहले स्टेज में उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाती है, लिखित परीक्षा आवेदन किए गए सभी उम्मीदवारों के लिए होती है। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कराई जाएगी इसका अंतिम चयन सूची में कोई भी आधार नहीं होगा।

#02 द्वितीय चरण (Stage-02) :- प्रथम चरण में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण के लिए बुलाया जाता है। द्वितीय चरण में उम्मीदवारों को प्रथम चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर बुलाया जाता है।

#03 तृतीय चरण (Stage-03) :- प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण में सफल उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण कराया जाता है जिसमें उम्मीदवारों को पास होना आवश्यक होता है। इस परीक्षा के तृतीय चरण में यही प्रक्रिया की जाती है।

उपरोक्त तीनों चरणों में सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची (Final Merit List) बनाई जाती है यह चयन सूची द्वितीय चरण में कराई गई शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंको के योग के आधार पर बनाई जाती है।

अब चलिए हम बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के क्वेश्चन पेपर के पैटर्न तथा क्वेश्चन पेपर से संबंधित मुख्य जानकारी को समझ लेते हैं।

download-bihar-police-question-paper-in-hindi-pdf-written-on-white-background-with-bihar-police-logo
Get Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English

Bihar Police Constable Question Paper Pattern 2022

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
हिंदी101002 घण्टे
अंग्रेजी10
गणित2020
सामाजिक विज्ञान3030
विज्ञान2020
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी1010
कुल योग10010002 घण्टे
Bihar Police Constable Question Paper Pattern

#01 Bihar Police Constable Question Paper का Level बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट अथवा इसके समकक्ष का होगा।

#02 बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसमें अभ्यर्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट में गोला भरना होगा।

#03 इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक का आवंटित होगा कुल पूर्णांक 100 अंकों का होगा।

#04 Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi या English को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

#05 बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है यदि आपका कोई भी प्रश्न गलत हो जाता है तो आप को उसके लिए दंड स्वरूप किसी भी अंक को नहीं गवाना पड़ेगा।

#06 लिखित परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे अन्यथा आपको लिखित परीक्षा में असफल माना जाएगा।

PDF Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English

Bihar Police Question Paper 2021 in Hindi & EnglishClick Here
Bihar Police Previous Year Question Paper 2020 PDFClick Here
Bihar Police Question Paper 2017 PDF DownloadClick Here
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2014Click Here
Bihar Police 2012 Question PaperClick Here
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2010Click Here
Download PDF of Bihar Police Old Question Paper in Hindi & English

Bihar Police Constable Model Paper in Hindi & English 2022

हम आपके अभ्यास के लिए Bihar Police के Model Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसका अभ्यास करके आप अपनी इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

Bihar Police Model Question Paper – 01Click Here
Bihar Police Model Question Paper – 02Click Here
Bihar Police Model Question Paper – 03Click Here
Bihar Police Model Question Paper – 04Click Here
Bihar Police Model Question Paper – 05Click Here
Bihar Police Model Question Paper in Hindi & English

अन्य राज्यों के पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र

Rajasthan Police Previous Year Paper in Hindi & English
CG Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Jharkhand Police Previous Year Question Paper
HP Police Previous Year Paper : Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper : Download PDF
Punjab Police Constable Previous Year Question Paper
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
MP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Delhi Police Constable Question Paper in Hindi
SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
Other State Police Constable Question Paper in Hindi & English

Bihar Police Practice Set Book 2022

यदि आपको अधिक से अधिक अभ्यास करने के लिए पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्रों कि एक प्रैक्टिस सेट किताब चाहिए तो हम आपको उसे नीचे तालिका के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे आप मंगवा सकते हैं।

Bihar Police Practice Set Book in HindiClick Here
Bihar Police Practice Set Book in EnglishClick Here
Bihar Police Constable Practice Set Book in Hindi & English

Bihar Police Constable के Old Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के उत्तर

यह Bihar Police Previous Year Paper किस वर्ष में हुई परीक्षा के हैं?

यह बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र वर्ष 2010 2014 2017 2020-2021 में संपन्न कराई गई बिहार पुलिस भर्ती परीक्षाओं के हैं।

क्या Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi को Download कर सकते है?

हाँ आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए पिछले वर्षों में हुई बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Police के Question Paper में कितने क्वेश्चन पूछे जाते हैं ?

बिहार पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है तथा कुल पूर्णांक 100 अंको का होता है।

क्या बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिखित परीक्षा में किसी भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

क्या बिहार पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन सूची में शामिल किया जाता है?

बिहार पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक अंतिम चयन सूची में नहीं जोड़ा जाता अंतिम चयन सूची केवल शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाया जाता है।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi या English को अपनी भाषा के सुविधा अनुसार PDF में डाउनलोड कर लेंगे एवं इनका निरंतर अभ्यास करेंगे। Bihar Police Constable के Old Question Paper आपको आने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र एवं प्रश्नों की प्रकृति को समझने में मदद करेंगे अतः आप के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment