[2021] UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से आप UKPSC RO ARO Previous Year Paper के PDF को Hindi और English में Download कर सकते हैं।

यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार है जो यूकेपीएससी (उत्तराखंड लोक सेवा आयोग) आरओ, एआरओ पुराने प्रश्न पत्रों (UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English) की तलाश कर रहे हैं तो इन्हें इस eExamPaper वेबसाइट पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। ये UKPSC द्वारा Previous Year में सम्पन्न कराई गई RO/ARO Exam के Question Paper वर्ष 2021 में होने वाली समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के कठिनाई स्तर, Exam Pattern, Question Paper के प्रारूप को जानने में मदद करेंगे।

UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi और English UKPSC RO/ARO के Exam की तैयारी करने का सबसे अच्छा स्रोत हैं। UKPSC RO ARO Old Question Paper के महत्वत्ता को समझते हुए हम उम्मीदवारों की मदद करने के लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम से यूकेपीएससी आरओ और एआरओ परीक्षा के प्रश्न पत्र को Download करने के लिए सीधा लिंक उपलब्ध करा रहें है।

On-white-background-written-ukpsc-ro-aro-previous-year-paper-in-hindi-and-english
Download PDF of UKPSC RO ARO Previous Year Question Paper in Hindi & English

यहां से आवेदनकर्ता विषयवार यूकेपीएससी आरओ, एआरओ Old Question Paper को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हम नए पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा का पैटर्न एवं क्वेश्चन पेपर पैटर्न की  जानकारी भी प्रदान कर रहे हैं।

परीक्षा कराने वाली संस्थाउत्तराखंड लोक सेवा आयोग
पद का नाम● समीक्षा अधिकारी
● सहायक समीक्षा अधिकारी
चयन प्रक्रिया● प्रारंभिक परीक्षा
● मुख्य परीक्षा
स्थानउत्तराखंड
ऑफिसियल वेबसाइटukpsc.gov.in
UKPSC RO ARO Exam Details

UKPSC RO ARO Exam Pattern 2021

अगर हम UKPSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली RO/ARO के Exam Pattern और Selection Process की बात करें तो या परीक्षा 03 चरणों में संपन्न कराई जाती है।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • Computer Knowledge Test

UKPSC RO ARO Question Paper Pattern

जैसा कि हमें ज्ञात हैं UKPSC के RO/ARO Exam में प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा कराई जाती है जिनके क्वेश्चन पेपर पेटर्न कुछ इस प्रकार है –

UKPSC RO/ARO Pre Exam Question Paper Pattern

Wविषय प्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य हिंदी303002 घण्टा (120 मिनट)
सामान्य अध्ययन9090
सामान्य बुद्धि परीक्षण 3030
कुल योग15015002 घण्टा (120 मिनट)
UKSSC RO ARO Pre Exam Question Paper Pattern – 2021

#01 Question Paper के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। दिए गए प्रश्न का सही विकल्प चुनकर आपको भरना होगा।

#02 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी।

#03 परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 120 मिनट या 2 घंटे का समय दिया जाता है।

#04 प्रत्येक प्रश्नों के लिए 01 अंक निर्धारित होता है तथा कुल पूर्णांक 150 अंकों का होता है।

#05 प्रारंभिक परीक्षा के अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

#06 प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंक फाइनल मेरिट बनाते समय मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ नहीं जोड़ा जाएगा।

UKPSC RO/ARO Pre Exam Question Paper Pattern

प्रश्न पत्रविषयअधिकतम अंक प्रश्नों की संख्यासमय
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन (परंपरागत प्रकार) 1001003 घंटे
द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी तथा निबंध (परंपरागत प्रकार)10007
तृतीय प्रश्न पत्रवाणिज्य (परंपरागत प्रकार)1003 घंटे
चतुर्थ प्रश्न पत्रकंप्यूटर का आधारभूत परीक्षण 10005एक घंटा
UKPSC RO/ARO Mains Exam Question Paper Pattern – 2021
  • प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रश्न पत्र Descriptive Type के होते है। चतुर्थ प्रश्न पत्र कंप्यूटर का आधारभूत परीक्षण होता है जिसमें आपको टाइपिंग टेस्ट देना होता है।
  • कंप्यूटर का आधारभूत परीक्षण केवल क्वालीफाइंग नेचर का होता है। यह परीक्षा पास करने के लिए आपको 100 में से 40 अंक प्राप्त करने होंगे।

UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको UKPSC RO ARO Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहें हैं। जिसके पीडीएफ को दिए गए लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रश्न पत्र प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षाओं के हैं।

UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi & English – Pre Exam

UK PSC RO ARO Question Paper in Hindi – 2020 Click Here
UK PSC RO ARO Question Paper in English – 2020Click Here
UKPSC RO ARO Previous Year Question Paper in Hindi – 2019Click Here
UKPSC RO ARO Previous Year Question Paper in English – 2019Click Here
UKPSC RO ARO Previous Year Paper in Hindi – 2018Click Here
UKPSC RO ARO Previous Year Paper in English – 2018Click Here
Download PDF of UKPSC RO/ARO Previous Year Question Paper

UKPSC RO ARO Previous Year Question Paper in Hindi & English – Mains Exam

UKPSC RO ARO Mains Exam Question Paper – 2020Paper – 01Paper – 02Paper – 03
UK PSC RO/ARO Mains Question Paper – 2019Paper – 01Paper – 02Paper – 03
UKPSC RO ARO Mains Previous Year Paper – 2018Paper – 01Paper – 02Paper – 03
Get PDF of UKPSC RO ARO Mains Previous Year Question

UK PSC RO/ARO के प्रश्न पत्र से जुड़े कुछ सवाल

क्या UKPSC RO/ARO Exam के प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के Previous Year Question Paper उपलब्ध है?

हां आप यहां से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराए जाने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तराखंड के समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

इस परीक्षा में किसी भी प्रकार के नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। प्रत्येक सही प्रश्नों के लिए आपको 1 अंक दिए जाएंगे तथा गलत प्रश्नों पर किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं किया जाएगा।

कंप्यूटर के आधारभूत परीक्षण को पास करने के लिए कम से कम कितने अंक प्राप्त होने चाहिए?

इस परीक्षण को पास करने के लिए 100 में 40 अंक कम से कम प्राप्त करने होंगे।

क्या Question Paper हिंदी और English दोनो में होगा?

हाँ, प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी और इंग्लिश दोनों होगा।

टाइपिंग टेस्ट हिंदी व अंग्रेजी दोनों की होगी या कोई एक ?

टाइपिंग टेस्ट आप किसी भी एक भाषा को जन कर दे सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

अब हम आशान्वित है कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UKPSC RO ARO Previous Year Paper को PDF फॉर्मेट में Download कर लेंगे और इन्हें हल करेंगे। यह सभी प्रश्न पत्र जो कि उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के हैं आपकी आगामी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Leave a Comment