[Pre+Mains] UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से आप UKPSC Previous Year Paper in Hindi और English में प्राप्त कर सकते हैं और UKPSC Question Paper से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी।

उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष UKPSC की परीक्षा आयोजित कराई जाती है जिसके माध्यम से उत्तराखंड में प्रशासनिक अधिकारी के रिक्त पदों को भरा जाता है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं इसलिए आपको इस परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से करनी चाहिए। UKPSC की तैयारी करनेे के लिए सबसे महत्वपूर्ण है Last Year Exams के Question Paper ।

यदि आपने भी उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग UKPSC की परीक्षा में भाग लिया है और आप तैयारी करने के लिए UKPSC Previous year question paper ढूंढ रहे हैं तो हम यहां आपके लिए UKPSC Previous year paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप UKPSC की परीक्षा को आप आसानी से निकाल सके। यहां हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि UKPSC Exam Pattern क्या होगा तथा कितने नंबर का होगा इन सब की जानकारी हम आपको अपने अपने इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं।

written-on-white-background-ukpsc-previos-year-paper-in-hindi
UKPSC Previous Year Paper in Hindi

UKPSC Exam Pattern – 2022

अगर हम इस परीक्षा के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 3 चरण होते हैं जो कि इस प्रकार है –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

#01 प्रारंभिक परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं जिनमें प्रश्नों के प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नों जैसी होती है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आगे साझा की गई है।

#02 मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। मुख्य परीक्षा की प्रकृति लिखित परीक्षा की होती है जिसमें अब उम्मीदवारों को उत्तर लेखन करना होता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी को आगे बताया गया है।
#03 साक्षात्कार की परीक्षा में अभ्यर्थियों का व्यक्तित्व विकास देखा जाता है एवं अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व का विभिन्न आयामों से परीक्षण किया जाता है।

UKPSC Question Paper Pattern 2022

जैसा कि हम आपको अग्रिम जानकारी दे चुके हैं कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में कुल 03 चरण होते हैं जिसमें प्रथम चरण प्रारंभिक परीक्षा का द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा का तथा द्वितीय चरण साक्षात्कार की परीक्षा का होता है। इन चरणों में केवल प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में ही प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा कराई जाती है अतः निष्कर्षानुसार हम आपको Prelims एवं Mains के Question Paper Pattern को समझाने का प्रयास करेंगे।

UKPSC Preliminary Exam Question Paper Pattern 2022

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)कुल प्रश्न (Total Question)समय (Time)अंक (Mark)
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य अध्ययन150 प्रश्न2 घंटे150
प्रथम प्रश्न पत्रसामान्य ज्ञान150 प्रश्न2 घंटे150
UKPSC Pre Exam Question Paper Pattern 2022 in Hindi
  • UKPSC का Pre Exam केवल Qualifying Nature का होता हैं। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • अभ्यार्थियों को प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों की परीक्षा देना अनिवार्य होता है। दोनों प्रश्न पत्रों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्न पत्र एक ही दिन में संपन्न कराए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट पर गोला लगाना होता है।
  • इस परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्र का पूर्णांक 300 अंकों का होता हैं।जिसमे पहले प्रश्न पत्र में प्रश्न एक अंक के होते है रहा दूसरे प्रश्न पत्र में 1.5 अंक के होते है।
  • दोनों प्रश्न पत्रों में 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी होती है अर्थात आपके 4 प्रश्नों के उत्तर गलत अंकित करने पर आपके एक सही उत्तर का अंक काट लिया जाएगा।
  • दोनो प्रश्न पत्र 150,150 अंक के होंगे कुल 300 अंक के पेपर होंगे। दोनो पेपर अंक जोड़कर कटऑफ बनने वाली हैं।

UKPSC Mains Exam Question Paper Pattern 2022

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)समय (Time)अंक (Mark)
प्रथम प्रश्न पत्रभाषा03 घण्टे300
द्वितीय प्रश्न पत्रभारत का इतिहास,राष्ट्रीय आंदोलन, समाज और संस्कृति03 घण्टे200
तृतीय प्रश्न पत्रभारतीय राजनीति सामाजिक न्याय और अंतरराष्ट्रीय संबंध03 घण्टे200
चतुर्थ प्रश्न पत्रभारत और विश्व का भूगोल03 घण्टे200
पंचम प्रश्न पत्रभौतिक और सामाजिक विज्ञान 03 घण्टे200
षष्ट प्रश्न पत्रसामान्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी 03 घण्टे200
सप्तम प्रश्न पत्रसामान्य योगिता और नैतिकता03 घण्टे200
UKPSC Mains Previous Year Question Paper Pattern
  • UKPSC की मुख्य परीक्षा में कुल सात प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। प्रश्न पत्र के विषय एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऊपर तालिका के माध्यम से साझा की गई हैं।
  • mains की कुल पहली भाषा तथा निबंध परीक्षा 300 अंकों की होगी। इसका पहला पेपर बहुत बड़ा और होगा इसमें निबंध लेखन होता है आपके पहले पेपर में 300 अंको की परीक्षा होगी। और बाकी पेपर 200 अंकों के होते हैं कुल परीक्षा का अंक 1500 का होता है
  • आपको पहले परीक्षा में हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा सिलेक्ट करने का मौका मिलता है लेकिन इसके बाद अन्य परीक्षाओं में आप एक ही भाषा में परीक्षा दे पाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक पंद्रह सौ अंकों का होता है। यह परीक्षा पेन तथा पेपर पर कराई जाती है अर्थात यह एक लिखित परीक्षा है।
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।

Last 05 Year UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को तालिका के माध्यम से उपलब्ध करा रहे हैं इन सभी UKPSC Old Question Paper को आप PDF फॉर्मेट में लिंकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

UKPSC Previous Year Question Paper (Prelims Exam)

आपके लिए प्रारंभिक परीक्षा के वर्ष 2015 से लेकर के 2021 तक में हुए प्रारंभिक परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र लेकर आए हुए हैं। यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER उन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं आप की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने यहां विभिन्न वर्षो के प्रश्न पत्रों को संकलित किया है यह UKPSC PREVIOUS YEAR के PAPER  आप सभी लोग अच्छे से देख कर समझ सकते हैं और अपने विवेक से यह अनुमान लगा सकते हैं कि किस प्रकार के प्रश्न UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER में पूछे गए हैं और अपनी तैयारी में और भी अच्छे से कर सकते है।

परीक्षा का वर्षप्रथम प्रश्न पत्रद्वितीय प्रश्न पत्र
UKPSC Pre 2020 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2019 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2018 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2017 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2016 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
UKPSC Pre 2015 Question Paper in Hindi & EnglishClick HereClick Here
Preliminary Exam UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

इससे आपको यह अंदाजा लग जाता है कि आप आने वाली जिस परीक्षा में बैठने जा रहे है उस परीक्षा में किस विषय से किस प्रकार के प्रश्न आने की संभावना अधिक है। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उनके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सहायक साबित होते हैं आपके लिए हमने यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER IN HINDI PDF  को यहां पर उपलब्ध करा दिया है आशा करता हूं कि या आप की आगामी परीक्षा में अधिक से अधिक अंक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

UKPSC Mains Last Years Question Papers in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए UKPSC Mains Exam के वर्ष 2018, 19, 20 ,21 में आयोजित कराई गई परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध करा रहे हैं जिन्हें तालिका माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा का वर्षभाषा
UKPSC Mains Previous Year Paper 2021Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2020Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2019Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
UKPSC Mains Previous Year Paper 2018Click HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick HereClick Here
Mains Exam UKPSC Previous Year Paper in Hindi & English

यह उन सभी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए जो कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं हमने विभिन्न वर्षो में हुए परीक्षाओं के UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER को एक जगह संकलित किया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र दोनों ही उपलब्ध कराए हैं इसके साथ मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों को भी एकत्रित किया है जिन्हें उपरोक्त दिए गए लिंक के माध्यम से आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी को सुनिशित कर सकते हैं।

UKPSC के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने के महत्व

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जाने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने के विभिन्न लाभ हैं जो कि इस प्रकार है –

  • यदि आप प्रारंभिक परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपको बहुविकल्पीय प्रश्नों को किस प्रकार हल करना है इसका अनुभव प्राप्त हो जाएगा और वास्तविक परीक्षाओं में प्रश्नों के गलत होने की संभावना कम हो जाएगी।
  • यदि आप मुख्य परीक्षाओं के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करते हैं तो आपकी लेखन क्षमता सुधरेगी एवं किस प्रकार से प्रश्नों को सुनियोजित तरीके से लिखना है इसका अनुभव प्राप्त होगा।
  • परीक्षाओं को पास करने में सबसे महत्वपूर्ण होता है समय प्रबंधन यदि आप का सही समय प्रबंधन नहीं है तो आप जल्दबाजी में प्रश्नों को सही तरीके से हल नहीं कर पाएंगे एवं गलत उत्तर तथा गलत विकल्प चुनकर लगा देंगे इसलिए आपको पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना चाहिए ताकि आप वास्तविक परीक्षा के पूर्व ही प्रश्न पत्रों को हल करने का सही समय प्रबंधन अपना बना लें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से विभिन्न आयामों में लाभ प्राप्त होता है चाहे वह समय प्रबंधन हो या प्रश्नों की प्रकृति एवं प्रश्न पत्र के स्तर जैसे आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का अनुभव प्राप्त होता है।
  • इससे आप आधी सफलता को पहले ही तय कर लेते है। आपके 30 से 50% नंबर यहां से आने की संभावना रहती है इस लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है।

UPPSC Previous Year Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब

क्या यहाँ पर UKPSC के Pre और Mains के Previous Year Paper उपलब्ध हैं?

यहां पर से आप UKPSC के Pre और Mains दोनों परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को प्राप्त कर सकते हैं हमने इन सभी प्रश्न पत्रों को पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया है जिससे आप निःशुल्क डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या UKPSC के प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ इस परीक्षा में नकारात्मक अंकों का भी प्रावधान है यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका एक चौथाई 1/4 अंक एक सही उत्तर का काट लिया जाएगा।

क्या यहाँ से UKPSC के Pre के Previous Year Paper को Hindi में PDF Download कर सकतेहैं?

यहां पर आपके लिए UKPSC Pre Exam के Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं आप अपनी भाषा के सहजता अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते।

क्या इसमें पिछले पांच वर्षों के UKPSC के Old Question Paper हैं?

हमने आपके लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2020 तक के प्रारंभिक परीक्षाओं के प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराया है इसके साथ वर्ष 2018 से लेकर के वर्ष 2021 तक के मुख्य परीक्षाओं के सभी प्रश्न पत्रों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया है।

यदि आपको हमारे द्वारा संकलित किया गए यह UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER Hindi और English के PDF आपको कैसा लगे। अपनी राय देने के लिए नीचे कमेंट के माध्यम से आप अपनी बात हम तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। आशा करता UKPSC PREVIOUS YEAR PAPER किया पोस्ट आप सभी लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुई होगी।

Leave a Comment