[Pre + Mains] MPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

आप यहाँ से MPPSC वर्ष 2021, 20, 19, 18,17 में हुए Exam के Pre और Mains के MPPSC Previous Year Paper के PDF को Hindi और English में Download कर सकते हैं।

क्या आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो MPPSC की तैयारी कर रहे हैं अगर हां तो आपके लिए MPPSC Previous Year Question Paper बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आगामी MPPSC की तैयारी और अभ्यास करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है MPPSC Previous Year Paper का Hindi या English अपनी भाषा कर अनुसार अभ्यास करना।

MPPSC Question Paper in Hindi या English को देखने से पहले हम MPPSC Exam Pattern 2021 को समझ लेते हैं।

on-white-background-written-mppsc-previous-year-paper-in-hindi-and-pdf-download-with-mppsc-icon
Get PDF of MPPSC Previous Year Paper in Hindi & English
परीक्षा का नाम MPPSC State Service Examination
परीक्षा कराने वाली संस्था मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग
परीक्षा का मोडOnline
परीक्षा में कुल चरण 03
प्रश्नों के प्रकार Objective Type (For Prelims)
Descriptive Type (For Mains)
Official
Website
mppsc.nic.in
MPPSC 2021 Short Details

MPPSC Exam Pattern – 2021

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं MPPSC के Exam कुल 3 चरणों में संपन्न कराए जाते हैं। प्रथम चरण – प्रारंभिक परीक्षा का होता है। द्वितीय चरण – मुख्य परीक्षा का होता है एवं तृतीय चरण में साक्षात्कार होता है। तो चलिए अब हम प्रत्येक चरणों के परीक्षा पैटर्न को विस्तार से समझते हैं

MPPSC Pre Exam Pattern 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य अध्ययन (General Studies)100 Questions – 02 Marks for Every Question20002 Hours
सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (General Aptitude Test)100 Questions – 02 Marks for Every Question20002 Hours
Total20040004 Hours
MPPSC Preliminary Exam Pattern in Hindi & English – 2021

एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के Exam Pattern के संबंध में कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार हैं :- 

#01 Pre Exam के लिए  कुल समय अवधि 04 घंटे या 240 मिनट का होता है। जिसमे आपको 02 घण्टे प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए मिलता है।

#02 MPPSC 2021 के Question Paper में किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान नहीं है। आप संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं एवं उनके उत्तरों को अंकित कर सकते हैं। इससे आपके अंको में किसी भी प्रकार की नहीं होगी जबकि इससे आपका लाभ ही हो सकता है।

#03 MPPSC Pre Question Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप अपनी भाषा के अनुसार किसी भी माध्यम में उत्तर दे सकते हैं।

#04 यदि किसी उम्मीदवार को MPPSC Pre Exam अर्हता प्राप्त करना है तो उसके लिए प्रत्येक खंड में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना होगा।  एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए यह अर्हता 30% होती है।

#05 MPPSC Pre के Question Paper में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवार को MPPSC Mains Exam के लिए चयनित किया जाएगा।

MPPSC Mains Exam Pattern 2021

मुख्य परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जो प्रारंभिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करते हैं एवं जिनका नाम मुख्य परीक्षा के लिए बनाई गई चयन सूची में होता है। मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा का पैटर्न कुछ इस प्रकार है –

प्रश्न पत्र (Question Paper)विषय (Subject)समय (Time)अंक (Marks)
Paper – 1General Studies I3 Hours300
Paper – 2General Studies II3 Hours300
Paper – 3General Studies III3 Hours300
Paper – 4General Studies IV3 Hours200
Paper – 5General Hindi2 Hours200
Paper – 6Hindi Essay Writing2 Hours100
Total Marks1400
MPPSC Mains Exam Pattern – 2021 in Hindi & English
  • MPPSC का Mains Exam कुल 06 क्वेश्चन पेपर का होता है।  
  • 04 प्रश्न पत्र General Studies के होते है जिनका पूर्णांक 300-300 अंको के होते है और इन्हें हल करने के लिए 03 घंटे का समय दिया जाता है है।  
  • एक Hindi का Question Paper होता है जिसका पूर्ण अंक 200 होता है और इसे हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाता है। 
  • एक निबंध लेखन करना होता है जिसका पूर्णांक 100 अंको का होता हैं और लिखने के लिए 02 घंटे समय दिया जाता है।  
  • है।  

MPPSC Interview

MPPSC के Exam में Interview कुल 175 Mark का होता है। जिसमें परीक्षा से उपयोगी विभिन्न आयामों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

Download MPPSC Previous Year Paper PDF in Hindi & English

आगामी MPPSC Exam की तैयारी और अभ्यास करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक MPPSC Previous Year Paper को Hindi या English में हल करके अभ्यास करना। यदि आप पिछले वर्ष के MPPSC Question Paper का अभ्यास करते है तो यह पूछे गए प्रश्नों के प्रकार और विभिन्न पाठ्यक्रम विषयों के वेटेज में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

नीचे हमने सभी MPPSC Previous Year Question Paper हिंदी और अंग्रेजी दोनों उपलब्ध करवाया हैं। MPPSC पिछले साल के पेपर में MPPSC Exam 2021, 2020, 2019, 2018, 2017 प्रश्न पत्र के साथ और बहुत कुछ शामिल हैं।

MPPSC Pre Exam Question Paper with Solution

YearPaper – 01 (Hindi)Paper – 02 (Hindi)Paper – 01 (English)Paper – 02 (English)
MPPSC 2021 Pre PaperGet PDF in HindiGet PDF in HindiGet PDF in EnglishGet PDF in English
MPPSC Pre 2020 Question PaperGet PDF in HindiGet PDF in HindiGet PDF in EnglishGet PDF in English
MPPSC Previous Year Paper 2019Get PDF in HindiGet PDF in HindiGet PDF in EnglishGet PDF in English
MPPSC Previous Year Question Paper 2018Get PDF in HindiGet PDF in HindiGet PDF in EnglishGet PDF in English
MPPSC Question Paper 2017Get PDF in HindiGet PDF in HindiGet PDF in EnglishGet PDF in English
Download PDF of Pre Exam MPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

MPPSC Mains Exam Question Paper with Solution

YearPaper – 01Paper – 02Paper – 03Paper – 04Paper – 05Paper – 06
MPPSC Previous Year Question Paper – Mains Exam 2021Get PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDF
MPPSC Mains Paper 2020 PDF Get PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDF
MPPSC Question Paper Mains Exam 2019 Get PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDF
MPPSC Mains Exam Question Paper – 2018Get PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDF
MPPSC Previous Year Paper Mains Exam – 2017Get PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDFGet PDF
Download PDF of Mains Exam MPPSC Previous Year Paper in Hindi & English

MPPSC Previous Year Paper को हल करने का लाभ

MPPSC Previous Year Question Paper in Hindi और English को हल करने से लाभ कुछ इस प्रकार हैं –

  • यदि आप एमपीपीएससी परीक्षा के पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करते हैं तो आपको परीक्षा का पैटर्न एवं परीक्षा के प्रकृति के बारे में पता चल जाएगा।
  • MPPSC Previous Year Question Paper को हल करने से आपको आगामी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का एक अनुमान लग जाएगा एवं किस प्रकार के प्रश्नों पर ज्यादा जोर देना है यह भी आपको पता चल जाएगा।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से वार्षिक परीक्षा में समय प्रबंधन करने का एक अनुमान लग जाता है एवं वास्तविक परीक्षा में प्रश्न पत्र दिए गए या निर्धारित किए गए समय के अंतर्गत ही पूर्ण हो जाता है।
  • यदि आप MPPSC Previous Year Paper in Hindi और English को अपनी भाषा के अनुसार हल करते हैं तो आपको वास्तविक प्रश्नपत्र में भाषा चयन करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • यदि आप MPPSC के Mains Exam के Question Paper का अभ्यास करते हैं तो इससे आपको बहुत ही अधिक लाभ मिलेगा एवं आप की लेखन शैली में अत्यधिक प्रभाव पड़ेगा जिससे आप अपने वार्षिक परीक्षा के लेखन शैली को और अधिक बेहतर बना सकते हैं तथा अधिक से अधिक अंक अर्जित कर सकते हैं।

MPPSC Previous Year Paper से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यह MPPSC Previous Paper, Hindi में उपलब्ध हैं?

हाँ, यह MPPSC Previous Paper, Hindi में उपलब्ध हैं। जिसके PDF को आप निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यहाँ MPPSC Mains Exam के पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध है?

हां, यहां पर MPPSC मुख्य परीक्षा के पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्रों को एकत्रित करके आपके लिए उपलब्ध कराया गया है जिसके पीडीएफ को आप प्राप्त कर सकते हैं।

क्या MPPSC Pre Question Paper के PDF को Download कर सकते हैं?

हाँ, आप MPPSC Pre Question Paper के PDF को Free में Download कर सकते हैं।

क्या MPPSC Previous Year Paper in Hindi और English को अपनी भाषा अनुसार हल करना चाहिए?

हां यदि आप इस परीक्षा के प्रश्न पत्र को अपनी भाषा के अनुसार हल करते हैं तो आपको वार्षिक परीक्षा में भाषा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

PDF of Last 06 Year UPPSC Previous Year Paper
[Pre + Mains] RAS Previous Year Paper in Hindi & English
[PDF] BPSC Previous Year Question Paper in Hindi & English
SSC All Exam Previous Year Question Paper
Other Competitive Exam Question Paper
Previous Year Question Papers

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय MPPSC के उम्मीदवार अब हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए MPPSC Previous Year Paper in Hindi और English को अपनी भाषा के सहजता अनुसार डाउनलोड कर लेंगे एवं इसका गहन अध्ययन करके इसे हल करने का प्रयास करें। हमने आपके परीक्षा में मदद करने के लिए MPPSC Mains Question Paper को Hindi में उपलब्ध कराने के साथ Pre Exam के प्रश्न पत्र को हिंदी में उपलब्ध कराया है। इसके साथ परीक्षा के मुख्य बिन्दुओं तथा परीक्षा पैटर्न के बारे में भी बताया है। अब हम ईश्वर से यही मनोकामना करते हैं कि आप अपने इस परीक्षा में सफल हो। धन्यवाद!

Leave a Comment