Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi

Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF in Hindi & English : यहाँ से Download करें Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF को Hindi और English में।

हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा कर्मचारी चयन आयोग भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे गए हैं। आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि SSC Delhi Police Head Constable Bharti 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आपको दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2022 में बैठने से पहले पिछले वर्षो का पेपर एक बार सॉल्व कर लेना चाहिए जिससे की आप अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकें।

इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा 100 अंकों की होगी।इसलिए आपके लिए eExamPaper.com द्वारा Delhi Police Head Constable के Previous Year Paper को Hindi में उपलब्ध करा रहा है।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल की परीक्षा का आयोजन सितंबर 2022 के महीने में किया जाएगा यह परीक्षा दिल्ली पुलिस 2022 हेड कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी इस भर्ती में चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर होगा जिसमें शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण, कंप्यूटर टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट तथा दस्तावेज सत्यापन शामिल है जिन चरणों से आपको गुजरना होगा।

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi और Delhi Police Head Constable Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi With PDF

written-on-white-background-delhi-police-head-constable-previous-year-paper-in-hindi
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi
परीक्षा का नामDelhi Police Head Constable
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
पद का नामHead Constable
कुल पद
नौकरी करने का स्थानदिल्ली
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के Previous Year Paper को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के पदों पर भर्ती होने के लिए दिल्ली पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

Delhi Police Head Constable Selection Process in Hindi

अगर हम दिल्ली पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Delhi Police Head Constable 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam)
  • दस्तावेज की सत्यता की जांच (Document Verification)
  • शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)
  • टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  • कंप्यूटर फॉर्मेटिंग टेस्ट (Computer Formating Test)
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper in Hindi
[Download] Delhi Police Constable Question Paper 2020 PDF
Delhi Police Constable Question Paper PDF in Hindi
Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Other State Police Constable Question Paper in Hindi

Delhi Police Head Constable Question Paper Pattern in Hindi 2022

Delhi Police Head Constable लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक क्षमता, सामान्य बुद्धि, अंग्रेजी भाषा, कंप्यूटर की बुनियादी बातें, से 100 प्रश्न कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र डेढ़ घंटे का समय यानी 90 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं।Delhi Police Head Constable 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Delhi Police Head Constable Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य जागरूकता/General Awearness20 प्रश्न20
मात्रात्मक क्षमता/Quantative Aptitude20 प्रश्न2090 मिनट अर्थात एक घंटा तीस मिनट
सामान्य बुद्धि/General Intelligence25 प्रश्न25
अंग्रेजी भाषा/English language25 प्रश्न25
कंप्यूटर की बुनियादी बातें/Computer Basic10 प्रश्न10
कुल100100
Delhi Police Head Constable Exam Pattern in Hindi
  • Delhi Police Head Constable 2022 की लिखित परीक्षा CBT (Computer Based Test) पर आधारित परीक्षा होती है। दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (90 मिनट) एक घंटे तीस मिनट का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • संपूर्ण प्रश्न पत्र को 5 भागों में बांटा जाता है। यह पांचों खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • पांचों खंड में कुल 100 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF in Hindi & English

नीचे तालिका के माध्यम से हम Delhi Police Head Constable के Old Question को PDF Format में उपलब्ध करा रहे है। जिन्हें आप Download भी कर सकते है।

Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF – 01Click Here
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF – 02Click Here
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF – 03Click Here
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF – 04Click Here
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF – 05Click Here
Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF in Hindi

Delhi Police Head Constable के Old Question से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या यहाँ से Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है?

जी आप यहाँ से Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है।

क्या Delhi Police Head Constable Question Paper में Negative Marking होती है?

Delhi Police Head Constable Question Paper में Negative Marking होती है एक Question को गलत करने पर 0.5 अंक कट जाता है।

Delhi Police Head Constable परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती में कुल 5 पेपर होते हैं जिसमे में सामान्य जागरूकता से 25 और मात्रात्मक क्षमता से 25 तथा सामान्य बुद्धि और अंग्रेजी से 20-20 प्रश्न पूछे जाते हैं।और कंप्यूटर की बुनियादी बातें से 10 प्रश्न कुल आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया Delhi Police Head Constable Previous Year Paper PDF in Hindi व English आपके लिए उपयोगी साबित होगा। उपलब्ध कराया गया यह Delhi Police Head Constable का Old Questions Paper उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आने वाली Delhi Police Head Constable 2022 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यदि आपको किसी अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हम से मांग सकते हैं।

Leave a Comment