[PDF] Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से आप Haryana Police Previous Year Paper के PDF को Hindi या English किसी भी Language में Download कर सकते हैं।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा कांस्टेबल के पदों पर आवेदन मांगे जाते हैं। यदि आपका भी सपना है हरियाणा पुलिस में नौकरी करने का तो हम आपकी इस परीक्षा में मदद करने के लिए Haryana Police Previous Year Paper in Hindi or Englishको उपलब्ध करा रहें जिसके सहायता से आप हरियाणा पुलिस की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

Haryana Police के Old Question Paper Hindi के साथ हम आपको इस लेख के माध्यम से हम Haryana Police के Exam Pattern, Question Paper Pattern, Model Paper और अभ्यास के लिए Practice Set Book उपलब्ध करा रहें हैं।

तो चलिए सबसे पहले हम हरियाणा पुलिस के भर्ती परीक्षा के पैटर्न को समझ लेते हैं।

HSSC Haryana Police Exam Pattern in Hindi 2022

हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा के चयन प्रक्रिया (Selection Process) या परीक्षा पैटर्न की बात करें तो यह भर्ती परीक्षा कुल 04 चरण कराई जाती हैं जहां General Knowledge Test का 80% वेटेज होता है। हरियाणा पुलिस के Exam Pattern का इस प्रकार होता हैं।

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (Physical Screening Test)
  • शारीरिक माप परीक्षण (Body Measurement Test)
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

#01 प्रथम चरण :- सर्वप्रथम उम्मीदवारों की ओएमआर पर आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे जिसमे सही विकल्प चुनकर OMR Sheet में गोला भरना होगा।

#02 द्वितीय चरण :- द्वितीय चरण में उन उम्मीदवारों को शामिल किया जाता है जो की लिखित परीक्षा में पास हुए होते हैं। इस चरण में PST (Physical Screening Test) होता हैं जिसमे उम्मीदवारों की दौड़ कराई जाती है।

#03 तृतीय चरण :- HSSC Constable भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में शारीरिक माप की जाती है जितनी उम्मीदवारों की लंबाई, वजन तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चढ़ाई जाती जाती है।

#04 चतुर्थ चरण :- उपरोक्त सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए हरियाणा पुलिस भर्ती कांस्टेबल परीक्षा के चौथे चरण के अंतर्गत बुलाया जाता है।

उपरोक्त सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों की एक अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर इस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत उम्मीदवारों को कांस्टेबल के पदों पर जॉइनिंग के लिए बुलाया जाता है

अब हम आपको HSSC Haryana Police Constable के लिखित परीक्षा में आने वाले Question Paper Pattern को बताने जा रहे हैं।

on-white-background-written-haryana-police-previous-year-paper-hindi-with-logo-of-haryana-police
Download PDF of Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English

HSSC Haryana Police Constable Question Paper Pattern 2022

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
हरियाणा G.K.20-22 20-22 01 Hours 30 Minutes
Hindi और English 12-15 12-15
Math 12-15 12-15
Reasoning 08-10 08-10
GK और Current Affairs 25-30 25-30
Animal  Husbandry/Agriculture/Computer/Science 08-10 08-10
कुल योग100100 01 Hours 30 Minutes
HSSC Haryana Police Constable Question Paper Pattern in Hindi & English

#01 HSSC Police Constable के Question Papee में वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice Question) प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं।

#02 लिखित परीक्षा के Question Paper में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक प्रश्न के लिए 0.60 अंक निर्धारित होता हैं कुल पूर्णाक 60 अंको का होता हैं।

#03 लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 01 घंटा 30 मिनट का समय दिया जाता हैं।

#04 इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की Negative Marking नही होती हैं। गलत उत्तर किसी भी प्रकार का अंक नहीं काटा जाएगा।

#05 Haryana Police के Question Paper का Medium हिंदी और English दोनों होता हैं।

Get Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपके लिए Haryana Police के Old Question Paper के PDF को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे प्राप्त करने का Link नीचे तालिका के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया। आप उसके माध्यम से Download कर सकते हैं।

Haryana Police Question Paper 2021 in Hindi/English (Morning Shift)Click Here
Haryana Police Question Paper 2021 in Hindi/English (Evening Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi/English 2019 (Morning Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi/English 2019 (Evening Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Paper PDF Download in Hindi & English 2018 (Morning Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Paper PDF Download in Hindi & English 2018 (Evening Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2016 (Morning Shift) Click Here
Haryana Police Previous Year Question Paper in Hindi & English 2016 (Evening Shift) Click Here
Download PDF of Haryana Police Previous Paper in Hindi & English

HSSC Constable/Haryana Police Model Paper in Hindi & English 2022

नीचे हम आपके अभ्यास को ध्यान में रखते हुए Haryana Police के Model Paper PDF को भी उपलब्ध करा दिया हैं। जिसकी सहायता से अपनी तैयारी को अधिक बेहतर बना सकते हैं। यदि आप इन अभ्यास पत्रों को हल करते हैं तो आपको परीक्षा में होने वाली गलतियों से निजात मिल जाएगा।

Haryana Police Model Question Paper in Hindi – 01Click Here
Haryana Police Model Question Paper in Hindi – 02 Click Here
Haryana Police Model Question Paper in Hindi – 03 Click Here
Haryana Police Model Question Paper in English – 01 Click Here
Haryana Police Model Question Paper in English – 02 Click Here
Haryana Police Model Question Paper in English – 03 Click Here
Download Haryana Police Model Question Paper in Hindi & English

HSSC Constable/Haryana Police Practice Set in Hindi & English 2022

यदि आप किसी किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए जितना अधिक अभ्यास किया जाए तो पुष्पा रिक्शा में सफल होने की दर और अधिक बढ़ जाती है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Haryana Police के Practice Set Book को उपलब्ध करा हैं जिसे मँगवा कर आप अपने अभ्यास को निरंतर जारी कर सकते हैं।

Haryana Police Practice Set Book in HindiClick Here
Haryana Police Practice Set Book in EnglishClick here
Haryana Police Constable Practice Set in Hindi & English

अन्य राज्यों के पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र

CG Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Punjab Police Constable Previous Year Question in Hindi & English
MP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Delhi Police Constable Question Paper in Hindi & English
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
SSB Head Constable Previous Year Paper in Hindi & English
SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
Other State Police Exam Question Paper in Hindi & English

Haryana Police Previous Year Paper से सम्बंधित FAQ

क्या यहाँ से Haryana Police Previous Year Paper के PDF को Hindi में Download कर सकते हैं?

यहाँ पर उपलब्ध कराये गए हरियाणा पुलिस के पुराने प्रश्न पत्रों को निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी प्रश्न पत्र हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं।

क्या Haryana Police के 2021 में हुए परीक्षा के क्वेश्चन पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं?

हां, आप यहां पर से वर्ष 2021 में संपन्न कराई गई हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या Haryana Police के Question Paper में भूगोल से से प्रश्न पूछे जाते हैं?

भूगोल विषय सामान्य अध्ययन के अंतर्गत आता है और सामान्य ज्ञान के प्रश्न हरियाणा पुलिस के प्रश्न पत्र में पूछे जाते हैं।

क्या Haryana Police के Previous Year Paper in Hindi से हिंदी भाषी अभ्यार्थियों को लाभ होगा?

यदि कोई भी उम्मीदवार हिंदी भाषी क्षेत्र से संबंध रखता है तो उसके लिए हरियाणा पुलिस के प्रश्न पत्र हिंदी माध्यम में सबसे उचित होंगे।

क्या Haryana Police के Paper नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है?

हरियाणा पुलिस के प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होता है अतः आप पूरी प्रश्न को बेझिझक हल कर सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

तो साथियों हम आपके लिए अपनी पोस्ट के द्वारा Haryana Police Previous Year Paper in Hindi और English के PDF को संकलित करके उपलब्ध कराया है। यदि आप इन पुराने प्रश्न पत्र के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी की रणनीति को तैयार करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सहायक साबित होगा। इस पोस्ट में Haryana Police के 2021, 19, 18, 16 ने कराई गई परीक्षाओं के Old Question Paper को उपलब्ध कराया है।

अतः अब हम आशान्वित हैं आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Haryana Police Previous Year के Question Paper को PDF फॉर्मेट में Download करके इनका अभ्यास करेंगे और अपनी वार्षिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे।

2 thoughts on “[PDF] Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English”

Leave a Comment