Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English : Download PDF Now

यहाँ से आप Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi और English को प्राप्त करें और इसके साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी।

Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल के पद पर आवेदन मांगे हैं। इसमें Constable Male, Constable PAC/IRB और Constable Fireman (Male/Female) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

इस परीक्षा की तैयारी हेतु eExamPaper.com उम्मीदवारों के लिए Uttarakhand Police Constable के Previous Year Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहा है और Uttarakhand Police Question Paper के साथ Exam Pattern और Question Paper Pattern भी उपलब्ध करा रहे है।

Uttarakhand Police Constable Exam Pattern 2022

उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पी०ए०सी०/आई०आर०बी० (पुरूष) और फायरमैन 2022 के परीक्षा पैटर्न को समझने से पहले हम इस Uttarakhand Police Bharti 2022 के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर नजर डालते हैं।

uttarakhand-police-previous-year-paper-in-hindi-english
Get PDF of Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English
परीक्षा का नामउत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती
पद का नामउत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामUKSSSC
कुल पद1521
आवेदन ऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानउत्तराखंड
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sssc.uk.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
UK Police Constable Bharti 2022 Highlights

अब हम उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के सबसे महत्वपूर्ण पहलू Uttarakhand Police Constable Exam Pattern 2022 को देखते हैं।

Uttrakhand Police Constable के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा 2022 को कुल 05 चरणों मे सम्पन्न कराया जाएगा ये पाँचों चरण इस प्रकार हैं –

  • शारीरिक माप परीक्षण (Physical Measurement Test)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test)
  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

अब Uttarakhand Police Constable 2022 के लिखित परीक्षा में कराए जाने वाले Question Paper Pattern के बारे जानेंगे।

Gujarat Police Constable Question Paper in Hindi/Gujarati/English
Maharashtra Police Bharti Exam Paper in Marathi/Hindi/English
Rajasthan Police Previous Year Paper in Hindi & English
CG Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Jharkhand Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Haryana Police Previous Year Paper in Hindi & English
Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Punjab Police Constable Previous Year Question Paper
MP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Delhi Police Constable Previous Year Question Paper
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
[PDF] BSF Constable Tradesman Previous Year Paper (Hindi & English)
Other State Police Constable Question Paper in Hindi

Uttarakhand Police Question Paper Pattern 2022

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समयावधि (Time Duration)
सामान्य हिंदी
सामान्य ज्ञान व अध्ययनकुल 100 प्रश्नकुल 100 अंक02 घन्टे
उत्तराखंड विशेष
कुल योग10010002 घन्टे
Uttarakhand Police Constable Question Paper Pattern 2022 in Hindi & English

#01 सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को 45% तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% अंक लाना अनिवार्य है अन्यथा वह लिखित परीक्षा में असफल माने जाएंगे।

#02 लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र के मूल्यांकन में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर हेतु 1/4 ऋणात्मक अंक दिया जायेगा।

#03 इस Uttarakhand Police Question Paper 2022 में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प उत्तर दिए हुए होंगे अभ्यार्थी द्वारा एक सही उत्तर को चुनकर ओएमआर शीट पर गोला भरना होगा।

#04 यदि कोई उम्मीदवार ओएमआर शीट में व्हाइटनर का उपयोग करता है या गोला किए गए उत्तर से कोई छेड़छाड़ करता है तो इसके लिए भी विराट मकान कर दिया जाएगा।

#05 उम्मीदवार लिखित परीक्षा के उपरांत Uttarakhan Police Question Paper को अपने साथ ले जा सकते हैं। यदि परीक्षा ऑनलाइन प्रस्तावित की जाती है तो उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के माध्यम से प्रश्न पत्र प्राप्त हो जाएगा।

Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस के पिछले वर्षों में हुई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा रहे। यह सभी Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi और English दोनो भाषा मे उपलब्ध है।

Uttarakhand Police Constable Question Paper 2011 in Hindi & EnglishClick Here
Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English 2014Click Here
Uttarakhand Police Constable Previous Year Question Paper in Hindi & English 2016Click Here
Uttarakhand Police Jail Bandi Rakshak Question Paper 2016 in Hindi & EnglishClick Here
Uttarakhand Police Head Constable Question Paper 2021 in Hindi & EnglishClick Here
Download PDF of Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi & English

Uttarakhand Police Practice Set or Books in Hindi & English

Uttarakhand Police Practice Set 2022 in Hindi Click Here
Uttarakhand Police Practice Set 2022 in English Click Here
Uttarakhand Police Preparation Book 2022 in Hindi Click Here
Uttarakhand Police Preparation Book 2022 in English Click Here
UK Police Practice Set & Preparation Books in Hindi & English

उपर्युक्त दिए गए तालिका में हमने उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए Practice Set और तैयारी करने हेतु Books को भी उपलब्ध कराया हैं। इन पुस्तकों को मंगवा कर आप परीक्षा के लिए अधिक से अधिक अभ्यास कर सकते हैं और अपने परीक्षा की तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं।

उत्तराखंड पुलिस के Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या यहाँ पर Uttarakhand Police के Previous Year Question Paper उपलब्ध हैं?

यहाँ पर Uttarakhand Police के Previous Years में हुए Exams के Question Paper को Collect करके Hindi और English दोनों Language में उपलब्ध कराया गया है।

उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में पहले फिजिकल होगा या रिटेन एग्जाम?

उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में सबसे पहले उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाएगी उसके पश्चात लिखित परीक्षा होगी।

क्या उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में अन्य राज्य वाले आवेदन कर सकते हैं?

उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2022 में अन्य राज्यों के वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिए गए तीनों में से किसी एक बिंदु का मानक पूरा करते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Uttarakhand Police Previous Year Paper in Hindi या English को अपनी भाषा के समझ अनुसार PDF को Download करके हल करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ उपलब्ध कराए गए प्रैक्टिस सेट को भी हल करें यह आपके परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Leave a Comment