यदि आपको किसी बैंक के Account को उस बैंक की किसी अन्य शाखा में Transfer करवाना हैं तो Bank Account Transfer Application को यहाँ से देखकर लिखें।
Bank Account Transfer करवाने हेतु Application के लिए यहाँ पर Click करें।
नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका हमारी इस वेबसाइट eExamPaper.com पर। आज हमारी वेबसाइट आपके लिए इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताएगी कि यदि आपको अपना खाता किसी भी बैंक की एक शाखा से दूसरे शाखा में स्थानांतरित करवाना हो तो Bank Account Transfer Application in Hindi में कैसे लिखते हैं?
यदि किसी भी खाताधारक का खाता वह जहां रह रहा है या उसके मूल निवास वाले पते के आसपास वाली बैंक मे कहीं भी होता है तो वहां अपना खाता उसी बैंक की किसी और शाखा में अगर Transfer करवाना चाहता है तो वह बहुत ही आसानी से स्थानांतरण हो जाता है।

यह स्थानांतरण खाताधारक अपनी निजी सुविधा के लिए करवाता है। इसके लिए खाताधारक को खाते का स्थानांतरण करवाने हेतु आवेदन पत्र या Bank Account Transfer Application को लिखकर उस बैंक की शाखा में देना होता है जिस बैंक में उसका खाता वर्तमान समय में खुला हुआ होता है।
यदि किसी भी खाताधारकों अपना बैंक अकाउंट स्थानांतरित करवाना होता है तो सबसे पहले उसके मन में या विचार जरूर ही उठता होगा की Bank Account Transfer कैसे करवाते हैं? बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया होती है। आगे हम आपको या बताएंगे कि किसी भी खाताधारक को अपना खाता यदि स्थानांतरण कराना हो तो वह कैसे अपना खाता ट्रांसफर करवा सकता है?
Bank Account Transfer कैसे करवाएं?
अब हम आपको बताएंगे कि Bank Account Transfer करवाने के लिए किन-किन प्रक्रियाओं को करना पड़ता है जिससे आपका खाता एक बैंक की शाखा से दूसरे बैंक की शाखा में ट्रांसफर हो जाता है।
STEP – 01 # सर्वप्रथम खाताधारकों को अपनी उस बैंक की शाखा जाना होता है जहां पर उसका वर्तमान मेंं खाता खुला हो।
STEP – 02 # आपका खाता जिस भी बैंक में खुला हुआ होता है आप उसी बैंक की अन्य शाखा में ही अपना खाता ट्रांसफर करवाा सकते है इसके लिए आपको अपनेेेे खुले हुए खाते की बैंक शाखा में जाने से पहले या सुनिश्चित कर लेना है कि आपको अपना खाता किस बैंक की शाखा में ट्रांसफर करवाना है।
STEP – 03 # हमारे द्वारा लिखे गए Bank Account Transfer Application को लिखकर आवश्यक डॉक्यूमेंट को इस एप्लीकेशन के साथ संलग्न करके जिससे बैंक में आपका खाता खुला हुआ होता है उस बैंक की शाखा प्रबंधक को जमा करना होता है।
STEP – 04 # Bank Account Transfer Application को जमा करने के पश्चात आप अपनी Bank Account के Passbook को उस बैंक की शाखा में ले जाएं जहां पर आप का खाता ट्रांसफर हुआ हो। जेसी बैंक में आपका खाता ट्रांसफर हुआ है उस बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर उसे यह बताएं कि मेरा इस खाते नंबर का खाता आपकी बैंक में आपके पुरानी बैंक की शाखा से ट्रांसफर किया गया है। यदि आपका खाता स्थानांतरण की प्रक्रिया भूल हो गई हो तो शाखा प्रबंधक से इसे पूर्ण करने को कहें।
STEP – 05 # यदि आपका खाता स्थानांतरण पूरा हो गया हो तो वहां पर अपना पुरानी पासबुक देकर नई पासबुक बनवा लें।
नोट :- हमारे द्वारा लिखें गए इस Bank Account Transfer Application में जो भी शब्द या वाक्य मोटा और तिरछे में लिखा गया है। उसे आप समझ से परिवर्तित भी सकते हैं और अपने Bank Account Transfer करवाने का स्पष्ट कारण देते हुए सही विवरण देकर ही लिखेें। इस Bank Account Transfer Application in Hindi के Format में कोई भी परिवर्तन करके अपनी समझ से इसे और अधिक उत्तम बना सकते हैं।
Bank Account Transfer Application in Hindi
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम :- भारतीय स्टेट बैंक (यहां पर अपनी बैंक का नाम लिखें जहां पर आप का वर्तमान खाता है)
बैंक की शाखा का नाम :- लालगंज प्रतापगढ़ (यहाँ पर अपने बैंक शाखा का नाम लिखें जहां पर आप का वर्तमान खाता है।)
विषय :- बचत खाता को …..(अभी के ब्रांच का नाम)….. से …..(जहाँ पर खाता ट्रांसफर करवाना है वहां के ब्रांच का नाम) …… ट्रांसफर करवाने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है की मेरा नाम सुशील कुमार सिंह ……(यहां पर अपना नाम लिखें)….. है। मैं पिछले बीते वर्षों से आपके बैंक का खाताधारी हूं। जिसका Account No. XXXXX123456 ……(यहां पर अपना अकाउंट नम्बर लिखें )…… यह है। मैं कई वर्षो से आपके बैंक की सेवा लेता आ रहा हूं। कारण यह की महाशय …….मैं जिस पते पर पहले रहता था अब वहां से मेरा ट्रांसफर नए पते पर हो गया है।……( यहां पर अपना कारण बताएं)….. अतःमुझे अब अपने पुराने पते वाले बैंक की शाखा से बैंक अकाउंट को नए पते वाले बैंक की शाखा… यहां पर नए पते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता लिखें…….. में ट्रांसफर करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरे खाते को नए पते वाले बैंक की शाखा मैं जल्द से जल्द ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
यहां पर नए पत्ते वाले बैंक की शाखा का नाम एवं पता और बैंक का आईएफएससी कोड लिखें।
सधन्यवाद !
दिनांक – DD/MM/YYY
आपका विश्वासी
नाम :- अपना नाम लिखे
पता :- अपना पता लिखे
बैंक अकाउंट नंबर :- अपना Account Number लिखें
हस्ताक्षर :- अपनी sign करे
बैंक के लिए अन्य महत्वपूर्ण (Appications) आवेदन पत्र को यहां से देखकर लिखें
- खोए हुए ATM के लिए एप्पलीकेशन ।। ATM Lost Application for Bank in Hindi
- हस्ताक्षर बदलने हेतु एप्लीकेशन ।। Signature Change Application for bank in Hindi
- खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन |। khata Band Karne ke liye Application
- बन्द खाता चालू करने का एप्लिकेशन ।| Band khata Chalu karne ka Application
- New ATM Application in Hindi || नए एटीएम के लिए एप्पलीकेशन
- State Bank में Mobile No. जोडने के लिए Application || Mobile No. Link Application for Bank
- Bank में Mobile Number Change करने का Application in Hindi
- Bank Passbook खो जाने पर Application in Hindi
- Bank में Name Change करवाने का Application | Bank me Name Change Application
- Application for Photo Update in Bank || Bank में फ़ोटो Update करवाने के लिए एप्पलीकेशन
- बैंक चेकबुक के लिए एप्लिकेशन || Bank Check Apply Application
- Bank Khate se Paisa kat Jane Par Application
- Bank से Loan लेने का Application in Hindi
दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।
इसी प्रकार के Application, नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप (eexampaper@gmail.com) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।
यह Bank Account Transfer Application आप सब किसी भी बैंक जैसे – भारतीय स्टेट बैंक(SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों की शाखाओं में खाता स्थानांतरण करवाने हेतु इसका प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन यहां एक बात अवश्य क्या है कि आपका खाता एक ही बैंक के किसी भी शाखा में ट्रांसफर हो सकता है।
अलग-अलग बैंक की शाखा में खाता ट्रांसफर होने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है।
यदि आप सभी को इन सभी आवेदन पत्र जैसे Bank Account Transfer letter in Hindi, Bank account transfer letter in हिंदी PDF, Allahabad Bank account transfer application, Application for transfer of bank account to another branch in BOI, UCO Bank Account transfer Application, SBI Account transfer Application, PNB account transfer application और SBI account transfer application format की आवश्यकता पड़े तो हमारे द्वारा लिखा गया यह Bank Transfer Application को लिख सकते हैं बस केवल आपको बैंक का नाम एवं अपना कारण बदल कर लिखना होगा।
मैं यही उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह Bank Account Transfer Application आपको अपने खाते को एक बैंक की शाखा से दूसरे बैंक की शाखा में स्थानांतरण कराने में मददगार साबित हुआ हो।