[2021] Army Tradesman Question Paper in Hindi & English

यहाँ से आप Indian Army के Tradesman के लिखित परीक्षा के Army Tradesman Question Paper in Hindi या English को प्राप्त कर सकते हैं।

बहुत सारे युवाओं का सपना होता है कि वह भारतीय सेना में भर्ती होकर अपने देश के लिए गौरवपूर्ण कार्य करें। यदि आप भी एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि भारतीय सेना के Tradesman के पदों पर नियुक्ति होना चाहते हैं तो eExamPaper.com आपके लिए इस परीक्षा की तैयारी में मदद हेतु Army Tradesman Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहा हैं।

Indian Army Tradesman Question Paper के PDF के साथ-साथ हम Army Tradesman में भर्ती प्रक्रिया और Question Paper Paper Pattern के बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे।

Indian Army Technical Question Paper in Hindi & English
Army Clerk Previous Year Paper in Hindi & English
Indian Army GD Question Paper in Hindi & English
Army Question Paper in Hindi

सबसे पहले हम Army Tradesman के भर्ती प्रक्रिया के बारे में समझ लेते हैं।

Army Tradesman भर्ती प्रक्रिया 2021

Indian Army Tradesman के भर्ती प्रक्रिया में कुल 04 चरणों में सम्पन्न कराई जाती हैं। यह चारों चरण इस प्रकार हैं –

  1. प्रथम चरण – शारीरिक माप (Body Measurement)
  2. द्वितीय चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test)
  3. तृतीय चरण – शारीरिक चिकित्सा परीक्षा (Body Medical Test)
  4. चतुर्थ चरण – लिखित परीक्षा (Written Test)

01. प्रथम चरण (First Stage)

Indian Army Tradesman के भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले उम्मीदवारों की शारीरिक माप (Body Measurement) की जाती हैं जिसमें उम्मीदवारों के लंबाई, सीने की चौड़ाई और वजन आदि की माप की जाती हैं।

02. द्वितीय चरण (Second Stage)

इस भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में उम्मीदवार की शरीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test) ली जाती हैं। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों से 1600 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, Push Ups, Sits Ups आदि करवाया जाता हैं।

03. तृतीय चरण (Third Stage)

इस भर्ती प्रक्रिया में उपरोक्त दोनों चरणों में सफल उम्मीदवारों का तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Medical Test कराया जाता हैं। जिसमें उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण किया जाता है। इस चिकित्सा परीक्षण में उम्मीदवारों के शरीर के सभी अंगो की जांच की जाती है।

यदि कोई उम्मीदवार चिकित्सा परीक्षण (Medical Test) में असफल या Unfit हो जाता है तो उसे Army Tradesman भर्ती हेतु अयोग्य माना जाता है और उसे सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाता हैं।

04. चतुर्थ चरण (Fourth Stage)

इस भर्ती प्रक्रिया में उपरोक्त चारों चरणों में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा (Written Exam) कराई जाती है। जिसमे उम्मीदवारों के भौतिक स्तर की माप की जाती है।

Army Tradesman के Written Test में उम्मीदवार से Math, General Science, General Knowledge और Reasoning के प्रश्न पूछे जाते है। Army Tradesman Question Paper in Hindi को इस Question Paper Pattern के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा कर रहे हैं।

उपरोक्त चारों चरणों में सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची (Final Merit List) का निर्माण किया जाता है यह अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है। इस चयन सूची के आधार पर उम्मीदवारों को प्राथमिक प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है।

Army Tradesman Question Paper Pattern in Hindi 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान153060 मिनट
रिजनिंग0510
गणित1530
सामान्य विज्ञान1530
कुल योग (Total)5010060 मिनट
Indian Army Tradesman Question Paper Pattern 2021

#01 :- Army Tradesman के Question Paper में चार खंडों में विभक्त होता हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 50 होती हैं। ये सभी प्रश्न उपरोक्त दिए गए तालिका में विषयों पर आधारित होते हैं।

#02 :- एक प्रश्न के लिए 1 अंक दिया जाता हैं। कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है। Army Tradesman Question Paper in Hindi या English को हल करने के 01 घण्टे का समय दिया जाता हैं।

#03 :- Army Tradesman के Question Paper में Passing Mark 32 अंक होता है परंतु मेरिट लिस्ट अधिकतम प्राप्त अंकों के आधार पर बनाई जाती है।

#04 :- आर्मी ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में नकारात्मक अंकों (Negative Marking) का प्रावधान नहीं होता है अर्थात आपके किसी भी गलत स्तर पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

Indian Army Tradesman Question Paper 2021-22

Army Tradesman Question Paper in Hindi & English 2022Click Here
Army Tradesman Question Paper in Hindi & English 2021 Click Here
Army Tradesman Question Paper PDF in Hindi Click Here
Army Tradesman Question Paper PDF in English Click Here
Army Tradesman Written Exam Paper in Hindi Click Here
Download Army Tradesman Question Paper in Hindi & English

उपरोक्त तालिका के माध्यम से हमने आपके आर्मी ट्रेडमैन लिखित परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा दिया है जिन्हें दिए गए लिंक के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं। इस Army Tradesman के Question Paper से आप आने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

on-white-background-written-army-tradesman-question-paper-in-hindi-with-indian-army-logo
Download Army Tradesman Question Paper in Hindi

Indian Army Tradesman Model Paper in Hindi & English

Army Tradesman Model Paper in Hindi & English – 01 Click Here
Army Tradesman Model Paper in Hindi & English – 02 Click Here
Army Tradesman Model Paper in Hindi & English – 03 Click Here
Army Tradesman Model Paper in Hindi & English – 04 Click Here
Army Tradesman Model Paper in Hindi & English – 05 Click Here
Get Army Tradesman Model Paper in Hindi & English

यदि आप Army Tradesman के Written Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आपके अभ्यास हेतु हम Army Tradesman के Model Question Paper को Hindi और English दोनो भाषाओं में उपलब्ध करवा रहे हैं। इन अभ्यास प्रश्न पत्र के माध्यम से आप परीक्षा है तो अधिक से अधिक अभ्यास कर सकते हैं।

Indain Army Tradesman Written Exam Practice Set & Prepration Book

Indian Army Tradesman Practice Set in HindiClick Here
Indian Army Tradesman Practice Set in English Click Here
Indian Army Tradesman Preparation Book in Hindi Click Here
Indian Army Tradesman Preparation Book in English Click Here
Get Army Tradesman Question Paper Practice Set & Preparation Book in Hindi/English

Indian Army Tradesman के Practice Set और Prepration Book को हम आपके लिए उपलब्ध करवा रहें हैं यदि किताबों की आवश्यकता है तो हमारे द्वारा दिए गए तारों Books को मंगवा कर आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Army Tradesman Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के उत्तर

Army Tradesman के Question Paper में Math के कौन-कौन से Topic आते हैं?

Army Tradesman के Question Paper में गणित विषय के अंकगणित भाग से अधिकतम प्रश्न पूछे जाते हैं।

Army Tradesman के Written Exam में क्या Current Affairs के प्रश्न आते हैं?

Army Tradesman के Written Exam के Question Paper में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके अंतर्गत समसामयिकी (Current Affairs) भी पूछा जाता है।

क्या Army Tradesman Question Paper in Hindi के PDF को यहाँ से Download कर सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल आप यहाँ से Army Tradesman Question Paper in Hindi या English के PDF को निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

हमने आपको इस लेख के द्वारा Indian Tradesman परीक्षा पैटर्न, क्वेश्चन पेपर पैटर्न, Army Tradesman Question Paper और Model Paper के साथ Practice Set एवं Preparation Book को उपलब्ध कराया हैं।

अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि हमारे द्वारा प्रदान किये गए इन सभी अध्ययन सामग्री का गहन अध्ययन करेंगे। आपकी सहजता के लिए हमने Indian Army Tradesman Question Paper को पीडीएफ में Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है। अब हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप अपनी आगामी आर्मी ट्रेड्समैन भर्ती परीक्षा में अवश्य सफल हो।

Leave a Comment