[2021] Indian Army Technical Question Paper in Hindi & English

आप यहाँ से Previous Year में हुए Exam के Indian Army Technical Question Paper को Hindi और English में PDF को Download कर सकते हैं।

Indian Army में Technical Trade में जाने के लिए आपके Physical Test और Medical Test के पश्चात Written Test कराया जाता हैं। Army के तकनीकी विभाग में सैन्य कर्मियों के पदों पर चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा एक कठिन चरण माना जाता है। यदि आप फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करते हैं तो आपके लिए Written Test को पास करने का सुनहरा मौका इससे बढ़िया नहीं हो सकता है।

हम इस Army Technical Written Test Exam में आपकी सहायता करने के लिए Indian Army के Technical Exam के Question Paper, Model Paper और Previous Year Question Paper उपलब्ध करवा रहे हैं।

Indian Army Exam Pattern in Hindi – 2021

Indian Army के Technical Exam का Exam Pattern बहुत ही महत्वपूर्ण है और यदि आप इस परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं तो। हम आपको आगे इसके Exam Pattern के बारे में बता रहे तो आप इसे ध्यान से पढ़े।

परीक्षा कराने वाली संस्थाIndian Army
पद का नामतकनीकी सैनिक
चयन की प्रक्रियाफिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा
परीक्षा का मोडऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://joinindianarmy.nic.in/
Indian Army Technical – 2021
  • Indian Army तकनीकी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए भारतीय सेना Indian Army Technical Exam आयोजित करती है।
  • इस परीक्षा की चयन प्रक्रिया में एक शारीरिक परीक्षा, Medical Test और फिर एक लिखित परीक्षा होती है।
  • भारतीय सेना तकनीकी परीक्षा सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के माध्यम से ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है।
  • परीक्षा पूरे भारत में कई रैली भर्तियों द्वारा आयोजित की जाती है।
  • फिजिकल टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और मेडिकल टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी टेक्निकल परीक्षा में बैठने के योग्य पाया जाता है।

Indian Army Technical Question Paper Pattern in Hindi – 2021

नीचे हम आपको Indian Army Technical Question Paper Pattern के बारे में बताएंगे। आपसे अनुरोध है कि नीचे दिए गए को क्वेश्चन पेपर पैटर्न को ध्यान से पढ़ें।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग (General Knowledge & Reasoning)104060 मिनट
गणित (Math)1560
भौतिक विज्ञान (Physics)1560
रसायन विज्ञान (Chemistry)1040
कुल योग5020060 मिनट
Army Technical Question Paper Pattern – 2021
  • Indian Army Technical के Question Paper में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • जिसमें 10 प्रश्न सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग के होते हैं और 10 प्रश्न गणित के, 10 प्रश्न भौतिक विज्ञान की एवं 10 प्रश्न रसायन विज्ञान के पूछे जाते हैं।
  • प्रत्येक प्रश्नों के लिए 4 अंक निर्धारित होते हैं तथा कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है।
  • प्रश्न पत्र बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित होता है।
  • प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
  • परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम 80 अंक पाना अनिवार्य होता है एवं इसके पश्चात उच्च अंकों के आधार पर चयन सूची बनाई जाती है।
download-pdf-of-indian-army-technical-question-paper-in-hindi-for-2021-exam
Get PDF of Indian Army Technical Question Paper and Model Paper in Hindi for Army Technical Exam 2021

Indian Army Technical Question Question Paper PDF in Hindi

हमने नीचे आपके लिए आर्मी Technical के विगत वर्षो के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए है जिससे आप आसानी से PDF फॉरमेट में डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है, यह Indian Army Previous Year Question Paper, आर्मी Technical Exam के 2018, 2019, 2020 हैं।

Question PaperLinks
Army Technical Question Paper – 2020 in HindiClick Here
Indian Army Technical Question Paper in Hindi – 2019Click Here
Indian Army Technical Previous Year Question Paper in Hindi – 2018Click Here
Army Technical Question Paper – 2020 in EnglishClick Here
Indian Army Technical Question Paper in English – 2019Click Here
Indian Army Technical Previous Year Paper in English – 2018Click Here
Indian Army Technical Previous Year Question Paper in Hindi for Indian Army Technical Exam – 2021

Army Technical Model Question Paper – 2021

आर्मी में जाने का बहुत से युवाओं का सपना होता है यदि आपको अपने इस सपने को पूरा करना है कि मैं सेना में तकनीकी पदों पर भर्ती हो जाओ तो आपको अपने शारीरिक एवं मेडिकल फिटनेस पर ध्यान देने के साथ आपको लिखित परीक्षा की भी तैयारी करनी होगी क्योंकि आर्मी टेक्निकल भर्ती में लिखित परीक्षा एक महत्वपूर्ण स्टेज है जिसे पास करना बहुत ही जरूरी होता है।

लिखित परीक्षा को पास करने के लिए आपको आर्मी टेक्निकल के क्वेश्चन पेपर को निरंतर हल करना होगा जिससे आपके क्वेश्चन सही होने की दर एवं समय प्रबंधन सही हो जाए। अपनी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Indian Army Model Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे हल करके आप अपने प्रश्नों की सटीकता एवं प्रश्नों की प्रकृति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Army Technical Model Question Paper Get PDF
Indian Army Model Question Paper in Hindi – 01Click Here
Indian Army Model Question Paper in Hindi – 02Click Here
Indian Army Model Question Paper in Hindi – 03Click Here
Indian Army Model Question Paper in English – 01Click Here
Indian Army Model Question Paper in English – 02Click Here
Indian Army Model Question Paper in English – 03Click Here
Indian Army Model Question Paper and Practice Set in Hindi English

Indian Army Technical Exam 2021 के लिए Important Books

यदि आप आर्मी Technical Exam की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबों की सूची प्रदान कर रहे हैं जिनकी सहायता से आप अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं और अपनी तैयारी को पूर्ण रूप से परिणाम तक पहुंचा सकते हैं।

आर्मी थल सेना भर्ती लिखित परीक्षा के लिए Prepration BookClick Here
Army Technical Exam Practice Set & Question Paper Book in HindiClick Here
Indian Army Technical Preparation Book in EnglishClick Here
Army Technical Exam Practice Set & Question Paper Book in EnglishClick Here
Army Technical Prepration Books and Practice Set in Hindi & English
[PDF] Airforce Y Group Paper in Hindi & English 2020
[PDF] Airforce X Group Paper in Hindi & English 2021
[PDF] NDA Question Paper 2021 in Hindi & English
[PDF] Indian Navy Question Paper SSR, AA, MR for 2021
[2021] Indian Army GD Question Paper in Hindi & English
[2021] Army Clerk Previous Year Paper in Hindi & English
All Exam Question Paper PDF in Hindi & English
Other Exams के Question Papers

Indian Army Technical Exam के Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

Army Technical के Question Paper को कहाँ से Download करें?

यहां पर आर्मी टेक्निकल के प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराया गया है जिसे आप नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या आर्मी टेक्निकल के लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हां, आर्मी टेक्निकल के भर्ती में जो लिखित परीक्षा होती है उस में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है यदि आप एक क्वेश्चन गलत करते हैं तो आपका 1 अंक काट लिया जाएगा तथा अगर आप एक सही उत्तर करते हैं तो आपको 4 अंक दिए जाएंगे।

आर्मी टेक्निकल में भर्ती होने के लिए लंबाई कितनी होनी चाहिए

आर्मी में टेक्निकल पदों पर भर्ती होने के लिए आर्मी के ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा यह बताया गया है कि 168 सेंटीमीटर लंबाई अवश्य होनी चाहिए

आर्मी टेक्निकल के लिखित परीक्षा को पास करने के लिए कम से कम कितने अंक लाना पड़ता है।

आर्मी टेक्निकल के लिखित परीक्षा को पास करने के लिए आपको आर्मी टेक्निकल के प्रश्न पत्र में कम से कम 80 अंक प्राप्त करने होते हैं एवं चयन सूची में नाम आने के लिए आपका कम से कम 120 से 125 अंक होने चाहिए।

आर्मी टेक्निकल की रैली भर्तियां कब और कहां पर निकलती हैं?

आर्मी टेक्निकल की रैली भर्तियां विभिन्न जिलों एवं राज्यों में संपन्न कराई जाती हैं इसकी अधिक जानकारी के लिए आप आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट को निरंतर देखते रहे जहां पर आपको आर्मी टेक्निकल भर्ती से को लेकर सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से Indian Army Technical परीक्षा के परीक्षा पैटर्न, क्वेश्चन पेपर पैटर्न, Army Technical Question Paper और Model Paper के साथ Practice Set एवं Preparation Book को उपलब्ध कराया हैं। अब हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इन समस्त सामग्री को आप अपने पास रख लेंगे एवं उनका गहन अध्ययन करेंगे। आपकी सहजता को ध्यान में रखते हुए हमने India Army Technical Question Paper को पीडीएफ में Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है इसके अलावा सभी प्रकार के स्टडी मैटेरियल को भी दोनों भाषाओं में ही उपलब्ध कराया है। हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप अपनी आगामी आर्मी टेक्निकल भर्ती परीक्षा में अवश्य सफल हो।

Leave a Comment