[2021] Army Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

यदि आप Indian Army Clerk Previous Year Paper in Hindi और English के PDF को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे यहाँ से Download कर सकते हैं।

Indian Army में विभिन्न पदों के लिए बहुत सारी भर्तियाँ निकाली जाती हैं। जिन पदों के लिए Indian Army हर महीने एक परीक्षा आयोजित करती है, इनमें से एक Army Clerk है। इस Army Clerk परीक्षा को पास करने के लिए, जो भी उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर रहा है, Army Clerk परीक्षा के पाठ्यक्रम को समझना होगा।

इसके साथ Indian Army Clerk Previous Year Question Paper को हल करना  होगा क्योंकि ये परीक्षा की तैयारी करते समय वास्तव में सहायक होते हैं। Army Clerk के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आर्मी क्लर्क परीक्षा का पैटर्न भी पता चल जाएगा।  

हमारे ऐसे बहुत सारे युवा साथी होते हैं जिनका Army Clerk की भर्ती में दौड़ हर बार निकल जाता है पर वह परीक्षा को पास नहीं कर पाते इसका मुख्य कारण यह है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते है।

download-all-indian-army-previous-year-paper-pdf-in-hindi-and-english
Download Indian Army Clerk Previous Year Paper – 2021

Army की भर्ती परीक्षा पास करने के लिए आपको एक रणनीति बनानी होगी इसके साथ आपको Army Clerk Previous Year Paper in Hindi या English में अपनी भाषा के सुविधानुसार हल करना होगा। इससे आपको आने वाली Army Clerk Exam  का Pattern पता चल जाएगा की एग्जाम में प्रश्न किस प्रकार के पूछे जाते हैं और हमारी तैयारी किस स्तर की है फिर एक अनुमान से आप अपना स्वयं का आकलन करके अपने आगे की तैयारी जारी रख सकते हैं और इससे आपको सफलता जरूर हासिल होगी और वर्दी पहनने का स्वप्न भी पूरा हो जाएगा।

Indian Army Clerk Previous Year Question Paper Pattern in Hindi & English

सबसे पहले हम आपको Army Clerk के Question Paper Pattern 2021 के बारे में बता रहें जिससे आपको यह समझ आ जाए कि आपका आगामी आर्मी क्लर्क का प्रश्न पत्र किस प्रकार होगा। Army Clerk का Written Paper दो भागों में होता हैं। पार्ट – 01 और पार्ट – 02, दोनों पार्ट का पैटर्न जो दिया गया है।

Army Clerk Written Exam Question Paper Pattern Part – 01

Subject (विषय)No. of QuestionsMark (अंक)
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)05 प्रश्न20 अंक
सामान्य विज्ञान(General Science)05 प्रश्न20 अंक
गणित(Mathematics)10 प्रश्न40 अंक
कंप्यूटर विज्ञान(Computer Science) 05 प्रश्न 20 अंक
कुल योग25 प्रश्न100 अंक
Army Clerk Question Paper Pattern Part – 01

Army Clerk Written Exam Question Paper Pattern Part – 02

Subject (विषय)No. of Questions (प्रश्नों की संख्या)Mark (अंक)
सामान्य अंग्रेजी (General English)25 प्रश्न100 
Army Clerk Question Paper Pattern Part – 02
  • NCC ‘C’ सर्टिफिकेट धारक को Army Clerk Written Exam नही देना होता है। 
  • Army Clerk का Question Paper दो भागों में बटा हुआ होता है। जिसमें दूसरे भाग में केवल इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • पहले भाग का पूर्णांक 100 अंक होता है जिसम पासिंग मार्क 32 अंक होता है तथा दूसरे भाग का भी पूर्णांक 100 अंक होता है और इसमें भी पासिंग मार्क 32 अंक होता है।
  • PART-I एवं PART-II दोनों Question Paper को मिलाकर प्रश्नों की संख्या 50 होगी एवं कुल अंक 200  होंगे |
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे | सही विकल्प चुनकर आपको गोला भरना होगा।
[PDF] AirForce Y Group Paper in Hindi & English 2020
[PDF] Airforce X Group Paper in Hindi |&English 2021
[PDF] NDA Question Paper 2021 in Hindi & English
[PDF] Indian Navy Question Paper SSR, AA, MR for 2021
[2021] Indian Army GD Question Paper in Hindi & English
All Exam Question Paper PDF in Hindi & English
Previous Year Papers

Download Indian Army Clerk Previous Year Paper PDF

नीचे हम आपको Indian Army Clerk के पिछले 3 वर्षों में हुए परीक्षा के Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप प्राप्त कर सकते हैं।

Indian Army Clerk Previous Year Paper in Hindi

Army Clerk Question Paper in Hindi 2018 Download
Army Clerk Previous Year Question Paper in Hindi 2019Download
Army Clerk Previous Year Paper in Hindi 2020Download
Download Army Clerk Previous Year Paper in Hindi

Indian Army Clerk Previous Year Paper in English

Army Clerk Question Paper in English 2018 Download
Army Clerk Previous Year Question Paper in English 2019Download
Army Clerk Previous Year Paper in English 2020Download
Download Army Clerk Previous Year Paper in English

Army Clerk Practice Set PDF

जैसा कि माना जा किसी चीज को पाने के लिए लगातार निरंतर अभ्यास करना उस चीज के और करीब ले जाता है इसी प्रकार यदि हम किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उस परीक्षा के लिए हमें विधिवत निरंतर रूप से अभ्यास करना चाहिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए Army Clerk के Practice Set उपलब्ध करवा रहें हैं जिन्हें आप डाउनलोड करके अवश्य हल करें।

Practice SetPDF
Army Clerk Practice Set in Hindi- 01Download
Army Clerk Practice Set in Hindi – 02Download
Army Clerk Practice Set in English – 01Download
Army Clerk Practice Set in English – 02Download
Army Clerk Practice Set PDF in Hindi & English

Army Clerk के Previous Year Question Paper को हल करने के लाभ

PDF प्रारूप में Solution के साथ Indian Army Previous Year Question Paper आपको अपनी आगामी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त प्रश्न देगा। यह आपके दिमाग पर मंथन करने और सभी प्रकार के प्रश्नों को हल करने में तथा सहज होने में आपकी मदद करेगा। इन पेपर्स को हल करने के और भी फायदे हैं जैसे –

  • वार्षिक परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का एक अनुमान लग जाता है कि किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इंडियन आर्मी क्लर्क के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आप अपनी गलतियों तथा कमियों से अवगत हो जाएंगे तथा इसको सुधार करने का आपको समय भी मिल जाएगा।
  • पिछले प्रश्नपत्रों को हल करने और पर्याप्त अभ्यास करने से आपकी गति और सटीकता में वृद्धि होती है।
  • यह आपको समय पर पेपर खत्म करने के लिए अपना समय प्रबंधन कौशल विकसित करने में मदद करता है।
  • आप इन प्रश्नपत्रों की सहायता से अपने परीक्षा की तैयारी के स्तर का स्व-विश्लेषण कर सकते हैं।

Army Clerk Prepartion Book

हम आपके इस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ किताबों के लिंक को उपलब्ध करा रहे हैं जिनके माध्यम से आप इन्हें प्राप्त कर सकते हैं और अपने परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

Army Clerk Book in HindiClick Here
Army Clerk Book in EnglishClick Here
Army Clerk Question Paper BookClick Here
Army Clerk Practice Set Book Click Here
Army Clerk Preparation Book in Hindi & English

Army Clerk Question Paper से जुड़े कुछ सवाले के जवाब

क्या Indian Army Clerk के Exam में Negative Marking होती हैं?

हाँ, Indian Army Clerk के Written Exam में Negative Marking होती हैं। एक गलत उत्तर पर आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे।

Indian Army Clerk के Question Paper में कुल कितने प्रश्न पूछे जाते हैं ?

Indian Army Clerk के Question Paper में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा एक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित होता है।

Army Clerk का Question Paper किस भाषा मे होता हैं ?

Army Clerk का Question Paper हिंदी और इंग्लिश 200 दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है।

Army Clerk की मेरिट लिस्ट क्या केवल लिखित परीक्षा के आधार पर बनती है ?

हां, आर्मी क्लर्क की मेरिट लिस्ट केवल लिखित परीक्षा के आधार पर बनाई जाती है।

Discliamer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

अंततः हम आपसे यही उम्मीद बनाए रखते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Army Clerk Question Paper PDF 2020, 2019 और 2018 को Download कर लेंगे और इन्हें हाल करेंगे। Army Clerk Previous Year Paper in Hindi और English को हल करने से आपको आगामी परीक्षा का एक प्रारूप पता चल जाएगा तथा परीक्षा में होने वाली गलतियों का अनुभव आपको प्राप्त हो जाएगा तथा समय प्रबंधन भी आप सही तरीके से सीख जाएंगे।

इंडियन आर्मी क्लर्क के पेपर आपके लिए बहुत ही उपयोगी इसीलिए आप Indian Army Clerk Exam Previous Year Question Papers and Answers PDF कोअवश्य Download कर के रख लें। ईश्वर से हमारी प्रार्थना हैं कि आप अपनी परीक्षा में सफल हो।

4 thoughts on “[2021] Army Clerk Previous Year Paper in Hindi & English”

Leave a Comment