[2022] Get UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi With PDF

यहाँ से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Executive Assistant 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने 1029 नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यदि आपने भी उत्तर प्रदेश कार्यकारी सहायक भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि UPPCL Executive Assistant 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

[PDF] UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper in Hindi & English
[PDF] UPPCL ARO Previous Year Paper in Hind & English
[2022] UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi

UPPCL Executive Assistant 2022 की परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर होगा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र चार भागो में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भाग ले सकते हैं।

eExampaper.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ एग्जाम पैटर्न (UPPCL Executive Assistant Exam Pattern) के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहा हैं जिसकी सहायता से आप UPPCL Executive Assistant Exam को और भी आसानी से क्वालीफाई कर पाएंगे।

UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-uppcl-executive-assistant-syllabus-in-hindi
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPCL
परीक्षा का नामUPPCL Executive Assistant
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोस्ट का नामExecutive Assistant
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइटupenergy.in
UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi Details

यूपीपीसीएल एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट भर्ती 2022 के UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि कार्यकारी सहायक (EA) के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

UPPCL Executive Assistant Selection Process in Hindi 2022

अगर हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती बोर्ड द्वारा UPPCL Executive Assistant के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस UPPCL EA 2022 के Selection Process को तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह तीनो चरण इस प्रकार है –

  1. ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

UPPCL Executive Assistant Exam Pattern in Hindi 2022

UPPCL Executive Assistant की लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य जागरूकता और नॉलेज, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तथा रीजनिंग से कुल 180 प्रश्न कुल 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको तीन घंटे का समय यानी 180 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में ग्रेजुएट लेवल के प्रश्न आते हैं।पूछे जाने वाले विषयो के विवरण नीचे दिया गया है।

पार्ट विषयप्रश्नअंकसमय
पार्ट-Iसामान्य अंग्रेजी 55 प्रश्न55
पार्ट-IIसमान्य हिंदी 55 प्रश्न55
पार्ट-IIIसमान्य जागरूकता और GK 25 प्रश्न25
पार्ट-IVरीजनिंग45 प्रश्न45
कुल1801803 घंटा अर्थात 180 मिनट
UPPCL Executive Assistant Exam Pattern in Hindi Details
  • UPPCL Executive Assistant 2022 की लिखित परीक्षा CBT कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। Executive Assistant के लिए आनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
  • यूपीपीसीएल एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (EA) के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (180 मिनट) 3 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • परीक्षा का संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
  • पेपर के चारो खंड में कुल 180 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 180 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 180 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • UPPCL Executive Assistant के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF

UPPCL Executive Assistant के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और UPPCL Executive Assistant Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे देखें।

UPPCL Executive Assistant General English Syllabus 2022

  • Reading comprehension
  • Jumbled sentence
  • Phrase replacement
  • Sentence Improvement
  • Close test
  • Fill in the blanks
  • Wrong spilt
  • Find out the error
  • Verb
  • Noun
  • Article
  • Voice
  • Adverb
  • Direct and Indirect speech
  • Tenses
  • Synonyms and Antonyms
  • One Word Substitution
  • Cloze passage
  • Comprehension Passage

UPPCL Executive Assistant General Hindi Syllabus 2022

  • समरूप के शब्द रूप
  • क्रिया से वाचक बनाना
  • कांस केलिंग
  • बहुवचन किसी शब्द को अन्य लिंग में बदलना
  • वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोममार्थी शब्द
  • मुहावरा का अर्थ
  • समानवाची शब्द
  • अनेक के लिए एक शब्द
  • कहावतें और लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • सृष्टि

UPPCL Executive Assistant General Awareness Syllabus 2022

  • संक्षिप्तकार
  • विज्ञान
  • वर्तमान महत्वपूर्ण घटनाएं
  • करंट अफेयर्स
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • पुरस्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण वित्तीय
  • आर्थिक समाचार
  • बैंकिंग समाचार
  • भारतीय संविधान
  • किताबें और लेखक
  • इतिहास
  • महत्वपूर्ण दिन
  • खेल
  • शब्दावली
  • भूगोल
  • सौर प्रणाली
  • भारतीय राज्य और राजधानियां
  • देश और मुद्राएं

UPPCL Executive Assistant General knowledge Syllabus 2022

  • भारत का इतिहास
  • भारत का भूगोल
  • प्रमुख आविष्कार
  • भारतीय राजनीति
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • सामान्य विज्ञान
  • भारत की संस्कृति
  • प्रसिद्ध पुस्तक एवं लेखक
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • भारतीय अनुसंधान
  • खेलकूद
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • करंट अफेयर्स

UPPCL Executive Assistant Reasoning Syllabus 2022

  • उपमा
  • समानताएं
  • आकार और दर्पण
  • अंक गणितीय तर्क
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दृश्य इस्मृति
  • घड़ियां
  • वेन डायग्राम
  • गैर मौखिक परीक्षा
  • सीमेटिक सद्रिस्य
  • संख्या श्रृंखला
  • समय को सुलझाना
  • विजुलाइजेशन
  • असंगत अलग करना
  • प्रतीकात्मक
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • पत्र श्रृंखला
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • रिश्ते की अवधारणा

UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

UPPCL Executive Assistant का सिलेबस क्या है?

यूपीपीसीएल एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट की परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता तथा रीजनिंग जैसे विषयों से कुल 180 अंकों के 180 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPPCL Executive Assistant के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

UPPCL Executive Assistant की परीक्षा में जो कि ऑनलाइन आधारित परीक्षा है इसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है कुल 180 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi के PDF को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi PDF पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से हमारे द्वारा प्रदान किए गए पीडीएफ तो डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Executive Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

4 thoughts on “[2022] Get UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi With PDF”

  1. टाइपिंग टेस्ट सीबीटी एग्जाम के कितने दिनों बाद होगा या साथ ही होगा दोनों??
    क्या कंप्यूटर बेस क्वेश्चन भी होंगे ??

    Reply

Leave a Comment