[PDF] UPPCL ARO Previous Year Paper in Hind & English

यहाँ से आप UPPCL ARO Previous Year Paper के PDF को Hindi और English में प्राप्त कर सकते हैं।

Uttar Pradesh Power Corporation Limited द्वारा ARO (Assistant Review Officers) के रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं जिसके लिए उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं। यदि आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए इस UPPCL ARO Exam के Previous Year Question Paper, Exam Pattern और Question Paper Pattern को उपलब्ध करा रहें हैं। यह UPPCL Previous Year Paper in Hindi और English आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

यह सभी UPPCL ARO के Old Years Exam के Question Paper in Hindi & English उन सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि इस परीक्षा के लिए तन्मयता से तैयारी कर रहे हैं। यह UPPCL ARO के Last Year Question Papers अभ्यर्थियों को परीक्षा के महत्वपूर्ण टॉपिक तथा संपूर्ण पाठ्यक्रम को समझने में मदद करेगा।

on-white-background-written-uppcl-previous-year-paper-in-hindi-and-english-with-uppcl-logo
Get PDF of UPPCL ARO Previous Year Paper PDF in Hindi & English

UPPCL ARO Previous Year Question Paper Details

भर्ती कराने वाली संस्थाउत्तर प्रदेश विद्युत निगम लिमिटेड
पद का नामसहायक समीक्षा अधिकारी (ARO)
चयन प्रक्रिया ● लिखित परीक्षा
● टाइपिंग परीक्षण
स्थान उत्तर प्रदेश
हिंदी व इंग्लिश
ऑफिशियल वेबसाइटupenergy.in
UPPCL ARO Question Paper Important Points

UPPCL ARO Exam Pattern 2021

UPPCL के ARO की परीक्षा में कुल 2 चरण होते हैं। जो कि इस प्रकार हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • Typing Test

लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र के माध्यम से कराई जाती है प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर उत्तर कुंजी में अंकित करना होता है।

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों को हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट एवं अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की दर से टाइपिंग करनी होगी।

UPPCL ARO Question Paper Pattern 2021

प्रश्न पत्र के भागविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
भाग – 01Computer 5050
सामान्य अध्ययन 2020
रिजनिंग404002 घण्टे
भाग -02सामान्य हिंदी7070
सामान्य अंग्रेजी7070
UPPCL ARO Question Paper Pattern in Hindi – 2021

#01 UPPCL के ARO का Question Paper कुल 02 पार्ट में विभाजित होता है।

#02 प्रथम भाग में कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों की संख्या 50 होती है जिसमें से उम्मीदवार को कम से कम 20 प्रश्न सही करने होते हैं।

#03 कंप्यूटर की परीक्षा के बाद क्वालीफाइंग नेचर का होता है। यदि उम्मीदवार कंप्यूटर के 50 प्रश्नों में 20 प्रश्न सही अंकित ना कर पाए तो उम्मीदवार को असफल मान लिया जाता है।

#04 प्रश्न पत्र के दूसरे भाग में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, रिजनिंग तथा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है।

#05 प्रश्न पत्र के दूसरे भाग का पूर्णांक 200 अंकों का होता है इन्हीं अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाता है तथा अंतिम चयन सूची का निर्माण किया जाता है।

UPPCL ARO Previous Year Paper (Hindi/English)

हम आपको नीचे दिए तालिका के माध्यम से UPPCL ARO Previous Year Paper के PDF को उपलब्ध करा रहे हैं जिसे लिंक के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते हैं।

UPPCL ARO Previous Year Paper 2020 in Hindi & EnglishClick Here
UPPCL ARO Previous Year Question Paper Paper 2019 in Hindi & EnglishClick Here
UPPCL ARO Previous Year Paper 2018 in Hindi & EnglishClick Here
Download PDF of UPPCL ARO Previous Year Paper in Hindi & English

UPPCL ARO Practice Set in Hindi & English

परीक्षा में सफल होने की दर उम्मीदवार के उस परीक्षा के लिए किये गए प्रश्नों के अभ्यास पर निर्भर करता है। जितना अधिक से अधिक अभ्यार्थी प्रश्नों का अभ्यास करेंगे उतना अधिक उनके सफल होने का चांस रहता है। आपके इस परीक्षा में अधिक से अधिक अभ्यास के लिए हम आपको UPPCL ARO के Practice Set Book को उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हें दिए गए लिंक के माध्यम से आप मंगवा सकते हैं।

UPPCL ARO Practice Set Book in HindiClick Here
UPPCL ARO Practice Set Book in EnglishClick Here
Get UPPCL Practice Sets in Hindi & English

UPPCL Previous Year Paper से जुड़े कुछ Questions के Answers

क्या UPPCL के ARO Previous Year Question Paper यहाँ से Download कर सकते हैं?

हाँ, आप यहाँ से UPPCL के ARO एग्जाम के Previous Year Question Paper को Hindi या English में निःशुल्क Download कर सकते हैं।

UPPCL ARO में Hindi Typing किस फॉन्ट पर होती हैं?

आपकी हिंदी टाइपिंग कुर्ती देव फोंट में कराई जाएगी। हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की दर से करना होगा।

क्या UPPCL ARO में Hindi टाइपिंग करना अनिवार्य हैं?

इस परीक्षा के टाइपिंग टेस्ट में हिंदी में टाइपिंग करना अनिवार्य है बिना हिंदी टाइपिंग टेस्ट आपको सफल नहीं माना जाएगा। टाइपिंग टेस्ट में अभ्यर्थियों को 20 अंक दिया जाता है।

क्या UPPCL ARO के Question Paper में नेगेटिव मार्किंग होती है।

हाँ, इस परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान है यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपका एक प्रश्न के सही उत्तर का एक चौथाई (1/4) अंक काट लिया जाएगा।

क्या UPPCL ARO के Question Paper में Computer पूछा जाता है?

इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कंप्यूटर के प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों की संख्या 50 होती है जिनमें से उम्मीदवारों को सफल होने के लिए कम से कम 20 प्रश्न सही करने होते हैं अन्यथा अभ्यर्थियों को असफल मान लिया जाता है।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए इस UPPCL ARO Previous Year Paper को Download करके हल करने का प्रयास करेंगे। UPPPCL ARO Old Question Paper को हल करने से आपको वास्तविक परीक्षा के विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त होगी एवं इसके विभिन्न लाभ होंगे।

Leave a Comment