[2022] UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi

यहाँ से UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Camp Assistant 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने 24 नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यदि आपने भी उत्तर प्रदेश कैंप सहायक भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि UPPCL Camp Assistant 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

इसकी परीक्षाएं यथासंभव मेरठ लखनऊ नोएडा आगरा एवं वाराणसी शहरों में कराई जाएगी।UPPCL Camp Assistant Grade III 2022 की परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागो में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी भाग ले सकते हैं।

UPPCL Camp Assistant भर्ती 2022 मे भाग लेने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi 2022 और UPPCL Camp Assistant Exam Pattern के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा को पार करने में पाठ्यक्रम का बहुत ही बड़ा योगदान होता है।

UPPCL Camp Assistant Selection Process in Hindi

written-on-white-background -uppcl-camp -assistant -syllabus-in-hindi
UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi
संस्था का नामUPPCL
परीक्षा का नामUPPCL Camp Assistant Grade 3
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पोस्ट का नामCamp Assistant
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइटupenergy.in
UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi Details

अगर हम विद्युत सेवा आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा Camp Assistant Grade III के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस UPPCL Camp Assistant Grade 3 Syllabus in Hindi 2022 के Selection Process को चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह दोनो चरण इस प्रकार है –

01 लिखित परीक्षा (CBT) :- चयन लिखित परीक्षा एवं दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र दो भागों में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में होगा तथा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

02 प्रथम भाग को लिखित परीक्षा में NIELIT के CCC स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 प्रश्न होंगे वह प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा अर्थात या परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी।

03 इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 ऋणआत्मक अंक प्रदान किए जाएंगे अर्थात 1/4 अंक की कटौती की जाएगी।

04 द्वितिय भाग की लिखित परीक्षा प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर हिंदी आशुलेखन तथा हिंदी टंकण परीक्षा हेतु आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या का निर्धारण विद्युत सेवा आयोग द्वारा किया जाएगा प्रतिबंध होगा की किन्ही भी परीक्षार्थियों में आमंत्रित किए जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या रिक्तियों के सापेक्ष में तीन गुने से कम नहीं होगी।

Stenograpgy And Hindi Typing Test in Hindi

01 आसुलेखन परीक्षा (Stenography Test) :- हिंदी आशुलेखन परीक्षा के लिए दिए जाने वाले श्रुतलेख 5 मिनट का समय निर्धारित होगा इस 5 मिनट की अवधि में दिए गए श्रुतलेख के लिए कंप्यूटर पर टंकण हेतु 30 मिनट का समय निर्धारित होगा और इस प्रकार इस 35 मिनट की अवधि में लिए गए श्रुतलेख एवं किए गए टंकण के आधार पर आशुलेखन गति का निर्धारण किया जाएगा

02 टंकण परीक्षा (Hindi Typing):- (i) हिंदी टाइपिंग की परीक्षा Kruti Devol या 016 फोंट में ली जाएगी (ii) टाइपिंग हेतु अभ्यर्थियों को कंप्यूटर पर 5 मिनट की परीक्षा में प्रतिभाग लेना होगा जिसके आधार पर टंकण गति अर्थात टाइपिंग गति का निर्धारण किया जाएगा।

प्रतिबंध :- चयन हेतु आशुलेखन में 60 शब्द प्रति मिनट की गति एवं हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य होगा अर्थात आशुलेखन एवं हिंदी टंकण हेतु निर्धारित इस गति को प्राप्त ना करने वाले अभ्यार्थी चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

नोट:- (i) उपरोक्त अनुसार निर्धारित 200 अंकों की परीक्षा में दो या अधिक अभ्यर्थियों के समाधान कराने की स्थिति में उस अभ्यर्थी का नाम जेष्ठता सूची में ऊपर रहेगा जिसकी उम्र अधिक होगी। (i) उपरोक्त निर्धारित प्रतिबंधों अरे तू के अधीन द्वितीय भाग की लिखित परीक्षा सीबीटी हेतु निर्धारित 200 अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थियों की अंतिम मेरिट लिस्ट बनाकर चयन की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी (i) परीक्षा प्रक्रिया से संबंधित अन्य ऐसे बिंदु जिनका विनयावली मैं कोई उल्लेख नहीं है के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार अध्यक्ष विद्युत सेवा आयोग को प्राप्त होगा।

UPPCL Camp Assistant Exam Pattern 2022 in Hindi

परीक्षा पैटर्न में कंप्यूटर आधारित भाग 1 और 2 और एक लघु टाइपिंग और निबंध परीक्षा शामिल है। हम आपको यूपीपीसीएल कैंप असिटेंट के कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 और कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 दोनो परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं कि इस परीक्षा में कौन से विषय से कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे कुल प्रश्नों की संख्या क्या होगी कुल कितने अंक का पेपर होगा समय कितना मिलेगा इन सब की जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट – 1

  • सीबीटी (CBT) परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न होंगे।
  • यह परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में होंगे।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • यह परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ एमसीक्यू आधारित परीक्षा है।

कंप्यूटर आधारित टेस्ट – 2

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन25 प्रश्न25
सामान्य हिंदी65 प्रश्न65
सामान्य अंग्रेजी65 प्रश्न65
तार्किक ज्ञान45 प्रश्न45
कुल200200
UPPCL Camp Assistant Exam Pattern 2022

#01 इस परीक्षा में आपसे चार विषयों से जिसमें सामान्य ज्ञान , सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तार्किक ज्ञान से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका नीचे हम संपूर्ण सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं।

#2 लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे इसमें आप से 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके लिए पति प्रश्न आपको 1 अंक दिए जाएंगे अर्थात 1 अंकों का एक प्रश्न होगा।

#3 इस परीक्षा में आप से कुल 4 विषयों से मिलाकर कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 200 अंकों की परीक्षा कराई जाती है।

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi

नीचे हम आपको UPSSSC Camp Assistant भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi को विषय अनुसार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है।

UPPCL Camp Assistant General Hindi Syllabus in Hindi

  • समरूप के शब्द रूप
  • क्रिया से वाचक बनाना
  • कांस केलिंग
  • बहुवचन किसी शब्द को अन्य लिंग में बदलना
  • वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोममार्थी शब्द
  • मुहावरा का अर्थ
  • समानवाची शब्द
  • अनेक के लिए एक शब्द
  • कहावतें और लोकोक्तियां के अर्थ
  • संधि विच्छेद
  • सृष्टि

UPPCL Camp Assistant General English Syllabus in Hindi

  • sentence improvement
  • synonym antonyms
  • fill in the blank
  • sporting error
  • joining sentence
  • spelling test
  • substitution
  • passage completion
  • idioms and phrases
  • sentence
  • active and passive
  • voice
  • articles
  • tenses
  • error correction
  • transformation
  • preposition
  • sentence arrangement

UPPCL Camp Assistant General studies Syllabus in Hindi

  • महत्वपूर्ण दिन
  • भारतीय इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • खेल
  • किताबें और लेखक
  • पुरस्कार और सम्मान
  • करंट अफेयर्स
  • लघु रूप
  • सामान्य राजनीति
  • विज्ञान और तकनीकी
  • विज्ञान – आविष्कार और खोज
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • बजट और पंचवर्षीय योजनाएं
  • देश और राजधानियां

UPPCL Camp Assistant Reosning Syllabus in Hindi

  • उपमा
  • समानताएं
  • आकार और दर्पण
  • अंक गणितीय तर्क
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • दृश्य इस्मृति
  • घड़ियां
  • वेन डायग्राम
  • गैर मौखिक परीक्षा
  • सीमेटिक सद्रिस्य
  • संख्या श्रृंखला
  • समय को सुलझाना
  • विजुलाइजेशन
  • असंगत अलग करना
  • प्रतीकात्मक
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • पत्र श्रृंखला
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • रिश्ते की अवधारणा

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

UPPCL Camp Assistant का सिलेबस क्या है?

यूपीपीसीएल कैंप असिस्टेंट की परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन तथा तार्किक ज्ञान जैसे विषयों से कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPPCL Camp Assistant के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

UPPCL Camp Assistant की परीक्षा में जो कि ऑनलाइन आधारित परीक्षा है इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है कुल 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi के PDF को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi PDF पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से हमारे द्वारा प्रदान किए गए पीडीएफ तो डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के माध्यम से UPPCL Camp Assistant Syllabus in Hindi 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।यदि आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते है जहाँ हम आपके ऐसी तरह की पोस्ट डालते है। (धन्यवाद)

Leave a Comment