[PDF] UP NHM ANM Previous Year Question Paper

यहाँ से आप UP NHM ANM Previous Year Question Paper के PDF को Hindi और English में Download कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में National Health Mission के तहत सभी जिलों के लिए 5000 ANM के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं तो हम आपके लिए UP NHM ANM Exam के Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

NHM ANM Vacancy 2021 उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के निकाली गई हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Diploma Course Auxiliary Nursing and Midwife (ANM) का डिप्लोमा होना चाहिए जो कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान का हो इसके साथ उम्मीदवार का उत्तर प्रदेश नर्स काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। यदि आप इस भर्ती परीक्षा को लेकर एक गंभीर उम्मीदवार है तो आपको UP NHM ANM Question Paper को हल करना चाहिए।

get-pdf-of-up-nhm-anm-previous-year-qusstion-paper-hindi-english-pdf
Get PDF of UP NHM ANM Previous Year Question Paper in Hindi & English

UP NHM ANM Exam Pattern – 2021

परीक्षा का नामUP NHM ANM Exam 2021
भर्ती बोर्ड का नामUP National Health Mission
पद का नामANM
कुल पद5000
परीक्षा का मोडकंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
चयन प्रक्रिया● लिखित परीक्षा
● मेरिट
स्थानउत्तर प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटwww.upnrhm.gov.in
UP NHM ANM Exam Pattern & Details

अगर हम UP NHM ANM के Exam Pattern या Selection Process की बात करें तो सर्वप्रथम इस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इसके पश्चात लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में नाम आने के पश्चात अभ्यर्थियों को उनका जिला आवंटित कर दिया जाएगा जहां पर उनकी नियुक्ति होगी।

UP NHM ANM Question Paper Pattern – 2021

SubjectNo. of QuestionsMarkTime
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता 252502 घण्टे
नर्सिंग7575
रीजनिंग2525
अंग्रेजी2525
कुल योग15015002 घन्टे
UP NHM ANM Question Paper Pattern 2021

#01 इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल चार विषयों से प्रश्न पूछेेे जाते हैं। या चार विषय इस प्रकार हैं – सामान्य ज्ञााान एवं सामान्य, नर्सिंग विषय और अंग्रेजी।

#02 UP NHM ANM के Question Paper कुल 150 प्रश्न पूछेेे जाते हैं प्रत्येेेक प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित होता है। कुल पूर्णााााक 150 अंकों क 0 का होताा है

#03 इस परीक्षा में किसी भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैअर्थात आप सभी प्रश्नों को हल कर सकते हैं।यदि आपने किसी भी प्रश्न का उत्तर गलत लगा दिया है तो आपका कोई अंक नहीं काटा जाएगा।

UP NHM ANM Previous Year Question Paper in Hindi & English

नीचे हमने आपके लिए UP NHM ANM के Previous Year Question Paper को उपलब्ध कराया हैं जिसे आप दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं यह सभी क्वेश्चन पेपर वर्ष 2018, 19, 20 आदि वर्षों में हुए परीक्षाएं के हैं।

UP NHM ANM Question Paper 2020Click Here
UP NHM ANM Previous Year Question Paper 2019Click Here
UP NHM ANM Previous Year Question Paper 2018Click Here
UP NHM ANM Question Paper 2017Click Here
Download PDF of UPNHM ANM Previous Year Question Paper in Hindi & English

UP NHM ANM के Previous Year Paper को हल करने के लाभ

UP NHM ANM के Question Paper को हल करने के निम्नलिखित लाभ हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आने वाली परीक्षा का एक संभावित पैटर्न पता चल जाता है।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति के बारे में अनुमान लग जाता है एवं प्रश्नों के कठिनाई स्तर का पता चल जाता है।
  • यदि आप UP NHM ANM Previous Year Question Paper को समझ कर हल करते हैं तो आपको संपूर्ण सिलेबस में से किस विषय को और अधिक पढ़ना है इसका ज्ञान हो जाता है तथा कमजोर विषय के बारे में पता चल जाता है
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने का सबसे बड़ा यह लाभ है कि वास्तविक परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए समय प्रबंधन सबसे जरूरी होता है जो कि आपको सही समय प्रबंधन का तरीका पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से ही आएगा।
Download UPSSSC ANM Question Paper
UP ANM Vacancy 2021 की जाने पूरी Details हिंदी में
Download UPPSC Staff Nurse Previous Year Paper PDF in Hindi & English
Download UP NHM CHO Previous Year Paper in Hindi & English
GNM Full Form व G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में
Other Nursing Exam Question Papers

UP NHM ANM Previous Year Paper से जुड़े Question के Answer

क्या इस UP NHM ANM Previous Year Question Paper को Download कर सकते है?

हाँ हमारे उपलब्ध कराए गए UP NHM ANM के Question Paper को PDF में निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

यह UP NHM ANM के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र किस भाषा में है?

यह UP NHM ANM Previous Year Paper Hindi और English दोनों भाषा में उपलब्ध है।

क्या इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है

अगर पिछली परीक्षाओं की बात की जाए तो इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में किसी भी प्रकार के नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था परंतु वर्ष 2021 की परीक्षा में अनुमानतः यह कहा जा सकता है कि नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय उम्मीदवार मुझे पूरी उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गए UP NHM CHO Previous Year Question Paper in Hindi या English को आप डाउनलोड कर लेंगे और इन्हें हल करेंगे। यदि आपको अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्रों की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से जानकारी हमको दे सकते हैं जिससे हम आपको उस प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा सके। अंत में हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं कि आप अपनी इस परीक्षा में अवश्य ही सफल हो।

1 thought on “[PDF] UP NHM ANM Previous Year Question Paper”

Leave a Comment