GNM Full Form | G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में

GNM Full Form / G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में / GNM Course Details / GNM Course Details in Hindi

आज EexamPaper.com एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं। यह जानकारी उन महिला या पुरूष के लिए बहुत ही उपयोगी है जो Nursing के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं। यह एक ऐसे कोर्स है जिसका प्रमुख लक्ष्य होता है Families, Communities और व्यक्तियों के देखभाल के प्रावधान पर। इस कोर्स का नाम है G.N.M (जी०एन०एम०)

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स से संबंधित हर सवालों के जवाब मिल जाएंगे जैसेG.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स क्या हैं? G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स में एडमिशन कैसे ले? G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के लिए Top Colleges कौन-कौन से हैं? G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के बाद करियर स्कोप और नौकरियां कौन-कौन सी हैं? ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देंगे।

GNM full form, Full form of GNM, GNM course details, GNM course details in Hindi, GNM Salary, GNM job profile
GNM Full Form | G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में | GNM Course Details| GNM Course Details in Hindi

GNM Full Form / G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में / GNM Course Details / GNM Course Details in Hindi

GNM Full Form / GNM Form in Hindi

सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि GNM Full Form क्या होता है तो GNM का Full Form होता है General Nursing and Midwifery (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) और GNM Full Form in Hindi में होता है सामान्य पोषण एवं दाई । अब हम GNM Course Details / GNM Course Details in Hindi में इसके बारे में जानेंगे।

GNM Course क्या हैं?

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स  को करने से पहले अभ्यर्थी को यह जान लेना बहुत ही जरूरी है कि यह कोर्स किस प्रकार का है तथा इसमें कैसी पढ़ाई की जाएगी तथा इस कोर्स को  करने के पश्चात किस प्रकार के नौकरीयां प्राप्त की जा सकती हैं। तो हम आपको यह बता दें कि G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है जिसको महिला या पुरुष कोई भी कर सकता है।

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स कुल 3 वर्ष 6 माह का होता है। इस कोर्स को करने के पश्चात् अभ्यार्थी जिस भी संस्थान में प्रवेश लिया रहता है उस संस्थान द्वारा अभ्यार्थी को एक सर्टिफिकेट दे दिया जाता है जो कि G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स का होता है। इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को सरकारी नौकरी करने के लिए राज्य के नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है।

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के लिए आवश्यक योग्यता ।

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स को करने के लिए अभ्यार्थी के पास कुछ निश्चित योग्यता होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है –

Age Limit (आयु सीमा)

G.N.M (जी०एन०एम०) साढ़े तीन वर्षीय कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की आयु कम से कम 17 वर्ष तथा अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए।

Essential Educational Qualifications (आवश्यक शैक्षिक योग्यता)

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए –

  • विद्यार्थी को 12वीं की परीक्षा (आर्टस या विज्ञान स्ट्रीम) में पास करना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी 12वीं की परीक्षा कम से कम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स में एडमिशन कैसे लेें।

हम बताएंगे की GNM कोर्स में एडमिशन कैसे लिया जाता है? तो G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अपने अंदर की योग्यता को पहचानते हुए इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए फॉर्म को भरा जाता है।

सबसे पहले यह सुनिश्चित करने की आपको कहां से और किस कॉलेज से इस कोर्स को करना है यह सुनिश्चित करने के पश्चात आप उस कॉलेज के बारे में यह जानकारी प्राप्त करने की वह कॉलेज इस कोर्स के लिए उत्तम संस्थान है या नहीं।

अधिकतर संस्थानों में G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स करने के लिए सीधे-सीधे प्रवेश मिल जाता है परंतु कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षाएं कराई जाती है इसके पश्चात सीटों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाता है तथा कुछ संस्थानों में प्रवेश 12वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर दे दिया जाता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाएं इस प्रकार हैं –

  • AIIMS NURSING ENTRANCE EXAM
  • BHU NURSING ENTRANCE EXAM
  • JIPMER NURSING ENTRANCE EXAM

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स का Syllabus क्या है?

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स को करने पर विद्यार्थियों को निम्नलिखित विषयों से संबंधित पढ़ाई करना पड़ता है। G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स होता है तो विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष अलग – अलग विषयों की पढ़ाई करनी पड़ती है जिससे G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार होता है –

प्रथम वर्ष (First Year)

  • Anatomy and Physiology
  • Behaviour Science
  • Fundamental Nursing
  • Community Health Nursing – 1

द्वितीय वर्ष (Second Year)

  • Mental Surgical Nursing
  • Mental Health and Psychiatric Nursing
  • Computer Education

तृतीय वर्ष (Third Year)

  • Midwifery and Gynaecology
  • Community Health Nursing – 2
  • Paediatric Nursing

अंत में 6 माह का इंटर्नशिप कराया जाता है।

UP ANM के Question Paper हिंदी और English में
UP NHM CHO के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र
UP ANM Vacancy 2021 की सम्पूर्ण जानकारी
Download करें UPPSC Staff Nurse Previous Year Question Paper को
अन्य महत्वपूर्ण लेख एवं प्रश्न पत्र

GNM Course कराने वाले कुछ महत्वपूर्ण कॉलेजो के नाम

  • क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर, तमिलनाडु
  • NIMS University, Jaipur, Rajasthan
  • शारदा यूनिवर्सिटी, नोएडा, उत्तर प्रदेश
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
  • किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • Government Medical College, चंडीगढ़
  • इंद्रा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, पटना, बिहार
  • BHU, उत्तर प्रदेश
  • AFMC, Pune, Maharashtra
  • रविन्द्र नाथ टैगोर विश्विद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश

GNM Course करने के बाद Job और करियर

चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत सारे अवसर मिलते हैं। चिकित्सा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें बहुत सारे पदों पर सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियां निकलती रहती हैं। G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स करने के पश्चात बहुत सारे सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में नर्सिंग के लिए नौकरियां निकलती रहती हैं। जिसमें यह डिप्लोमा निश्चित रूप से मांगा जाता है।

नर्स के रूप में नियुक्ति के लिए G.N.M (जी०एन०एम०) डिप्लोमा उस व्यक्ति के पास अनिवार्य रूप से होना चाहिए जो नर्स के पद पर अपनी सेवा प्रदान करना चाहता है। नर्स के लिए बहुत ही रोजगार उपलब्ध रहते है। ये कई संस्थानों में कई रूप से कार्य कर सकते हैं। सरकारी और निजी क्षेत्रों में नर्स के लिए अस्पतालों, वृद्धा आश्रम, अनाथालय, गांव की एनम, विभिन्न उद्योगों के निजी अस्पताल में नर्स का काम, विभिन्न सेनाओं की अस्पतालों में नर्स का काम, रेलवे की अस्पताल में नर्स का काम इसी प्रकार अनेक रूपों से काम करने का मौका मिलता रहता है।

GNM की Salary

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स करने के पश्चात यदि आप नर्स के रूप में किसी भी निजी संस्थान में काम करते हैं तो कम से कम आपको 12000 से 15000 तक की प्रति माह सैलरी दी जाती है।

यदि आप सरकारी क्षेत्र में संविदा के रूप में नर्स या जीएनएम का कार्य कर रहे हैं तो 12000 से 16000 तक प्रति माह सैलरी दी जाती है परंतु यदि आप सरकारी क्षेत्र में स्थाई रूप से नर्स या जीएनएम का कार्य कर रहे हैं 28000 से 35000 तक प्रति माह सैलरी दी जाती है। यह सैलरी आपके अनुभव और योग्यता के अनुसार और अधिक बढ़ाई भी जा सकती है तथा आपको एक आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

GNM Nursing Course Fees

G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स करने के लिए अलग-अलग निजी क्षेत्रों के कालेजों का अलग-अलग फीस स्ट्रक्चर होता हैं। किसी कॉलेज में कम फीस तो किसी कॉलेज में ज्यादा फीस होती है। लेकिन अगर हम औसत फीस की बात करें तो प्रति वर्ष 80,000 से लेकर 1 लाख रुपये फीस लगती है। यह फिस निजी कॉलेजों में लगती है लेकिन सरकारी कॉलेजों में G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स के लिए औसत फीस 30,000 से 40,000 रुपये प्रति वर्ष लगती हैं।

GNM JOB Profile

GNM जॉब प्रोफाइल के रूप G.N.M (जी०एन०एम०) कोर्स 3 वर्ष 6 माह का कोर्स पूरा करने के बाद आपको निम्न पदों पर कार्य करना पडता है |

  • नर्सिंग ट्यूटर के रुप में
  • सर्टिफाइड नर्सिंग असिस्टेंट के रूप में
  • सीनियर-नर्स एजुकेटर के रूप में
  • होम केयर नर्स के रूप में
  • ICU नर्स के रूप में
  • स्टाफ नर्स के रूप में
  • टीचर- नर्सिंग स्कूल के रूप में
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्स के रूप में
  • हेल्थ केयर नर्स के रूप में
  • National Health Mission (NHM) में
  • सैन्य बल के हॉस्पिटल में
  • रेलवे की हॉस्पिटल में
  • नवरत्न कंपनी के हॉस्पिटल में
  • महारत्न कंपनी के हॉस्पिटल में
  • विमान सेवाओं में

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप ([email protected]) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको GNM Course Detail in Hindi, GNM full form, GNM full form Hindi  तथा इसको से संबंधित लगभग सभी जानकारी आपको मिल गई होगी। हमने अधिक से अधिक यह प्रयास किया है कि आपको GNM full form, GNM Course Details  से जुड़ी सभी जानकारियों को एकत्र करके ले आये है जिससे आपके सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट के माध्यम से आपको प्राप्त हो जाए।

15 thoughts on “GNM Full Form | G.N.M कोर्स की संपूर्ण जानकारी हिंदी में”

  1. Hello sir,
    UP GNM ke bare me apke dwara di gyi jankari ke liye apka abhari hu….
    Sir isme yk baat nhi clear hui ki iski vacancies kis vibhag se aati h….
    UPPSC/UPSSSC

    Reply
  2. जीएनएम के बारे में आपने बहुत अच्छे से समझाया है। मेरे तो सारे डाउट क्लियर हो गए। आपको दिल से धन्यवाद। भगवान आपको सुखी रहे और आप ऐसी ही जानकारी शेयर करते रहें।

    Reply

Leave a Comment