[PDF] SSC GD Syllabus 2021 in Hindi & Exam Pattern

आप यहाँ से SSC GD Syllabus 2021 in Hindi के PDF को यहाँ से Download कर सकते हैं।

SSC प्रत्येक वर्ष असम राइफल्स (AR) में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), NIA और SSF में कांस्टेबल (General Duety) के रूप में पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के हेतु SSC GD कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करता है। वर्ष 2021 SSC GD Exam के लिए SSC ने Notification निकाल दिया है।

बहुत सारे युवा अब इस परीक्षा की तैयारी करने में अपना पूरा जोर लगा देंगे क्योंकि यह परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षा होती है क्योंकि इसमें लाखों अभ्यार्थी शामिल होते हैं ऐसे में हम आपकी मदद करने के लिए SSC GD Syllabus 2021 in Hindi के PDF को Download करने के लिए दे रहें हैं।

SSC GD Vacancy 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 17 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 अगस्त 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 September 2022
प्रवेश पत्र की तिथिअधिकारिक सूचना आने पर अपडेट कर दिया जाएगा।
CBT परीक्षा की तिथिअधिकारिक सूचना आने पर अपडेट कर दिया जाएगा।
SSC GD Vacancy 2021 Important Dates
download-pdf-ssc-gd-syllabus-2021-in-hindi-for-ssc-gd-exam
Get SSC GD Syllabus 2021 in Hindi for SSC GD Exam 2021

आज हम इस Post के माध्यम से आपको SSC GD Syllabus 2021 & SSC GD Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने परीक्षा की तैयारी सुनियोजित तरीके से कर सकते हैं।

SSC GD 2021 Syllabus in Hindi / SSC GD Syllabus 2021 in Hindi

परीक्षा का नामSSC Constable GD Exam 2021
पद का नामConstable GD in CAPF, NIA, SSF, Assam Rifle
चयन प्रक्रिया● Computer Based Examination (CBE)
● Physical Efficiency Test (PET)
● Detailed Medical Examination (DME)
परीक्षा की समय अवधि90 मिनट/1 घण्टा 30 मिनट
ऑनलाइन परीक्षा की भाषाअंग्रेजी/हिंदी
प्रश्नों के प्रकारबहुविकल्पीय (MCQs)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/
SSC GD Syllabus in Hindi – 2021

SSC GD Exam Pattern in Hindi – 2021

SSC GD Exam Pattern – 2021 के अनुसार, इसकी लिखित परीक्षा एक ऑनलाइन, बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा है।

  • परीक्षा का प्रश्न पत्र कुल 100 प्रश्न के साथ 04 खंडों में विभाजित होता है।
  •  SSC GD कांस्टेबल टियर की लिखित परीक्षा के लिए अवधि 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे का समय दिया जाता है।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) 02 भाषाओं में आयोजित की कराई जाती है – केवल अंग्रेजी और हिंदी।
  • SSC GD ऑनलाइन परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन है अर्थात इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • ऑनलाइन परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न की कठिनाई हाई स्कूल (10वीं) स्तर के होंगे।
  • ऑनलाइन परीक्षा में सफलता प्राप्त अभ्यर्थियों को ही अगले चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट अर्थात शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है।
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य बुद्धिमत्ता – रीजनिंग2525
जनरल नॉलेज – सामान्य अध्ययन2525
प्रारंभिक गणित2525
अंग्रेजी/हिंदी2525
कुल100100
SSC GD Exam Pattern in Hindi – 2021

Topic Wise SSC GD Syllabus 2021 in Hindi विस्तार में

SSC द्वारा कराए जाने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कुल 4 चरण होते हैं। उम्मीदवारों को शारीरिक मानक टेस्ट (Body Recruitment Test), शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Fitness Test), लिखित परीक्षा (Written Test) और मेडिकल टेस्ट (Medical Test) को पास करना होगा। SSC GD Exam 2021 की तैयारी के साथ शुरू करने के लिए, उम्मीदवार को SSC GD Syllabus 2021 in Hindi से परिचित होना चाहिए। जिस पर नीचे हमने विषयवार चर्चा की गई है। इस पेज को बुकमार्क कर लें और तैयारी के दौरान कोई भी टॉपिक न छूटे।

General Intelligence & Reasoning SSC GD Syllabus in Hindi

इस खंड में ऐसे प्रश्न शामिल होंगे जो उम्मीदवार की विश्लेषणात्मक योग्यता और गैर-मौखिक प्रकार के पैटर्न को देखने और अलग करने की क्षमता का निर्धारण करेंगे। इस खंड में प्रश्न इस प्रकार के विषयों पर होंगे :-

  • Analogies
  • समानताएं और भेद (Similarities and differences)
  • स्थानिक दृश्यावलोकन (Spatial visualization)
  • स्थानिक उन्मुखीकरण (Spatial orientation)
  • Visual memory
  • Discrimination
  • अवलोकन (Observation)
  • Blood Relation
  • अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण (Arithmetical reasoning and figural classification)
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला (Arithmetic number series)
  • गैर-मौखिक श्रृंखला (Non- verbal series)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and decoding)

General Knowledge and General Awareness SSC GD 2021 Syllabus in Hindi

इस भाग में उम्मीदवार से दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के बारे में सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते हैं। उम्मीदवार को समसामयिक घटनाओं और हर दिन के ऐसे मामलों के बारे में व्यापक ज्ञान होना चाहिए इसके साथ वैज्ञानिक पहलू में अनुभव होना चाहिए जैसा कि किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है।

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य विज्ञान इत्यादि।

Elementary Mathematics SSC GD Syllabus in Hindi

इस खंड में शामिल विषय हाई-स्कूल स्तर के होंगे। इस खंड में कठिन प्रश्नों को हल करने की गति और सटीकता के साथ उचित अभ्यास की आवश्यकता है। गणितीय प्रश्न नीचे दिए गए विषयों से आएँगे।

  • संख्या प्रणाली/पद्धति
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव और अंश और संख्या के बीच संबंध/भिन्न
  • मौलिक अंकगणित
  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • क्षेत्रमिति
  • समय और दूरी
  • अनुपात और समय
  • समय और काम, आदि।

SSC GD 2021 Syllabus (English / Hindi)

उम्मीदवारों के Basic अंग्रेजी/हिंदी समझने की क्षमता और उनकी सामान्य समझ का परीक्षण किया जाएगा।

अंग्रेजीहिंदी
Spot the Errorवर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द  रूप
Fill in the Blanksशब्दों के बहुवचन
Synonyms/Homonymsकिसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
Antonymsमुहावरा व उनका अर्थ
Spellings/Detecting Mis-spelt wordsअशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
Idioms & Phrasesविलोमार्थी शब्द
One Word Substitutionसमानार्थी व पर्यायवाची शब्द
Improvement of Sentencesअनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Active/Passive Voiceकहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
Direct/Indirect Speechसंधि विच्छेद
Parajumblesक्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
Cloze Passage & Reading Comprehension आदिरचना एवं रचयिता आदि
SSC GD Syllabus Hindi & English

SSC GD Question Paper

SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
All Shift SSC GD Question Paper 2019 in Hindi & English
SSC GD Previous Year Question Paper

SSC GD PET 2021 (Physical Efficiancy Test)

एसएससी जीडी ऑनलाइन परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे, जिसके लिए एसएससी द्वारा मानक निर्धारित किए गए हैं।

SSC GD Final Merit list

यदि आप प्रारंभिक 04 चरणों के टेस्ट को पास कर चुके हैं अंत में एसएससी द्वारा एक अंतिम चयन सूची निर्माण की जाती है। जिसको अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा में पाए गए अंकों के आधार पर बनाया जाता है। यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो कि प्रारंभिक चार चरणों को पास कर चुके हैं तो अंतिम चयन सूची आने तक अपने फिजिकल फिटनेस टेस्ट को बनाए रखें यदि आप ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो आप को अंतिम चयन सूची में शामिल होने के बावजूद भी बाहर कर दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जाती है जिसमें दौड़ तथा शारीरिक परीक्षण किया जाता है। इसके पश्चात आपका मेडिकल टेस्ट कराया जाता है जिसमें आप को अनिवार्य रूप से पास होना रहता है इसमें आपके संपूर्ण शरीर की जांच की जाती है।

SSC GD Syllabus 2021 in Hindi जुड़े हुए कुछ प्रश्न के जवाब

क्या SSC GD कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यकर्म (सिलेबस) हिंदी में डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, आप एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पाठ्यकर्म (सिलेबस) हिंदी में PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD में कितनी लंबाई ली जाती है ?

SSC GD में पुरुषों की लंबाई 170 सेंटीमीटर तथा महिलाओं के लिए 157 सेंटीमीटर मांगी जाती है

SSC GD Exam के परीक्षा में किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं?

SSC GD के Exam में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स एंड लैंग्वेज (अंग्रेजी / हिंदी) विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या SSC GD Exam – 2021 में Negative Marking का प्रावधान हैं?

हाँ, SSC GD Exam – 2021 में Negative Marking का प्रावधान हैं यदि आप एक प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपके एक सही प्रश्न का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।

SSC GD – 2021 के Exam में Age Limit कितनी हैं?

SSC GD – 2021 के Exam में 18 to 23 वर्ष 01.08.2021 तक होनी चाहिए। इसके साथ भारत सरकार की मान्यता के अनुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग को आयु में छूट की सीमा प्रदान की जाती है।

अब आपसे यही उम्मीद करते हैं कि SSC GD Syllabus 2021 in Hindi PDF को आप Download करके प्रिंट आउट निकलवा लें और पाठ्यक्रम के अनुसार अपने इस परीक्षा की तैयारी की नीति को तैयार करें। क्योंकि SSC GD Syllabus 2021 के PDF को Download करने से आपको इस परीक्षा के पूरे Exam Pattern के बारे में पता चल जायेगा और इस परीक्षा की तैयारी आप सही और सुनियोजित तरीके से कर पाएँगे। अब ईश्वर से हम यही प्रार्थना करते है की आप अपने इस परीक्षा में अवश्य सफल हो।

5 thoughts on “[PDF] SSC GD Syllabus 2021 in Hindi & Exam Pattern”

  1. इसमे आपने कुछ त्रुटि की है लिखने में जैसे महिला उम्मीदवार की ऊँचाई 57 cm, और कठिन परीक्षा की जगह कटिंग लिखा है।

    Reply
  2. Thanks sir , you are doing great for students. Your details remain always updated and first of all. In this era you are only one who gives any details to students in a few minutes from its out. All Exam Railway SSC GD CHSL CGL Bank UPSC PCS NDA This site is very useful .
    Sir I am also trying to my best for students by this free Mock Test website.
    https://quizexpress.in/

    Reply

Leave a Comment