[PDF] Last 3 Years SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English

SSC GD Previous Year Paper in Hindi: भारत सरकार के अर्द्ध सैनिक बालों में भर्ती के लिए SSC GD 2019, 2020, 2021 के Previous Year Question Paper को यहाँ Hindi और English में PDF को यहाँ उपलब्ध हैं।

हाल ही में SSC द्वारा SSC GD 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए Notification जारी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF और Assam Rifles जैसे अर्धसैनिक बलों में 24 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। SSC GD की परीक्षा एक प्रतियोगी परीक्षा हैं जो कि कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। जिसके माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न अर्धसैनिक बलों में कांस्टेबल के पदों पर युवाओं को नियुक्ति किया जाता है। eExamPaper.com द्वारा इस पोस्ट में आपको SSC GD 2022 के लिए योग्यता, Age limit, Selection Process, SSC GD Syllabus, Exam Pattern, SSC GD Previous Year Question Paper और Question Paper Pattern के साथ सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

SSC GD Previous Year Paper in Hindi with PDF

यदि आपका सपना है कि आप SSC GD 2022 की परीक्षा को पास कर भारत सरकार के अर्धसैनिक बलों में अपनी सेवा देने का हैं तो आपको उसके लिए उचित तरीके से इस परीक्षा की तैयारी करना होगा क्योंकि इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं जिससे इस परीक्षा के कठिनाई का स्तर अधिक हो जाता है। हम आपकी इस परीक्षा में मदद करने के लिए SSC GD Previous Year Question Paper को PDF में दे रहे हैं।

यह सिद्ध हो चुका है कि यदि आपको किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना है तो उस परीक्षा के Previous Year Paper को एक बार जरूर हल करें। जिससे आपका अभ्यास होगा और आपके आगामी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न का एक अनुमान लग जाएगा।

SSC GD 2022 Exam Important Highlights

Exam NameSSC GD 2022
Online Application Date27/10/2022 to 30/11/2022
Exam DateJanuary 2023
Age Limit18 to 23 Years
Total Post24369
Qualification10th Pass
Official Websitessc.nic.in
SSC GD 2022 Exam & Question Paper Important Points

SSC GD Exam जो कि 2019, 2020, और 2021 में Online कई Shifts में आयोजित कराए गए थे इन तीनों वर्षों के Old Question Paper को हमने PDF के प्रारूप में यहां पर प्रदान किया है जिन्हें आप दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

ssc-gd-previous-year-paper-pdf-hindi-written-on-white-background
Download SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए SSC GD Previous Year Paper को Hindi और English में उपलब्ध कराया हैं। जिसे आप PDF फॉरमैट में प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस परीक्षा के पैटर्न को समझ लेना चाहिए और इसके क्वेश्चन पेपर पैटर्न के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

SSC GD Exam Pattern 2022

Scheme of Examination SSC GD 2022: अगर हम इस पर परीक्षा के एग्जाम पैटर्न की बात करें तो एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा के माध्यम से अर्धसैनिक बलों में अंतिम रूप से चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 04 Stages से गुजरना होगा। यह चारों चरण कुछ इस प्रकार हैं –

  • Stage – 1st : Computer Based Examination
  • Stage – 2nd : Physical Efficiency Test (PET)
  • Stage – 3rd : Physical Standard Test (PST)
  • Stage – 4th : Medical Examination

#01 Stage 1st (प्रथम चरण) :- SSC GD 2022 की परीक्षा के प्रथम चरण में उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी जिसमें उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह प्रश्न रिजनिंग सामान्य जागरूकता हिंदी/ English व गणित के होंगे। SSC GD Question Paper Pattern के बारे में हमने आगे विस्तार से समझाया है।

#02 Stage 2nd (द्वितीय चरण) :- SSC GD 2022 परीक्षा के दूसरे चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल होंगे जो प्रथम चरण की परीक्षा को पास किए होंगे।

#03 Stage 3rd (तृतीय चरण) :- इस चरण की परीक्षा में उम्मीदवारों शारीरिक माप की जाएगी जिसमें पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई, सीने की चौड़ाई और वजन नापा जाएगा इसके साथ महिला उम्मीदवारों के लिए लंबाई तथा वजन की नाप की जाएगी।

#04 Stage 4th (चतुर्थ चरण) :- इस परीक्षा के चौथे चरण में उम्मीदवारों चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के विभिन्न अंगों की जांच की जाएगी।

SSC GD Question Paper Pattern 2022

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समयावधि (Time Duration)
रीजनिंग (Reasoning)2525120 मिनट / 02 घण्टा
गणित (Math)2525
सामान्य अध्ययन (General Studies)2525
हिंदी or English2525
कुल योग (Total)100100120 मिनट/02 घण्टा
SSC GD Question Paper Pattern in Hindi 2022
  • SSC GD के Question Paper में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के चार विकल्प दिए होंगे सही विकल्प चुनकर के उत्तर अंकित करना होगा।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसे ध्यान में रखते हुए सवालों का जवाब दें।
  • परीक्षा की तिथि की सूचना अभ्यर्थियों को दी गई आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंक आयोग द्वारा दिए गए नॉर्मल आई जेशन मेथड के द्वारा नॉर्मलाइज किया भी जाएगा।

SSC GD Previous Year Question Paper PDF

भारत एक भाषाई विविधता वाला देश है जिसके कारण से बहुत सारी लोकल और रीजनल लैंग्वेज हैं। परंतु प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र केवल दो ही भाषाओं में बनते हैं हिंदी और अंग्रेजी। इसलिए हम SSC GD के Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं।

SSC GD Previous Year Paper in Hindi

नीचे दिए गए तालिका में हमने SSC GD Previous Year Question Paper को Hindi भाषा में दिया है। यदि आप एसएससी जीडी 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपको तैयारी करने में अधिक मदद देगा।

All Shifts SSC GD Previous Year Paper in Hindi 2021
All Shift SSC GD Previous Year Paper in Hindi – 2019
All Shift SSC GD Previous Year Paper in Hindi – 2015
SSC GD Previous Year Paper in Hindi

SSC GD Previous Year Paper in English

नीचे पालिका के माध्यम से हमने एसएससी जीडी के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध कराया है यदि आप एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन SSC GD के Old Question Paper को Download करके हल करना चाहिए।

All Shifts SSC GD Previous Year Question Paper 2021 in English
All Shift SSC Previous Year Paper in English – 2019
All Shift SSC Previous Year Paper in English – 2015
SSC Previous Year Paper in English

यदि आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं जो अपने पढ़ाई के टाइम को मैनेज नहीं कर पाते हैं तो इस ऑडियोबुक को सुनकर आप एक सही टाइम टेबल बना लेंगे।

Importance of SSC GD Previous Year Question Paper

#01 SSC GD कांस्टेबल के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होगा जिससे आप अपने वर्ष 2022 एसएससी जीडी की परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकेंगे।

#02 हमारे द्वारा दिए गए SSC GD Question Paper 2021, SSC GD Question Paper 2019 के माध्यम से आप अपनी तैयारी का स्तर जाँच सकते हैं और अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

#03 SSC GD के Previous Year Paper in Hindi या English को अधिक से अधिक बार हल करने से आप अपनी वास्तविक परीक्षा में छोटी-छोटी गलतियां कम करेंगे और आपके हमको में अधिक सुधार आएगा।

SSC GD Practice Set & Prepration Book in Hindi 2022

किसी भी परीक्षा को पास करने का एकमात्र साधन है निरंतर अभ्यास। जितना अभ्यास करेंगे आपका उतना अच्छा एग्जाम में स्कोर होगा। आपके अभ्यास के लिए हमने कुछ SSC GD के Practice Set उपलब्ध करा दिए हैं जिसे आप अवश्य हल करें। SSC GD 2022 Exam के लिए हमने अपने अनुभव के आधार पर कुछ SSC GD Preparation Book के लिंक को उपलब्ध कराया है जिसे आप मंगवा कर अपनी इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

SSC GD Practice Set Book in Hindi
SSC GD Practice Set Book in English
SSC GD Prpration Book in Hindi
SSC GD Prpration Book in English
Get SSC GD Pratice Set PDF

FAQ’s Related on SSC GD Previous Year

SSC GD के Previous Year Paper को कैसे Download करें?

SSC GD Previous Year Question Paper को Download करने का लिंक इस पोस्ट में उपलब्ध कराया गया हैं।

क्या SSC GD के Previous Year Paper क्या SSC GD 2022 की परीक्षा के लिए उपयोगी है?

जी हाँ, एसएससी जीडी पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आगामी एसएससी जीडी 2022 की परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।

क्या SSC GD Old Question Paper के Questions फिर से Exam में आते है?

जी हाँ, SSC GD Old Question Paper के Questions फिर से Exam में आते है।

अब मैं बस आपसे यही उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए SSC GD Previous Year Paper in Hindi और English को आप सब भाषा के अनुसार डाउनलोड करके इसका अभ्यास अवश्य करेंगे। SSC GD के Previous Year Question Papers उन सभी प्रतियोगी छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो कि SSC GD के आगामी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं।

Leave a Comment