क्या आप RPF SI Previous Year Paper in Hindi और English में खोज रहें तो आपके लिए इसे यहां PDF में उपलब्ध कराया गया हैं और RPF SI भर्ती 2022 से जुड़ी सभी जानकारी को भी।
आपको बता दें रेलवे सुरक्षा बल एक विशेष सुरखा बाल है जो रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है आरपीएफ भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन यही जारी करता है इस भर्ती में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवार RPF SI चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। रेलवे सुरक्ष बल की परीक्षा को चार चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), शारीरिक मापन परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षण प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और यह परीक्षा तीन खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन किया हैं तो आपको RPF SI के Old Question Paper को एक बार जरूर देख लेना चाहिए। eExamPaper.com आपके लिए RPF SI के Previous Year Question Paper को Hindi और English में PDF फॉरमेट में उपलब्ध करा रहा हैं।
RPF SI के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र के साथ इस आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया एवं क्वेश्चन पेपर पैटर्न और इस भर्ती परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा करेंगे। तो चलिए सबसे पहले हम RPF SI 2022 Exam के Pattern और Selection Process को समझ लेते हैं।
RPF SI Exam Pattern & Selection Process 2022

परीक्षा का नाम | आरपीएफ एसआई |
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | रेलवे सुरक्ष बल सब इंस्पेक्टर (RPF SI) |
आवेदन का मोड | ऑनलाइन |
पद का नाम | सब इंस्पेक्टर (SI) |
योग्यता | 12 बारहवीं पास |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.indianrailways.gov.in |
RPF SI भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया या परीक्षा पैटर्न कुल 04 चरणों मे कराई जाएगी। प्रत्येक चरण में अलग-अलग स्वरूप में परीक्षण किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के चौथे चरण इस प्रकार है –
- Written Test (लिखित परीक्षा)
- PMT पीएमटी और PET (Physical Eligibility Test)
- Document Verification (दस्तावेज परीक्षण)
- Medical Test (चिकित्सा परीक्षण)
#01 प्रथम चरण :- प्रथम एवं द्वितीय चरण में सफल उम्मीदवारों को तृतीय चरण में लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।परीक्षा का स्तर कक्षा दसवीं का होगा।
#02 दुतीय चरण :- आरपीएफ सब इंस्पेक्टर 2022 की भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात पात्र पाए गये सभी उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद करनी होती है।इसमें पुरुष को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में और लंबी कूद 12 फीट, ऊंची कूद 3 फीट 9 इंच तथा महिलाओं को 800 मीटर 4 मिनट में तथा लंबी कूद 9 फीट, ऊंची कूद 3 फीट होता है।
#03 चतुर्थ चरण :- उपर्युक्त तीनों चरणों की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को चौथे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।
#04 पंचम चरण :- इस भर्ती परीक्षा के सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के अंगों की जाँच सीआईएसफ सब इंस्पेक्टर की मानक के अनुसार की जाएगी।
उपर्युक्त पांचों चरणों में सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची (Final Merit List) जारी की जाएगी। इस अंतिम चयन सूची का आधार उम्मीदवारों द्वारा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का होगा।
RPF SI Question Paper Pattern 2022
नीचे हम आपको RPF SI के Question Paper Pattern, Mark Distribution और प्रश्नों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
सामान्य जागरूकता | 50 प्रश्न | 50 | |
अंकगणित | 35 प्रश्न | 35 | |
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग | 35 प्रश्न | 35 | |
कुल | 120 | 120 |
#01 RPF SI का Question Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में दिया जाता है आप किसी भी एक भाषा को चुनकर संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं।
#02 रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और इस परीक्षा में दसवीं कक्षा के स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी उम्मीदवारों को इस परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होते हैं।
#02 भाषा के विषय में आपको किसी एक भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी को चुनकर प्रश्नों को हल करना होगा। तालिका में उल्लेख किए गए तीनों में सामान्य जागरूकता से 50 तथा अंकगणित और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों से 35-35 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 120 होती है।
#03 संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 90 मिनट अर्थात देढ़ घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं कुल पूर्णांक 120 अंकों का होता है।
#04 RPF एसआई के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं1/3 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
RPF SI Previous Year Paper in Hindi & English
नीचे तालिका के माध्यम से हम सीआईएसफ एसआई के पिछले वर्षों [RPF SI Previous Year Paper] में हुई परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को उपलब्ध करा रहे हैं जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में है। आप उनको यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 01 | Click Here |
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 02 | Click Here |
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 03 | Click Here |
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 04 | Click Here |
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 05 | Click Here |
RPF SI Previous Year Question Paper in Hindi & English – 06 | Click Here |
RPF SI Prepration Book in Hindi
हम आपके RPF SI Exam – 2022 की तैयारी करने के लिए कुछ Book के Link उपलब्ध करा रहे हैं जो कि आप की तैयारी को और अधिक सुगम बना देँगे।
RPF SI Preparation Book 2022 | Click Here |
RPF SI Preparation Book 2022 | Click Here |
RPF SI Previous Year Paper और Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
क्या यहां पर RPF SI के Old Question Paper का PDF हैं?
यहाँ पर RPF SI के Old Question Paper को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है जिन्हें आप Download कर सकते हैं।
आरपीएफ परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?
आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती में कुल 3 पेपर होते हैं तीनों में सामान्य जागरूकता से 50 तथा अंकगणित और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों से 35-35 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 120 होती है।
RPF में कितनी हाइट होनी चाहिए?
इसमें पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई जनरल के लिए 165 सेंटीमीटर तथा एससी एसटी के लिए 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए तथा महिला अभ्यर्थियों की लंबाई जनरल के लिए 157 सेंटीमीटर तथा एससी एसटी के लिए 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए
RPF SI की Salary कितनी है?
आपको बता दें कि रेलवे सुरक्षा बल सब इंस्पेक्टर SI की कुल सैलरी 43000 से 52000 तक होती है।
RPF SI की Age limit क्या है?
आपको बता दें कि आरपीएफ एसआई की भर्ती में 18 साल से लेकर 25 साल तक के लोग शामिल हो सकते हैं और इसके साथ ही 12वीं पास होने चाहिए।
यदि आप इस आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2022 में सफल होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए RPF Constable के Previous Year Question Paper के PDF को Download करके में हल करने का प्रयास करें। सभी RPF Previous Year Paper PDF को हल करने से आपको आने वाली परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो जाएगा और आप इस प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा के विभिन्न आयामों को समझ सकेंगे।