[PDF] Last Year CG SI Question Paper: Hindi & English

आप यहाँ से Chattisgarh SI के Previous Year में हुए Exams के CG SI Question Paper को Hindi और English में प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाल ही में CG SI के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे हैं। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी करने वाले एक गंभीर उम्मीदवार हैं तो हम आपकी मदद के लिए CG SI के Old Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करा रहें हैं। जिसके माध्यम से आप इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक सुदृढ़ कर सकते हैं।

CG SI Previous Year Paper के साथ-साथ हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से CG SI के Selection Process, Exam Pattern और Question Paper Pattern को आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करेंगे जिससे आप अपने इस परीक्षा के संपूर्ण रूप रेखा कि समझ बना पाएंगे।

with-cg-police-logo-written-on-white-background-last-year-cg-si-question-paper-hindi-english
Last Years CG SI Question Paper in Hindi & English

CG SI Exam 2021 के महत्वपूर्ण बिन्दू

परीक्षा का नामछत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम छत्तीसगढ़ पुलिस प्रोन्नति बोर्ड
पद का नाम● सूबेदार
● उप निरीक्षक संवर्ग
● प्लाटून कमांडर
नौकरी करने का स्थानछत्तीसगढ़
भर्ती के कुल चरण06
ऑफिशियल वेबसाइटwww.cgpolice.gov.in
Chattisgarh SI Exam 2021 Important Points

CG SI Exam Pattern 2021

CG SI के Selection Process या Exam Pattern को देखें तो यह परीक्षा कुल 06 चरणों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी। यह सभी छह चरण निम्न प्रकार से हैं –

  • प्रथम चरण – शारीरिक नापतोल।
  • द्वितीय चरण – प्रारंभिक लिखित परीक्षा।
  • तृतीय चरण – मुख्य लिखित परीक्षा।
  • चतुर्थ चरण – शारीरिक दक्षता परीक्षा।
  • पंचम चरण – चिकित्सा परीक्षण।
  • षष्ट चरण – साक्षात्कार एवं दस्तावेजों की जांच।

#प्रथम चरण -:- सर्वप्रथम सभी उम्मीदवारों का शारीरिक नापतोल किया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों के वजन, लंबाई तथा पुरुष उम्मीदवारों के सीने की चौड़ाई आदि की नाप की जाएगी।

#द्वितीय चरण -:- शारीरिक नापतोल में सफल उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। प्रारंभिक लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं प्रश्न पत्र के पैटर्न को आगे इसी लेख में समझाया गया है।

#तृतीय चरण -:- प्रारंभिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा में बुलाया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा को देना होगा। मुख्य लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र तथा प्रश्न पत्र पैटर्न को आगे इसी लेख में उपलब्ध कराया गया है।

#चतुर्थ चरण -:- इस परीक्षा के चौथे चरण में मुख्य परीक्षा तक सफल उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परीक्षा कराया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों से दौड़ लंबी कूद, ऊंची कूद आदि मानक के अनुरूप परीक्षण लिया जाएगा।

#पंचम चरण -:- परीक्षा के पांचवें चरण में उपरोक्त चारों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा जिसमें उनके शरीर के विभिन्न अंगों की मेडिकल जांच की जायेगी।

#षष्ट चरण -:- इस परीक्षा के छठे चरण में उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा जिसमें उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ उम्मीदवार के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

उपरोक्त 06 चरणों में सफल उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों को रिक्त पदों के स्थान पर सफल घोषित कर दिया जाएगा।

CG SI Question Paper Pattern 2021

जैसा कि हम आप को पहले से ही अवगत करा चुके हैं कि CG SI 2021 इस भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक तथा मुख्य लिखित परीक्षा कराई जाएगी। अतः इन दोनों लिखित परीक्षाओं के Question Paper Patterns को नीचे हम उपलब्ध करा रहे हैं।

CG SI Pre Exam Question Paper Pattern 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
गणित और रिजनिंग1236 120 मिनट (02 घण्टे)
भारतीय एवं विश्व सामान्य ज्ञान36108
विज्ञान1545
Computer0412
करंट अफेयर्स1854
छत्तीसगढ़ विशेष 1545
कुल योग10010002 घण्टे
CG SI Pre Exam Question Paper Pattern in Hindi : 2021

#01 छत्तीसगढ़ SI भर्ती परीक्षा के Pre Written Test के Question Paper में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्नों के लिए 03 अंक निर्धारित होता हैं। कुल पूर्ण अंक 300 का होता है।

#02 प्रारंभिक लिखित परीक्षा के CG SI Question Paper में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, Computer, प्रारंभिक गणित एवं छत्तीसगढ़ विशेष से समान्यतः प्रश्न पूछे जाते हैं।

#03 उपरोक्त दी गई तालिका में प्रश्न पत्रों के प्रश्नों का विषयानुसार आवंटन CG SI के Last Year Question Papers के आधार पर किया गया हैं। आगामी परीक्षा के लिए इसे अभी अनुमानित किया जा सकता है।

#04 CG SI के Pre Exam के Question Paper में Negative Marking के सबन्ध में आधिकारिक नोटिफिकेशन में उल्लेख नही किया गया था। इसका अन्तिमरोत्तर रूप से निष्कर्ष प्रश्न पत्र में ही प्राप्त होगा।

CG SI Mains Exam Question Paper Pattern 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या ( No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
◆ हिंदी
◆ अंग्रेजी
◆ 125
◆ 75
20002 घण्टे
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन 20020003 घण्टे
एप्टीट्यूड टेस्ट20020002 घण्टे
विज्ञान (गणित, भैतिक, रसायन)
नोट – केवल उप-निरीक्षक (रेडियो/अँगुलचिन्ह/प्रश्नाधीन दस्तावेज) पद केे लिए
20020002 घण्टे
कम्प्यूटर विज्ञान
नोट – केवल उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर/साइबर क्राइम) पद के लिए
20020002 घण्टे
कुल योग1000100011 घण्टे
CG SI Mains Exam Question Paper Pattern in Hindi & English

#01 -:- मुख्य लिखित परीक्षा में कुल पाँच प्रश्न पत्र कराए जाएंगे। प्रथम प्रश्न पत्र का विषय हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में दक्षता परीक्षण के लिए कराया जाएगा। प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें हिंदी भाषा के लिए 125 अंक तथा अंग्रेजी भाषा के लिए 75 अंक होंगे। इस प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। यह प्रश्न पत्र मुख्य परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।

#02 -:- मुख्य लिखित परीक्षा का द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन का होगा जिसमें इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, विज्ञान आदि सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे इस प्रश्न पत्र के लिए 3 घंटे का समय आवंटित किया गया है। यह प्रश्न पत्र भी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा।

03 -:- CG SI के मुख्य परीक्षा का तृतीय प्रश्न पत्र एप्टिट्यूड टेस्ट का होगा। यह प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा तथा प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 02 घंटे का समय दिया जाएगा। यह प्रश्न पत्र भी मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है।

#04 -:- मुख्य परीक्षा का चतुर्थ प्रश्न पत्र विज्ञान का होगा जिसमें भौतिक, रसायन एवं गणित के प्रश्न सम्मिलित होंगे। यह प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा तथा अवधि 02 घंटे की होगी। यह प्रश्न पत्र उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा जो उप-निरीक्षक (रेडियो/अँगुलचिन्ह/प्रश्नाधीन दस्तावेज) के पदों पर आवेदन किया होगा।

#05 -:- मुख्य परीक्षा का पंचम प्रश्न पत्रकंप्यूटर विज्ञान की परीक्षा का होगा। यह परीक्षा भी 200 अंकों की होगी तथा अवध 02 घंटे की होगी। यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगी उप-निरीक्षक (कम्प्यूटर/साइबर क्राइम) के पदों पर आवेदन किया होगा।

अंत में उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची (Final Merit List) नीचे दिए गए तालिका के अनुसार तैयार किया जाएगा।

.01मुख्य लिखित परीक्षा के अंक 600
.02शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंक 300
.03साक्षात्कार के अंक 100
.04बोनस के प्राप्त अंक10
कुल योग1010
अंतिम मेरिट सूची के आधार अंको का आवंटन

नोट :- राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीण उम्मीदवारों को 10 अंक बोनस में दिया जाएगा।

Previous Year Question Paper of CG SI in Hindi & English

नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती के Past Year में हुए प्रारंभिक तथा मुख्य लिखित परीक्षा के Old CG SI Question Paper को Hindi और English में PDF फॉर्मेट को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Past Year Pre Exam CG SI Question Paper in Hindi & English

CG SI Previous Year Question Paper in Hindi – 01 (Pre Exam)Click Here
CG SI Old Question Paper in Hindi – 02 (Pre Exam) Click Here
CG SI Question Paper in Hindi – 03 (Pre Exam) Click Here
CG SI Previous Year Question Paper in English – 01 (Pre Exam) Click Here
CG SI Old Question Paper in English – 02 (Pre Exam) Click Here
CG SI Question Paper in English – 03 (Pre Exam) Click Here
Last Years Question Paper of CG SI Pre Exam in Hindi & English

Past Year Mains Exam CG SI Question Paper in Hindi & English

CG SI Previous Year Question Paper in Hindi – 01 (Mains Exam)Click Here
CG SI Old Question Paper in Hindi – 02 (Mains Exam) Click Here
CG SI Question Paper in Hindi – 03 (Mains Exam) Click Here
CG SI Previous Year Question Paper in English – 01 (Mains Exam) Click Here
CG SI Old Question Paper in English – 02 (Mains Exam) Click Here
CG SI Question Paper in English – 03 (Mains Exam) Click Here
Last Years Question Paper of CG SI Mains Exam in Hindi & English

अन्य राज्य स्तरीय एवं केंद्र के पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र

Punjab Police Constable Previous Year Question Paper
HP Police Previous Year Paper in Hindi & English
Delhi Police Constable Question Paper in Hindi & English
UP Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
Rajasthan SI Previous Year Paper in Hindi & English
SSC GD Previous Year Paper in Hindi & English
UP ASI Previous Year Paper in Hindi & English
UP SI Previous Year Paper in Hindi & English
All Shift SSC CPO Question Paper 2020 in Hindi & English
Other State & Central Police Exam Question Paper

CG SI Practice Set in Hindi & English 2021

हम आपके परीक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके अधिक से अधिक अभ्यास के लिए CG SI के Question Paper के Practice Set को उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप मंगवा कर हल कर सकते हैं एवं अपने परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

CG SI Practice Set in Hindi 2021Click Here
CG SI Practice Set in English 2021 Click Here
Practice Set of CG SI Question Paper in Hindi & English

CG SI के Previous Year Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब

क्या यहां से CG SI के पुराने क्वेश्चन पेपर को प्राप्त कर सकते हैं

हां आप यहां से छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा 2021 के लिए पुराने प्रश्न पत्रों को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यह CG SI Previous Year Paper Hindi में उपलब्ध हैं?

हाँ, यहाँ पर छत्तीसगढ़ सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

CG SI की Mains परीक्षा लिखित होगी या बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी?

CG SI की Mains परीक्षा Optional Type प्रश्नों पर आधारित परीक्षा होगी।

क्या स्नातक अंतिम वर्ष की अभ्यार्थी भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं?

स्नातक अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकते हैं क्योंकि इस परीक्षा के लिए स्नातक की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

क्या मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र एक ही दिन कराए जाएंगे

मुख्य परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र अलग-अलग पालियों में अलग-अलग दिन संपन्न कराए जाएंगे।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

अंत में हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे एवं हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CG SI Previous Year Paper in Hindi के PDF को डाउनलोड करके इनका गहन अध्ययन करेंगे। Old CG SI Question Paper आपको इस परीक्षा को पास करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यदि आपको इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हमसे साझा कर सकते हैं। आपके प्रश्न का त्वरित जवाब देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment