Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi Pdf

Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi : आप यहाँ से Bihar Police SI Previous Year Question Paper को Hindi और English में PDF को प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग आधिकारिक सूचना के साथ 2022 के लिए Bihar Police SI परीक्षाओं की तिथि तथा नोटिफिकेशन के संबंध में वार्षिक कैलेंडर जारी किया है यदि आप Bihar Police SI की तैयारी करने वाले एक प्रतियोगी छात्र है तो आपके लिए Bihar Police SI के Previous Year Paper बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस परीक्षा में Prelims तथा Mains दो चरणों में पेपर होता है जिसका परीक्षा परीक्षा पैटर्न हमने नीचे आपको दिया है

इसी क्रम में eExamPaper.com अपने इस लेख के माध्यम से Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi और English को उपलब्ध करा रहा हैं यह Bihar Police SI 2022 Question Paper आपको आगामी Bihar Police SI के Exam में सहायक होगा। Bihar Police SI की प्रारंभिक परीक्षा में आपसे वर्तमान घटनाएं, सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं वही मुख्य (Mains) की परीक्षा में पहले Paper 01 में आपसे सामान्य हिंदी तथा दूसरे Paper 02 में आपसे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान एवं भारत का भूगोल, भारतीय इतिहास, नागरिकशास्त्र तथा मेंटल एबिलिटी टेस्ट के विषयों से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं।

इस Bihar Police SI Question Paper 2022 के साथ हम Bihar Police SI के Exam Pattern, Selection Process और Question Paper Pattern के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi & English

written-on-white-background-Bihar-police-si-previous-year-paper-in-hindi
Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi
परीक्षा का नामBihar Police SI
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामबिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग
कुल पद1938 पद
पोस्ट का नामएसआई (Sub Inspector)
कुल चरण04 चरण
योग्यताग्रेजुएट
ऑफिशियल वेबसाइटbpssc.bih.nic.in
Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi Details

Bihar Police SI Exam Pattern in Hindi

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है जिसमें पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा तथा दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है। नीचे हम आपको Bihar Police SI के प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के Question Paper Pattern के Bihar Police SI Previous Year Paper के माध्यम से समझा रहे हैं।

Bihar Police SI Prelims Exam Pattern in Hindi

विषयप्रस्नो की संख्याअंकसमय अवधि
वर्तमान घटनाएं, सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता200 प्रश्न1002 घंटे
Bihar Police SI Prelims Exam Pattern in Hindi
  • 01 Bihar Police SI 2022 के Pre Exam का Question Paper कुल 01 खंडों में विभक्त हैं। प्रत्येक खंड उपरोक्त दिए गए तालिका में विषय के आधार पर बंटे होते हैं।
  • प्रत्येक खंड में विषयों पर आधारित 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक प्रश्नों के लिए 02 अंक आवंटित किया गया होता है कुल पूर्णांक 200 अंको का होता है। प्रारंभिक परीक्षा में 50 प्रश्नों के साथ 01 एक खंड होगा कुल 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे।
  • Bihar Police SI के Pre Exam के Question Paper में नकारात्मक अंक (Negative Marking) का भी प्रावधान होता है प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।
  • बिहार पुलिस एसआई एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है Bihar Police SI परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

Bihar Police SI Mains Exam Pattern in Hindi

सेक्शनविषयप्रश्नों की संख्याअंक
Paper-Iसामान्य हिंदी100 प्रश्न200
Paper-IIसामान्य अध्ययन, सामान्य गणित नागरिक शास्त्र सामान्य विज्ञान भारत का भूगोल भारत का इतिहास मेंटल एबिलिटी टेस्ट100 प्रश्न200
Bihar Police SI Mains Exam Pattern in Hindi
  • बिहार पुलिस एसआई की मुख्य परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। प्रश्न पत्र के विषय एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ऊपर तालिका के माध्यम से साझा की गई हैं।
  • Bihar Police SI Mains की पहली परीक्षा Paper-1 सामान्य हिंदी परीक्षा 200 अंकों की होगी। और Paper-2 पेपर 200 अंकों के होते हैं कुल परीक्षा का अंक 400 का होता है
  • आपको पहले परीक्षा में हिंदी या इंग्लिश में से एक भाषा सिलेक्ट करने का मौका मिलता है लेकिन इसके बाद अन्य परीक्षाओं में आप एक ही भाषा में परीक्षा दे पाएंगे।
  • मुख्य परीक्षा का कुल पूर्णांक पंद्रह 400 अंकों का होता है। यह परीक्षा पेन तथा पेपर पर कराई जाती है अर्थात यह एक लिखित परीक्षा है।
  • मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।
[2022] Bihar Police Fireman Previous Year Paper PDF: Hindi & English
[PDF] Bihar Police Previous Year Question Paper in Hindi & English
[PDF] BPSC Bihar Head Master Old Question Paper in Hindi & English
[Pre+Mains] BPSC Previous Year Paper: Hindi & English
BSSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi & English

Get PDF of All Shifts Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi & English

यहां नीचे हम आपको तालिका के माध्यम से Bihar Police SI 2022 के आगामी परीक्षा Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जो कि Paper 01 अर्थात प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam) और Paper 02 अर्थात मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के हैं। जिन्हें आप पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी तैयारी सुनिश्चित कर सकते हैं।

Bihar Police SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 01Click Here
Bihar Police SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 02Click Here
Bihar Police SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 03Click Here
Bihar Police SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 04Click Here
Bihar Police SI Previous Year Question Paper PDF in Hindi – 05Click Here
Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi PDF

Bihar Police SI Selection Process in Hindi

बिहार पुलिस एसआई के पद के लिए चयन 4 चरणों में संपन्न कराया जाता है इन चार चरणों में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, और मेडिकल टेस्ट, शामिल है इनमें से प्रत्येक चरण क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए उपस्थित होने के लिए पिछले चरण को सफलतापूर्वक पास करना होगा चयन प्रक्रिया निम्नलिखित है-

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
  4. मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

#01 प्रारंभिक परीक्षा में 02 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं जिनमें प्रश्नों के प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नों जैसी होती है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी आगे साझा की गई है।

#02 मुख्य परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र कराए जाते हैं। मुख्य परीक्षा की प्रकृति लिखित परीक्षा की होती है जिसमें अब उम्मीदवारों को उत्तर लेखन करना होता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र का पैटर्न एवं विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी को आगे बताया गया है।

#03 बिहार पुलिस एसआई परीक्षा 2022 की भर्ती परीक्षा के तृतीय चरण में उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद करनी होती है।इसमें पुरुष को 1 मील की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में और लंबी कूद 12 फीट, ऊंची कूद 4 फीट और शॉट पुट 16 पाउंड 16 फीट तथा महिलाओं को 1km मीटर 6 मिनट में तथा लंबी कूद 9 फीट, ऊंची कूद 3 फीट और शॉट पुट 12 पाउंड 10 फीट होता है।

#4 फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पूरा होने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जिसमें उनका वजन की माप आंखों की जांच ब्लड टेस्ट आदि शारीरिक संबंधी मेडिकल टेस्ट कराए जाते हैं।

Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ से Bihar Police SI के Pre के Previous Year Paper को Hindi में PDF Download कर सकतेहैं?

यहां पर आपके लिए Bihar Police SI Pre Exam के Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराए गए हैं आप अपनी भाषा के सहजता अनुसार इन्हें डाउनलोड कर सकते।

क्या इसमें पिछले पांच वर्षों के Bihar Police SI के Old Question Paper हैं?

जी हां आपको बता दें कि हमने यहां पर आपक लिए पिछले 5 वर्षों के previous year question paper को उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Police SI में कितने नंबर का पेपर होता हैं?

बिहार पुलिस की प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं तथा मुख्य परीक्षा में कुल दो विषयों से 400 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं दोनों परीक्षाओं को मिलाकर कुल 600 अंकों की परीक्षा होती है

Bihar SI परीक्षा में कौन कौन से विषय से पेपर होते है?

बिहार पुलिस एसआई की प्रारंभिक परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, वर्तमान घटनाएं जैसे विषयों से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं वही मुख्य परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी, सामान्य अध्ययन, गणित, सामान्य विज्ञान जैसे आज विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं

यदि आप इस बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2022 में सफल होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा दिए गए Bihar Police SI के Previous Year Question Paper के PDF को Download करके में हल करने का प्रयास करें। सभी Bihar Police SI Previous Year Paper in Hindi PDF को हल करने से आपको आने वाली परीक्षा का अनुभव प्राप्त हो जाएगा और आप इस प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा के विभिन्न आयामों को समझ सकेंगे।

Leave a Comment