यहाँ से आप UP Police Assistant Radio Operator Previous Year Paper in Hindi और English में प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी।
हाल ही में Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPRPB) द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में सहायक ऑपरेटर के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती की तैयारी हेतु eExamPaper.com द्वारा UP Police Assistant Radio Operator Previous Year Paper को Hindi और English में उपलब्ध कराया जा रहा है।
UP Police Assistant Radio Operator के Previous Year Question Paper के साथ इस UP Police Radio Operator के Exam Pattern, Question Paper Pattern और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देंगे।
Download UP Police Assistant Radio Operator Previous Year Paper in Hindi & English
परीक्षा का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस सहायक रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा |
परीक्षा कराने वाली संस्था का नाम | UPPRPB |
परीक्षा की भाषा | हिंदी और अंग्रेजी |
परीक्षा का प्रकार | ऑनलाइन |
परीक्षा में कुल चरण | ● लिखित परीक्षा ● शारीरिक माप एवं दस्तावेज सत्यापन ● फिजिकल फिटनेस टेस्ट |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppbpb.gov.in |
नीचे हम आपको UP Police Assistant Operator के Previous Year Question Paper को PDF में Download करने के लिए उपलब्ध करा रहें हैं पर इससे पहले हम उत्तर प्रदेश पुलिस सहायक ऑपरेटर के परीक्षा पैटर्न और Question पेपर पैटर्न को समझ लेते हैं।
UP Police Assistant Radio Operator Exam Pattern 2022
UP Police Assistant Operator का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमावली – 2015 के अधीन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत इस परीक्षा को कुल 04 चरणों मे सम्पन्न कराया जाएगा। ये चरण इस प्रकार हैं –
- ऑनलाइन लिखित परीक्षा (Computer Based Test)
- दस्तवेजों की संवीक्षा एवं शरीरिक मानक परीक्षा (Document Verification & Body Measurement)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Eligibility Test)
- चयन तथा अंतिम श्रेष्ठता सूची (Final Merit List)
अब हम इस परीक्षा के Question Paper Pattern के बारे में समझने का प्रयास करेंगे कि UP Police Assistant Operator का Question Paper किस प्रकार आता हैं।
UP Police Assistant Operator Question Paper Pattern 2022

ऑनलाइन आवेदन किए गए सभी पात्र उम्मीदवारों को 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सम्मिलित होना होगा लिखित परीक्षा में निम्नलिखित चार विषयों का वस्तुनिष्ठ प्रकार का एक प्रश्न होगा यह चारों विचार इस प्रकार हैं –
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
---|---|---|
सामान्य हिंदी | 50 प्रश्न | 100 अंक |
विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान | 50 प्रश्न | 100 अंक |
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा | 50 प्रश्न | 100 अंक |
मानसिक अभिरुचि परीक्षा, बुद्धिलब्धि परीक्षा एवं तार्किक परीक्षा | 50 प्रश्न | 100 अंक |
कुल योग | 200 प्रश्न | 400 अंक |
#01 यह ऑनलाइन लिखित परीक्षा 2:30 घण्टे (150 मिनट) की होगी। जिसमें 200 प्रश्न पूछे जायेगा प्रत्येक प्रश्न के लिए 02 अंक निर्धारित किया गया हैं। कुल पूर्णांक 400 अंको का है।
#02 ऑनलाइन परीक्षा एक से अधिक पालियों में संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा एक से अधिक तिथियों या एक से अधिक पालियों में आयोजित किए जाने पर अभ्यार्थी के प्राप्त अंकों का Normalization किया जाएगा।
#03 UP Police Assistant Radio Operator के Question Paper में उम्मीदवारों को सफल होने के लिए सभी विषयों में 50 % अंक पाना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया के अगले चरण में प्रतिभाग करने हेतु पात्र नहीं माना जाएगा।
UP Police Assistant Radio Operator Old Question Paper in Hindi & English
UP Police Assistant Radio Operator Previous Year Paper in Hindi & English – 01 | Click Here |
UP Police Assistant Operator Last Year Question Paper in Hindi & English – 02 | Click Here |
UP Police Assistant Operator Question Paper in Hindi & English – 03 | Click Here |
UP Police Assistant Radio Operator Old Question Paper in Hindi & English – 04 | Click Here |
उपर्युक्त तालिका में हमने UP Police Assistant Operator के पुराने Question Paper को हमने Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया हैं जिन्हें आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
UP Police Assistant Radio Operator के Question Paper से जुड़े कुछ सवालों के जवाब
क्या यहाँ से UP Police के Assistant Radio Operator के Previous Year Paper को Download कर सकते हैं?
यहाँ पर UP Police के सहायक रेडियो ऑपरेटर के Old Question Paper को Hindi और English दोनों language में उपलब्ध कराया गया हैं। जिन्हें आप PDF फॉरमेट में Download कर सकते हैं।
UP Police Radio Operator का Question Paper किस भाषा मे रहेगा?
उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर का प्रश्न पत्र हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा।
UP Police Radio Operator के Question Paper बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे या विस्तृत उत्तरीय प्रश्न?
इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे इसमें उम्मीदवारों को सही विकल्प चुनकर कंप्यूटर में क्लिक करना होगा।
अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UP Police Assistant Operator के Previous Year Paper को अपनी भाषा के समझ अनुसार Hindi और English में PDF को Download करके इन्हें हल करने का प्रयास करेंगे। इन प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको परीक्षा के विभिन्न आयामों का पता चल जाएगा जिससे आप आगामी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।