आप सब यहाँ Preset Imperfect Tense या Present Continuous Tense in Hindi के सभी Rules और Definition के बारें में पढ़ सकते हैं।
Present Tense के Continuous/Imperfect Tense के अनुवाद के सभी नियम पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।
आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से अंग्रेजी के वर्तमान काल (Present Tense) के एक भाग Present Continuous Tense के बारे में संपूर्ण जानकारी Hindi में आपको प्रदान करेंगे।
इस पोस्ट में हम Present Tense के Continuous Tense को समझाने के लिए Present Continuous Tense की परिभाषा के माध्यम से और Present Continuous Tense के Examples जो कि hindi में हैं इनकी सहायता से आपको समझाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
इसके पश्चात अगर आपको वर्तमान काल का यह Present Continuous Tense के कुछ Sentences को आपके समक्ष रखेंगे जिससे हम आपको स्वयं को अवलोकन करने का एक अवसर प्रदान किया है।

इस अवसर के लिए हमने अपनी इस पोस्ट में Present Continuous Tense Exercise को Hindi में अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया है। इसमें Present Continuous Tense के Interrogative Sentence, Negative Sentence, Affirmative Sentence
को शामिल किया है।
आशा करता हूं कि यह सब करने के पश्चात आपको यह Present Continuous Tense in hindi में बहुत ही अच्छे से समझ आ जाएगा।
इससे पहले हम लोगों ने Present tense के पहले भाग Present Indefinite Tense को पढ़ लिया है।आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Present Tense के दूसरे प्रकार Present Continuous Tense in Hindi को Examples द्वारा आप को समझाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
यही आशा करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सब Present Continuous Tense Sentence in Hindi को इंग्लिश में अच्छे से अनुवाद कर लेंगे और सही तरीके से समझ भी पाएंगे।
- Present Indefinite Tense को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- Present Perfect Tense को Hindi में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- Present Perfect Continuos Tense को पढ़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करेें।
- Tense in Hindi | Grammar Rules with Examples
Present Continuous Tense Rules Hindi to English
आपको हमारे द्वारा डाली गई पोस्ट के माध्यम से यह पता चल गया होगा कि Present Tense के कुल 04 भाग होते हैं तो आज हम अपनी इस पोस्ट के द्वारा आपको यह बताएंगे कि Present Continuous Tense के Translation Rules में क्या होता है और इसका अनुवाद कैसे किया जाता है?
यह भी हम आपको Present Continuous Tense Examples in Hindi to English की सहायता से आप को समझाने का प्रयास करेंगे। हमारा यही प्रयास रहेगा कि Present Continuous Tense को आप Present Continuous Tense के उदाहरण की सहायता से समझिये जिससे आपको समझने में कोई परेशानी ना हो।
Present Continuous Tense की परिभाषा
Present Continuous Tense को Present Imperfect Tense भी कहा जाता है। इस Tense में किसी भी कार्य के वर्तमान में जारी रहने का बोध होता है अर्थात होने वाला कार्य वर्तमान में अपूर्ण रहता है।
Present Continuous Tense की पहचान कैसे की जाती है?
जिस हिंदी वाक्य की मूल क्रिया के अंत में रहा हूं / रहे हैं / रहे हो / रहा है / रही है, इत्यादि लगा रहे ऐसे वाक्य तो Present Continuous Tense के होते हैं।
Present Continuous Tense किसे कहते हैं?
जिस वाक्य में कोई कार्य वर्तमान समय तक निरंतर चलता आ रहा हो वहां पर Present Continuous Tense होता हैं।
Present Continuous Tense Structure
Subject + is / am / are + Verb की ing Form + Other words
Present Continuous Tense Rules in Hindi
- इस Tense में सबसे पहले Subject, उसके बाद Subejct के Person तथा Number के अनुसार Is/Am/Are का प्रयोग किया जाता है।
- इसके पश्चात मुख्य क्रिया में ‘ing’ को जोड़कर Is/Am/Are के बाद रखा जाता है तथा अंत में अन्य पद जैसे Object आदि को रखा जाता है।
- Is, Am, Are का प्रयोग : Third Person Singular Numberके Subject के साथ Is, First Person Singular Number के Subject के साथ Am तथा We, You, They, या अन्य किसी Plural Number के Subject के साथ Are का प्रयोग किया जाता है।
नीचे दिए गए टेबल को समझ कर अपने कांसेप्ट को क्लियर करें।
Person | Singular | Plural |
First Person | मैं रोटी खा रहा हूं। I am eating bread. | हम लोग रोटी खा रहे हैं। We are eating bread. |
Second Person | तुम रोटी खा रहे हो। You are eating bread. | तुम लोग रोटी खा रहे हो। You are eating bread. |
Third Person | वह / यह / मोहन रोटी खा रहा है। He / She / It / Mohan is eating bread. | वे लोग / लड़के रोटी खा रहे हैं। They / The boys are eating bread. |
Present Continuous Tense Sentence | Present Continuous Tense Examples in Hindi
मैं टहल रहा हूं। | I am walking. |
वह पानी ला रही है। | She is fetching water. |
अभय काली गाड़ी खरीद रहा है। | Abhay is buying a black car. |
मैं कहानी नहीं लिख रहा हूं| | I am not writing a letter. |
क्या वर्षा हो रही है? | Is it raining? |
आप लोग उसकी मदद क्यों नहीं कर रहे हो? | Why are you not helping him. |
तुम्हारी शिक्षिका तुम्हें क्यों पढ़ा रही हैं? | Why are your teacher teaching you. |
Present Continuous Tense Affirmative Sentence in Hindi
Structure :- Sub + is / am / are+ V1 + ing + object.
Present Continuous Tense Affirmative Sentence Example
मैं मैदान में टहल रहा हूं। | I am walking in the field. |
पिंकी सोमवार को इलाहाबाद जा रही है। | Pinky is going to Allahabad on Monday. |
अजय आज घर आ रहा है। | Ajay is coming home today. |
खुशी जोर-जोर से हंस रही है। | Khushi is laughing loudly. |
दीपक और राहुल कल आ रहे हैं। | Deepak and Rahul coming tomorrow. |
उसकी गाय दूध दे रही है। | His cow is giving milk. |
हमारी गाय घास खा रही हैं। | Our cow is eating grass. |
सचिन खाना खा रहा है। | Sachin is eating food. |
दीपक घूमने जा रहा है। | Deepak is going to roam. |
आसमान तेजी से नीला हो रहा है। | The sky is getting increasingly cloudy. |
Present Continuous Tense Negative Sentence in Hindi
Structure :- Sub + is / am / are + Not + V1 + ing + object.
Present Continuous Tense Negative Sentence Example
मैं मैदान में नहीं टहल रहा हूं। | I am not walking in the field. |
पिंकी सोमवार को इलाहाबाद नहीं जा रही है। | Pinky is not going to Allahabad on Monday. |
अजय आज घर नहीं आ रहा है। | Ajay is not coming home today. |
खुशी जोर-जोर से नहीं हंस रही है। | Khushi is not laughing loudly. |
दीपक और राहुल कल नहीं आ रहे हैं। | Deepak and Rahul are not coming tomorrow. |
उसकी गाय दूध नहीं दे रही है। | His cow is not giving milk. |
हमारी गाय घास नहीं खा रही हैं। | Our cow is not eating grass. |
सचिन खाना नहीं खा रहा है। | Sachin is not eating food. |
दीपक घूमने नहीं जा रहा है। | Deepak is not going to roam. |
आसमान तेजी से नीला नहीं हो रहा है। | The sky is not getting increasingly cloudy. |
Present Continuous Tense Interrogative Sentence in Hindi
जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में हो तो Structure :- Is / Am / Are + Subject + V1 + Ing + object.. or जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो Interrogative word (Why, What, How etc) + Is / Am / Are +Subject + V1 + Ing + Object
Present Continuous Tense Interrogative Sentence Example
क्या मैं झूठ बोल रहा हूं? | Am I telling a lie? |
क्या वर्षा हो रही है? | Is it raining? |
क्या सत्यजीत कल आ रहा है? | Is Satyajit coming tomorrow? |
क्या आप लोग उसकी मदद कर रहे हैं? | Are you helping them? |
क्या वह पढ़ा रही हैं? | Is she reading? |
वह क्यों पढ़ा रही है? | Why is she reading? |
वर्षा क्यों हो रही है? | Why is it raining? |
सत्यजीत कल क्यो आ रहा है? | Why is Satyjit coming tomorrow? |
अगले सप्ताह तुम दिल्ली क्यों जा रहे हो? | Why are you going to Delhi next week? |
तुम वहां कल क्यों जा रहे हो? | Why are you going there tomorrow? |
Present Continuous Tense Negative Interrogative Sentence in Hindi
जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में हो तो Structure :- Is / Am / Are + Subject + Not + V1 + Ing + object.. or जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो Interrogative word (Why, What, How etc) + Is / Am / Are +Subject + Not + V1 + Ing + Object
Present Continuous Tense Negative Interrogative Sentence Example
क्या मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं? | Am I not telling a lie? |
क्या वर्षा नहीं हो रही है? | Is it not raining? |
क्या सत्यजीत कल नहीं आ रहा है? | Is Satyajit not coming tomorrow? |
क्या आप लोग उसकी मदद नहीं कर रहे हैं? | Are you not helping them? |
क्या वह नहीं पढ़ा रही हैं? | Is she not reading? |
वह क्यों नहीं पढ़ा रही है? | Why is she not reading? |
वर्षा क्यों नहीं हो रही है? | Why is it not raining? |
सत्यजीत कल क्यो नहीं आ रहा है? | Why is Satyjit not coming tomorrow? |
अगले सप्ताह तुम दिल्ली क्यों नहीं जा रहे हो? | Why are you not going to Delhi next week? |
तुम वहां कल क्यों नहीं जा रहे हो? | Why are you not going there tomorrow? |
Present Indefinite Tense Exercise in Hindi
नीचे आपके लिए हमने Present Indefinite Tense in Hindi के अंतर्गत एक वाक्यों का प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया है जो कि Present Indefinite Tense Exercise in Hindi में है।
Present Continuous Tense Affirmative Sentence Exercise Hindi to English Translation
- मोहन उपन्यास पढ़ा रहा है।
- वे लोग कल शिमला जा रहे हैं ।
- मैं अगले सप्ताह गाड़ी खरीद रहा हूं ।
- वह मुझे मदद कर रही है।
- बच्चा दूध पी रहा है ।
- लड़कियां गीता गा रही हैं।
- अजय पानी भर रहा है।
- अंकू और प्रिया अपने मां की देखभाल कर रही हैं ।
- विजय इस कार्य को पूरा कर रहा है ।
- रोजी और रानी अपने पिताजी को खिला रहे हैं।
- उसके गांव के किसान खेतों में काम कर रहे हैं।
- स्कूल का चपरासी कमरे को साफ कर रहा है ।
- जमना व रमन अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हैं ।
- शिक्षक छात्रों को अर्थशास्त्र पढ़ा रहे हैं ।
- भारत की अर्थव्यवस्था सुधार रही है ।
- मेरे दोस्त लोग रविवार को पिकनिक पर जा रहे हैं ।
- वे लोग सत्य बोल रहे हैं ।
- अगले वर्ष मैं अमेरिका जा रहा हूं ।
- मेरे भाई का दोस्त चुनाव लड़ रहा है ।
- अपना देश दिनोंदिन उन्नति कर रहा है ।
Present Continuous Tense Negative Sentence Exercise Hindi to English Translation
- मैं कहानी नहीं लिख रहा हूं ।
- हम लोग अगले वर्ष जापान नहीं जा रहे हैं ।
- मेरा कुत्ता आजकल नहीं भोंक रहा है ।
- उसका भाई समाचार पत्र नहीं पड़ रहा है ।
- लड़के वर्ग में शोरगुल नहीं कर रहे हैं ।
- वर्षा नहीं हो रही है ।
- मेरा भाई व्यापार नहीं कर रहा है ।
- उसकी मां भोजन नहीं बना रही है ।
- आजकल वो झूठ नहीं बोल रहा है ।
- वे लोग गरीब को नहीं सता रहे हैं ।
- लड़के कमरे में बातचीत नहीं कर रहे हैं ।
- मां बच्चे को दूध नहीं पिला रही है ।
- वह परीक्षा में शामिल नहीं हो रही है ।
- हुआ कल गाय नहीं खरीद रहा है ।
- वह लोग आपकी मदद नहीं कर रहे हैं ।
- श्याम अपना काम नहीं कर रहा है ।
- पुलिस चोर को नहीं पकड़ रही है ।
- वह इन दिनों मेरे पास नहीं आ रहा है ।
- परीक्षार्थी परीक्षा भवन में कानाफूसी नहीं कर रहे हैं ।
- सरकार गरीबों की सहायता नहीं कर रही है ।
Present Continuous Tense Negative Interrogative Sentence Exercise Hindi to English Translation
- क्या मैं सत्य नहीं बोल रहा हूं ?
- क्या बच्चे नहीं सो रहे हैं ?
- क्या आप कुछ नहीं कर रहे हैं ?
- क्या नौकर गायों को नहीं खिला रहा है ?
- क्या वे लोग आपस में नहीं लग रहे हैं ?
- क्या मैं तुम्हारी मदद नहीं कर रहा हूं ?
- क्या तुम्हारे गांव के लोग गरीबों को नहीं पता रहे हैं ?
- क्या नेहा कल नैनीताल नहीं जा रही है?
- क्या संतोष अगले महीने पटना नहीं जा रहा है ?
- अगले सप्ताह निशांत कानपुर क्यों नहीं जा रहा है ?
- तुम्हारे घर के छत अपना पाठ क्यों नहीं याद कर रहे हैं?
- क्या राष्ट्रपति अगले सप्ताह अमेरिका नहीं जा रहे हैं?
- रेलगाड़ी समय से क्यों नहीं चल रही है ?
- वह आजकल क्या नहीं कर रहा है?
- उसका पुत्र विद्यालय क्यों नहीं जा रहा है ?
- मैं कल घर क्यों नहीं जा रहा हूँ?
- क्या स्कूल का चपरासी घंटी नहीं बजा रहा है ?
- रमेश विद्यालय क्यों नहीं आ रहा है ?
- सीता बाजार कब नहीं जा रही है ?
- असम में गर्मी क्यों नहीं पड़ रही है ?
Present Continuous Tense Interrogative Sentence Exercise Hindi to English Translation
- क्या किसान खेतों में फसल उगा रहे हैं ?
- क्या महिलाएं बच्चों को खिला रही हैं ?
- क्या प्रधानमंत्री कल पटना आ रहे हैं ?
- क्या कवि कविता लिख रहा है ?
- क्या आशीष और आदर्श क्रिकेट खेल रहे हैं ?
- क्या तुम प्रधानाचार्य से कल मिल रहे हो?
- क्या बच्चे कुएं में झांक रहे हैं ?
- क्या शिवम अपना काम कर रहा है ?
- क्या तुम लोग अपने दोस्त की मदद कर रहे हो ?
- क्या बिजली चमक रही है ?
- क्या कल्लू की मां भोजन बना रही है ?
- क्या तारे आकाश में किन-किन आ रहे हैं ?
- क्या पुजारी मंदिर में पूजा कर रहा है ?
- क्या समाचार वाचक समाचार पढ़ रहा है ?
- वह काठमांडू में क्यों नहीं रह रही है ?
- स्वतंत्र दिवस को सभी गीत क्यों गा रहे हैं ?
- मेरे पिताजी मुझे जेब खर्च के लिए एक भी रुपए क्यों नहीं दे रहे हैं?
- तारा टेंपल क्यों नहीं खुल रहा है ?
- गाय घास क्यों खा रहे हैं ?
- क्या कोलकाता भारत की राजधानी बन रही है ?
इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
Present Continuous Tense in Hindi | Tense in Hindi :- आशा करता हूं कि हमारे द्वारा डाली गई यह पोस्ट जो कि Present Continuous Tense in Hindi को स्पष्ट रुप से बताने के लिए डाली गई है, आपको पढ़ने के बाद अच्छी लगी होगी।
हम आपकी सरलता के लिए Present Continuous Tense in Hindi को Present Continuous Tense Examples (Hindi/English) का भी प्रयोग किये है जिससे आपको समझाने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े।
जिससे आप को समझने में आसानी हो और आपको Present Continuous Tense Hindi को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उस समस्या को हमसे पूछ सकते हैं।