Present Perfect Continuous Tense in Hindi with Example

स्वागत है Friends, आपका वेबसाइट EexamPaper.com पर यहां से Present Perfect Continuous Tense in Hindi को सरलता से समझिए।

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से अंग्रेजी के वर्तमान काल (Present Tense) के एक भाग Present Perfect Continuous Tense के Hindi to English Translation के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में आपको प्रदान करेंगे।

इस पोस्ट में हम आपको Tense in Hindi में Present Tense के एक भाग Present Perfect Continuous Tense को समझाने के लिए Present Perfect Continuous Tense की परिभाषा (Definition) के माध्यम से और Present Perfect Continuous Tense Examples को Hindi से English में Translate करके आपको समझाने का प्रयास करेंगे।

इसके बाद अगर आपको वर्तमान काल का यह Present Perfect Continuous Tense in Hindi में आपको समझ आ गया हो तो हमने आपके लिए Exercise का एक अवसर प्रदान किया है। जिसके लिए Present Perfect Continuous Tense Exercise को भी उपलब्ध कराया गया है।

present-perfect-continuous-tense-in-hindi
Present Perfect Continuous Tense in Hindi

अभ्यास के लिए दिए गए Exercise के Sentences में  हमने Present Perfect Continuous Tense  के Interrogative Sentence, Negative Sentence, Affirmative Sentence को शामिल किया है।

आशा करता हूं कि यह सब Read करने के पश्चात आपको यह Present Perfect Continuous Tense in Hindi में बहुत ही अच्छे से समझ आ जाएगा। Present Perfect Continuous Tense के अनुवाद के नियम (Rules of Translation) को भी विस्तार से समझाने का भरपूर प्रयास किया है।

इस Present Perfect Continuous Tense in Hindi के बारे में जानने से पहले हमें यह पड़ना होगा कि –

Present Perfect Continuous Tense in Hindi की पहचान कैसे की जाती है?

Present Perfect Continuous Tense की परिभाषा (Definition) हिंदी में क्या हैं?

इसके बाद हमें Present Perfect Continuous Tense in hindi को पहचानने, समझने और Hindi to English Translation करने में आसानी होगी।

वेब पेज अनुक्रमणिका देखें !

Present Tense के कितने प्रकार होते हैं?

Present Tense कुल चार प्रकार हैं जोकि निम्नलिखित हैं :-
01 # Present Indefinite Tense
02 # Present Continues Tense
03 # Present Perfect Tense
04 # Present Perfect Continues Tense

इससे पहले हम लोगों ने Present tense के पहले भाग Present Indefinite Tense, दूसरे भाग Present Continuous Tense और Present Perfect Continuous Tense को पढ़ लिया है।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi with Example

Present Perfect Continuous Tense Translate Hindi to English के लिए हमने इस पोस्ट में Present Perfect Continuous Tense की Exercise को hindi को भी उपलब्ध कराया है।

यह अभ्यास के लिए दिया गया है जिसमें हमने Present Perfect Continuous Tense in hindi  के Interrogative, Negative और Affirmative Sentences


को शामिल किया है। यही उम्मीद करता हूं कि यह Exercise करने के पश्चात आपको यह Present Perfect Continuous Tense in hindi में बहुत ही अच्छे से समझ आ जाएगा।

इसको हम Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English की सहायता से आपको Translation के Rules को से समझाएंगे। हमारा यही प्रयास रहेगा कि Present Perfect Continuous Tense को आप Present Perfect Continuous Tense Example को Hindi में समझें। जिससे आपको इस Tense समझने में कोई परेशानी ना हो।

Present Perfect Continuous Tense की परिभाषा || Definition of Present Perfect Continuous Tense in Hindi |

जिस हिंदी वाक्य की मूल क्रिया के अंत में रहा हूं / रही हूं / रहे हो / रहे हैं / रही हैं इत्यादि लगा हो और इससे पहले भूतकालिक इस समयसूचक शब्द (Past Time Adverb) का प्रयोग किया गया हो (जैसे 2 घंटे से, 5 वर्षों से, सुबह से, बचपन से, 10:00 बजे से, 1995 से इत्यादि) तो ऐसी क्रिया का अनुवाद प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस (Present Perfect Continuous Tense) में किया जाता है ।

Present Perfect Continuous Tense की पहचान कैसे की जाती है?

जिस हिंदी Sentence की मूल क्रिया के अंत में ता रहा हूं / ता रही हूं / ता रहे हो / ता रहे हैं / ता रही हैं इत्यादि लगा हो। तो ऐसे वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस | Present Perfect Continuous Tense के होते हैं।

Present Perfect Continuous Tense Basic Structure

Subject + Has been / Have been + Verb की  Ing Form + Other words

Present Perfect Tense Translation Rules || अनुवाद की विधि

  • सबसे पहले Subject, उसके बाद Subejct के Person तथा Number के अनुसार Have been /Has been का प्रयोग किया जाता है।
  • इसके पश्चात Verb की Ing Form का प्रयोग किया जाता है तथा अंत में अन्य पद जैसे Object  आदि को रखा जाता है।
  • Has been / Have been का प्रयोग : Third Person Singular Numberके Subject के साथ Has been, First Person Singular Number के Subject के साथ  Have been तथा We, You, They,  या अन्य किसी Plural Number के Subject के साथ Have been का प्रयोग किया जाता है।
  • For का प्रयोग : जब अवधि (यानी कितनी देर से / कितने समय से) Period of time दिया रहे तब For का प्रयोग किया जाता है। जैसे – 2 घंटे से, 5 वर्षों से, अनेक दिनों से इत्यादि।
  • Since का प्रयोग : जब निश्चित समय (यानी किस घड़ी / किस दिन / किस साल – शुरू होने का समय – Starting Point) Point of time दिया रहे तो Since का प्रयोग किया जाता है। जैसे – 1990 से बुधवार से, 8:00 बजे से, पिछले साल से, बचपन से, पिछले 10 सालों से, जब से वह मिला इत्यादि।

नीचे दिए गए Table से पढ़ कर अपना Concept Clear करें।

PersonSingularPlural
First Personमैं रोटी खाता रहा हूं।
I have been eating bread.
हम लोग रोटी खाते रहे हैं।
We have been eating bread.
Second Personतुम रोटी खाते रहे हो।
You have been eating bread.
तुम लोग रोटी खाते रहे हो।
You have been eating bread.
Third Personवह / यह / मोहन रोटी खाता रहा है।
He / She / It / Mohan has been eating bread.
वे लोग / लड़के रोटी खाते रहे हैं।
They / The boys have been eating bread.
Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense Sentence in Hindi | Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

रोजी अंग्रेजी पढ़ती रही है। Rosie has been reading English.
शिवम क्रिकेट खेलता रहा है ।Shivam has been playing cricket.
मैं प्रयत्न करता रहा हूं ।I have been trying.
किसान खेतों को सीचते रहे हैं ।Farmers have been irrigating the fields.
मैं सुबह से तुम्हारी प्रतीक्षा कर रहा हूं ।I have been waiting for you since morning.
रानी 2 घंटे से पढ़ रही है ।Rani has been reading for 2 hours.
बच्चे 4 घंटे से सो रहे हैं ।The children have been sleeping for four hours.
वह सोमवार से बीमार है ।He/She has been ill since Monday.
रोशन जन्म से पटना में रहा है। Roshan has been living in Patna Since his birth.
वह बहुत दिनों से बीमार है ।He/She has been for a long time.
Examples of Present Perfect Continuous Tense

Present Perfect Perfect Tense Affirmative Sentence in Hindi

Subject + Has been / Have been + Verb की  Ing Form + Other words

Present Perfect Perfect Tense Affirmative Sentence Examples in Hindi

मै लिखता रहा हूँ।I have been writing.
वह खाती रही हैं।She has been eating.
मैं सुबह से लिख रहा हूँ।I have been writing since morning.
वह दो घंटे से गा रही हैं।She has been singing for two hours.
रानी 2 घंटे से सो रही है ।Rani has been slipping for two hours.
वह सोमवार से जग रहा है ।He has been waking since Monday.
राम कल 5 बजे से आया हैं।Ram has been coming since 5 o’clock.
यह दूध पीता रहा है।He has been drinking milk.
राम दो दिन से दिल्ली गया है।Ram has been going to Delhi for two days.
Present Perfect Perfect Tense Affirmative Sentence Examples in Hindi

Present Perfect Perfect Tense Negative Sentence in Hindi

Subject + Has / Have + Not + been + Verb की  Ing Form + Other words

Present Perfect Perfect Tense Negative Sentence Examples in Hindi

मै नहीं लिखता रहा हूँ।I have not been writing.
वह नहीं खाती रही हैं।She has not been eating.
मैं सुबह से नहीं लिख रहा हूँ।I have not been writing since morning.
वह दो घंटे से नही गा रही हैं।She has not been singing for two hours.
रानी 2 घंटे से नही सो रही है ।Rani has not been slipping for two hours.
वह सोमवार से नहीं जग रहा है ।He has not been waking since Monday.
राम कल 5 बजे से नहीं आया हैं।Ram has not been coming since 5 o’clock.
यह दूध नहीं पीता रहा है।He has not been drinking milk.
राम दो दिन से दिल्ली नहीं गया है।Ram has not been going to Delhi for two days.
Present Perfect Perfect Tense Negative Sentence Examples in Hindi

Present Perfect Perfect Tense Interrogative Sentence in Hindi

जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में हो तो
 
Structure :- Has / Have + Subject + been + Verb की Ing Form + Other word 

or 

जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो 

Interrogative word (Why, What, How etc) + Has / Have + Subject + been + Verb की Ing Form + Other word

Present Perfect Perfect Tense Integrative Sentence Examples in Hindi

क्या मै लिखता रहा हूँ। Have I been writing.
क्या वह खाती रही हैं।Has she been eating.
मैं सुबह से क्यों लिख रहा हूँ।Have I been writing since morning.
वह दो घंटे से क्यों गा रही हैं।Why has she been singing for two hours.
क्या रानी 2 घंटे से सो रही है ।Has Rani been slipping for two hours.
क्या वह सोमवार से जग रहा है ।Has he been waking since Monday.
क्या राम कल 5 बजे से आया हैं।Has Ram been coming since 5 o’clock.
क्या यह दूध पीता रहा है।Has he been drinking milk.
क्या राम दो दिन से दिल्ली गया है।Has Ram been going to Delhi for two days.
Present Perfect Perfect Tense Interrogative Sentence Examples in Hindi

Present Perfect Perfect Tense Negative Interrogative Sentence in Hindi

जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के शुरुआत में हो तो

 Structure :- Has / Have + Subject + Not + been + Verb की Ing Form + Other word 

or 

जब प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में हो तो 

Interrogative word (Why, What, How etc) + Has / Have + Subject + Not + been + Verb की Ing Form + Other word

Present Perfect Perfect Tense Negative Integrative Sentence Examples in Hindi

क्या मै नहीं लिखता रहा हूँ। Have I not been writing.
क्या वह नहीं खाती रही हैं।Has she not been eating.
मैं सुबह से क्यों नहीं लिख रहा हूँ।Why have I not been writing since morning.
वह दो घंटे से क्यों नहीं गा रही हैं।Why has she not been singing for two hours.
क्या रानी 2 घंटे से नहीं सो रही है ।Has Rani not been slipping for two hours.
क्या वह सोमवार से नहीं जग रहा है ।Has he not been waking since Monday.
क्या राम कल 5 बजे से नहीं आया हैं।Has Ram not been coming since 5 o’clock.
क्या यह दूध नहीं पीता रहा है।Has he not been drinking milk.
क्या राम दो दिन से दिल्ली नहीं गया है।Has Ram not been going to Delhi for two days.
Present Perfect Perfect Tense Negative Interrogative Sentence Examples in Hindi

Present Perfect Continuous Tense Exercise in Hindi

नीचे आपके लिए हमने Present Perfect Continuous Tense in Hindi के इस Tense के Affirmative, Negative, Interrogative, Negative-Interrogative Sentences का प्रैक्टिस सेट उपलब्ध कराया है जो कि Present Perfect Continuous Tense की Exercise Hindi में है।

Present Perfect Continuous Tense Affirmative Sentence Exercise in Hindi

  1. मैं 1986 से अंग्रेजी पढ़ रहा हूं ।
  2. हम लोग सुबह से इस काम को कर रहे हैं ।
  3. अंकित अपने मित्र से 2 घंटे से बात कर रहा है ।
  4. रितिका पिछले दो माह से अनुवाद सीख रही है ।
  5. सोनी और रजनी 9:00 बजे से पढ़ रही हैं ।
  6. यह लोग 20 वर्षों से एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं
  7. देश के नेता 1947 से ही किसानों को धोखा दे रहे हैं ।
  8. रूबी के पिता 22 वर्षों से डॉक्टरी कर रहे हैं ।
  9. दीपक का भाई 10 वर्षों से दिल्ली में रह रहा है ।
  10. सरकार करीब 50 वर्षों से विधि व्यवस्था शुरू कर रही है ।
  11. मैं 4 महीने से काफी व्यस्त हूं ।
  12. लगभग 8 महीने से उसकी दादी रोग सैया पर लेटी है ।
  13. सुधीर का भाई 4 महीने से पीलिया से पीड़ित है ।
  14. राष्ट्रपति पिछले 15 सितंबर से जापान की यात्रा कर रहे हैं ।
  15. परीक्षा 2 सप्ताह से चल रही है ।
  16. वे लोग इसे पिछले अगस्त से ही कर रहे हैं ।
  17. वह 2 दिन से कार्य कर रही हैं ।
  18. मैं रविवार से खेल रहा हैं।
  19. वे 1 सप्ताह तक अनुपस्थित रहे हैं।
  20. लड़के बहुत देर से उधम मचा रहे हैं ।

Present Perfect Continuous Tense Negative Sentence Exercise in Hindi

  1. मैं सुबह से कोई काम नहीं कर रहा हूं ।
  2. वह महीनों से मुझसे बात नहीं कर रही है ।
  3. शिवम 2 दिनों से नहीं खेल रहा है ।
  4. बच्चे 5 मार्च से विद्यालय नहीं जा रहे हैं ।
  5. मैं देवांशु को वर्षों से नहीं देख रहा हूं ।
  6. चीकू 10 दिनों से वर्ग में नहीं आ रहा है ।
  7. टिंकू बचपन से दूध नहीं पी रहा है ।
  8. टुनटुन का भाई 1 सप्ताह से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा है ।
  9. राकेश और राजीव कुछ वर्षों से खेती नहीं कर रहे हैं ।
  10. जादूगर 1 घंटे से जादू नहीं दिखा रहा है ।
  11. छोटे और बड़े 2 महीने से झगड़ा नहीं कर रहे हैं ।
  12. सौरभ पिछले 6 महीने से पटना में नहीं रह रहा है ।
  13. सौरभ के पिता 3 वर्षों से कॉलेज में नहीं पढ़ रहे हैं ।
  14. सौरभ के दादा जी बहुत दिनों से अपने गांव में नहीं रह रहे हैं ।
  15. सुमित की मां कुछ दिनों से पटना में नहीं रह रही है ।
  16. मेरी बिल्ली दो दिनों से दूध नहीं पी रही है ।
  17. हम सुबह से गाना गा रहे हैं ।
  18. मैं 15 वर्ष से नौकरी कर रहा हूं ।
  19. मजदूर 2 दिनों से नहीं आ रहे हैं ।
  20. लड़कियां प्रातः काल से नहीं खेल रही हैं ।
  21. वह 1 सप्ताह से बीमार नहीं है ।
  22. वह 4 दिन से नहीं पड़ रहा है ।
  23. अगस्त से पानी नहीं बरस रहा है ।

Present Perfect Continuous Tense Interrogative Sentence Exercise in Hindi

  1. क्या तुम सुबह से पढ़ रहे हो ?
  2. क्या वह 3 दिनों से व्यस्त हैं ?
  3. क्या सुनील 2 घंटे से गणित पढ़ा रहा है ?
  4. क्या महेश सोमवार से बीमार है ?
  5. क्या रोगी की स्थिति 10 दिनों से खराब है ?
  6. क्या वहां बचपन से ही ईमानदार रहा है ?
  7. क्या वे 3 दिनों से अवकाश पर हैं ?
  8. क्या करीम की मां एक घंटा से भोजन बना रही है ?
  9. क्या तुम लोग इसे 2 महीने से कर रही हो ?
  10. क्या वीरेंद्र और राघवेंद्र अनेक वर्षों से खेती कर रहे हैं ?
  11. क्या वे लोग बहुत देर से अनुपस्थित हैं ?
  12. क्या तुम लोग 1990 से इस कॉलेज में पढ़ा रहे हो ?
  13. क्या कलाकार 2 घंटे से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहा है ?
  14. क्या वे लोग कुछ सप्ताह से इलाहाबाद के बाहर हैं ?
  15. क्या तुम बहुत देर से क्रिकेट मैच देख रहे हो ?
  16. क्या सोमवार से वर्षा हो रही है ?
  17. क्या तुम 5 घंटे से पढ़ रहे हो ?
  18. सरला सुबह से क्यों सो रही है ?
  19. तुम दो दिनों से आगरा क्यों जा रहे हो ?
  20. अध्यापक 1 सप्ताह से क्या पढ़ा रहा है ?
  21. शीला जुलाई से कहां रह रही है ?
  22. फेरीवाला सुबह से क्या बेच रहा है ?
  23. क्या वह इस दफ्तर में 4 वर्ष से काम कर रहा है ?
  24. क्या तुम अमृतसर में 3 वर्ष से रह रहे हो ?
  25. क्या कल से वर्षा हो रही है

Present Perfect Continuous Tense Negative Interrogative Sentence Exercise in Hindi

  1. क्या मैं 1986 से अंग्रेजी नहीं पढ़ा रहा हूं ?
  2. क्या हम लोग अनेक वर्षों से इस गांव में नहीं रह रहे हैं ?
  3. क्या वह बचपन से इलाहाबाद में नहीं रह रहा है ?
  4. क्या हम लोग यहां का काम 1 वर्षों से नहीं कर रहे हैं ?
  5. क्या अभिषेक 3 वर्षों से कोलकाता मेडिकल कॉलेज में नहीं पड़ रहा है ?
  6. क्या प्रोफ़ेसर मुकुल पिछले 20 वर्षों से भौतिकी नहीं पढ़ा रहे हैं ?
  7. क्या तुम्हारे पिताजी जन्म से ही अपने गांव में नहीं रह रहे हैं ?
  8. क्या तुम सुबह से अपने मित्र की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हो ?
  9. क्या मुन्नू 2 साल से इंजीनियरिंग की तैयारी नहीं कर रहा है ?
  10. क्या सौरभ 6 महीने से कोटा में अच्छा नहीं कर रहा है ?
  11. क्या कई महीनों से वर्षा नहीं हो रही है ?
  12. क्या घोड़े 1 घंटे से नहीं दौड़ रहे हैं ?
  13. परीक्षा 2 दिनों से क्यों नहीं हो रही है ?
  14. राम के भाई का दोस्त बहुत दिनों से क्यों बीमार नहीं है ?
  15. क्या बाजपेई पिछले 45 वर्षों से देश की सेवा नहीं कर रहे हैं ?
  16. क्या मैं पिछले 5 वर्षों से तुम्हारी बहन के पति की मदद नहीं कर रहा हूं ?
  17. क्या हमारी सरकार अनेक वर्षों से आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं खोज रही है ?
  18. क्या लड़के 2 घंटे से आपस में झगड़ा नहीं कर रहे हैं ?
  19. क्या तुम 5 दिनों से यह किताब नहीं पढ़ रहे हो ?
  20. क्या स्कूल का चपरासी 2 दिनों से घंटी नहीं बजा रहा है ?
  21. चिड़िया सायं काल से क्यों नहीं हो रही है ?
  22. राज 2 वर्षों से अपना मकान क्यों नहीं बना रहा है ?
  23. वह इस कक्षा में 3 साल से क्यों नहीं पड़ रहा है ?
  24. मोहन का भाई सुबह से अपने दोस्त की प्रतीक्षा क्यों कर रहा है ?

इसी प्रकार अन्य विषय संबंधी महत्वपूर्ण नोट्स एवं पीडीएफ के लिए यहां पर क्लिक करें ।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL

Present Perfect Continuous Tense in Hindi | Tense in Hindi :- यही उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा डाली गई उपलब्ध कराया गया यह Post जो कि Present Perfect Continuous Tense in Hindi को स्पष्ट रुप से बताने के लिए डाला गे है, आपको पढ़ने के बाद अच्छी लगी होगी। इस टेंस से जुड़ी हुई सारी समस्याएं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद solve हो गई होंगी।

Present Indefinite Tense को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Present Continuous Tense को Hindi में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Tense in Hindi | Grammar Rules with Examples

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

हम आपकी सुविधा के लिए Present Perfect ContinuousTense in Hindi को Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi का भी प्रयोग किये है।

जिससे आपको इस Tense को समझाने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। जिससे आप को समझने में आसानी हो और आपको Present Perfect Continuous Tense in Hindi को समझने में किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे आप उस समस्या को हमसे पूछ सकते हैं।

1 thought on “Present Perfect Continuous Tense in Hindi with Example”

  1. क्या वे हमारी बात नहीं सुनते हैं

    क्या हम मैदान में जाते हैं
    क्या माता जी रामायण पढ़ती है
    क्या वे पार्क नहीं जाते हैं
    क्या आप विदेश जाते हैं
    क्या यह लड़के अपना काम ठीक प्रकार से करते हैं क्या तुम्हा री। माताजी प्रातः दिन मंदिर जाती है।

    Reply

Leave a Comment