[PDF] IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से Download करें IBPS Clerk Previous Year Paper के PDF को Hindi या English में अपने आगामी परीक्षा के लिए।

IBPS द्वारा बैंकों में क्लर्क के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन मांगे गए हैं। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है जिससे परीक्षा में पास होने की दर बहुत ही कठिन हो जाती है यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपके लिए IBPS Clerk के Previous Year Question Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध करा रहे हैं।

IBPS Clerk के पुराने प्रश्न पत्रों का योगदान परीक्षा की तैयारी में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि उम्मीदवारों को Old Question Paper की मदद परीक्षा के विभिन्न आयामों का पता चल जाता है। उम्मीदवार IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi की सहायता से अपने परीक्षा की तैयारी की स्ट्रेटजी एवं परीक्षा के सभी विषयों का आकलन कर लेते हैं जिससे वह अपने वास्तविक परीक्षा में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।

on-white-background-written-ibps-clerk-previous-year-paper-hindi-english-with-logo-of-ibps
Download PDF of IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Clerk Exam Important Points – 2021

भर्ती कराने वाली संस्थाबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS)
पद का नामलिपिक (Clerk)
चयन प्रक्रिया● प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
● मुख्य परीक्षा (Mains)
स्थान संपूर्ण भारत
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन (CBT)
प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी व इंग्लिश
ऑफिशियल वेबसाइटibps.in
IBPSC Clerk Exam के महत्वपूर्ण बिंदु

अब आगे हम आपको आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के पैटर्न तथा प्रश्न पत्र के पैटर्न को बताने जा रहे हैं इस परीक्षा के पैटर्न तथा प्रश्न पत्र के पैटर्न की सहायता से उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तैयारी को एक नई दिशा दे सकता है एवं इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकता है।

IBPS Clerk Exam Pattern – 2021

अगर हम IBPS Clerk के परीक्षा पैटर्न में सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इस भर्ती परीक्षा को दो चरणों के माध्यम से आयोजित कराया जाता है जो कि इस प्रकार है –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)

#01 इस परीक्षा के प्रारंभिक चरण में उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा कराई जाती है। जिसमें उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर पर परीक्षा देनी होती है।

#02 प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र में Reasoning, Quantitative Aptitude एवं English Language विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर कंप्यूटर स्क्रीन पर टिक लगाना होता है।

#03 इस परीक्षा के मुख्य चरण की परीक्षा भी कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होती है उम्मीदवारों को ऑनलाइन कंप्यूटर पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ती है।

#04 मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र में Reasoning Ability एवं Computer Aptitude, English Language, Quantitative Aptitude और General एवं Financial Awareness से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

अब आगे हम आपको IBPS Clerk के Pre Exam Question Paper Pattern तथा Mains Exam Question Paper Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

IBPS Clerk Question Paper Pattern – 2021

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि IBPS Clerk की परीक्षा 02 चरणों में संपन्न कराई जाती है। प्रत्येक चरण के प्रश्न पत्र अलग-अलग आयोजित कराए जाते हैं। प्रत्येक चरण के प्रश्न पत्रों के पैटर्न को हम आपको आगे बता रहे हैं।

IBPS Clerk Pre Exam Question Paper Pattern 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)समयावधि (Duration)
English Language303020 मिनट
Numaerical Ability353020 मिनट
Reasoning Ability353520 मिनट
कुल योग10010060 मिनट (01 Hour)
IBPS Clerk Pre Exam Question Paper Pattern in Hindi & English 2021

#01 IBPS Clerk का Pre Exam ऑनलाइन कंप्यूटर पर करवाया जाता है। जिसमें बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं।

#02 IBPS Clerk के Question Paper में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होती है। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है। कुल पूर्णांक 100 अंकों का होता है।

#03 प्रश्न पत्र तीन खंडों में विभाजित रहता है। प्रथम खंड में अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, द्वितीय खंड में गणितीय योग्यता तथा तृतीय खंड में तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाते हैं।

#04 प्रश्न पत्र के प्रत्येक खंड को हल करने के लिए 20 मिनट का समय आवंटित किया जाता है। संपूर्ण प्रश्न पत्र को हल करने के लिए उम्मीदवार को कुल 60 मिनट अर्थात 1 घंटे का समय दिया जाता है।

#05 IBPS Clerk के Pre Exam में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। यदि उम्मीदवार एक गलत उत्तर अंकित करता है तो उसकी एक सही उत्तर 0.25 अंक काट दिया जाता है।

#06 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में पास होने के लिए प्रत्येक खंड की परीक्षा को पास करने के साथ-साथ निर्धारित कट ऑफ तक अंक प्राप्त करना होता है।

IBPS Clerk Pre Exam Question Paper Pattern 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अधिकतम अंक (Maximum Marks)समयावधि (Duration)
English Language404035 मिनट
Numaerical Ability505045 मिनट
Reasoning Ability & Computer Knowledge506045 मिनट
General & Financial Awareness5050मिनट
कुल योग190200160 मिनट (01 Hour)
IBPS Clerk Mains Exam Question Paper Pattern in Hindi & English 2021

#01 आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा भी ऑनलाइन कंप्यूटर पर आधारित होती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर अंकित करना होता है।

#02 आईबीपीएस क्लर्क के मुख्य परीक्षा कि प्रश्नपत्र में कुल 4 खंड होते हैं जो कि तालिका में दिए गए विषयों पर आधारित होते हैं।

#03 प्रत्येक खंड को हल करने के लिए अलग-अलग समय आवंटित किया जाता है। जिसका विस्तृत उल्लेख हमने उपरोक्त तालिका में किया है।

#04 प्रश्न पत्र में कुल 190 प्रश्न से जाते हैं जिसके लिए 160 मिनट का समय निर्धारित किया जाता है। प्रत्येक खंडों के लिए अलग-अलग समय आवंटित किया जाता है जिसका विस्तृत उल्लेख हमने उपरोक्त तालिका में किया है।

#05 आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्र का कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है। रीजनिंग और कंप्यूटर विषय के खंड को छोड़कर सभी खंडों के प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित होता है रिजनिंग तथा कंप्यूटर विषय के प्रश्नों के लिए 1.20 अंक निर्धारित होता है।

#06 इस परीक्षा में नकारात्मक अंकों का भी प्रावधान है। रिजनिंग तथा कंप्यूटर विषय के खंड को छोड़कर प्रत्येक खंडों के एक प्रश्न के लिए नकारात्मक अंक 0.25 है और रीजनिंग और कंप्यूटर विषय के प्रश्नों के लिए नकारात्मक अंक 0.30 हैं।

#07 उम्मीदवारों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खंड को पास करना आवश्यक है इसके साथ निर्धारित कट ऑफ तक अंक प्राप्त करना होता है। मुक्त परीक्षा के ही अंक द्वारा अंतिम चयन सूची बनाई जाती है।

Get IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको IBPS Clerk के प्री एग्जाम तथा मेंस एग्जाम के प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा रहे हैं सभी पुराने प्रश्न पत्रों को PDF फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप नीचे दिए गए तालिकाओं के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

IBPS Clerk Pre Exam Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Clerk Previous Year Paper 2020 (Pre Exam)Click Here
IBPS Clerk Previous Year Question Paper 2019 (Pre Exam)Click Here
IBPS Clerk Pre Exam Question Paper 2018Click Here
IBPS Clerk Pre Exam Question Paper in Hindi 2017Click Here
IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi 2016 (Pre Exam)Click Here
Prelims Exam IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Clerk Pre Exam Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Clerk Previous Year Paper 2020 (Mains Exam)Click Here
IBPS Clerk Previous Year Question Paper 2019 (Mains Exam)Click Here
IBPS Clerk Mains Exam Question Paper 2018Click Here
IBPS Clerk Mains Exam Question Paper in Hindi 2017Click Here
IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi 2016 (Mains Exam)Click Here
Mains Exam IBPS Clerk Previous Year Paper in Hindi & English

IBPS Clerk के Old Question Paper से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या यहाँ से IBPS Clerk के Previous Year Paper को Dow4 कर सकते हैं?

यहाँ से आप IBPS Clerk के Pre तथा Mains Exam के Old Question Paper को PDF फॉर्मेट में Download कर सकते हैं।

क्या IBPS Clerk के Question Paper Hindi में उपलब्ध हैं?

हाँ, हमने IBPS Clerk Previous Year Paper को Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया है।

यह IBPS Clerk के Question Paper Last Year में हुए किस परीक्षा के हैं?

यह Question Paper वर्ष 2016, 17, 18, 19, 20 में हुई IBPS Clerk की परीक्षाओं के हैं।

क्या IBPS Clerk के Question Paper में प्रत्येक Subject में पास होना रहता हैं?

हाँ, इस प्रत्येक सब्जेक्ट में अलग-अलग पास होना अनिवार्य होता है इसके साथ उम्मीदवार को आवश्यक कटऑफ तक अंक भी प्राप्त करने होते हैं।

क्या IBPS Clerk के Pre और Mains Exam में Negative Marking होती हैं?

हाँ, इस परीक्षा के प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है जिसका पूर्ण विवरण हमने अपने लेख में किया है।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय उम्मीदवार अब आशातित है कि आप हमारे द्वारा प्रस्तुत किये गए IBPS Clerk Previous Year Paper को Hindi या English में अपनी भाषा के सहजता के अनुसार PDF फॉर्मेट में डाऊनलोड कर लेंगे और इन्हें हल करने का प्रयास करेंगे। IPBS Clerk के Old Question Paper को Solve करने से आपको अधिक से अधिक प्रश्नों का अभ्यास होगा जिससे आप वास्तविक परीक्षा मेंअच्छे अंक अर्जित कर सकेंगे।

Leave a Comment