Indian Airforce Y Group Paper 2022 PDF : यहां से Airforce Y Group Paper in Hindi 2022 के साथ-साथ Airforce Y Group Previous Year Question Paper in Hindi और Model Paper को PDF में Download कर सकते है।
हाल ही में Indian Airforce में CASB (Central Airmen Selection Board) के द्वारा Agniveer Vayu Intake 01/23 के लिए Online आवेदन मांगे गए हैं। यदि आप इस परीक्षा के तैयारी कर रहें हैं तो eExamPaper.com द्वारा Airforce Y Group Paper 2022 के PDF को Download करने के लिए उपलब्ध कराया जा रहा हैं। यह Airforce Y Group Previous Year Paper Hindi और English दोनों Language में उपलब्ध है।
इस Airforce Y Group Previous Year Paper के साथ – साथ हम इस परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे – Airforce Y Group Exam Pattern, Airforce Y Group Selection Processs, Airforce Y Group Syllabus और Question Paper Pattern एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु।
Airforce Y Group Exam Pattern & Selection Process
परीक्षा का नाम | Airforce Y Group Agnipath Vayuveer 2022 |
योग्यता | 10+2 |
पद | Non-Tech Airmen |
लम्बाई | 152.5 |
Chest Expansion | 5 CMS |
नौकरी करने का स्थान | All India |
आधिकारिक वेबसाइट | agnipathvayu.cdac.in |
वायु सेना में Airmen के लिए भर्ती परीक्षा हर वर्ष दो बार आयोजित कराई जाती है। जिसमें टेक्निकल (Group X) और नॉन टेक्निकल (Group Y) पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फार्म भरकर सबमिट करना रहता है। इसका exam भी Online होता है। ऑनलाइन पेपर देने के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दिए हुए एग्जाम सेंटर पर जाना पड़ता हैं।
Indian Airforce में Group X (Technical) और Group Y (Non – Technical) दोनों के लिए अलग – अलग परीक्षा होती है। तो इस लेख में Indian Airforce ‘Y’ Group में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को जानकारी देंगे।
भारतीय वायु सेना के ‘Y’ Group (Non-Tech) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुल 02 Phase से गुजरना होगा। ये दोनों Phase इस प्रकार है –
- Phase 01 – CBT (Online Written Exam)
- Phase 02
- 01 – PFT (Physical Fitness Test)
- 02 – Medical Test
#01 Phase 01 :- इस चरण में उम्मीदवारों को Online Written Test देना होगा। इसमें Group Y (Non-Tech) की परीक्षा के लिए English, Reasoning और General Awareness के Questions को हल करना होता हैं।
#02 Phase 02 :- इस चरण की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दिए गए ASC (Airmen Selection Centre) पर जाना होगा। इस Phase में Physical Fitness Test यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा और Medical Test कराया जाता हैं।

Airforce Y Group Model Paper
भारतीय वायुसेना में हर वर्ष कई ग्रुपों में भर्तियों के लिए नौकरियां निकलता रहता है। Airmen के लिए Indian Airforce Group Y और Group X की भर्ती द्वारा युवाओं का चयन किया जाता है। यह युवाओं के लिए सबसे बेहतर है कि युवा को कम उम्र में ही नौकरी करने का अवसर प्रदान करता है।
Indian AirForce X Group और Indian AirForce Y Group की भर्ती परीक्षा से बहुत सारे युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलता है।
आपकी इस परीक्षा में मदद के लिए हमने Airforce Y Group Model Paper को उपलब्ध कराया है जिसे हल करके आपको अपने वायु सेना भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त होगी कि किस प्रकार का Airforce Y Group Paper आपके वायुसेना भर्ती परीक्षा में आएगा।
Indian AirForce Y Group की भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले Candidates के लिए इस पोस्ट में हमने AirForce Y Group Model Paper In Hindi Pdf और AirForce Y Group Question Paper In Hindi दिया गया है।
अगर आप इस Air force Y Group Previous Year Paper PDF को Download करना चाहते हैं तो अभ्यार्थी को Download बटन पर क्लिक करके Airforce Y Group Paper PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें आप अच्छे से Solve अवश्य ही करे यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा। क्योंकि किसी परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र बहुत ही उपयोगी होते हैं।
Airforce Y Group Question Paper in Hindi
जैसा कि हम जानते हैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए और उसमें अधिक से अधिक अंक प्राप्त करने के लिए उस प्रतियोगी परीक्षा के Airforce Y Group Previous Years Question Paper को हल करना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
इससे अभ्यार्थी को यह जानकारी प्राप्त हो जाती है कि उसकी आने वाली परीक्षा में किस Subject से कितने प्रश्न आएंगे और प्रश्न पत्र कितने नंबर का होगा, प्रत्येक प्रश्नों के लिए कितना अंक निर्धारित होगा और प्रश्न पत्र के प्रारूप का सही पता चल जाता है जिससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा में एग्जाम हॉल में कंप्यूटर के सामने बैठकर ऑनलाइन प्रश्न पत्र को हल करने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमने इस परीक्षा की तैयारी करने वाली अभ्यार्थियों के लिए भारतीय वायुसेना भर्ती ‘Y’ ग्रुप भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी उम्मीदवार के लिए Airforce Y Group Question Paper उपलब्ध कराया है।
तो आपसे हम यही निवेदन करते हैं कि हर आपको अपनी परीक्षा में उत्तम प्रदर्शन करना है तो और परीक्षा को पास करना है तो कृपया आप सब इन सभी प्रश्न पत्रों को डाउनलोड बटन के माध्यम से डाउनलोड कर ले और इनका गहन अध्ययन अवश्य ही करें।
इस Air force Question Paper 2020 PDF को अधिक से अधिक हल करने से आप सभी को आप की परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने में सहायक होगा। इसके साथ ही आपको परीक्षा के द्वारा निर्धारित किए गए सिलेबस को कम से कम दो से तीन बार दोहराना चाहिए।
हमने आपकी सहायता के लिए भारतीय सेना भर्ती परीक्षा के संपूर्ण सिलेबस और उनसे संबंधित तैयारी करने के लिए किताबें को भी उपलब्ध कराया है डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Indian Airforce X and Y Group Book and Syllabus in Hindi
Indian Airforce Y Group Paper 2022
नीचे दिए हुए गए टेबल में भारतीय वायुसेना भर्ती ‘Y’ ग्रुप भर्ती परीक्षा के लिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी के लिए Airforce Y Group Question Paper PDF उपलब्ध कराया है।
आप सभी अभ्यर्थी इन सभी Indian Airforce Y Group Previous Year Question Paper PDF को डाउनलोड बटन के माध्यम से Download कर ले और इनका अधिक से अधिक पर हल करने की कोशिश करें और इनका अध्ययन भी करें। इसको हल करने से आप सभी को आप की परीक्षा में अधिक से अधिक अंक अर्जित करने में सहायक होगा।
Subject | Model Paper |
English | Click Here |
RAGA (Reasoning and General Awareness) | Click Here |
Airforce Y Group Book | Click Here |
Airforce Y Group Syllabus | Click Here |
Airforce Y Group Paper | Click Here |
Airforce Y Group Model Paper – 01 | Click Here |
Airforce Y Group Model Paper – 02 | Click Here |
Airforce Y Group Model Paper – 03 | Click Here |
Airforce Y Group Question Paper से सम्बंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर
Airforce Y Group के Question Paper का पूर्णांक कितने अंक का हैं ?
Airforce Y Group के Question Paper का पूर्णांक 50 अंक हैं।
Airforce Y Group के Question Paper में कुल कितने प्रश्न होते हैं ?
Airforce Y Group के Question Paper में 50 प्रश्न होते है। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होता हैं।
क्या Airforce Y Group के Question Paper में Negative Marking का प्रवधान हैं ?
हाँ, Airforce Y Group के Question Paper में Negative Marking का प्रवधान हैं। एक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
Airforce Y Group के Question Paper का पैटर्न क्या हैं ?
Airforce Y Group के Question Paper में 30 प्रश्न Reasoning & General Ability के 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन के आते हैं।
DISCLAIMER
www.eExamPaper.com वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें eexampaper@gmail.com पर सूचित करने का कष्ट करें।
दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।
इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।
निवेदन – अगर आपके पास किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्नपत्र है तो कृपया आप (eexampaper@gmail.com) दिए गए ई-मेल पते पर भेजने की कृपा करे जिससे आपके जैसे अन्य प्रतियोगी छात्रों को आगामी परीक्षाओं में ये प्रश्न पत्र महत्वपूर्ण साबित होंगे।
दोस्तों आप सब से यही आशा करता हूं कि आप सब हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया वायुसेना भर्ती परीक्षा का Airforce Y Group Paper के PDF को अवश्य ही डाउनलोड करेंगे और इसको अधिक से अधिक बार हल करेंगे।
Airforce Group X Y 2020 Previous Years Paper Download और Model Papers PDF को भी हमने आपके लिए उपलब्ध कराया है। यह Airforce Y Group Question Paper आपके लिए बहुत ही ऊपयोगी हैं।
2022 1 ka farm kab bhara jaye ga
अभी Notification नहीं आया हैं सम्भवना है कि अक्टूबर अंत तक आ जाएगा।
2022 main 12th pass karne wale kab indian air force ka farm bhar sakte hai.
जुलाई के बाद
Meri dob. 2004 h kya mai ye form bhar skta hu
2004 में Month के हिसाब से आप भर सकते हैं।
Hlo bhai aap kaha se ho
Mere date of birth 2002 hai m 2022 m 12 Ka board Ka exam hoga to kya m 2022 m Airforce x y group Ka first time Ka form bharti sakta hu
Air force ka form aap tabhi bhar skte hai jab aapka 12th k result aa gya ho.