UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF : यहाँ से UPPCL Executive Assistant के Previous Year Question Paper PDF को Hindi और English में Download कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने 1029 नौकरियों के लिए जून 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया था यदि आपने भी UPPCL Executive Assistant भर्ती में आवेदन किया है और UPPCL Executive Assistant 2022 की तैयारी कर रहे हैं और आप इसमें भर्ती होना चाहते है तो आपको UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF को अवश्य देख लेना चाहिए।
आपकी मदद के लिए eExamPaper.com द्वारा UPPCL Executive Assistant के Previous Year Question Paper PDF को Hindi और English में उपलब्ध कराया जा रहा है।आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
UPPCL Executive Assistant Question Paper के Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध कराने के साथ-साथ UPPCL Executive Assistant के Exam Pattern, Question Paper Pattern और इस परीक्षा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी साझा करेंगे।
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper in Hindi With PDF
UPPCL Executive Assistant 2022 की अधिसूचना को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया था। UPPCL Executive Assistant के परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी हम यहां नीचे टेबल सारणी के माध्यम से दे रहे हैं जिससे आप इस परीक्षा के बारे में सारी जानकारी कर सकते हैं तथा UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper के PDF को डाउनलोड करने के लिए पूरा लेख पढ़ें।
[2022] Get UPPCL Executive Assistant Syllabus in Hindi with PDF |
[PDF] UPPCL ARO Previous Year Paper in Hindi & English |

संस्था का नाम | UPPCL |
परीक्षा का नाम | UPPCL Executive Assistant |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पोस्ट का नाम | Executive Assistant |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | upenergy.in |
UPPCL Executive Assistant 2022 के UPPCL Executive Assistant के previous year paper को देखने से पहले हमें यह जानना होगा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी सहायक (EA) के पदों पर भर्ती होने के लिए UPPCL भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।
UPPCL Executive Assistant Selection Process in Hindi 2022
अगर हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड भर्ती बोर्ड द्वारा UPPCL Executive Assistant के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस UPPCL EA 2022 के Selection Process को तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह तीनो चरण इस प्रकार है –
- ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
#01 लिखित परीक्षा :- UP PCL Executive Assistant के पदों पर नियुक्ति चयन एवं टंकण परीक्षा के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा (CBT) का प्रश्न पत्र दो भागों का होगा। Written Exam का Question Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में होगा।
#02 दक्षता परीक्षा (Typing Test) :- लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी इसके पश्चात सफल उम्मीदवारों को हिंदी व अंग्रेजी में टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस टाइपिंग परीक्षा में उम्मीदवारों को 5 मिनट का समय दिया जाएगा। Hindi Typing Test के लिए Kruti Dev 010 या 016 Font लिया जाएगा।
#03 चयन हेतु हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त करना अनिवार्य है। टाइपिंग टेस्ट में 20 अंक निर्धारित किया गया है यह 20 अंक मात्र उन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो हिंदी में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट और इसके साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट की गति प्राप्त किए होंगे।
UPPCL Executive Assistant Question Paper Pattern in Hindi 2022
UPPCL Executive Assistant की लिखित परीक्षा में आपसे चार विषयों सामान्य जागरूकता और नॉलेज, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, तथा रीजनिंग से कुल 180 प्रश्न कुल 180 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
जिसके लिए आपको तीन घंटे का समय यानी 180 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में ग्रेजुएट लेवल के प्रश्न आते हैं। पूछे जाने वाले विषयो के विवरण और UPPCL Executive Assistant के पिछले वर्षो Previous Year Paper PDF को नीचे दिया गया है।
#01 UP PCL के लिखित परीक्षा को कुल 03 भागों में बांटा गया है –
- प्रथम भाग :- पहले भाग के लिखित परीक्षा NIELIT के CCC स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें कुल 50 प्रश्न होंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक होगा इसके साथ 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। इस परीक्षा में उम्मीदवार को कम से कम 20 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है और प्रथम भाग की परीक्षा में प्राप्त किए गए अंक को मेरिट में नहीं जोड़ा जाएगा अर्थात प्रथम भाग की परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की है।
- द्वितीय भाग :- द्वितीय भाग की परीक्षा में निम्नांकित पाठ्यक्रम से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पूछा जाएगा यह सभी विषय नीचे दिए गए तालिका में बताया गया है।
- तृतीय भाग :- तीसरे भाग की परीक्षा में उम्मीदवारों की टाइपिंग टेस्ट कराई जाएगी जिसके बारे में हमने अपने इसलिए इसमें ऊपर विस्तार से समझाया है।
पार्ट | विषय | प्रश्न | अंक | समय |
---|---|---|---|---|
पार्ट-I | सामान्य अंग्रेजी (12th Level) | 55 प्रश्न | 55 | |
पार्ट-II | समान्य हिंदी (12 Level) | 55 प्रश्न | 55 | |
पार्ट-III | समान्य जागरूकता और GK | 25 प्रश्न | 25 | |
पार्ट-IV | रीजनिंग | 45 प्रश्न | 45 | |
कुल | 180 | 180 | 3 घंटा अर्थात 180 मिनट |
- UPPCL Executive Assistant 2022 की लिखित परीक्षा CBT कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। Executive Assistant के लिए आनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट शैली के प्रश्न होंगे।
- यूपीपीसीएल एक्जीक्यूटिव असिस्टेंट (EA) के लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (180 मिनट) 3 घंटे का समय दिया जाता है।
- इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
- परीक्षा का संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
- पेपर के चारो खंड में कुल 180 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 180 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 180 अंकों का होता है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
- UPPCL Executive Assistant के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi & English
नीचे तालिका के माध्यम से हम UPPCL Executive Assistant के Old Question को PDF Format में उपलब्ध करा रहे है। जिन्हें आप Download भी कर सकते है।
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi – 01 | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi – 02 | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF in English – 03 | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF in English – 04 | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF – 05 | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Practice Set & Model Paper 2022
नीचे दिए गए तालिका मे हम आपके लिए UPPCL Executive Assistant के कुछ Practice Set और Model Paper उपलब्ध करवा रहें हैं जिन्हें आप मँगवा कर अधिक से अधिक अभ्यास कर सकते हैं।
UPPCL Executive Assistant Practice Set in Hindi | Click Here |
UPPCL Executive Assistant Practice Set Hindi | Click Here |
UPPCL Executive Assistant के Previous Year Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
क्या यहाँ से UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है?
जी आप यहाँ से UPPCL Executive Assistant Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है।
क्या UPPCL Executive Assistant Question Paper में Negative Marking होती है?
UPPCL Executive Assistant के Question Paper में Negative Marking होती है एक Question को गलत करने पर 0.25 अंक कट जाता है।
UPPCL Executive Assistant की salary कितनी है?
आपको बता दें कि UPPCL Executive Assistant की सैलरी 35000 से 55000 तक होती है।
UPPCL Executive Assistant के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?
UPPCL Executive Assistant की परीक्षा में जो कि ऑनलाइन आधारित परीक्षा है इसमें कुल 180 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है कुल 180 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं।
आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया UPPCL Executive Assistant Question Paper PDF in Hindi व English आपके लिए उपयोगी साबित होगा। उपलब्ध कराया गया यह UPPCL Executive Assistant का Old Questions Paper उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आने वाली UPPCL Executive Assistant 2022 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यदि आपको किसी अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हम से मांग सकते हैं।