यहाँ से Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi को PDF में एवं Supreme Court Junior Court Assistant 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने 210 नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यदि आपने भी Supreme Court Junior Court Assistant भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि Supreme Court Junior Court Assistant 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की परीक्षा को पांच चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा, कंप्यूटर ज्ञान परीक्षा और अंग्रेज़ी कंप्रीहेंशन लिखित परीक्षा, और इंटरव्यू प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और यह परीक्षा पांच खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।
आज eExampaper.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi और Supreme Court Junior Court Assistant Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।
Supreme court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi With PDF

संस्था का नाम | Supreme Court of India |
परीक्षा का नाम | Junior Court Assistant (सहायक) |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पद का नाम | Assistant/सहायक |
नौकरी करने का स्थान | सम्पूर्ण भारत |
कुल चरण | कुल 05 चरण |
ऑफिशियल वेबसाइट | sci.gov.in |
Supreme Court Junior Court Assistant 2022 के पाठ्यक्रम Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।
Supreme Court Junior Court Assistant Selection Process 2022
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया भर्ती बोर्ड द्वारा असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Supreme Court Junior Court Assistant 2022 के Selection Process को कई चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –
- Objective Type Test
- Descriptive Test
- Typing Test (Written Exam)
- Interview
- Document Verification
#1 प्रथम चरण :- प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल चार (चार) विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।
#2द्वितीय चरण :- द्वितीय चरण में डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमें आपसे इंग्लिश कंप्रीहेंशन पैसेज और निबंध लेखन लिखने को कहा जाएगा।
#3 तृतीय चरण:- तृतीय चरण में आपका टाइपिंग टेस्ट कराया जाएगा जो अंग्रेजी भाषा में होगा टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 10 मिनट का समय दिया जाएगा टाइपिंग स्पीड 35 W•P•M होनी चाहिए।
#4 चतुर्थ चरण :- सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट परीक्षा के चौथे चरण में आपका इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार होगा।
#5 पंचम चरण :- इंटरव्यू परीक्षा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को पंचम चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।
Supreme Court Junior Court Assistant Exam Pattern in Hindi 2022
Supreme Court Junior Court Assistant लिखित परीक्षा में आपसे पांच विषयों सामान्य एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान, समान्य अंग्रेजी, कंप्यूटर की बुनियादी बातें, से 125 प्रश्न कुल 125 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र दो घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 10th/12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। Supreme Court Junior Court Assistant 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
सामान्य अंग्रेजी | 50 प्रश्न | 50 | |
सामान्य एप्टीट्यूड | 25 प्रश्न | 25 | |
सामान्य ज्ञान | 25 प्रश्न | 25 | 2 घंटा |
कंप्यूटर ज्ञान | 25 प्रश्न | 25 | |
कुल | 125 | 125 |
Descriptive Paper Exam Pattern
Comprehension Passage | |
Precis Writting | 2 घंटा |
Essay Writing |
- Junior Court Assistant की परीक्षा में चार अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- इस परीक्षा में आपसे सामान्य अंग्रेजी, सामान्य एप्टीट्यूड, सामान्य ज्ञान तथा सामान्य कंप्यूटर ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Supreme Court Junior Court Assistant की परीक्षा में कुल 125 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे अर्थात MCQ आधारित प्रश्न होंगे।
- इस परीक्षा में अलग-अलग अंको के साथ कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी।
- इस परीक्षा में आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा अर्थात 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
- इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक ऋणात्मक अंकन होगा।
Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi
नीचे हम आपको Supreme Court Junior Court Assistant भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi को विषय अनुसार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है।
Junior Court Assistant General English Syllabus 2022 in Hindi
- Antonyms And Synonyms
- Direct indirect
- Error detection
- Sentence improvement
- Active passive
- vocabulary
- Sentence Structure
- One word substitution
- Unseen passage
- Spelling mistake
Junior Court Assistant General Apptitude Syllabus 2022 in Hindi
- अक्षरांककीय श्रृंखला
- वर्बल रीजनिंग
- एनालॉजी
- थीम का पता लगाना
- कारण और प्रभाव
- कोडिंग डिकोडिंग
- मिलान परिभाषाएं
- कथन और निष्कर्ष
- तार्किक डिस्कशन
- कथन और तर्क
Junior Court Assistant General Knowledge Syllabus 2022 in Hindi
- भारत और उसके पड़ोसी देश
- हस्तशिल्प
- राष्ट्रीय समाचार
- राजनीतिक विज्ञान
- नए अविष्कार
- विज्ञान
- मूर्तियां
- विज्ञान और नवकार
- किताबे और लेखक
- भारत का इतिहास
- कलाकार
- भारतीय संस्कृति
- महत्वपूर्ण तिथियां
- विश्व संगठन
- भारत का भूगोल
- देश और राजधानियां
- प्रसिद्ध आस्न
- संगीत और साहित्य
- अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
- संगीत वाद्ययंत्र
- भारत में प्रसिद्ध स्थान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
Junior Court Assistant Computer Knowledge Syllabus 2022 in Hindi
- कंप्यूटर ज्ञान
- कंप्यूटर की बुनियादी बातें
- एम एस एक्सेल MS-Excel
- वर्ल्ड प्रेस World Press
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
- इंटरनेट का इस्तेमाल आदि
Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
क्या यहाँ पर Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?
जी हाँ Supreme Court Junior Court Assistant का सिलेबस पीडीएफ उपलब्ध है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।
Supreme Court Junior Court Assistant की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है
आपको बता दें कि Supreme Court Junior Court Assistant में कुल 125 अंकों का पेपर होता है 4 विषयों से कुल 125 प्रश्न पूछे जाते हैं।
Junior Court Assistant के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?
Junior Court Assistant के पेपर में चार खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 1 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 125 प्रश्न पूछे जाते हैं।
क्या Supreme Court Junior Court Assistant के पेपर में नेगेटिव मार्किंग है।
जी हां आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का ऋणात्मक अंकन है
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Supreme Court Junior Court Assistant Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।
Descriptive paper ka mode Hindi language me hoga ya English
Chahe Jiss Mode de skte hai Both Language are available.
Sir, question paper medium bilingual hai Kya Hindi me bhi supreme Court assistant ka paper de sakte hai objective or written ka ya sirf English hi language milega paper attempt krne k liye please batsyen
Haan Aap kisi bhi ek language ko chun kr de skte hai
Sir, supreme Court assistant ka print out form dekha to question paper medium English KR diya hai syber wale ne form bharte samay to Kya mujhe kahin medium of question paper English hi to nhi milega paper attempt krne k liye, ya Hindi me bhi mil sakta hai
Please sir bataiye