Rajasthan VDO Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से RSMSSB द्वारा कराई जाने वाली Gram Vikas Adhikari की परीक्षा के Rajasthan VDO Previous Year Paper के PDF को Hindi या English में Download करें।

हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्व विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए Rajasthan VDO के Previous Year Question Paper को उपलब्ध करवा रहें हैं।

हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Rajathan Gram Sevak भर्ती परीक्षा के Previous Year Question Paper के माध्यम से आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं। Rajasthan Gram Sevak Previous Year Paper in Hindi या English पीडीएफ फॉर्मेट हैं जिसे आप सुविधा के अनुसार डाउनलोड भी कर सकते हैं।

rajasthan-vdo-previous-year-paper-in-hindi-english
Get PDF of Rajasthan VDO Previous Year Paper in Hindi & English

RSMSSB VDO Previous Year Paper को Download करने से पूर्व आपको इस परीक्षा के पाठ्यक्रम तथा परीक्षा के पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए यदि आप संपूर्ण पाठ्यक्रम को भलीभांति समझ लेते हैं आप इस परीक्षा को बड़ी ही आसानी से पास कर पाएंगे।

Rajasthan VDO Exam Pattern – 2021

परीक्षा का नामराजस्थान ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा
भर्ती बोर्ड का नाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पद का नाम ग्राम विकास अधिकारी
कुल पद3896
स्थानराजस्थान
अधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Gram Sevak Exam Pattern – 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के चयन हेतु कुल 4 चरण में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

#01 सर्वप्रथम प्रारंभिक चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। लिखित परीक्षाा भी दो स्टेज में संपन्न कराई जाएगी।

  • प्रथम चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराई जाएगी यह परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा।
  • मुख्य परीक्षा में रिक्त पदों के 15 गुना की संख्या में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।

#02 द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इसके पश्चात साक्षात्कार की परीक्षा होगी।

#03 तृतीय चरण में अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट संपन्न कराया जाएगा।

#04 तृतीय चरण संपन्न कराए जाने के पश्चात चतुर्थ चरण में अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन होगा।

Rajasthan VDO Question Paper Pattern – 2021

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
हिंदी 202002 घण्टे
रिजनिंग1520
गणित 1515
सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक2020
कंप्यूटर1010
सामान्य विज्ञान0505
राजस्थान स्पेशल 1005
अंग्रेजी0505
कुल योग10010002 घण्टे
Rajasthan VDO Question Paper Pattern in Hindi
  • Rajasthan Gram Sevak का Question Paper बहुविकल्पी प्रश्नों पर आधारित होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर संपन्न कराई जाएगी।
  • प्रारंभिक परीक्षा तथा मुख्य परीक्षा में प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित होगा कुल पूर्णांक 100 अंकों का होगा।
  • Rajasthan VDO के Question Paper में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यदि आप एक उत्तर गलत लगाते हैं तो आपका एक सही उत्तर का एक तिहाई (1/3) अंक काट लिया जाएगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा में 40% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को पास माना जाएगा।

Rajasthan Previous Year Paper in Hindi & English

प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को अवश्य समझना तथा हल करना चाहिए इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हैं आपको राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी कि पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक को के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

Question PaperLinks
Rajasthan VDO Previous Year Paper in HindiClick Here
Rajasthan VDO Previous Year Paper in EnglishClick Here
Download PDF of Rajasthan Previous Year Question Paper in Hindi & English
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र
RSMSSB Computer Anudeshak Previous Year Paper (Hindi/English)
Other Competitive Exams Question Paper in Hindi & English

Rajasthan VDO Previous Year Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्न के उत्तर

क्या यह Rajasthan VDO का Previous Year Paper Hindi में हैं?

हाँ यह Rajasthan VDO का Question Paper Hindi और English दोनों भाषा मे हैं।

क्या Rajasthan VDO Previous Year Paper को Download कर सकते हैं?

हाँ आप Rajasthan VDO के Previous Year Paper को PDF Format में Download कर सकता हैं।

यह राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के किस वर्ष का प्रश्न पत्र है।

यह प्रश्न पत्र वर्ष 2016 में हुई राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय Rajasthan VDO Bharti Exam की तैयारी करने उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते है कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Rajasthan VDO Previous Year Paper in Hindi या English के PDF को Download कर लेंगे और इनका गहन अध्ययन करेंगे। यदि आप राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के पूर्व इन प्रश्न पत्रों को हल कर लेते हैं तो आपको वास्तविक परीक्षा में इनका बहुत लाभ होगा।

1 thought on “Rajasthan VDO Previous Year Paper in Hindi & English”

Leave a Comment