UTET Previous Year Paper PDF in Hindi & English

यहाँ से Download करें UTET Previous Year Paper के PDF को Hindi या English भाषा में UTET 2021 के Exam के लिए।

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) ने UTET (Uttrakhand Teachers Eligibility Test) के Primary और Junior Level के 2021 में होने वाले Exam के आवेदन मांगे हैं। इस परीक्षा में उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।

यदि आप UTET 2021 की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए हम UTET Previous Year Paper in Hindi और English Language में PDF को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसे Download करके आप इस UTET Exam के Previous Year Question Paper को हल कर सकते हैं।

on-sky-blue-background-written-utet-previous-year-paper-in-hindi-english-pdf
Download PDF UTET Previous Year Paper in Hindi & English

UTET Exam Pattern 2021

सबसे पहले आपको इस UTET के Exam Syllabus को देखना चाहिए जो कि UBSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां पर हम आपको इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में बताने जा रहें हैं।

परीक्षा का नामउत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET)
परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (UBSE)
पद का नामप्राथमिक विद्यालय अध्यापक व उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अध्यापक
नौकरी करने का स्थान
ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in
UTET Exam Details 2021

#01 UTET के Selection Process या Exam Pattern में 02 स्टेज होते है। पहला स्टेज लिखित परीक्षा (Written Exam) और दूसरा स्टेज साक्षात्कार (Interview)|

#02 पहले स्टेज में UTET Paper – 01 तथा UTET Paper – 02 की परीक्षा होती है। दूसरे स्टेज में साक्षात्कार की परीक्षा संपन्न कराई जाती है।

#03 जो भी अभ्यर्थी प्रथम स्टेज के प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा को पास कर लेता है उनमें से मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है।

#04 UTET Paper – 01 की परीक्षा उम्मीदवार के लिए होती है उनको प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 01 से लेकर कक्षा 05 तक के अध्यापक बनने के लिए आवेदन किए रहते हैं।

#05 UTET Paper – 02 की परीक्षा को उन उम्मीदवारों को देना होता है जिन्होंने कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के अध्यापक बनने का आवेदन किए रहते हैं।

UTET Question Paper Pattern – 2021

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं की उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (UTET) में जो प्रश्न पत्र कराए जाते हैं इन दोनों प्रश्नपत्र के बैठक में भी अलग-अलग होते हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं –

UTET Question Paper – 01 Pattern – 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)कुल अंक (Total Mark)समय (Time)
बाल विकास एवं मनोविज्ञान (Child Development & Pedagogy)303002 घण्टा 30 मिनट (150 मिनट)
भाषा – 01 (हिंदी या अंग्रेजी)3030
भाषा – 02 3030
गणित (Mathematics)3030
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)3030
कुल योग150150150 मिनट
UTET Question Paper 01 Pattern 2021

#01 UTET का Question Paper 01 विद्यार्थियों के लिए होता है जो कक्षा 01 से कक्षा 05 तक की कक्षाओं में पढ़ाना चाहते हैं।

#02 UTET Question Paper 01 के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में होते हैं।

#03 प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है। कुल पूर्णांक 150 अंकों का होता है।

#04 इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

#05 प्रथम प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

#06 UTET प्रथम प्रश्न पत्र Hindi और English दोनो भाषाओं में कराए जाते हैं।

UTET Question Paper – 02 Pattern – 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)कुल अंक (Total Mark)समय (Time)
बाल विकास एवं मनोविज्ञान (Child Development & Pedagogy)303002 घण्टा 30 मिनट (150 मिनट)
भाषा – 01 (हिंदी या अंग्रेजी)3030
भाषा – 02 3030
◆ गणित और विज्ञान (Mathematics & Science) केवल उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने गणित और विज्ञान के लिए आवेदन किया हैं।

◆ सामाजिक विज्ञान (Social Studies) केवल उन अभ्यार्थियोंं के सामाजिक अध्ययन के लिए आवेदन किया है।

◆ अन्य विषय संबंधित विषय जिसके लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हो।
6060
कुल योग150150150 मिनट
UTET Question Paper 02 Pattern 2021

#01 UTET Question Paper 02 उम्मीदवार के लिए होता है जो कक्षा 06 से कक्षा 08 तक की कक्षाओं में अध्यापन कार्य करना चाहते हैं।

#02 UTET Previous Year Paper in Hindi 02 के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न के रूप में होते हैं।

#03 प्रत्येक Question के लिए एक अंक निर्धारित होता है। कुल पूर्णांक 150 अंकों का होता है।

#04 इस परीक्षा के Question Paper – 02 में किसी भी प्रकार की नकारात्मक अंक (Negative Marking) का प्रावधान नहीं है।

#05 द्वितीय प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है।

#06 UTET द्वितीय प्रश्न पत्र Hindi और English दोनो भाषाओं में कराए जाते हैं।

UTET Previous Year Paper in Hindi & English

UTET Question PapersLinks
2021 UTET Question
Paper in Hindi & English – 01
Click Here
2021 UTET Question Paper in Hindi & English – 02Click Here
UTET Previous Year Paper – 01
2020 PDF Download
Click Here
UTET Previous Year Question paper – 02 2020 Click Here
2019 UTET Previous Year Paper – 01Click Here
2019 UTET Previous Year Paper – 02Click Here
Download PDF of UTET Previous Year Paper in Hindi & English
Download CTET Previous Year Question Paper PDF
Download UP TET Previous Year Question Paper
Download Super TET Question Paper
Download DSSSB PRT Previous Year Paper
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र
Other Exams Question Papers

UTET Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यह UTET Previous Year Question Paper Hindi में उपलब्ध हैं?

हाँ, हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया UTET के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र Hindi और English दोनों भाषा मे हैं। जिसे आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या UTET की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

इस परीक्षा में किसी भी Negative marking प्रावधान नहीं किया गया है।

UTET के Question Paper – 01 और 02 में प्रश्नों की संख्या कितनी होती है।

इस परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र तथा द्वितीय प्रश्न पत्र में प्रश्नों की संख्या 150 होती है यह प्रश्न पाठ्यक्रम में दिए गए विषयों पर आधारित होते हैं।

क्या दूसरे राज्य के अभ्यार्थी UTET की परीक्षा दे सकते हैं?

हां, दूसरे राज्य के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UTET Previous Year Question Papers with answers in Hindi के PDF को Download करके इसका अभ्यास करेंगे। UTET Previous Year Paper 2019, 20, 21 आपकी आगामी परीक्षा में सहायता प्रदान करेंगे यदि आप इन सभी प्रश्न पत्रों को हल कर लेते हैं तो आपको आने वाली परीक्षा के पैटर्न के बारे में पता लग जाएगा एवं प्रश्नों की प्रकृति के बारे में अनुभव प्राप्त होगा। हम आपकी सुविधा के लिए UTET Previous Year Paper in Hindi और English में PDF को Download करने का लिंक भी उपलब्ध करवा दिए हैं।

Leave a Comment