[PDF] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2022

यहाँ से UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPSSSC Forest Guard 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपने भी उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि UPSSSC Forest Guard (Van Daroga) 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए एकल लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी जिन्होंने UPSSSC Forest Guard 2022 के लिए आवेदन किया है लिखित परीक्षा ऑफलाइन होगी इस परीक्षा में तीन विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।आपके लिए eExamPaper.com द्वारा UPSSSC Forest Guard के Syllabus को Hindi में विस्तार से समझाया जा रहा है।

UPSSSC Forest Guard भर्ती 2022 मे भाग लेने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा की तैयारी करने से पहले UPSSSC Forest Guard Syllabus और उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा पैटर्न तथा Physical Test के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा को पार करने में पाठ्यक्रम का बहुत ही बड़ा योगदान होता है।

UPSSSC Forest Guard Question Paper PDF in Hindi
[PDF] SSC MTS Syllabus in Hindi 2022: Download
[2022] UP Police Syllabus in Hindi : Download PDF
[2022] UPSSSC ANM Syllabus in Hindi & Exam Pattern
[2022] UPSSSC Lekhpal Syllabus in Hindi & Exam Pattern

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi with PDF

[PDF] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2022
UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi & UPSSSC Wildlife Guard Syllabus in Hindi 2022
संस्था का नामUPSSSC
परीक्षा का नामUPSSSC Forest Guard (Van Daroga)
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पद का नामफॉरेस्ट गार्ड(वन दरोगा)
नौकरी करने का स्थानउत्तर प्रदेश
ऑफिशियल वेबसाइटwww.upsssc.gov.in
UPSSSC Forest Guard 2022 Syllabus Highlights in Hindi

उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गॉर्ड 2022 के पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि उत्तर प्रदेश फारेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश फारेस्ट गार्ड भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

UPSSSC Forest Guard Selection Process 2022

अगर हम उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गॉर्ड भर्ती बोर्ड द्वारा गॉर्ड के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस UPSSSC Forest Guard (Van Daroga) 2022 के Selection Process को कुल 03 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह तीनो चरण इस प्रकार है –

  1. ऑफलाइन लिखित परीक्षा (Offline Written Exam)
  2. शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test)
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

ऑफलाइन लिखित परीक्षा (Offline Written Exam) :- उत्तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 के प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

#01 लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्न होंगे प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 1 अंक तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 की निगेटिव मार्किंग है।

#02 इस परीक्षा में आपसे तीन विषयों से जिसमें हिंदी भाषा, सामान्य ज्ञान तथा सामान्य इंटेलिजेंस से आपसे प्रश्न पूछे जाएंगे जिनका नीचे हम संपूर्ण सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं।

#03 UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय आपको दिया जाएगा।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान50 प्रश्न50
जनरल इंटेलिजेंस टेस्ट50 प्रश्न50120 मिनट /दो
हिंदी भाषा और निबंध लेखन80 प्रश्न80
कुल150150
UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi with PDF & Exam Pattern

#02 शारीरिक मानक परीक्षा (Physical Standard Test) :- लिखित परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का शारीरिक माप लिया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों कि शारीरिक माप निम्नलिखित शारीरिक मानक के अनुरूप होना आवश्यक है :-

  • पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक निम्नवत हैं – ऊँचाई :- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • सीना :- सम्मान एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए सीने की माप 84 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए सीने की माप 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए। इसके साथ न्यूनतम 05 सेंटीमीटर सीने का पुलाव अनिवार्य है।
  • वजन :- वजन लंबाई के अनुकूल होना चाहिए।
  • महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक निम्नवत हैं -ऊँचाई :- सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • वजन :- महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 से 58 किलोग्राम होना चाहिए।

#04 शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) :- शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए गए अभ्यार्थियों से सभी दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जाएगी। इसमें पुरूष अभ्यर्थियों हेतु 10kg वजन के साथ 25 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 04 घंटे में और महिला अभ्यर्थियों हेतु 10kg वजन के साथ 14 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 04 घंटे में पूरी करनी आवश्यक होगी।

#05 चयन एवं अंतिम योग्यता सूची (Final Merit List) :- शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से लिखित परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के कर्म के अनुसार प्रत्येक श्रेणी में अभ्यर्थियों की एक चयन सूची तैयार की जाएगी जो की बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित होगी। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा एवं चरित्र सत्यापन के उपरांत नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi with PDF

नीचे हम आपको UPSSSC Forest Guard (Van Daroga) भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम को विषय अनुसार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है।

UPSSSC Forest Guard General Knowledge Syllabus in Hindi

  • पिछले छह महीनों के करंट अफेयर्स
  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • सामान्य विज्ञान

UPSSSC Forest Guard General Intelligence Syllabus in Hindi

  • आंकड़ा निर्वाचन
  • रक्त संबंध
  • युक्तिवाक्य
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा निर्देश
  • नान – वर्बल शृंखला
  • घड़ियां और कैलेंडर
  • नंबर रैंकिंग
  • निर्णय लेना
  • समानताएं
  • कथन और तर्क
  • अंकगणित तर्क
  • वर्णमाला श्रृंखला
  • बैठने की व्यवस्था
  • पहेली

UPSSSC Forest Guard Hindi Language & Essay Writting Syllabus in Hindi

  • फिलर्स
  • समझ बूझ कर पढ़ना
  • परीक्षण बंद करें
  • जंबल्ड पैराग्राफ
  • काल
  • विशेषण
  • क्रिया विशेषण
  • पूर्वसर्ग
  • वाक्य पूरा करना
  • पैराग्राफ पूरा करना
  • विलोम और पर्यायवाची
  • व्याकरण संबंधी त्रुटि आधारित प्रश्न
  • नवीनतम राष्ट्रीय पर आधारित निबंध या उत्तर प्रदेश राज्य पर आधारित मुद्दे।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF कैसे Download करे।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं क्यों तर प्रदेश फॉरेस्ट गार्ड का सिलेबस पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं।

स्टेप 01:- सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in को खोल लेना है

स्टेप 02:- अब आपको UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi PDF के लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 03:- अब आपको UPSSSC Forest Guard & Wildlife Guard Syllabus in Hindi PDF फाइल डाउनलोड होने लगेगी जिसे आप भविष्य के लिए रख सकते है।

स्टेप 04:- चौथा स्टेप है कि आप हमारी द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

UPSSSC Forest Guard का सिलेबस क्या है?

UPSSSC Forest Guard लिखित परीक्षा का सिलेबस में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है हिंदी भाषा और निबंध, सामान्य ज्ञान तथा सामान्य इंटेलिजेंस से आपसे कुल 180 नंबर के 180 प्रश्न पूछे जाते हैं

forest Guard के पेपर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड के पेपर में 3 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला है हिंदी भाषा और निबंध दूसरा है सामान्य ज्ञान और तीसरा है समान इंटेलिजेंस जिनसे आप से प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPSSSC फॉरेस्ट गार्ड के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

फॉरेस्ट गार्ड के पेपर में कुल 180 नंबर के प्रश्न आते है। जिसमें सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्न सामान्य इंटेलिजेंस से 50 प्रश्न तथा हिंदी भाषा और निबंध से 80 प्रश्न आते हैं। जिसे हमने अपनी इस लेख में विस्तार से बताया है।

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती होने की योग्यता क्या है?

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड में भर्ती होने के लिए आपका 10+2 पास होना और 18 साल की उम्र होना आवश्यक है

फॉरेस्ट गार्ड की सैलेरी कितनी होती है?

आपको बता दें कि फॉरेस्ट गार्ड जिसे वनरक्षक भी कहते हैं की सैलरी 35000 से 55000 तक होती है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के माध्यम से UPSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।यदि आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते है जहाँ हम आपके ऐसी तरह की पोस्ट डालते है। (धन्यवाद)

2 thoughts on “[PDF] UPSSSC Forest Guard Syllabus in Hindi 2022”

Leave a Comment