यहाँ से UPPCL Technician Syllabus in Hindi को PDF में एवं UPPCL Technician (Electrical) 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने 891 नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यदि आपने भी उत्तर प्रदेश तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस UPPCL Technician (Electrical) Syllabus की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि UPPCL Technician Electrical 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। नीचे हम आपको UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को भी उपलब्ध कराया है जिसे देख सकते है।
UPPCL Technician (Electrical) 2022 की परीक्षा में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा (Skill Test) के आधार पर होगा लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र चार खंडों में होगा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा तथा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में कराई जाएगी।
eExampaper.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ एग्जाम पैटर्न (UPPCL Technician Exam Pattern) के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहा हैं जिसकी सहायता से आप UPPCL Technician Exam को और भी आसानी से पास कर पाएंगे।
UPPCL Technician Syllabus in Hindi With PDF

संस्था का नाम | UPPCL |
परीक्षा का नाम | UPPCL Technician |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन |
पोस्ट का नाम | Technician (Electrical) |
नौकरी करने का स्थान | उत्तर प्रदेश |
ऑफिशियल वेबसाइट | upenergy.in |
यूपीपीसीएल तकनीशियन भर्ती 2022 के UPPCL Technician Syllabus in Hindi पाठ्यक्रम को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि तकनीशियन के पदों पर भर्ती होने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया Selection Process एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।
UPPCL Technician Selection Process in Hindi
यदि हम UPPCL भर्ती बोर्ड द्वारा UPPCL Technician (Electrical) के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस UPPCL Technician 2022 के Selection Process को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह दोनो चरण इस प्रकार है –
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- कौशल परीक्षा (Skill Test)
UPPCL Technician Exam Pattern in Hindi
आपको बता दें कि यूपीपीसीएल तकनीशियन Technician की परीक्षा में दो भाग है हम आपको यूपीपीसीएल तकनीशियन के कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 और कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 दोनो परीक्षा के एग्जाम पैटर्न Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं कि इस परीक्षा में कौन से विषय से कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे कुल प्रश्नों की संख्या क्या होगी कुल कितने अंक का पेपर होगा समय कितना मिलेगा इन सब की जानकारी हम आपको नीचे देने जा रहे हैं।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट 1 :-
- सीबीटी (CBT) परीक्षा में कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न होंगे।
- यह परीक्षा में प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
- इस परीक्षा में Negative Marking का भी प्रावधान है अर्थात प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
- यह परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ (MCQ) आधारित परीक्षा है।
कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 :-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
तकनीकी ज्ञान | 150 प्रश्न | 150 |
सामान्य अध्ययन और तर्क क्षमता | 20 प्रश्न | 20 |
सामान्य अंग्रेजी | 15 प्रश्न | 15 |
समान्य हिंदी | 15 प्रश्न | 15 |
कुल | 200 | 200 |
- UPPCL Technician 2022 की लिखित परीक्षा CBT कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। Technician (Electrical) के लिए आनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न होंगे।
- यूपीपीसीएल तकनीशियन (Technical (Electrical) की लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को (180 मिनट) 3 घंटे का समय दिया जाता है।
- इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे।
- कंप्यूटर परीक्षा का संपूर्ण प्रश्न पत्र को 4 भागों में बांटा जाता है। यह चारो खंड उपर्युक्त तालिका में दिए गए विषयों के आधार पर होता है।
- पेपर के चारो खंड में कुल 200 प्रश्न होते हैं कुल प्रश्नों की संख्या 200 होती है एवं एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है।
- UPPCL Technician Electrical के क्वेश्चन पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में Negative Marking भी होती है।इस परीक्षा में हर गलत उत्तर के लिएं 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
UPPCL Technician Syllabus in Hindi
UPPCL Technician के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और UPPCL Technician Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं UPPCL Technician Syllabus in Hindi का PDF Download करने के लिए नीचे देखें।
UPPCL Technician Computer Knowledge Syllabus
- History of computer
- MS office
- Networking
- Software and hardware fundamental
- MS Excel
- MS PowerPoint
- Computer language
- Input output devices
- Devlopment in Computer Technology
- Computer abbreviations
- Shortcut keys
- Basic knowledge of internet
UPPCL Technician Technical Knowledge Syllabus
- Theveian theorem
- Norton’s Theorem
- Superposition Theorem
- Maximum power transfer theorem
- Blot Savarts Law
- Faraday’s law
- Lorentz Force
- Inductance Reluctance
- Magnetomotive Force & Magnetic Circuit
- Self And Mutual Inductance of Simple configuration
- Network graph
- Transient Response Of DC And AC Network
- Resonance
- ideal Current Passive Filters, And Voltage
- KCL KVL Node and Mesh Analysis
- ideal Current Passive Filters And Voltage Sources
- PowerAndPowerFactor in AC
- The Capacitance of Simple Configuration
UPPCL Technician General Studies Syllabus
- भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
- संसदीय प्रक्रिया न्यायपालिका स्तरीय
- पंचायती राज व्यवस्था
- भारतीय संविधान की विशेषताएं
- भारतीय भूगोल और अर्थव्यवस्था
- सामान्य ज्ञान
- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स
- शिक्षा स्वास्थ्य
- ग्रामीण विकास और अन्य विकास संबंधी मुद्दों पर नीतियां
- कृषि उद्योग और व्यापार
- प्रारंभिक गणित
- कंप्यूटर ऑपरेशन
UPPCL Technician Reasoning Syllabus
- उपमा
- समानताएं
- आकार और दर्पण
- अंक गणितीय तर्क
- कोडिंग डिकोडिंग
- दृश्य इस्मृति
- घड़ियां
- वेन डायग्राम
- गैर मौखिक परीक्षा
- सीमेटिक सद्रिस्य
- संख्या श्रृंखला
- समय को सुलझाना
- विजुलाइजेशन
- असंगत अलग करना
- प्रतीकात्मक
- विश्लेषणात्मक तर्क
- पत्र श्रृंखला
- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
- रिश्ते की अवधारणा
UPPCL Technician General English Syllabus
- Sentence improvement
- Synonym And Antonyms
- Fill in the blank
- Sporting error
- Substitution
- passage completion
- Idioms and phrases
- Sentence
- active and passive
- voice
- articles
- tenses
- Error correction
- Transformation
- Preposition
- Sentence arrangement
UPPCL Technician General Hindi Syllabus
- समरूप के शब्द रूप
- क्रिया से वाचक बनाना
- कांस केलिंग
- बहुवचन किसी शब्द को अन्य लिंग में बदलना
- वाक्यों के शुद्ध रूप
- विलोममार्थी शब्द
- मुहावरा का अर्थ
- समानवाची शब्द
- अनेक के लिए एक शब्द
- कहावतें और लोकोक्तियां के अर्थ
- संधि विच्छेद
UPPCL Technician Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर
क्या UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
UPPCL Technician Syllabus in Hindi PDF पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहां से हमारे द्वारा दिए गए PDF को Download कर सकते हैं।
UPPCL Technician का सिलेबस क्या है?
यूपीपीसीएल तकनीशियन की परीक्षा में आपसे सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन तथा रीजनिंग , तकनीकी ज्ञान जैसे विषयों से कुल 200 अंकों के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।
UPPCL Technician का चयन कैसे होता है?
UPPCL Technician के पदों पर चयन हेतु आपको कुल 2 चरणों से होकर गुजरना होता है जिसमें प्रथम चरण में आप की लिखित परीक्षा तथा दुतीय चरण में कौशल परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UPPCL Technician Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी तकनीशियन की लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।