UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi & English

यहाँ से आप UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi या English के PDF को Download कर सकते हैं।

Uttrakhand Subordinate Service Selection Commission द्वारा उत्तराखंड राज्य में Forest Guard के पदों पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु आवेदन मांगे हैं। यदि आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए UK Forest Guard Previous Year Question Paper को उपलब्ध करा रहें हैं। जिसकी सहायता से आप अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।

हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper के साथ-साथ, UKSSSC Question Paper Pattern, Exam Pattern, Sample Paper एवं Model Paper उपलब्ध करवा रहें हैं।

get-uksssc-previous-year-paper-in-hindi-and-english
Get UKSSSC Foresr Guard Previous Year Paper in Hindi & English

UKSSSC Exam Pattern – 2021

परीक्षा का नामUKSSSC Forest Guard Exam 2021
भर्ती बोर्ड का नामउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पद का नामवन रक्षक
कुल पद894
परीक्षा का मोडऑफलाइन
चयन प्रक्रिया● लिखित परीक्षा
● शारीरिक दक्षता परीक्षा
स्थानउत्तराखंड
अधिकारिक वेबसाइटsssc.uk.gov.in
UK Forest Guard Exam Pattern & Selection Process

उत्तराखंड वन रक्षक के Exam Pattern व Selection Process के बारे में बात करें तो सर्वप्रथम आप की लिखित परीक्षा कराई जाएगी जो कि बहुविकल्पी प्रश्न पर आधारित 100 अंकों की एक परीक्षा होगी।

इसके पश्चात लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को दौड़ करनी होगी जो कि पुरुष के लिए 25 किलोमीटर तथा महिला के लिए 14 किलोमीटर की दौड़ 04 घंटे में लगानी होगी।

अंत में दौड़ तथा लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों की मेरिट बनाई जाएगी जिसका आधार लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों का होगा यदि आप इस चयन सूची में शामिल हो जाते हैं तो आपको उत्तराखंड वनरक्षक पद के लिए चुन लिया जाएगा।

UKSSSC Forest Guard Exam Paper Pattern – 2021

Subject No. of Questions MarkTime
General Studies353502 Hours
General Knowledge3535
Hindi3030
UKSSSC Forest Guard Question Paper Pattern – 2021

#01 उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर चयन के लिए सबसे पहले वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective Type with Multiple Choice) की ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी।

#02 परीक्षा के लिए कुल निर्धारित समय 02 घंटे का दिया जाएगा।

#03 UKSSSC Forest Guard के Question Paper में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी एवं सामान्य अध्ययन से संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

#04 लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है जिससे पूर्णाक कुल 100 अंकों का होगा।

#05 UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi या English में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यदि आपने एक उत्तर गलत किया तो आपके एक सही उत्तर का एक चौथाई (¼) अंक काट लिया जाएगा।

#06 लिखित परीक्षा में सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45% अंक तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 35% अंक लाना अनिवार्य है अन्यथा अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में सफल नहीं माना जाएगा।

Download UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi & English

नीचे हम आपको UKSSSC पिछले वर्षों में द्वारा आयोजित कराई जाने वाली Forest Guard की परीक्षा के Question Paper को उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे दिए गए लिंक के माध्यम से आप PDF फॉर्मेट को Download कर सकते हैं। यह सभी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर आपकी आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

UKSSSC Forest Guard Question Paper in Hindi – 2021Click Here
UKSSSC Forest Guard Question Paper in English – 2021Click Here
UKSSSC Forest Guard Previous Year Question Paper in Hindi – 2020Click Here
UKSSSC Forest Guard Previous Year Question Paper in English – 2020Click Here
UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi – 2019Click Here
UKSSSC Forest Guard Previous Year Question Paper in English – 2019Click Here
Download PDF of UKSSSC Previous Year Question Paper in Hindi & English

UKSSSC Forest Guard Model Paper

किसी भी चीज में प्रवीणता पाने के लिए उसका निरंतर अभ्यास करना बहुत ही जरूरी होता है। निरंतर अभ्यास करने से आप कार्य के प्रति सजग एवं अनुभवी हो जाएंगे। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए UKSSSC Forest Guard के Model Question Paper व Sample Paper उपलब्ध करवा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इस परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक अभ्यास कर सकते हैं।

UKSSSC Forest Guard Model Paper in Hindi – 01Click Here
UKSSSC Forest Guard Model Paper in Hindi – 02Click Here
UKSSSC Forest Guard Model Paper in English – 01Click Here
UKSSSC Forest Guard Model Paper in English – 02Click Here
UKSSSC Forest Guard Sample Paper in Hindi & English

UKSSSC Forest Guard Previous Year Question Paper से जुड़े सवालों के जवाब

यह उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र किस वर्ष में हुई परीक्षा के है?

यह UK Forest Guard Previous Year Question Paper वर्ष 2020,19, 18 में संपन्न कराई गई परीक्षाओं के हैं।

क्या UKSSSC Forest Guard Previous Year Question Paper को Download कर सकते हैं?

हाँ, हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी प्रश्न पत्रों को आप निशुल्क पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या यह UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper Hindi में उपलब्ध है?

हाँ, यह UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper Hindi और English दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।

क्या उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड में अन्य राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं?

यदि आपने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तराखंड राज्य से पास की है तो ही आप इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं चाहे वह किसी भी राज्य का है।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए UKSSSC Forest Guard Previous Year Paper in Hindi या English को अपनी भाषा के सहायता अनुसार दिए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर लेंगे एवं इनको हल करेंगे। हमने आपके अभ्यास के लिए UK Forest Guard के Model Question Paper को भी उपलब्ध कराया है जिससे आप अपने इस परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।

Leave a Comment