[2022] SSC Stenographer Syllabus in Hindi PDF

यहाँ से आप SSC Stenographer Syllabus in Hindi के PDF को SSC Stenographer 2022 की परीक्षा के लिए प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC Stenographer (Stenographer Group-C And Group-D) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 05 तारीख तक का मौका दिया गया है जिसमें वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं और इस परीक्षा SSC Stenographer Syllabus 2022 के सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है।

हम आपको यहां पर SSC Stenographer Syllabus in Hindi PDF के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इस परीक्षा को बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना पाएंगे।

eExampaper.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से SSC Stenographer Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम पैटर्न (SSC Stenographer Exam Pattern ) तथा SSC Stenographer Document Verification के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहा हैं जिसकी सहायता से आप SSC Stenographer Exam 2022 को और भी आसानी से क्वालीफाई कर पाएंगे।

SSC Stenographer Syllabus in Hindi With PDF

Written-on-white-background-ssc-stenographer-syllabus-in-hindi
SSC Stenographer Syllabus in Hindi
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
परीक्षा का नामSSC Stenographer
परीक्षा का समय2 घंटा
पद का नामस्टेनोग्राफर ग्रुप – C और ग्रुप -D
पेपर मोडऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in
SSC Stenographer Syllabus in Hindi Details

SSC Stenographer 2022 के पाठ्यक्रम SSC Stenographer Syllabus in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती होने के लिए कर्मचारी चयन आयोग भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया (Selection Process) एवं परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) अपनाया जाता है।

SSC Stenographer Selection Process in Hindi 2022

अगर हम कर्मचारी चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस SSC Stenographer 2022 के Selection Process को दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  • बहुविलपीय लिखित परीक्षा (Objective Type Exam)
  • कौशल परीक्षा (Skill Test)

बहुविलपीय लिखित परीक्षा (Objective Type Exam) : SSC Stenographer 2022 की परीक्षा के प्रथम चरण में Computer Test Based Test होता है जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple Type Choice Question) प्रकार के होते है। यह लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है। SSC Stenographer 2021 के Question Paper और इसके Pattern के बारे में आगे विस्तार बताया गया

कौशल परीक्षा (Skill Test) : प्रथम चरण की परीक्षा संपन्न होने के पश्चात उम्मीदवारों द्वारा प्रथम चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर द्वितीय चरण के लिए चयन सूची बनाई जाती है। इसी द्वितीय चरण की चयन सूची के आधार पर उम्मीदवारों को Shorthand और Typing की परीक्षा कराई जाती हैं। जिसमें 80 शब्द प्रति मिनट Group ‘D’ और 100 शब्द प्रति मिनट Group ‘C’ के स्पीड में Shorthand करना होता है।

SSC Stenographer Exam Pattern in Hindi 2022

SSC Stenographer परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ प्रकार परीक्षा है जो कंप्यूटर पर ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। SSC Stenographer Grade C और Grade D 2022 की परीक्षा में तीन खंडों से प्रश्न पूछे जाएंगे। एसएससी स्टेनोग्राफर के ग्रुप सी और ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न को नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नों की संख्या अंकसमयावधि
तर्कशक्ति (Reasoning)5050120 मिनट
अंग्रेजी (English)100100
सामान्य जागरूकता (General Awareness)5050
कुल 200200120 मिनट
SSC Stenographer Exam Pattern in Hindi Details
  • SSC Stenographer 2022 कि परीक्षा में आपसे कुल 03 विषयों से प्रश्न पूछे गए थे जो कि उपरोक्त तालिका में दिए गए हैं।
  • यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।
  • SSC Stenographer Group C और Group D 2022 के प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक आवंटित किया गया है। कुल पूर्णांक 200 अंको का होगा।
  • एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा में प्रश्न पत्र को हल करने के लिए आपको 02 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • SSC Stenographer 2022 का सम्पूर्ण प्रश्न पत्र Hindi और English दोनों भाषाओं में होगा केवल अंग्रेजी वाले खंड को छोड़कर।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 0.25 मार्ग का नकारात्मक अंकन होगा।

SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2022

SSC Stenographer के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और SSC Stenographer Syllabus in Hindi के PDF को उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं।

SSC Stenographer General Awerness Syllabus in Hindi

  • भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल
  • विशेष रूप से से संबंधित खेल,
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • भारतीय सहित सामान्य राजनीति संविधान, और वैज्ञानिक अनुसंधान
  • सामान्य राजनीति
  • संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।

SSC Stenographer General Intelligence And Reasoning Syllabus in Hindi

  • समस्या समाधान,
  • विश्लेषण,
  • निर्णय लेना, दृश्य स्मृति,
  • भेदभावपूर्ण अवलोकन,
  • संबंध अवधारणाएं,
  • आकृति वर्गीकरण,
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • मौखिक और गैर मौखिक तर्क
  • सिमेंटिक सीरीज
  • नंबर सीरीज़
  • अंकगणितीय नंबर सीरीज़
  • अंकगणितीय रीजनिंग
  • कोडिंग और डिकोडिंग

SSC Stenographer English language Syllabus

  • Candidates understanding of the Basics of English Language
  • its vocabulary
  • grammar,
  • sentence structure,
  • Antonyms And Synonyms
  • Direct indirect
  • Error detection
  • Sentence improvement
  • Active passive
  • Spelling
  • Fill in blanks
  • Reading comprehension

SSC Stenographer Syllabus in Hindi PDF Download Link

SSC Stenographer Syllabus PDF Click Here
Official Download Link Click Here
SSC Stenographer Syllabus PDF

SSC Stenographer Syllabus in Hindi से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर SSC Stenographer Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ SSC Stenographer का Syllabus PDF उपलब्ध है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर SSC Stenographer Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

SSC Stenographer की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है?

आपको बता दें कि स्टेनोग्राफर की परीक्षा में कुल 200 अंकों के के प्रश्न आपसे तीन खंडों से पुछे जाते हैं।

SSC Stenographer की परीक्षा में कितने विषय होते हैं?

इस परीक्षा में आपसे रिजनिंग, सामान्य जागरूकता, सामान्य इंटेलिजेंस और अंग्रेजी भाषा से प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या स्टेनोग्राफर के पेपर में निगेटिव मार्किंग होती हैं?

हम आपको बता दें कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है इसमें 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए SSC Stenographer Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment