[PDF] SSC MTS Syllabus in Hindi 2022: Download

SSC MTS Syllabus in Hindi : आप यहां से SSC MTS Syllabus PDF को SSC MTS 2022 की परीक्षा के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और अन्य जानकारी भी।

हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC MTS की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं उन्हें 30 तारीख तक का मौका दिया गया है जिसमें वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं और इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है। तो हम आपको यहां पर SSC MTS Syllabus in Hindi PDF के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी सहायता से आप इस परीक्षा को बहुत ही आसानी से निकाल पाएंगे और अपनी तैयारी को और भी बेहतर बना पाएंगे।

eExampaper.com आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से SSC MTS Syllabus in Hindi PDF के साथ-साथ एसएससी एमटीएस एग्जाम पैटर्न (SSC MTS Exam Pattern ) तथा SSC MTS Document Verification के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहा हैं जिसकी सहायता से आप SSC MTS Exam को और भी आसानी से क्वालीफाई कर पाएंगे।

SSC MTS Selection Process & Exam Pattern

written-on-white-board-ssc-mts-syllabus-in-hindi-with-ssc-logo
PDF of SSC MTS Syllabus 2022 in Hindi
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSSC (कर्मचारी चयन आयोग)
परीक्षा का नामSSC MTS
परीक्षा का समयPaper-1 2:30 घंटे
Paper-2 40 मिनट
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ
पेपर मोडऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटssc.nic.in

SSC MTS के लिए कर्मचारी चयन आयोग भर्ती बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों की भर्ती हेतु कुल 02 चरणों की परीक्षा सम्पन्न कराई जाती है। ये दोनो चरण निम्नवत हैं –

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficient Test), शारीरिक मानक परीक्षा (physical Standard Test)

SSC MTS Written Exam Pattern 2022

यहां हम आपको SSC MTS Written Exam Pattern के बारे में बताने जा रहे हैं इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं Paper-1 और Paper-2 SSC MTS की परीक्षा में पेपर 1 में आपसे वास्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न पूछे जाते हैं तथा पेपर 2 वर्णनात्मक प्रकार है। Paper-1 मैं इंग्लिश लैंग्वेज , जनरल रिजनिंग , कॉपिटेटिव एटीट्यूड , और जनरल अवेयरनेस नामक 4 खंड है और paper-2 में केवल अंग्रेजी अनुभाग है जिससे आपको एक पत्र निबंध लिखने के लिए कहा जाता है हम यहां दोनों पेपर के सिलेबस के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं।

SSC MTS Paper-1 Exam Pattern 2022

अब हम आपको SSC MTS Paper-1 के बारे में बताने जा रहे हैं जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है एसएससी एमटीएस paper-1 में 4 खंड है इंग्लिश लैंग्वेज जनरल रीजनिंग कॉम्पिटेटिव एटीट्यूड और जनरल अवेयरनेस नीचे हम इसका विवरण देने जा रहे हैं जिसे देखकर आप तैयारी शुरू कर सकते है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंकपरीक्षा का समय
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग 2525
संख्यात्मक योग्यता252590 मिनट
जनरल इंग्लिश लैंग्वेज2525
सामान्य जागरूकता2525
कुल100100
SSC MTS Syllabus in Hindi with PDF & Exam Pattern
  • SSC MTS मे Paper-1 कंप्यूटर आधारित वास्तुनिष्ठ पेपर यानी कि MCQ आधारित पेपर होगा
  • सभी विषयों के खंड में इंग्लिश में 25 प्रश्न तथा रिजनिंग में 25 प्रश्न तथा संख्यात्मक योग्यता में 25 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 25 प्रश्न होते है। प्रश्न पत्र कंप्यूटर पर आधारित होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी। सभी प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है कुल पूर्णांक 100 अंको का होता है।
  • परीक्षा की समय सीमा 90 मिनट है यानी डेढ़ घंटे की होगी
  • इस की परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है। अर्थात यदि आप एक प्रश्न गलत करते हैं तो आपके कुल अंकों में से 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
  • इस परीक्षा में आपसे जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य जागरूकता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • यदि आपको SSC MTS की परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है तो आपको चारो विषयों के खंडों में पास होना अनिवार्य है। यदि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी एक विषय में सफल नहीं होता है तो वह इस लिखित परीक्षा में असफल माना जाता है।

SSC MTS Paper-2 Exam Pattern 2022

विषयप्रश्नों की संख्याअंकपरीक्षा का समय
संविधान की 8 आठवीं सूची में अंग्रेजी या किसी भी भाषा में लघु निबंध/पत्र शामिल है25+25=505030 मिनट
  • SSC MTS Paper-2 की परीक्षा लिखित होती है। उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 30 मिनट आधे घण्टे का समय दिया जाएगा
  • एसएससी एमटीएस पेपर 2 में उन्ही उम्मीदवारों को बुलाया जाता है जो पेपर 1 को क्वालीफाई कर चुके होते हैं।
  • SSC MTS Paper-2 परीक्षा में आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है। जिसमें आपको निबंध लेखन और पत्र लेखन लिखना होता है
  • SSC MTS Paper-2 की परीक्षा में आपसे निबंध लेखन और पत्र लेखन का पेपर कराया जाता है।

SSC MTS Physical Efficiency Test (PET)

Physical Efficiency Test शारीरिक दक्षता परीक्षा इसमें आपको (Walking) चलना और (Cycling) साइकिल चलाना होगा जिसमें पुरुष को 1.6 किलोमीटर 15 मिनट में चलना है और महिला को 1 किलोमीटर 20 मिनट में और आपको इसमें साइकलिंग भी करनी होगी। जिसमे पुरुष को 8 किलोमीटर 30 मिनट में तय करना है यानी कि आधे घंटे में और महिला को 3 किलोमीटर 25 मिनट में तय करना होगा जिसके बाद ही इस टेस्ट पास कर पाएंगे।

पुरुषमहिला
(Walking) वॉकिंग1600 मीटर 15 मिनट में1 km 20 मिनट में
(Cycling) साइकलिंग8 km 30 मिनट में3 km 25 मिनिट में

SSC MTS Physical Standard Test (PST)

SSC MTS की लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसमें उम्मीदवारों की सबसे पहले वजन और लंबाई और (chest) सीने की नाप की जाती है। जिसमें महिला और पुरुष दोनों के अलग है परीक्षण होंगे जिसे नीचे हम आपको बताने वाले है की किसके लिए क्या योग्यता है।

पुरुषमहिला
(Hieght) लंबाई157.5 cm152 cm
(Chest) सीना76cms to 81cms
न्यूनतम विस्तार 5cm
nil
(Weight) वजनnil48kg

SSC MTS Paper-1 Syllabus in Hindi PDF 2022

SSC MTS के Written Exam के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 को भी उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं।

SSC MTS General English Syllabus

  • Basic of English Language
  • Vocabulary
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms-Antonyms
  • Sentence writting ability test

SSC MTS General Intelligence & Reasoning Syllabus

  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • समानता
  • गप-सप
  • युक्ति वाक्य
  • दिशा सेंस
  • श्रेणी
  • पेपर फोल्डिंग और कटिंग, मिरर इमेज, इमेज को पूरा करें ,काउंटिंग फिगर
  • खून के रिश्ते
  • आव्यूह
  • गणितीय गणना
  • शब्दकोश के अनुसार शब्दों का क्रम

SSC MTS Numerical Aptitude Syllabus

  • संख्या प्रणाली
  • एलसीएम एचसीएफ
  • प्रतिशत , औसत
  • कार्य समय
  • लाभ और हानि
  • अनुपात , मिश्रण और गठबंधन
  • समय , गति , दूरी
  • चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज
  • दशमलव और अंश
  • सीआईए और एसआई
  • ज्यामिति
  • क्षेत्रमित
  • त्रिकोणमिति
  • बीजगणित

SSC MTS General Awearness syllabus

  • भारतीय संविधान
  • बुखार और राष्ट्रीय पुरस्कार
  • पुरस्कार विजेता
  • पुस्तकें
  • पुरस्कार और सम्मान
  • इतिहास
  • संस्कृति
  • विज्ञान अविष्कार और खोज
  • वित्तीय और आर्थिक समाचार

SSC MTS Paper-2 Syllabus in Hindi

एसएससी एमटीएस पेपर दो मैं आपसे और पत्र लिखने की परीक्षा कराई जाएगी जिसमें आपको हिंदी और इंग्लिश संविधान की अनुसूची आठवीं में वर्णित अन्य भाषाओं में निर्धारित किया जाएगा जैसा कि अनुबंध-xiv में दिया गया है। आपको बता दें कि Paper-2 में उम्मीदवारों को पूर्वोत्तर रूप में अनुसूची 8 आठवीं में शामिल किसी भी भाषा में एक लघु निबंध पत्र लिखना होगा।

SSC MTS Paper-2 Essay & Letter Writing Syllabus

  • संविधान की 8 आठवीं सूची में अंग्रेजी या किसी भी भाषा में लघु निबंध/पत्र

यहां SSC MTS document Verification के बारे में जाने सारी जानकारी

यहां हम डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बारे में जानेंगे यदि आपने भी पेपर 1 और पेपर 2 को पास कर लिया है तो आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएग। दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होने के दौरान उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज की हाल की रंगीन तस्वीरें और एक फुल फोटो पहचान मात्र लाना होता है फोटो फोटो आईडी प्रमाण हो सकता है।

  • अधार कार्ड/ई – अधार का प्रिंट आउट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी स्कूल/कॉलेज आईडी कार्ड
  • नियोक्ता आईडी
  • उम्मीदवारों को विभिन्न दस्तावेजों की प्रस्तुति करनी होगी जैसे –
  • मैट्रिक/माध्यमिक प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जाति,छेत्र प्रमाण पत्र यदि आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आता है।

SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

एसएससी एमटीएस (SSC MTS) का पेपर कितने नंबर का होता है?

आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस में tier 1 के पेपर में चार खंडों से 100 प्रश्न 11 अंक कितने जाते हैं कुल 100 अंक का पेपर होता है। और पेपर 2 मैं एक निबंध और एक पत्र लिखना होता है जिसमें निबंध के लिए 25 अंक और पत्र के लिए 25 अंक दिया जाता है कुल 50 अंक का होता है।

SSC MTS का फुल फॉर्म क्या है?

SSC MTS का फुल फॉर्म Multi Tasking staff जिसका हिंदी में अर्थ मल्टी टास्किंग स्टाफ होता है या कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा है जिसमें कर्मचारियों का चयन होता है।

SSC MTS की कट ऑफ कितनी जाती हैं?

यदि आप एसएससी एमटीएस की परीक्षा को ट्रैक करना चाहते हैं इसके लिए आपको कम से कम 30 परसेंट मार्क्स लाने होंगे अभी आप इस परीक्षा में सफल हो सकेंगे।

एसएससी एमटीएस (SSC MTS) का पेपर कैसा होता है?

SSC MTS परीक्षा में दो पेपर होते है।पेपर 1 वस्तुनिष्ठ प्रकार है और पेपर 2 वर्णनात्मक प्रकार है इसमें आपसे पेपर वन से चार खंडों के प्रश्नों पूछे जाते हैं कथा paper-2 में निबंध और पत्र लिखना होता है।

क्या यहाँ से SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 के PDF को Download कर सकते हैं?

जी हाँ, आप यहाँ से SSC MTS Syllabus in Hindi 2022 के PDF को Download कर सकते हैं

हमें आशा है की आपको SSC MTS Syllabus In Hindi और SSC MTS Exam Pattern से संबंधित यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Leave a Comment