[PDF] SSC JE Question Paper in Hindi | English

यहाँ से आप SSC JE Question Paper in Hindi या English में PDF फॉरमेट को डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC JE Previous Years Question Paper को PDF में Download करने के लिए यहां पर क्लिक करें।

SSC JE Exam जिसका पूरा नाम SSC Junior Engineer Exam है। एक प्रतियोगी परीक्षा हैं जो कि प्रत्येक वर्ष SSC द्वारा सम्पन्न कराया जाता है। इसके माध्यम से भारत सरकार के अधीन आने वाली नवरत्न एवं महारत्न कंपनियों में Junior Engineer बनने का मौका मिलता हैं।

आपको यदि SSC JE की परीक्षा अच्छे अंको से पास करनी है तो आप सभी लोगों को SSC JE Previous Year Question Paper को देखना और हल करना होगा। क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र की अहम भूमिका होती है।

इसे हल करने का प्रयास करें जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके SSC JE Exam का Pattern कैसा है। आपको आने वाली परीक्षा के लिए किस प्रकार से तैयारी करनी चाहिए यहां भी आपको एक अनुभव प्राप्त हो जाएगा।

SSC Junior Engineer (JE) Previous Year Question Papers (Hindi | English), ssc je question paper in hindi, ssc je question paper in english
SSC Junior Engineer (JE) Previous Year Question Papers (Hindi | English)

SSC JE Exam Pattern in Hindi | English

SSC JE की परीक्षा 02 Tiers में कराई जाती है। जिसमें Tier – 01 को Pre और Tier – 02 को Mains की परीक्षा कहते हैं। जिसको नीचे विस्तार से बताया गया है –

TierType of ExaminationMode of examination
Tier 1Objective Multiple Choice (बहुविकल्पीय प्रश्न)Computer Based Test (Online)
Tier 2Written Paper (लिखित परीक्षा)Pen and Paper Mode
SSC JE Exam Pattern

SSC JE Syllabus in Hindi

SSC JE Exam दो टीयर में कराई जाती है दोनो का Syllabus इस प्रकार हैं –

SSC JE Tier – 01 Syllabus in Hindi | English

Subject (विषय)No. of Questions (प्रश्नों की संख्या)Number (अंक)Time (समय)
General Intelligence and Reasoning (सामान्य बुद्धिमत्ता एवं रिजनिंग)505002 घन्टे
General Awareness (सामान्य जागरुकता)5050विकलांगों के लिए 2 घंटे 40 मिनट
General Engineering (Civil & Structural) or General Engineering (Electrical) or General Engineering (Mechanical)100100
Total (कुल योग)200200
SSC JE Tier – 01 Syllabus

SSC JE Tier – 02 Syllabus in Hindi | English

SSC JE Tier – 02 की लिखित परीक्षा कराई जाती है जिसके आधार कुछ इस प्रकार हैं –

विषय (Subject) अधिकतम अंक (Maximum Marks)
General Engineering (Civil & Structural)
or
General Engineering (Electrical)
or
General Engineering (Mechanical)
300
SSC JE Tier – 02 Syllabus

SSC JE Question Paper in Hindi | English

नीचे हमने SSC JE Exam के पिछले 5 वर्षों के प्रश्न पत्र को उपलब्ध कराया है। जिसे आप दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। यह SSC JE Exam 2020, 2019, 2018, 2017, 2016 में सम्पन्न हुए All Shift के Question Paper हैं।

SSC JE Question Paper (Tier – 01)

नीचे दिए गए SSC JE Question Paper in Hindi | English, SSC JE के Pre परीक्षा के हैं –

SSC JE Question Paper 2020 (Tier – 01) Click Here
SSC JE Question Paper 2019 (Tier – 01)Click Here
SSC JE Question Paper 2018 (Tier – 01)Click Here
SSC JE Question Paper in Hindi 2017 (Tier – 01)Click Here
SSC JE Question Paper 2016 (Tier – 01)Click Here
SSC JE Tier – 01 Question Paper in Hindi

SSC JE Question Paper (Tier – 02)

नीचे दिए गए SSC JE Question Paper in Hindi | English, SSC JE के Mains परीक्षा के हैं –

SSC JE Question Paper 2020 (Tier – 02) Click Here
SSC JE Question Paper 2019 (Tier – 02)Click Here
SSC JE Question Paper 2018 (Tier – 02)Click Here
SSC JE Question Paper 2017 (Tier – 02)Click Here
SSC JE Question Paper in Hindi 2016 (Tier – 02)Click Here
SSC JE Tier – 02 Question Paper in Hindi
  • SSC JE के Pre Exam के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 02 घण्टे का समय दिया जाएगा। जबकि दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • SSC JE Pre Exam के प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न Objective Type के रहेंगे। जबकि SSC JE Mains Exam लिखित परीक्षा के माध्यम से संपन्न कराया जाता है।
  • इसके प्री परीक्षा में Negative Marking का प्रावधान किया गया है। जिसमें एक गलत उत्तर पर आपके सही उत्तर का एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
  • Question Paper हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा में रहेगा।
  • अभ्यर्थियों से यही अनुरोध है कि Official Syllabus को एक बार जरुर देखले क्योकी इसकी सहायता से उम्मीदवार को पाठ्यक्रम और भी बेहतर समझ आ जायेगा।

SSC JE Model Question Paper

हमने आपकी सहायता के लिए SSC JE Model Question Paper को भी उपलब्ध कराया है जिसे हल करके आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और अधिक मजबूत बना सकते हैं। इसे हल करने से आप अपनी परीक्षा के लिए और अधिक तैयार हो जाएंगे जिससे आपको परीक्षा देने में कोई हिचकिचाहट या परेशानी नहीं महसूस होगी।

SSC JE Model Question Paper – 01 Click Here
SSC JE Model Question Paper – 02Click Here
SSC JE Model Question Paper – 03Click Here
SSC JE Model Question Paper – 04Click Here
SSC JE Model Question Paper – 05Click Here
SSC JE Model Question Paper in Hindi | English

SSC के अन्य महत्वपूर्ण Exam के Question Paper

FAQ Related SSC JE Question Paper

SSC JE परीक्षा में कितने टियर में कराई जाती है ?

SSC JE परीक्षा कुल 02 Tier में सम्पन्न कराई जाती है।

क्या SSC JE Question Paper में Negative Marking का प्रावधान हैं ?

हाँ, SSC JE Question Paper में Negative Marking का प्रावधान हैं। इसमें एक गलत उत्तर का 1/4 अंक काट लिया जाता है।

क्या SSC JE Previous Year Question Paper आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है ?

हाँ, SSC JE परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र आगामी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इससे अभ्यार्थियों की अपने परीक्षा का पैटर्न पता चल जाता है।

SSC JE Question Paper in Hindi में कुल कितने विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं ?

SSC JE के Question Paper में मुख्य रूप से कुल 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसकी विस्तार से चर्चा हमने अपने इस पोस्ट में की हैं।

SSC JE Exam के लिए महत्वपूर्ण Notes

हमने आपकी परीक्षा में सहायता के लिए कुछ महत्वपूर्ण नोट्स को उपलब्ध कराया है यदि आप इन सभी नोट्स को डाउनलोड कर लेते हैं और इनका गहन अध्ययन करते हैं तो SSC JE की परीक्षा को पास करने में आपको और अधिक मदद मिलेगी।

Disclaimer

www.eExamPaper.com वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं।

दोस्तों आप Social Media जैसे Facebook पर हमारे Latest Post के Notification पाना चाहते हैं तो आप हमारे Facebook Page को जरूर Like करें, और अगर आप Facebook पर हमारे साथ जुड़कर अपनी Knowledge और  Information को Share करना चाहते हैं तो हमारे Facebook Group E Exam Paper को जरूर Join करें ।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी  परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण  जानकारी के लिए  हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) साझा किया करते है।

यही उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा डाले गए SSC JE Question Paper in Hindi और English आपकी आगामी SSC JE की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे।

यदि आप हमारे द्वारा दिए गए SSC JE Question Paper in Hindi PDF को Download कर ले और इसको साल में करें तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा होगा।

हमने अपने इस पोस्ट में SSC JE Civil 2019 All Shift Question Paper PDF और SSC JE Syllabus in Hindi को भी प्रदान किया है जिससे आपको इस परीक्षा के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त हो जाए।

एसएससी जेई क्वेश्चन पेपर इन हिंदी PDF  आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अतः आपसे निवेदन है कि इसे डाउनलोड कर ले और इसका गहन अध्ययन करें।

Leave a Comment