[PDF] SSC CGL Previous Year Paper in Hindi | English

यहाँ से 2021, 20, 19, 18 में हुए Exam के SSC CGL Previous Year Paper in Hindi या English में PDF को Download कर सकते हैं।

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा SSC CGL 2022 के Exam Pattern में बहुत बड़ा बदलाव किया है और इसके साथ SSC CGL 2022 के 20000 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। क्या आप ऐसे उम्मीदवार हैं जो सरकारी नौकरी SSC CGL 2022 के द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं यदि हां तो आपको SSC CGL Previous Year Paper in Hindi को PDF में Download करके इनका निरंतर अभ्यास करना चाहिए।

SSC CGL Previous Year Paper in Hindi with PDF

SSC CGL का Exam प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जाती है। यदि आपको अपने स्कोर को बढ़ाना हैं तो SSC CGL 2022 Syllabus को अवश्य देंखे और इसके लिए SSC CGL के पिछले वर्ष के Question Paper अभ्यास करना चाहिए। इसीलिए eExamPaper.com द्वारा SSC CGL के Old Question Paper को उपलब्ध कराया जा रहा है।

download-last-03-year-ssc-cgl-previous-year-paper-in-hindi
Download PDF of Last 03 Year SSC CGL Previous Year Paper in Hindi & English of SSC CGL Tier – 01 & Tier – 02

SSC CGL के Previous Year Question Paper को Solve करने से आपको वास्तव में पूछे गए Questions के Type, Exam के Pattern और प्रश्नों के स्तर के बारे में एक अनुमान प्राप्त हो जाएगा। SSC द्वारा विभिन्न Exam आयोजित कराया जाता है यह अपने Exam Pattern के साथ-साथ पिछले वर्ष के प्रश्नों को भी दोहराता है।

इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए यह वेबसाइट आपके लिए पिछले 03 वर्षों में हुए SSC CGL Exams 2021, 20, 19, 18 के Tier 01, 02 और Tier 03 के Question Paper के PDF को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहें हैं।

परीक्षा का नामSSC CGL
परीक्षा कराने वाली संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
परीक्षा का मोडऑनलाइन
कुल टियर◆ टियर – 01
◆ टियर – 02
योग्यतास्नातक
SSC CGL Details 2022

अब हम SSC CGL के Latest Exam Pattern के बारे में जानेंगे।

SSC CGL Exam Pattern – 2022

जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि SSC CGL 2022 के Exam कुल 02 Tier में परीक्षा आयोजित कराई जाती थी परंतु SSC CGL 2022 के नए Notification के अनुसार यह परीक्षा केवल 02 Tier में होगी। प्रत्येक Tier का Exam Pattern अलग – अलग है जिसको अब हम विस्तार से जानेंगे।

SSC CGL Exam Pattern/Question Paper Pattern 2022 : Tier – 01

नोट – SSC CGL 2022 के नए नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी सीजीएल के Tier 01 की परीक्षा केवल Qualifying Nature की हो गई हैं।

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
General Intelligence Reasoning2550 60 मिनट
General Awareness2550
Quantitative Aptitude2550
English Comprehension2550
कुल योग10020060 मिनट
SSC CGL Tier 01 Exam Pattern in Hindi & English 2022

#01 SSC CGL के Exam में सर्वप्रथम Tier – 01 का Exam होता हैं।

#02 टियर 01 का ऑनलाइन Computer Based Test (CBT) होता हैं।

#03 SSC CGL Tier 01 के Question Paper में Objective Type के प्रश्न पुछे जाते हैं।

#04 प्रश्नों की भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होती है।

#05 प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 1 घंटे का समय निर्धारित किया गया है

#06 प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है और यदि आप एक उत्तर गलत देते हैं तो आपका 0.50 अंक काट लिया जाता है अर्थात इस परीक्षा में नकारात्मक अंक (Negative Marking) का भी प्रावधान है।

SSC CGL Exam Pattern/Question Paper Pattern : Tier – 02

SSC CGL Tier 02 की परीक्षा को 3 चरणों में आयोजित कराई जाएगी – Paper 01, Paper 02 और Paper 03। पेपर I (सभी पदों के लिए अनिवार्य), पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए जो जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) के पदों के लिए आवेदन करते हैं। पेपर III सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

S. No.PapersTime Allotted
1Paper-I: (Compulsory for all posts)2 hours 30 minutes
2Paper-II: Junior Statistical Officer (JSO)2 hours
3Paper-III: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer2 hours

इस वर्ष एसएससी द्वारा किए गए परिवर्तनों के साथ विस्तृत एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा पैटर्न पर नीचे चर्चा की गई है।

SectionsModuleSubjectNo. of QuestionsMarksWeightageDuration
Section IModule-IMathematical Abilities309023%1 hour
Module-IIReasoning and General Intelligence309023%
Section IIModule-IEnglish Language and Comprehension4513535%1 hour
Module-IIGeneral Awareness257519%
Section IIIModule-IComputer Knowledge Test2060Qualifying15 minutes
Module-IIData Entry Speed Test One Data Entry TaskQualifying15 minutes
SSC CGL Tier 02 Paper 01 Exam Pattern 2022
PaperSectionNo. of questionMaximum MarksDuration
Paper IIStatistics1002002 hours
Paper IIIGeneral Studies (Finance and Economics)1002002 hours
SSC CGL Tier 02 & Tier 3 Exam Pattern

#01 एसएससी सीजीएल 2022 के टियर 2 के एग्जाम में कुल 03 पेपर होंगे।

#02 Question Paper – 01 सभी पोस्टों के लिए अनिवार्य होगा।

#03 Question Paper – 02 केवल उन उम्मीदवारों के लिए मान्य है जिन्होंने जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) के पद के लिए आवेदन किया है और इस पद / पेपर के लिए टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे

#04 Question Paper – 03 केवल उन Candidates को देना होगा जिन्होंने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पद के लिए आवेदन किया है और इस पद / पेपर के लिए टियर 1 में शॉर्टलिस्ट किया गया हो।

#05 Section – III के Model – II का पेपर – 01 Data Entry Speed Test 15 मिनट का होगा। Section II वाले परीक्षा के ही दिन। इसमें अभ्यर्थियों को 2000 Key Depression 15 मिनट में करना होगा। यह टाइपिंग के सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य है और यह केवल क्वालीफाइंग नेचर का है।

SSC CGL Previous Year Paper in Hindi & English

SSC CGL Previous Year Paper को हमने नीचे उपलब्ध करवा दिया है। जो कि पिछले 03 वर्षों में हुए SSC CGL Pre और Mains Exam के हैं।

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi & English (Pre Exam)

नीचे SSC CGL के वर्ष 2021, 20, 19, 18 में Pre Exam के All Shifs के Question Paper को PDF में उपलब्ध करवा रहे हैं जो Answer Key सहित हैं। दिए गए लिंक के माध्यम से आप उपलब्ध कराए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

YearQuestion Paper in HindiQuestion Paper in English
SSC CGL Previous Year Question Paper 2022 in Hindi (Pre Exam)All Shift SSC CGL Previous Year Paper in Hindi 2022All Shift SSC CGL Previous Year Paper 2021 in English
SSC CGL Previous Year Question Paper 2021 in Hindi (Pre Exam)All Shift SSC CGL Previous Year Paper in Hindi 2021All Shift SSC CGL Previous Year Paper 2021 in English
SSC CGL 2020 Question Paper (Pre Exam)SSC CGL 2020 Question Paper PDF Download in HindiSSC CGL 2020 Question Paper PDF Download in English
SSC CGL 2019 Paper (Pre Exam)SSC CGL 2019 Paper PDF in HindiSSC CGL 2019 Paper PDF in English
SSC CGL Question Paper 2018 (Pre Exam)SSC CGL Question Paper 2018 in HindiSSC CGL Question Paper 2018 in English
Last 03 Year Pre Exam All Shift SSC CGL Previous Question Paper in Hindi & English

SSC CGL Previous Year Question Paper in Hindi & English (Mains Exam)

नीचे SSC CGL के वर्ष 2021, 20, 19, 18 में Mains Exam के All Shifs के Question Paper को PDF में उपलब्ध करवा रहे हैं जो Answer Key सहित हैं। दिए गए लिंक के माध्यम से आप उपलब्ध कराए गए पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

YearQuestion Paper in HindiQuestion Paper in English
SSC CGL Previous Year Question Paper 2021 (Mains Exam)Click HereClick Here
SSC CGL 2020 Question Paper (Mains Exam)Click HereClick Here
SSC CGL 2019 Paper (Mains Exam)Click HereClick Here
SSC CGL Question Paper 2018 (Mains Exam)Click HereClick Here
Last 03 Year Mains Exam All Shift SSC CGL Previous Question Paper in Hindi & English

SSC CGL Previous Year Question Paper Practice Set Book

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना बहुत ही आवश्यक होता है पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आगामी परीक्षा के पैटर्न को समझ जाते हैं एवं वास्तविक परीक्षा को बड़ी सरलता से हल कर लेते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए SSC CGL के Previous Year Paper के Book को उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप खरीद कर इन्हें हल कर सकते हैं।

SSC CGL Previous Year Solved Paper Book in HindiClick Here
SSC CGL Previous Year Solved Paper Book in EnglishClick Here
SSC CGL Practice Set Books in Hindi & English

SSC CGL के Previous Year Paper को Solve करने के लाभ

यदि आप SSC CGL के Previous Year के Papers को हल करते है तो ये निम्नलिखित लाभ आपको होंगें :- 

#01 यदि आप SSC CGL Previous Year Paper in Hindi या English को हल करते है तो आपको आगामी परीक्षा का पैटर्न एवं परीक्षा की के प्रकृति के बारे में पता चल जाएगा।

#02 एसएससी की परीक्षा कई पालियों में संपन्न कराई जाती है। जिससे आगामी परीक्षा में प्रश्नों की पुनरावृत्ति होने का चांस होता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि प्रश्नों के प्रकार एवं उनकी प्राकृति प्रश्न दोबारा एग्जाम में पूछे गए हैं।

#03 SSC CGL Previous Year Paper in Hindi & English को हल करने से आप इस परीक्षा के पैटर्न को समझ सकेंगे।  इससे आपको आने वाली परीक्षा को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी।

#04 एसएससी सीजीएल पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको परीक्षा की सटीक प्रकृति को समझने में मदद मिलेगी।

#05 सभी SSC CGL Previous Year Paper in Hindi या English को हल करने से आपको पेपर को हल करने में लगने वाले समय और आपकी दक्षता के स्तर को मापने में मदद मिलेगीऔर अभी आपको इस परीक्षा की तैयारी के लिए कितना अधिक मेहनत करना है इसकी भी जांच हो जाएगी। इसका आपको वास्तविक परीक्षा में इसका बहुत बड़ा फायदा होगा।

Download SSC CGL Question Paper 2019 in Hindi & English
Download SSC CGL Question Paper 2020 in Hindi & English
Download SSC CGL Question Paper 2021 in Hindi & English
Download SSC CGL Tier 02 Question Paper in Hindi & English
Download SSC GD Previous Year Question Paper in Hindi & English
Download SSC CHSL Previous Year Question Paper in Hindi & English
Download SSC Stenographer Previous Year Question Paper in Hindi & English
Download SSC MTS Previous Year Question Paper in Hindi & English
Download SSC CPO Previous Year Question Paper in Hindi & English
Download SSC JE Previous Year Question Paper in Hindi & English
All Exams of SSC Question Paper in Hindi & English

SSC CGL Previous Year Question Paper से जुड़े कुछ Questions के Answers

क्या यह SSC CGL Previous Year Paper के PDF Hindi या English में उपलब्ध हैं?

हाँ, इस SSC CGL Previous Year Paper के PDF को Hindi और English दोनों Language में उपलब्ध करवाया गया हैं।

क्या यहाँ पर SSC CGL Pre और Mains के दोनो Question Paper उपलब्ध हैं?

हाँ, यह पर SSC CGL Pre और Mains के दोनो Question Paper उपलब्ध हैं जो की Hindi और English में हैं।

SSC CGL परीक्षा के किस वर्ष का प्रश्न पत्र उपलब्ध है?

यह SSC CGL के Question Paper वर्ष 2020, 19, 18 के हैं। वर्ष 2021 के Question Paper प्राप्त होने पर उपलब्ध करा दिए गये है।

क्या, SSC CGL Question Paper को डाऊनलोड कर सकते हैं?

हाँ, आप SSC CGL Previous Year Paper in Hindi या English को PDF में Download कर सकते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए SSC CGL Previous Year Paper in Hindi या English को अपने भाषा के सुविधा के अनुसार PDF को Download कर लें इसके साथ आप इन्हें हल करने का प्रयास करें। इस पोस्ट में SSC CGL Tier – 01 और Tier – 02 दोनों के Question Paper हैं। यहाँ पर उपलब्ध SSC CGL Previous Year Papers with Solution PDF in Hindi और English पिछले 03 वर्ष 2021, 20,19, 18 के हैं। 

3 thoughts on “[PDF] SSC CGL Previous Year Paper in Hindi | English”

Leave a Comment