[2022] Get SBI PO Syllabus in Hindi With PDF

यहां से SBI PO Syllabus in Hindi को PDF में एवं SBI PO 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे मे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 1673 पीओ (PO) की रिक्तियों को भरने के लिए अधिसूचना को जारी किया है जो उम्मीदवार पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं और वह उम्मीदवार जो बैंकिंग क्षेत्र में जाना चाहते है वह इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं। यदि आपने भी SBI PO (Probationary Officer) भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस SBI PO Syllabus in Hindi की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि SBI PO 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारो का चयन कुल तीन चरण में होता है।

SBI PO की परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे प्रारंभिक परीक्षा (Prelims),मुख्य परीक्षा (Mains) और इंटरव्यू (Interview) जिसके बारे में हम आगे आपको विस्तृत जानकारी देने वाले हैं।

आज eExampaper.Com अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको SBI PO Syllabus in Hindi और SBI PO Exam Pattern के साथ SBI PO Selection Process के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा भर्ती में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

SBI PO Syllabus in Hindi With PDF

written-on-white-background-sbi-po-syllabus-in-hindi
SBI PO Syllabus in Hindi
परीक्षा का नामSBI PO 2022
परीक्षा कराने वाली संस्था का नामSBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
पद का नामPO (Probationary Officer)
योग्यताGraduate (स्नातक)
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
नौकरी करने का स्थानसंपूर्ण भारत
ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com
SBI PO Syllabus in Hindi Details

SBI PO भर्ती 2022 के पाठ्यक्रम SBI PO Syllabus को जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि एसबीआई पीओ के पदों पर भर्ती होने के लिए एसबीआई भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया SBI PO Selection Process एवं परीक्षा पैटर्न Exam Pattern अपनाया जाता है।

SBI PO Selection Process in Hindi 2022

इस लेख में हम SBI PO 2022 के Selection Process के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाने का प्रयास करेंगे। यदि हम एसबीआई पीओ के चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसकी चयन प्रक्रिया में कुल तीन चरण है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल है जिनके बारे में विस्तृत जानकारी हमने नीचे दी है।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) : SBI PO की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले आपकी 100 अंको की प्रारंभिक परीक्षा कराई जाएगी।

मुख्य परीक्षा (Mains Exam) : प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेने वाले उम्मीदवार को दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें दो पेपर सामिल है।

साक्षात्कार (Interview) : एसबीआई पीओ के तीसरे चरण में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू कुल 50 अंक का होता है।

क्रमांकटेस्ट का नामअंक
1.ग्रुप एक्सरसाइज 20
2.इंटरव्यू30
SBI PO Interview Details

SBI PO [Pre+Mains] Exam Pattern in Hindi 2022

जैसा कि हमने आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में कुल 03 चरण होते हैं जिसमें प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का द्वितीय चरण मुख्य (Mains Exam) परीक्षा का तथा द्वितीय चरण साक्षात्कार (Interview) होता है। इन चरणों में केवल प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण में ही प्रश्न पत्र के माध्यम से परीक्षा कराई जाती है अतः निष्कर्षानुसार हम आपको Prelims एवं Mains के प्रश्न पत्र पैटर्न को समझाने का प्रयास करेंगे।

SBI PO Prelims Exam Pattern in Hindi

नीचे हम आपको SBI PO के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के Question Paper Pattern को समझा रहे हैं।इस परीक्षा में अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग Exam Pattern दिया गया है जो हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।

विषयप्रश्न की संख्याअंकसमय अवधि
मात्रात्मक क्षमता/ Quantative Aptitude 35 प्रश्न3520 मिनट
Reaosining Ability/ रीजनिंग एबिलिटी35 प्रश्न3520 मिनट
अंग्रेजी भाषा/ English language 30 3020 मिनट
कुल10010060
SBI PO Prelims Exam Pattern in Hindi
  • इस एसबीआई पीओ की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा prelims के प्रश्न पत्र एक ही दिन में संपन्न कराए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न पत्रों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक विषय को हल करने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है कुल परीक्षा के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट पर संपन्न कराई जाती है जिसमें अभ्यार्थियों को सही विकल्प चुनकर ओएमआर शीट पर गोला लगाना होता है।
  • इस परीक्षा में प्रश्न पत्र का पूर्णांक 100 अंकों का होता हैं जिसमे सभी प्रश्न एक अंक का होता हैं।
  • इस परीक्षा में आपसे मात्रात्मक क्षमता, अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी विषय से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं।

SBI PO Mains Exam Pattern in Hindi

विषय (Subject)प्रश्न (Question) अंक (Number)समय (Time)
रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान 45 प्रश्न6060 मिनट
अंग्रेजी भाषा 35 प्रश्न4040 मिनट
डाटा एनालिसिस35 प्रश्न6045 मिनट
सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता40 प्रश्न4035 मिनट
कुल155200180 मिनट
(डिस्क्रिप्टिव पेपर)
English Language (Letter & Essay)
22530 मिनट
SBI PO Mains Exam Pattern in Hindi
  • एसबीआई पीओ SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा Prelims Exam में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा।
  • इस परीक्षा में आपसे रिजनिंग, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, डाटा एनालिसिस सामान्य, अर्थव्यवस्था बैंकिंग जागरूकता जैसे विषयों से कुल 155 प्रश्न पूछे जाएंगे। तथा एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा जिसमें आपको पत्र और निबंध लिखना होगा जिसके लिए आपको 30 मिनट अर्थात आधा घंटे का समय दिया जाएगा।
  • डिस्क्रिप्टिव पेपर Discriptive Paper में आपको निबंध और पत्र लिखना होगा।
  • साक्षात्कार तथा मुख्य परीक्षा के अंको का योग करके उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची बनाई जाती है जिसके आधार पर उम्मीदवारों को अंतिम चयन के लिए बुलाया जाता है।

SBI PO Syllabus in Hindi PDF 2022

SBI PO के लिखित परीक्षा के लिए Syllabus को नीचे विस्तार से समझाया गया है और SBI PO Syllabus PDF को Hindi में उपलब्ध कराया गया है जिसे आप Download भी कर सकते हैं। और अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते हैं SBI PO Syllabus in Hindi का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे देखें।

SBI PO Syllabus in Hindi 2022

मात्रात्मक क्षमता/ Quantative Aptitude Reaosining Ability/ रीजनिंग एबिलिटीअंग्रेजी भाषा/ English language
•उपमा •समानताएं •आकार और दर्पण
•अंक गणितीय तर्क
•कोडिंग डिकोडिंग
• दृश्य इस्मृति •घड़ियां
•वेन डायग्राम •गैर मौखिक परीक्षा •सीमेटिक सद्रिस्य
•संख्या श्रृंखला •समय को सुलझाना •विजुलाइजेशन •असंगत अलग करना •प्रतीकात्मक •विश्लेषणात्मक तर्क
•पत्र श्रृंखला •अंकगणितीय संख्या श्रृंखला •रिश्ते की अवधारणा
•संख्या प्रणाली •पूर्ण संख्याओं की गणना •दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध •मौलिक अंकगणितीय संचालन •प्रतिशत •अनुपात और अनुपात •औसत, •ब्याज,
•लाभ और हानि •तालिकाओं और ग्राफ़ का उपयोग •क्षेत्रमिति •समय और दूरी •अनुपात और समय •एलसीएम और एचसीएफ
•Basics of English Language, •its vocabulary •grammar •sentence structure •synonyms, antonyms •its correct usage, etc.
SBI PO Prelims Exam Syllabus

SBI PO Mains Exam Syllabus in Hindi

सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरूकता / General Economy And Banking Awerness कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge
•भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न शामिल करें, •खेल •इतिहास •संस्कृति •भूगोल •आर्थिक दृश्य
•भारतीय सहित सामान्य राजनीति •संविधान •वैज्ञानिक अनुसंधान •राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव
•भारतीय रिजर्व बैंक •भारत में बैंकिंग का इतिहास
•खेल रत्न पुरस्कार •बजट •सरकारी योजनाएं •सरकारी नीति
•internet •Number system and conversion •History of computer
•MS office •Networking •Software and hardware •fundamental •Security tool •Computer language •Input output devices •Computer abbreviations •Shortcut keys
•Basic knowledge of the internet •Database
SBI PO Mains Exam Syllabus

SBI PO Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

SBI PO का सिलेबस क्या है?

SBI PO Syllabus in Hindi के इस पोस्ट में आपको सम्पूर्ण जानकारी दी है तथा लिखित परीक्षा का सिलेबस में कई विषयों से प्रश्न पूछे जाते है मात्रात्मक क्षमता और अंग्रेजी भाषा तथा और रीजनिंग क्षमता आदि विषयो से आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं

SBI PO Prelims पेपर कितने नंबर का होता है?

एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा prelims Exam कुल 100 अंको का होता है।

एसबीआई पीओ के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

SBI PO के पेपर में प्रारंभिक परीक्षा मे कुल 100 नंबर के प्रश्न आते है। जिसमें अंग्रेजी भाषा से 30 प्रश्न मात्रात्मक क्षमता से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी बीएसई 35 प्रश्न आते हैं।तथा मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होती है जिस का संपूर्ण विवरण हमने ऊपर दिया हुआ है।

SBI PO के पेपर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है?

आपको बता दें कि SBI PO के प्रारंभिक पेपर में 3 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पहला है रीजनिंग दूसरा है मात्रात्मक क्षमता तीसरा अंग्रेजी भाषा और मुख्य परीक्षा में 5 विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं सामान्य अर्थव्यवस्था और बैंकिंग जागरुकता और रीजनिंग ,कंप्यूटर ज्ञान, English language, डाटा एनालिसिस जिनसे आप से प्रश्न पूछे जाते हैं।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे पूरी उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल के माध्यम से SBI PO Syllabus in Hindi 2022 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।यदि आप इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़ना चाहते है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल और फेसबुक ग्रुप से जुड़ सकते है जहाँ हम आपके ऐसी तरह की पोस्ट डालते है। (धन्यवाद)

Leave a Comment