RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper in Hindi

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper in Hindi : यहाँ से आप RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF को Hindi और English दोनों भाषा मे प्राप्त कर सकते हैं।

हाल ही में राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने आधिकारिक सूचना के साथ 2022 के लिए परीक्षाओं की तिथि तथा नोटिफिकेशन के संबंध में वार्षिक कैलेंडर जारी किया है यदि आप RSMSSB Lab Assistant 2022 की तैयारी करने वाले एक प्रतियोगी छात्र है तो आपके लिए RSMSSB Lab Assistant के Previous Year Paper बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस परीक्षा में दो विषय का पेपर होता है जिसका परीक्षा परीक्षा पैटर्न हमने नीचे आपको दिया है। जिससे की अपनी तैयारी को सुनिश्चित कर सकते है।

इसी क्रम में eExamPaper.com अपने इस लेख के माध्यम से RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper in Hindi और English को उपलब्ध करा रहा हैं यह RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper 2022 आपको आगामी RSMSSB Lab Assistant के Exam में सहायक होगा।lab Assistant की प्रारंभिक परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान (भौतिक,रसायन,जीव विज्ञान) जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में आपसे कुल 300 अंको के 300 प्रश्न पूछे जाते है।

इस RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper 2022 के साथ हम RSMSSB Lab Assistant के Exam Pattern, Selection Process और Question Paper Pattern के बारे में जानकारी साझा करेंगे।

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi & English

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper in Hindi
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question paper in Hindi
संस्था का नामRSMSSB
परीक्षा का नामRSMSSB Lab Assistant
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा का मोडऑफलाइन
योग्यता12 बारहवीं पास
नौकरी करने का स्थानराजस्थान
ऑफिसियल वेबसाइटrsmssb.rajasthan.gov.in
RSMSSB Lab Assistant Exam Highlights 2022

RSMSSB Lab Assistant Selection Process या Exam Pattern 2022

RSMSSB Lab Assistant के Selection Process और Exam Pattern के बारे हमने अपने RSMSSB Lab Assistant Previous Year Question Paper के इस Post में विस्तार से समझाने का प्रयास किया है लैब असिस्टेंट की प्रारंभिक परीक्षा में आप हर विषय से अपने साथ एक बुक ले जा सकते हैं।

इस लेख में हम RSMSSB Lab Assistant 2022 के Selection Process और Exam Pattern के बारे में संक्षिप्त रूप से समझाने का प्रयास करेंगे।

  1. लिखित परीक्षा (Written Test)
  2. पदस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

#01 राजस्थान प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2022 में सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा कराई जाएगी।जिसके आपसे दो विषयो से प्रश्न पूछे जाएंगे।

02 दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) :- लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को द्वितीय चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमें उम्मीदवारों की आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाती है।

RSMSSB Lab Assistant Question Paper Pattern 2022

क्रम संख्याविषयअधिकतम पूर्णांकप्रश्नों की संख्या
01 सामान्य ज्ञान100100
02सामान्य विज्ञान200200
कुलकुल300300
Lab Assistant Previous Year Paper Pattern

01 RSMSSB Lab Assistant के लिखित परीक्षा में कुल 300 प्रश्न पूछे जाएँगे। जिसमें से 100 प्रश्न सामान्य ज्ञान के और 200 सामान्य विज्ञान के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित किया गया है। इस परीक्षा में 0.33 अंक की Negative Marking का प्रावधान है। यह प्रश्न पत्र केवल Qualifying Nature का है न्यूनतम 35% अंक पाना अनिवार्य है।

02 RSMSSB Lab Assistant के लिखित परीक्षा में आपसे सामान्य विज्ञान से 200 अंको के लिए 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। सामान्य ज्ञान में 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी।

02 इस Question Paper में प्राप्त अंको के आधार पर ही अंतिम सूची बनाई जाएगी। इस प्रश्न पत्र में कुल दो विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि उपर्युक्त तालिका में दिया गया है। इस Question Paper में 300 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 01 अंक निर्धारित किया गया है। Negative Marking – प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 01 अंक काट लिया जाएगा। यह प्रश्न पत्र भी केवल Qualifying Nature का है न्यूनतम 35% अंक पाना अनिवार्य है।

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi & English

नीचे तालिका के माध्यम से हम RSMSSB Lab Assistant के Old Question को PDF Format में उपलब्ध करा रहे है। जिन्हें आप Download भी कर सकते है।

RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF – 01Click Here
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF – 02Click Here
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF – 03Click Here
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF – 04Click Here
RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF in Hindi & English

RSMSSB Lab Assistant के Old Question से संबंधित कुछ सवालों के जवाब

क्या यहाँ से RSMSSM लब Assistant Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है?

जी आप यहाँ से RSMSSB Lab Assistant Previous Year Paper PDF को Hindi में Download कर सकते है।

क्या RSMSSB Lab Assistant Question Paper में Negative Marking होती है?

RSMSSB Lab Assistant के Question Paper में Negative Marking होती है एक Question को गलत करने पर 0.33 अंक कट जाता है।

RSMSSB Lab Assistant syllabus क्या है?

RSMSSB Lab Assistant परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।

आशा करता हूं कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराया गया RSMSSB Lab Assistant Question Paper PDF in Hindi व English आपके लिए उपयोगी साबित होगा। उपलब्ध कराया गया यह RSMSSB Lab Assistant का Old Questions Paper उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो कि आने वाली RSMSSB Lab Assistant 2022 की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यदि आपको किसी अन्य परीक्षा के प्रश्न पत्र की आवश्यकता है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप उसे हम से मांग सकते हैं।

Leave a Comment