[2022] Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi PDF

यहाँ से Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi को PDF में एवं Rajasthan High Court LDC 2022 के Exam Pattern और Selection Process के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में कनिष्ठ सहायक, सहायक लिपिक ग्रेड III, कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर सीधे भारती के लिए कुल 2756 नौकरियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है यदि आपने भी राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती में आवेदन किया है और आप सिलेबस Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi की जानकारी चाहते हैं और आप एक ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि Rajasthan High Court LDC 2022 की तैयारी कर रहे हैं तो आप को बता दे की उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

Rajasthan High Court LDC की परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है जैसे वस्तुनिष्ठ लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट परीक्षा और प्रत्येक चरण के पूरा करने के बाद अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन किया जाता है और यह परीक्षा तीन खंडों में विभाजित होती है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

आज eExampaper.com अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi PDF और Rajasthan High Court LDC Exam Pattern के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे कि इस परीक्षा में कौन-कौन से विषय से कितने प्रश्न तथा कितने नंबर के प्रश्न है।तथा टेस्ट में क्या क्या योग्यता मांगी जाती है इन सब की जानकारी हम आपको यहां देंगे।

Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi with PDF

written-on-white-background-rajasthan-high-court-ldc-syllabus-in-hindi
Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi
संस्था का नामRajasthan High Court
परीक्षा का नामRajasthan High Court LDC (सहायक)
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
पद का नामकनिष्ठ सहायक, जुनियर ज्यूडिशियल सहायक
नौकरी करने का स्थानराजस्थान
कुल चरणकुल 03 चरण
ऑफिशियल वेबसाइटhcraj.nic.in
Rajasthan High Court Syllabus in Hindi With PDF

Rajasthan High Court LDC 2022 के पाठ्यक्रम Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi को समझने से पहले हमें यह जानना होगा कि जूनियर कोर्ट असिस्टेंट, क्लर्क आदि के पदों पर भर्ती होने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किस प्रकार की चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा पैटर्न अपनाया जाता है।

Rajasthan High Court LDC Selection Process in Hindi

राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती बोर्ड द्वारा जूनियर असिस्टेंट, कनिष्ठ न्यायिक सहायक, जुनियर ज्यूडिशियल सहायक के पदों पर भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया की बात करें तो इस Rajasthan High Court LDC 2022 के Selection Process को तीन चरणों में संपन्न कराया जाएगा। यह चरण इस प्रकार है –

  1. लिखित परीक्षा (Written Exam)
  2. टाइपिंग टेस्ट (Typing Test)
  3. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)

लिखित परीक्षा (Written Exam) :- प्रथम चरण में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन किए गए पात्र उम्मीदवारों की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित लिखित परीक्षा कराई जाएगी। इस लिखित परीक्षा के Question Paper कुल चार (चार) विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। आगे हम इस प्रश्न पत्र के बारें में विस्तार से चर्चा कर रहें है।

टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) :- दुतीय चरण में आपका टाइपिंग टेस्ट कराया जाएगा जो अंग्रेजी भाषा में होगा टाइपिंग टेस्ट के लिए आपको 10 मिनट का समय दिया जाएगा टाइपिंग स्पीड 35 W•P•M होनी चाहिए।

दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) :- टाइपिंग टेस्ट परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को तीसरे चरण में दस्तावेज परीक्षण (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। जिसमें उम्मीदवार के आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण एवं सत्यापन किया जाएगा।

Rajasthan High Court LDC Exam Pattern in Hindi

Rajasthan High Court LDC लिखित परीक्षा में आपसे तीन विषयों सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, समान्य अंग्रेजी, से 150 प्रश्न कुल 300 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसके लिए आपको मात्र दो घंटे का समय यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको इस परीक्षा को पूर्ण करना होता है। इस परीक्षा में 10th/12th दसवीं लेवल के प्रश्न आते हैं। Rajasthan High Court LDC 2022 पूछे जाने वाले विषयो के विवरण अर्थात Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi नीचे दिया गया है।

विषय प्रश्नअंकसमय
सामान्य हिंदी50 प्रश्न100
सामान्य ज्ञान 50 प्रश्न100
सामान्य अंग्रेजी50 प्रश्न100
कुल1503002 घंटा
Rajasthan High Court LDC Exam Pattern in Hindi
  • Rajasthan High Court LDC की परीक्षा में तीन अलग-अलग विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • इस परीक्षा में आपसे सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • Rajasthan High Court LDC की परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे अर्थात MCQ आधारित प्रश्न होंगे।
  • इस परीक्षा में अलग-अलग अंको के साथ कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी।
  • इस परीक्षा में आपको कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है इसमें 1/4 अंक ऋणात्मक अंकन होगा।

Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi 2022

नीचे हम आपको राजस्थान हाई कोर्ट भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi को विषय अनुसार हिंदी में उपलब्ध करा रहे हैं। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं से विस्तार में समझ सकते हैं की किस विषय से कौन कौन से टॉपिक से प्रश्न हमसे परीक्षा में पूछे जाएंगे जिनकी हमे तैयारी करनी है।

Rajasthan High Court LDC General Hindi Syllabus

  • वन वर्तनी उच्चारण
  • पर्यायवाची शब्द
  • विपरीतार्थक शब्द
  • अनेकार्थी शब्द
  • भिन्नार्थक शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • संज्ञा से अवयव तक
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • समास
  • मुहावरे
  • भाषा रचना एवं व्याकरण
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • वाक्य क्रम व्यवस्थापन

Rajasthan High Court General English Syllabus 2022 in Hindi

  • Antonyms And Synonyms
  • Direct indirect
  • Error detection
  • Sentence improvement
  • Active passive
  • vocabulary
  • Sentence Structure
  • One word substitution
  • Unseen passage
  • Spelling mistake

Rajasthan High Court LDC General knowledge Syllabus in Hindi

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • हस्तशिल्प
  • राष्ट्रीय समाचार
  • राजनीतिक विज्ञान
  • नए अविष्कार
  • विज्ञान
  • मूर्तियां
  • विज्ञान और नवकार
  • किताबे और लेखक
  • भारत का इतिहास
  • कलाकार
  • भारतीय संस्कृति
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • विश्व संगठन
  • भारत का भूगोल
  • देश और राजधानियां
  • प्रसिद्ध आस्न
  • संगीत और साहित्य
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
  • संगीत वाद्ययंत्र
  • भारत में प्रसिद्ध स्थान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था

Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi से जुड़े कुछ प्रश्नों के उत्तर

क्या यहाँ पर Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं?

जी हाँ Rajasthan High Court LDC का सिलेबस पीडीएफ उपलब्ध है आप यहां से PDF को Download कर सकते हैं यहाँ पर Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi का PDF उपलब्ध हैं।

High Court LDC की परीक्षा में कुल कितने अंको का पेपर होता है

आपको बता दें कि Rajasthan High Court LDC में कुल 300 अंकों का पेपर होता है 3 विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Rajasthan High Court LDC के पेपर में कितने नंबर के क्वेश्चन आते हैं?

High Court LDC के पेपर में तीन खंडों से क्वेश्चन आते हैं जिसमे 2 नंबर के एक प्रश्न होते हैं। इसमें आपसे पांच विषयों से कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं।

क्या Rajasthan High Court LDC के पेपर में नेगेटिव मार्किंग है।

जी हां आपको बता दें कि Rajasthan High Court LDC के पेपर में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है इस परीक्षा में 1/4 अंक का ऋणात्मक अंकन है

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही आशा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए Rajasthan High Court LDC Syllabus in Hindi के PDF को Download करके इसे समझ कर अपनी लिखित परीक्षा की तैयारी करेंगे। यदि आपको इस परीक्षा से जुड़े किसी भी अन्य सवाल का जवाब चाहिए तो उसे आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं।

Leave a Comment