All Shift Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi

यहाँ से आप RRB Group D Exam के सभी Shifts के Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi या English को Download कर सकते हैं।

यदि आप एक ऐसे छात्र है जो RRC Group D Exam 2021 की तैयारी कर रहें हैं तो आपके लिए रेलवे ग्रुप डी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर इन हिंदी पीडीएफ बहुत ही उपयोगी है। जो भी उम्मीदवार RRB Group D Question Paper in Hindi को एक या अधिक बार हल कर लेगा वह आने वाले RRC Group D 2021 के Exam में उत्तम प्रदर्शन करेगा और अच्छे अंक प्राप्त करेगा।

RRB Group D Question Paper 2018 के PDF को Download करके हल करने से उम्मीदवार को आगमी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा का Exam Pattern, Question Paper Pattern और Question Paper के प्रश्नों का Level पता लग जाता हैं।

write-on-white-background-railway-group-d-question-paper-2018-pdf-in-hindi-along-indian-railway-logo
Download Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi & English For RRC Group D Exam 2021

हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से RRC Group D Exam 2021 का अनुमानित Exam Pattern, Question Paper Pattern और RRB Group D 2018 के All Shift Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi और English को प्रदान कर रहे हैं।

Railway Group D Exam Pattern – 2021

परीक्षा कराने वाली संस्थाRailway Recruitment Cell
परीक्षा का माध्यम Computer  Based Test (CBT)
कुल चरणों की संख्या03
परीक्षा के लिए समय 90 मिनट (दिव्यांग उम्मीदवार के लिए परीक्षा 120 मिनट)
कुल प्रश्नों की संख्या 100
कुल अंक 100
RRC Group D Exam Pattern 2021

अगर हम RRC Group D 2021 के Exam Pattern या Selection Process की बात करें तो यह परीक्षा को कुल 03 चरणों में संपन्न कराई जाती है।

  1. कंप्यूटर आधारित परीक्षा [Computer Based Test (CBT)]
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा [Physical Efficiency Test (PET)]
  3. दस्तावेज परीक्षण एवं प्रारंभिक मेडिकल जांच (Document Verification and Medical Examination)

RRC Group D Question Paper Pattern – 2021

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्या (No. Of Questions)अंक (Mark)समय (Time)
सामान्य विज्ञान (General Science)252590 मिनट
गणित (Mathmatics)2525
सामान्य बुद्धिमत्ता एवं तर्कशक्ति (General Intelligence and Reasoning)3030
सामान्य जागरूकता एवं करंट अफेयर्स (General Awareness and Current Affairs)2020
कुल योग10010090 मिनट
RRC Group Exam Pattern – 2021

#01 Railway Group D के Question Paper में कुल 4 विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि ऊपर टेबल में दिए हुए हैं।

#02 RRB Group D के Question Paper में प्रश्न की प्रकृति बहुविकल्पीय प्रश्नो के स्वरूप होती हैं।

#03 प्रश्न पत्र को हल करने के लिए सामान्य विद्यार्थियों को 90 मिनट तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाता है।

#04 प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होता है। कुल प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा पूर्णांक 100 अंकों का होता है

#05 परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है यदि आप एक प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपके एक सही उत्तर का एक तिहाई (1/3) अंक काट लिया जाएगा।

#06 परीक्षा का प्रश्न पत्र कुल 15 भाषाओं में होगा आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं।

Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi & English

नीचे हम आपको वर्ष 2018 में रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा के सभी सीटों के Question Paper के PDF को उपलब्ध करवा रहे हैं यदि आप आगामी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो आप इन्हें अवश्य डाउनलोड करें और हल कर के पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।

Railway Group D Question Paper in Hindi – 2018Click Here
Railway Group D Question Paper English – 2018Click Here
Download Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi & English for RRC Group D Exam – 2021

Railway के अन्य परीक्षाओं के Question Paper

RRB NTPC CBT 2 Previous Year Paper in Hindi & English
All Shift RRB NTPC Question Paper 2021 in Hindi & English
RRB Group D Previous Year Question Paper in Hindi & English
Other Railways Exams Question Paper in Hindi & English

Railway Group D Question Paper 2018 के लाभ

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की सही तरीके से तैयारी करने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का अहम योगदान होता है। यदि आप Previous Year Question Paper को Solve करते हैं तो अपने आगामी परीक्षा के विभिन्न आयामों को समझ सकते हैं।

#01 आपको अपनी आने वाली Railway Group D परीक्षा का Syllabus, Exam Patten, Question Paper Pattern एवं प्रश्नों के प्रकृति और कठिनाई स्तर का पता चल जाता है।

#02 पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करने से आपको अपनी कमियों का पता चलता है एवं आप उसे समय रहते सुधार कर सकते हैं जिससे वास्तविक परीक्षा में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।

#03 यदि आप RRB Group D Previous Year Question Paper को Hindi या English में PDF को Download करके हल करते हैं तो आपको आगामी रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में Time Management करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।

#04 पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करने से आपको अपनी त्रुटियो को सही करने का अवसर मिलेगा जिससे वास्तविक परीक्षा में होने वाली त्रुटियों में कमी कर पाएंगे।

#05 यदि आप रेलवे ग्रुप डी के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को हल करते हैं तो आपको अपने कमजोर विषय के बारे में पता चल जाएगा एवं समय रहते आप अपने कमजोर विषय को अधिक मजबूत बना सकते हैं।

Railway Group D Question Paper से जुड़े कुछ Questions के Answers

यह Railway Group D 2018 के Question Paper कुल कितने Shifts के हैं?

यह Railway Group D 2018 के Question Paper कुल 135 Shifts के हैं। जिनको हमने 01 PDF में कंबाइंड करके उपलब्ध कराया है।

रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर 2018 पीडीऍफ़ क्या Hindi में All Shift के हैं?

हाँ, यह RRB Group D 2018 के Question Paper, Hindi और English दोनो भाषा में उपलब्ध है।

क्या रेलवे ग्रुप डी क्वेश्चन पेपर 2018 को Download कर सकते हैं।

हाँ, आप Railway Group D Exam Paper 2018 को निशुल्क यहां से प्राप्त कर सकते हैं जो कि पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराया गया है।

क्या यह Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi Answer key के साथ हैं।

हाँ, इस Railway Group D Question Paper 2018 के PDF को Answer key के साथ उपलब्ध कराया गया हैं।

RRB रेलवे ग्रुप डी 2018 के परीक्षा की कट ऑफ कितनी थी?

रेलवे अरे ग्रुप डी 2018 के परीक्षा की कट ऑफ अलग-अलग जोन पर अलग-अलग गई थी, जिसमें RRB Siliguri के सबसे कम 68 अंक थे।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही उम्मीद करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए All Shift Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi को डाउनलोड कर लेंगे और इन्हें हल करने का प्रयास करेंगे।

RRC Group D Exam जो Year 2021 में होगी इसके लिए Railway Group D Question Paper PDF in Hindi या English आपके लिए एक संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी। यह रेलवे ग्रुप डी के पेपर  PDF 2018 जो हिंदी में हैं Railway Group D Question Papers 2021 के एक प्रारूप के रूप में है जो आपको PDF में Download करने के लिए Hindi & English में उपलब्ध कराया गया हैं। इसके अलावा यदि आपको किसी अन्य परीक्षा के Question पेपर की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के माध्यम से कह सकते हैं। हम ईश्वर से यही मनोकामना करते हैं काम अपनी आने वाली रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में अवश्य सफल हो।

11 thoughts on “All Shift Railway Group D Question Paper 2018 PDF in Hindi”

Leave a Comment