Punjab Police Constable Previous Year Question Paper के PDF को यहाँ से Hindi, English, और Punjabi में Download कर सकते है।
जैसा कि हम अपनी कई पोस्टों के माध्यम से यह बता चुके हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का बहुत ही बड़ा योगदान होता है।
जैसा कि हम अपनी कई पोस्टों के माध्यम से यह बता चुके हैं कि किसी भी परीक्षा की तैयारी को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उस परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र का बहुत ही बड़ा योगदान होता है। हम आपकी इस परीक्षा की तैयारी में मदद करने के लिए Punjab Police Constable Previous Question Papers के PDF को अपनी इस पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं है जो की Punjab Police Constable Exam 2021 के दौरान आपके लिए एक संजीवनी का काम करेगा।

Punjab Police Constable Old Question Papers के साथ, सभी अभ्यर्थियों को भी यह ध्यान देना चाहिए की उनकी Punjab Police Constable एग्जाम की तैयारी Punjab Police Constable के Exam Pattern के अनुसार तैयारी हो रही है कि नही। तो आइए हम इस परीक्षा के एग्जाम पैटर्न को समझते हैं।
Punjab Police Exam Pattern – 2021
- सबसे पहले Punjab Police के Exam Pattern में Written Exam कराया जाता है, जिसके Previous Year Question Paper यहाँ पर दिए गए हैं।
- लिखित परीक्षा के पश्चात Physical Screening Test होता है जिसमें दौड़, उठक – बैठक, लंबी कूद और ऊंची कूद कराई जाती है।
- PST के बाद Physical Measurement Test होता है।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराया जाता है।
- Document verification के बाद Medical Test होता हैं।
- अंत में वरीयता चयन सूची के आधार पर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है।
Punjab Police Question Paper Pattern – 2021
नीचे हमने Punjab Police Constable Question Paper Pattern को दिखाया है। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से Punjab Police Constable की होने वाली परीक्षा के Question Pattern से आने वाली परीक्षा के Question Paper Pattern का एक अनुमान लग जाता हैं।
विषय (Subject) | प्रश्नों की संख्या (No. od Questions) | अंक (Mark) | समय (Time) |
---|---|---|---|
General Awareness (सामान्य जागरूकता) | 20 | 20 | 02 घंटे |
Quantitative Aptitude and Numerical Skills (गणित) | 20 | 20 | |
Mental Ability & Logical Reasoning (रिजनिंग) | 20 | 20 | |
Language Skills (English, Punjab) | 20 | 20 | |
Digital Literacy & Awareness | 20 | 20 |
- पंजाब पुलिस के Question Paper में 100 अंकों के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट लिए जाएंगे अर्थात इस परीक्षा में एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग है।
- इस परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
सभी अभ्यर्थियों को General Awareness, Quantitative Aptitude, and Numerical Skills, Mental Ability & Logical Reasoning, Language Skills (English, Punjab), Digital Literacy & Awareness जैसे विषयों के प्रश्नों को Punjab Police Constable Old Question Papers PDF की सहायता से आसानी से यह समझ सकते हैं कि इन विषयों पर किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं।
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र को प्राप्त करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
Punjab Police Constable Previous Year Question Paper
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए, हमने Punjab Police Constable Previous Year Question Paper PDF in Hindi, English और Punjabi में Download के लिए उपलब्ध कराया है।
Question Paper Year | |
---|---|
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2020 in Hindi | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2020 in English | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2020 in Punjabi | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2019 in Hindi | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2019 in English | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2019 in Punjabi | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2018 in Hindi | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2018 in English | Click Here |
Punjab Police Constable Question Paper PDF 2018 in Punjabi | Click Here |
Punjab Police Constable Exam 2021 के फॉर्म भरने के तुरंत बाद सभी Eligible Candidate को पिछले वर्षों में हुई पंजाब पुलिस की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की तलाश में लगे अभ्यार्थियों को ध्यान देना मी रखते हुए हमने यहां इस पोस्ट में, Punjab Police के Previous Papers को जो कि वर्ष 2020, 2019 और 2018 के हैं, को एकत्रित करके उपलब्ध कराया है।
Punjab Police Constable Book PDF
Punjab Police Constable Preparation Book in Hindi | Click Here |
Punjab Police Constable Preparation Book in English | Click Here |
Punjab Police Constable Preparation Book in Punjabi | Click Here |
FAQ Related on Punjab Police Constable Previous Year Question Paper
क्या मैं Punjab Police Constable Previous Year Question Paper को डाउनलोड कर सकता हूं?
हां, eExamPaper.com से, आप Punjab Police Constable Previous Question Paper को PDF प्रारूप में आसानी Hindi, English और Punjabi किसी भी भाषा में डाउनलोड कर सकते हैं।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के क्वेश्चन पेपर में कितने सेक्शन होंगे ?
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कुल 5 खंड होते हैं। जिसको विस्तार से ऊपर क्वेश्चन पेपर पेटर्न के टेबल में समझाया गया है।
Punjab Police Constable के परीक्षा के Past Paper में कितने प्रश्न पूछे गए है ?
पंजाब पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में 100 MCQ पूछे जाएंगे। यह प्रश्न कुल 5 विषयों से पूछे जाते हैं जिनको ऊपर टेबल के माध्यम से समझाया गया है।
क्या Punjab Police Constable के Question Paper में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ?
हां, इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है जो की 1/4 है अर्थात एक गलत उत्तर पर आपके 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।
पंजाब पुलिस कांस्टेबल के Written Test में आवंटित समय सीमा क्या है?
पंजाब पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा अर्थात 02 ही घंटे में आपको परीक्षा के प्रश्न पत्र को हल करके जमा करना होगा।
Disclaimer
www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए, हमने Punjab Police Constable Previous Papers PDF in Hindi, English और Punjabi में Download के लिए उपलब्ध कराया है। आप सब से यही आशा है कि आप अपनी भाषा के सुविधा अनुसार Punjab Police Constable के Question Paper को आप PDF को Download कर लेंगे और इसका सही रूप से अवलोकन करके इस अपने परीक्षा की तैयारी करेंगे।
Punjab Police Exam को पास करने के लिए ये Question Papers के PDF आपकी बहुत ही सहायता करेंगे। Punjab Police Constable Paper जो 2020 में हुई परीक्षा के हैं उसे आप अवश्य ही एक बार देख लो यह आपको आपकी आने वाली परीक्षा को समझने में बहुत ही मदद करेगा। हम ईश्वर से यही मनोकामना करते हैं कि आप अपने इस परीक्षा की तैयारी में सफल हो, धन्यवाद !