Dowload CDS Previous Year Paper [Hindi | English]

यहाँ पर 2022, 21, 20, 19, 18 UPSC CDS Exam के CDS Previous Year Paper के PDF को Hindi और English में उपलब्ध हैं जिसे आप Download कर सकते हैं।

हाल ही में UPSC द्वारा CDS के Exam Date को घोषणा कर दी गई हैं। यदि आप UPSC द्वारा संपन्न कराए जाने वाले CDS Exam की तैयारी कर रहे तो आपके लिए हम UPSC CDS Previous Year Question Paper को Hindi और English में उपलब्ध करवा रहें हैं। जिसके PDF को आप Download करके हल कर सकते हैं।

सर्वप्रथम हम UPSC CDS – 2022 Exam के परीक्षा पैटर्न को समझेंगे की इस परीक्षा में कितने प्रश्न पत्र होते है और कितने दिनों में यह परीक्षा सम्पन्न कराई जाती है और साक्षात्कार (SSB Interview) कैसे होता है?

on-white-back-ground-write-upsc-cds-previous-year-paper-in-hindi-and-english-with-upsc-logo
Download PDF Of UPSC CDS Previous Year Paper in Hindi & English for Upcoming CDS Exams

UPSC CDS Exam Pattern in Hindi – 2022

परीक्षा का नाम (Name of the Exam)Combined Defence Service Examination 2022
परीक्षा कराने वाली संस्था (Conducting Institute)Union Public Service Commission (UPSC)
परीक्षा का मोड (Mode of Exam)Offline
प्रश्न पत्र की संख्या (No. of Question Paper)03
प्रश्न पत्र की भाषा (Language of Question Paper)English और Hindi
समय (Time Duration)02 घण्टे प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए
Type of QuestionsMultiple Choice Questions (MCQs)
Official Websiteupsc.gov.in
UPSC CDS Exam Details in Hindi – 2022

अगर हम UPSC Exam Pattern 2022 की व्याख्या करें तो यह परीक्षा कुल 02 Stages में सम्पन्न कराई जाती हैं।

  • Stage – 01 :- लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • Stage – 02 :- साक्षात्कार (Interview)

CDS Exam Pattern for IMA, INA & AFA

SubjectPaper CodeExam TimeDurationMarks
English0109 am To 11 am02 Hours100
General Knowledge0212 pm To 02 pm02 Hours100
Elementary Mathematics0303 pm To 05 pm02 Hours100
Total06 Hours300
UPSc CDS Exam Pattern for IMA, INA & AFA in Hindi – 2022
  • UPSC CDS में IMA (Indian Malatery Academy), INA (Indian Naval Academy) & AFA (Indian Air Force Academy) के Exam में 03 Question Paper कराए जाते हैं।
  • जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र English, द्वितीय प्रश्न पत्र General Knowledge और तृतीय प्रश्न पत्र Elementary Mathematics का होता हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित होता है। तीनों प्रश्न पत्रों को मिलाकर कुल पूर्णांक 300 अंकों का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 02 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

CDS Exam Pattern for OTA

SubjectPaper CodeExam TimeDurationMarks
English0109 am To 11 am02 Hours100
General Knowledge0212 pm To 02 pm02 Hours100
Total04 Hours200
UPSC CDS Exam Pattern for OTA in Hindi – 2022
  • UPSC CDS में OTA (Officers Training Academy) के Exam में 02 Question Paper कराए जाते हैं।
  • जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र English, द्वितीय प्रश्न पत्र General Knowledge का होता हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 100 अंक निर्धारित होता है। दोनों प्रश्न पत्रों को मिलाकर कुल पूर्णांक 200 अंकों का होता है।
  • प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 02 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।

UPSC CDS Interview

उम्मीदवारों का चयन Interview के लिए Exam में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है। भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी के साक्षात्कार के लिए कुल अंक 300 अंक हैं, जबकि 200 अंक ओटीए के साक्षात्कार के लिए आवंटित किए गए हैं।

SSB इंटरव्यू में दो चरण दो चरण होते है। SSB इंटरव्यू में दो चरण दो चरण होते है। स्टेज – 01 और स्टेज – 02। स्टेज 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को स्टेज 2 के लिए बुलाया जाएगा।

Stage – 01 : इस चरण में एक OIR (ऑफिसर इंटेलिजेंस रेटिंग) टेस्ट है जिसमें पिक्चर परसेप्शन और डिस्क्रिप्शन टेस्ट (PP & DT) शामिल है। उम्मीदवारों को ओआईआर टेस्ट और पीपी और डीटी में प्रदर्शन के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाता हैं।

Stage – 02 : चरण 01 को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही इस चरण के लिए बुलाया जाता हैं।  इस भाग में Group Testing Officer Task साक्षात्कार, Conference और मनोविज्ञान परीक्षण शामिल हैं। यह परीक्षण चार दिनों में आयोजित किए जाते हैं।

UPSC CDS Marking System

SubjectNo. of QuestionsTotal MarkCorrect AnswerWrong Answer
English1201000.83 Mark0.27 Mark
General Knowledge 1201000.83 Mark0.27 Mark
Mathematics10010001 Mark0.33 Mark
Total 340300
UPSC CDS Marking System 2022
  • इस परीक्षा में अंग्रेजी के प्रत्येक प्रश्न के लिए 0.83 अंक निर्धारित होते हैं तथा एक गलत उत्तर पर 0.27 अंक काट लिए जाते हैं।
  • परीक्षा के सामान्य अध्ययन विषय के प्रत्येक प्रश्नों के लिए 0.83 अंक निर्धारित होते हैं तथा एक गलत उत्तर पर 0.27 अंक काट लिए जाते हैं।
  • गणित के प्रत्येक प्रश्नों के लिए एक अंक निर्धारित होता है एवं एक गलत उत्तर पर 0.33 अंक काट लिया जाता हैं।
  • अगर समग्र रूप से देख जाए तो इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है आपके गलत उत्तर पर एक सही उत्तर का सही उत्तर का उस विषय के एक सही उत्तर का एक तिहाई (1/3) अंक काट लिया जाएगा।

Download PDF of CDS Previous Year Paper

यदि आप इस परीक्षा की तैयारी करने वाले एक गंभीर उम्मीदवार हैं तो आपको CDS Exam के Previous Year Question Paper आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन्ही बातों का ध्यान रखते हुए हम 2022, 20, 19, 18, और 2017 के UPSC CDS Previous Year Paper को Hindi और English दोंनो language में उपलब्ध करवा रहें हैं।

CDS Previous Year Paper in Hindi

UPSC CDS Previous Year Paper in HindiPaper – 01Paper – 02
CDS Previous Year Paper in Hindi – 2021 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Paper in Hindi – 2020 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Paper in Hindi – 2020 (2)Click HereClick Here
CDS Previous Year Question Paper in Hindi – 2019 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Question Paper in Hindi – 2019 (2)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Question Paper in Hindi – 2018 (1)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Question Paper in Hindi – 2018 (2)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Paper in Hindi – 2017 (1)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Paper in Hindi – 2017 (2)Click HereClick Here
PDF of CDS Previous Year Papers in Hindi

CDS Previous Year Paper in English

UPSC CDS Previous Year Paper in EnglishPaper – 01Paper – 02
CDS Previous Year Paper in English – 2021 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Paper in English – 2020 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Paper in English – 2020 (2)Click HereClick Here
CDS Previous Year Question Paper in English – 2019 (1)Click HereClick Here
CDS Previous Year Question Paper in English – 2019 (2)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Question Paper in English – 2018 (1)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Question Paper in English – 2018 (2)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Paper in English – 2017 (1)Click HereClick Here
UPSC CDS Previous Year Paper in English – 2017 (2)Click HereClick Here
PDF of CDS Previous Year Papers in English

UPSC CDS Model Question Paper in Hindi & English

Model Question PaperPaper – 01Paper – 02
UPSC Model Question Paper in Hindi – 01Click HereClick Here
UPSC Model Question Paper in Hindi – 02Click HereClick Here
UPSC Model Question Paper in English – 01Click HereClick Here
UPSC Model Question Paper in English – 02Click HereClick Here
CDS Model Paper in Hindi & English for CDS 2022 Exam

Get CDS Previous Year Paper Book in Hindi & English

CDS Previous Year Question Paper Book in HindiClick Here
CDS Previous Year Question Paper Book in EnglishClick Here
UPSC CDS Previous Year Question Paper Book PDF in Hindi & English

UPSC CDS Previous Year Paper को Solve करने के लाभ

किसी भी परीक्षा को अगर अच्छे अंको से पास करना हैं तो उस परीक्षा के पाठ्यक्रम, एग्जाम पैटर्न, परीक्षा का स्तर और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को देखना और समझना होगा। यदि आप CDS Previous Year Paper को हल करने के विभिन्न लाभ हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • UPSC CDS Previous Year Question Paper को हल करने से उम्मीदवार को पेपर के वास्तविक स्तर को समझने में मदद मिलती है।
  • CDS Previous Year Question Paper PDF  के अभ्यास से उम्मीदवार को गणित, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान के विभिन्न विषयों से पूछे जाने वाले प्रश्नों की अनुमानित संख्या को समझने में मदद मिलेगी और इसके अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
  • यदि आप पुराने परीक्षाओं में CDS Previous Year Question को Solve करने से आपको प्रश्नों के प्राकृति के बारे में पता चलता है।
  • सीडीएस प्रश्न पत्रों का समयबद्ध अभ्यास करने से उम्मीदवार को वास्तविक परीक्षा के लिए अपने समय प्रबंधन पर काम करने में मदद मिलती है।
  • CDS के प्रश्न पत्रों का विश्लेषण करने से छात्रों को उन विषयों को समझने में मदद मिलती है जिन पर अधिक ध्यान देने और तैयारी की आवश्यकता होती है।
  • CDS के  Question Paper का अभ्यास करने से छात्रों को दिए गए प्रश्नों को हल करने के लिए वैकल्पिक एवं शॉर्टकट तरीके खोजने में मदद मिलती हैं।

UPSC CDS Previous Year Question Paper से जुड़े कुछ प्रश्नों के जवाब

क्या UPSC CDS Exam के Previous Year Question Paper, Hindi में उपलब्ध हैं?

हाँ, यहाँ पर UPSC CDS Exam के Previous Year Question Paper PDF, Hindi और English दोनों भाषा में उपलब्ध हैं।

सीडीएस परीक्षा के लिए पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को Solve करना कितना महत्वपूर्ण हैं?

यदि आप CDS के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करते हैं तो आप परीक्षा के विभिन्न आयामों से परिचित हो जाएंगे जिसकी महत्वता बहुत अधिक है।

CDS Question Paper का level क्या होता हैं?

CDS Question Paper में Mathematics के Question का Level, High School का होता है और सामान्य ज्ञान का स्तर स्नातक तक का होता है।

क्या OTA के लिए CDS Exam में अलग Question Paper होता हैं?

हाँ, CDS Exam में OTA के लिए केवल English और General Knowledge का पेपर देना होता हैं।

CDS के Previous Year Question Paper कहाँ से Download करें?

CDS के Previous Year Question Paper आप eExamPaper.com से निःशुल्क PDF को Download कर सकते हैं।

Disclaimer

www.eExamPaper.com को केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बनाया गया है। अतः इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक यह वेबसाइट नहीं है, ना ही उन्हें हमने इसे बनाया और Scan किया है।

प्रिय उम्मीदवार अब हम आपसे यही अपेक्षा करते हैं कि आप हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए CDS Previous Year Paper in Hindi और English को अपनी भाषा के सहजता के अनुसार Download करके हल करें। आपकी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने UPSC CDS Exam के Previous Year Question Paper के Solved PDF को Solution सहित उपलब्ध कराया गया हैं। अब हम ईश्वर से यही मनोकामना करते हैं कि आप UPSC CDS Exam में अवश्य सफल हो।

Leave a Comment